Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एन एच 2 पर हुआ भीसड सड़क हादसा तेज रफ्तार डम्फर ने मारी पिक अप को जोरदार टक्कर पिकअप सवार 8 लोग घायल 2 की हुई मौत

 

इटावा,फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एन एच 2 पर हुआ भीसड सड़क हादसा तेज रफ्तार डम्फर ने मारी पिक अप को जोरदार टक्कर पिकअप सवार 8 लोग घायल 2 की हुई मौत,इलाकाई पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा ,गम्भीर हालत में सभी लोगो को सैफ़ई हॉस्पिटल किया गया रेफर


बीओ-थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के एन एच 2 पर आज तड़के एक पिकअप को तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए,सभाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज गया गया जँहा इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई बाकी 6 अन्य घायलों को सैफ़ई मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया , सैफ़ई रेफर करने के मामले में जिला अस्पताल में एक बड़ी अव्यबस्था सामने आई भेज के के लिए 1 घण्टे में एम्बुलेंस की व्यबस्था हो पाई, जानकारी के।मुताबिक ये सभी मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से कानपुर जा रहे थे

 

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहोल में दबंगो द्वारा एक कच्चे बने मकान पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने इस संबंध में थाना जसवंतनगर में तहरीर दी है

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहोल में दबंगो द्वारा एक कच्चे बने मकान पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने इस संबंध में थाना जसवंतनगर में तहरीर दी है

उक्त गांव निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि प्रार्थी की ईंटों से बनी गारा की दीवार थी जिसपर विपक्षी पंकज पुत्र सीताराम निवासी सिरहोल ने अपनी गुंडागर्दी के बल पर उसे गिरा दिया है प्रार्थी ने विपक्षी को दीवार गिराने से रोका तो उसने जानलेवा हमला करने के लिए तैयार हो गया प्रार्थी का कृषि यंत्र रोटावेटर एरो उसी दीवाल के समीप रखा हुआ था तथा घरेलू समर भी लगी थी जो दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है विपक्षी का उस स्थान से कोई मतलब नहीं है प्रार्थी ने विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है इस तहरीर पर ग्राम प्रधान ममता देवी ने अपने हस्ताक्षर किए हैं

भरथना जेसीबी चालक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दी,परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।घटना की वजह स्पष्ट नही हो सकी।

भरथना

जेसीबी चालक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दी,परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।घटना की वजह स्पष्ट नही हो सकी।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैसाई गांव के मनोज कुमार 40 पुत्र नरोत्तम सिंह ने शनिवार की रात में घर के कमरे में दुपट्टे से कुंडे में लटक कर जान दे दी,रात करीब एक बजे नींद खुलने पर पत्नी सुखदेवी ने पति को फांसी पर लटका देख कर अन्य परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी।जिस पर मौके पर पुलिस ने शव को फाँसी से उतार कर पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।

परिजनों के ग्रामीणों के अनुसार मृतक जेसीबी चालक था,वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्रियां व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया,घटना की वजह स्पष्ट नही हो सकी।वही एसआई सुदेश कुमार के अनुसार मृतक को शराब पीने की लत थी।

भरथना

भांजे के साथ गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर  मामा ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला गुदे (भोली) के राजवीर पुत्र मोहर सिंह ने शेखुपुर गाँव के देवदत्त,प्रमोद कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि 9 अप्रैल को शेखुपुर गांव में भांजे के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

भरथना

पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ पिता-पुत्र के साथ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज की।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखुपुर गांव के प्रमोद कुमार ने गांव के रमेश चंद्र, पवन कुमार,विपिन उर्फ बाबा व सोयल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि बीती 9 अप्रैल को आरोपियों ने पिता व मेरे साथ गाली गलौज व लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी

 

 

भरथना  चैत्र रामनवमी पर्व पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाया

भरथना

चैत्र रामनवमी पर्व पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाया

रविवार को कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में आकर्षक साज-सज्जायुक्त श्री राम दरबार में श्रद्धालुओं ने संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ पढकर अपने आराध्य की स्तुति की। बाद में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाए जाने के दौरान मौजूद महिला-पुरूष भक्तजनों ने जय श्रीराम के उदघोष लगाकर आस्था प्रकट की।

इससे पहले मन्दिर पदाधिकारियों द्वारा कन्याभोज करके कन्याओं को भोजन कराकर चुनरी, फल, मिष्ठान व दक्षणा देकर उनसे आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, सुरेश कुशवाह, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, रविन्द्र सिंह राजावत, रिंकू चौहान, राजू दीक्षित, गोविन्द चौहान आदि मौजूद रहे।

 

भरथना भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने तीन दिवसीय मेला का फीता काटकर उद्धघाटन किया।

भरथना

भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने तीन दिवसीय मेला का फीता काटकर उद्धघाटन किया।

क्षेत्र अंतर्गत सैफी गांव में मां दुर्गा मंदिर परिसर में  चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का रविवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष भरथना अनूप जाटव ने कृष्णहरि दुबे छोटू,गोविंद रावत,शरद अवस्थी,अनुज तिवारी आदि के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया।

इस दौरान मेला कमेटी के राजा सिंह गौर,महेंद्र सिंह पुजारी,ओमवीर सिंह पुजारी,शत्रुघन सिंह,अजीत सिंह ,राजेन्द्र सिंह गौर, गोरे सिंह , शैलेंद्र सिंह, संन्तोष सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

विवरण के अनुसार किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लिया गया तथा फिर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए गए। इसके बाद किशोरी द्वारा शादी की बात किए जाने पर पहले तो उसे बहाना बनाया तरह और फिर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी गई ।

इस मामले में कोतवाली में अमरजीत पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई थाना जसवंतनगर , नीलम पत्नी राजीव नगला कंचनिया थाना जसवंतनगर, मोनू पुत्र अनिल उर्फ बटई निवासी ग्राम निलोई तथा मनोज पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई के खिलाफ धारा 376, 504 एवं 506 तथा पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इटावा जिले के बकेवर कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली पद संचालन यात्रा

*ब्रेकिंग्*

इटावा जिले के बकेवर कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली पद संचालन यात्रा

पद संचालन यात्रा जय दुर्गा गेस्ट हाउस से शुरू होकर बाबू राम इंटर कॉलेज में समाप्त हुई

सैकड़ों की संख्या में पदयात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हुए शामिल

भाजपा की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया पद यात्रा में हुईं शामिल

सावित्री कठेरिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा करके किया स्वागत

औरैया,दिव्यांग का घर गिरा बाल- बाल बचा परिवार

औरैया,दिव्यांग का घर गिरा बाल- बाल बचा परिवार

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर में एक दिव्यांग का कच्चा घर अचानक ढह गया। छत से मिटटी गिरते ही परिवार के सदस्य बाहर भाग निकले, जिससे सभी बाल-बाल बच गये। घर गिरने से गरीब दिव्यांग के परिवार के सामने सर छुपाने की समस्या खड़ी हो गयी है।
ग्राम पंचायत गदनपुर के गांव रोशनपुर निवासी धर्म नरायन पुत्र मूलचन्द्र दिव्यांग और गरीब है। वह अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहता है। शनिवार देर शाम अचानक छत की मिटटी गिरने लगी, जिसे देख धर्मनरायन अपनी पत्नी बच्चो समेत कमरे से बाहर भागा। तभी तेज आवाज के साथ घर ढह गया। घर के गिर जाने से दिव्यांग का परिवार खुले आसमान तले आ गया, और उनके सामने सर छुपाने की परेशानी खड़ी हो गयी।मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान करन सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,अवैध खनन करते जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी

औरैया,अवैध खनन करते जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी

फफूंद,औरैया थाना क्षेत्र में चोरी से मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार कर रहे एक जेसीबी व दो टैक्टर को फफूंद पुलिस व खनन अधिकारी ने पकड़ कर थाने ले आए, जहां पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार की रात्रि में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कनौती में एक खेत से मिट्टी का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फफूंद थानाध्यक्ष ललिता कुमारी व खनन अधिकारी देश राज पांडेय को दी। सूचना मिलते ही खनन अधिकारी व थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये। पुलिस की गाड़ी देख जीसीबी ड्राईवर व टैक्टर ड्राईवर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर मय ट्राली को मौके पर पकड़ा। तीनो वाहनों को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। और थाने में लाकर मुकदमा दर्ज किया है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दस साल की फातिमा नाज़ ने रखा पहला रोज़ा

औरैया,दस साल की फातिमा नाज़ ने रखा पहला रोज़ा

जीवन का पहला रोज़ा रख अल्लाह से की दुआ*लोगों ने हौसला अफ़ज़ाई कर दी मुबारकबाद*

 

*फफूंद,औरैया।* इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान का आज नौवां रोज़ा है इस्लाम धर्म मे इस महीने की बड़ी अहमियत और फ़ज़ीलत है ये महीना रहमत,बरकत और मग़फ़िरत का महीना है जिसमें एक महीने के रोज़े मुसलमानों पर फ़र्ज़ किये गए इसी क्रम में नगर की एक दस साल की बच्ची ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखकर अपने ख़ुदा को राजी कर इफ्तार के वक़्त दुआ मांगी।
रविवार को नगर के मुहल्ला भराव निवासी रईस अहमद की दस वर्षीय बेटी फ़ातिमा नाज़ ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा और अपने ख़ुदा को राजी कर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया जबकि इफ्तार के वक़्त फ़ातिमा ने अल्लाह से अपना रोज़ा क़ुबूल होने की दुआ मांगी, जीवन का पहला रोज़ा रखने पर फ़ातिमा नाज़ बहुत खुश दिखीं और अपने पहले रोज़े को लेकर वह पहले से ही उत्साहित थीं। जीवन का पहला रोज़ा रखने पर फ़ातिमा नाज़ की उनके माता पिता,परिवार वालों तथा उनके चाहने वालों ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें रोज़े की मुबारकबाद पेश की।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया