Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,मरम्मत कार्य के चलते दिनभर बंद रहा रेलवे फाटक

औरैया,मरम्मत कार्य के चलते दिनभर बंद रहा रेलवे फाटक

*फफूंद,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कन्हों रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य के चलते रविवार को वह दिनभर गेट बंद रहा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फफूंद पाता रेलवे मार्ग पर स्थित गेट नंबर 9 सी पर रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य रविवार को चलता रहा।इसके चलते ही रेलवे फाटक को रविवार की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहा। वहीं, रेलवे के किनारे बसे गांव कन्नौह वालो को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे रोड से निकलने वाले अधिकतर वाहनों को दिबियापुर होते हुये फफूंद नगर में प्रवेश करना पड़ा। वहां से निकलने में भी वाहन चालकों व अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

इटावा, मेले में गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

इटावा बलरई  थाना क्षेत्र के ब्रह्माणी देवी मंदिर पर दर्शन करने आए एक परिवार की 03 वर्षीय बच्ची मंदिर पर लगे मेले में कहीं खो गई जिसकी सूचना पाते ही मेला परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बच्ची को ढूंढ कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्ची के परिजनों एवं आम जनता द्वारा पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

*औरैया, कस्बा फफूंद में आयोजित भंडारे में पहुंची सदर विधायक गुड़िया कठेरिया।*

*औरैया, कस्बा फफूंद में आयोजित भंडारे में पहुंची सदर विधायक गुड़िया कठेरिया।*

*फफूंद औरैया।* आज राम नवमी के अवसर पर भोला मंदिर अछल्दा चौराहा फफूंद पर औरैया सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया भी पहुंची और उन्होंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इसके पूर्व सदर विधायका गुड़िया कठेरिया के पहुंचने पर आयोजक मंडल ने माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर अखिलेश शुक्ला लल्ली अवस्थी सत्यम शुक्ला अजय शुक्ला अंकित रंजन त्रिपाठी दिनेश राजपूत हेमू तिवारी संदीप कुशवाहा शिववीर यादव मानस अवस्थी प्रशांत तिवारी राकेश राजपूत विशाल रंजन त्रिपाठी शिवम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे यह कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक चला इस भंडारे में हजारों भक्त गणों ने प्रशाद ग्रहण किया

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, महिला हेल्प डेस्क के लिए एसपी ने किये सीयूजी मोबाइल वितरण*

*औरैया, महिला हेल्प डेस्क के लिए एसपी ने किये सीयूजी मोबाइल वितरण*

*औरैया।* रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने महिलाओ की समस्याओ को बेहतर ढंग व तुरंत निस्तारण हेतु जनपद औरैया के समस्त थानो मे स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मचारियो को एसपी ने कैम्प कार्यालय औरैया मे सीयूजी मोबाईल वितरण किये, और निर्देशित किया कि महिलाओ की समस्या को ध्यानपूर्वक सुने तथा निस्तारणोपरान्त फीड बैक लेकर सम्बन्धित रजिस्टर मे दर्ज करे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, खेत मे खड़े हरे यूकेलिप्टस के पेड़ काटे*

*औरैया, खेत मे खड़े हरे यूकेलिप्टस के पेड़ काटे*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव शाहपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार ने चौकी व थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया शुक्रवार की दोपहर विपक्षी गण रामप्रकाश व ओम प्रकाश पुत्र स्व0 हवलदार द्वारा पीड़ित के खेत मे खड़े पचास हजार कीमत के हरे पेड़ो को चोरी से जबरन काट लिया,और बेच दिया। पीड़ित को पेड़ कटने की जानकारी होने 112 पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने हरे पेड़ो को कटा पाया।पीड़ित ने बताया उसके पिता स्व0 प्रबल प्रताप सिंह की गांव के ही ओम प्रकाश व उसके स्वजनों द्वारा 4 वर्ष पूर्व धारधार हथियारो से काटकर निर्गम हत्या कर दी गई थी, 302,307 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, और विपक्षी जेल भी जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद आएदिन जान से मारने की धमकी देते हैं।इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांचकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन*

*औरैया,हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन*

*फफूंद,औरेया।* नगर में बाबरपुर रोड पर स्थित बड़ी माता मन्दिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा रविवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन के हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन बड़ी माता दुर्गे देवी भक्तो की ओर से करवाया गया था। कथावाचक साध्वी संगीता व्यास जी ने 8 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। साध्वी संगीता व्यास जी ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथावाचक साध्वी संगीता व्यास जी ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन रविवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया। नगर से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद ग्रहण किया बड़ी माता मंदिर पर क्षेत्र के कई जगह से झंडा एवं जवारे चलाए गए मंदिर परिसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य एवं कार्यकर्ता गणों ने मेहनत और लगन के साथ भोग प्रसाद का वितरण किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

परशुराम जयन्ती को बडी भव्यता से मनाएंगे, 3 मई को जनपद में मनाएंगे ब्राह्मण एकता दिवस- अरुण दुबे

ब्राह्मण समाज महासभा की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

परशुराम जयन्ती को बडी भव्यता से मनाएंगे, 3 मई को जनपद में मनाएंगे ब्राह्मण एकता दिवस- अरुण दुबे

इटावा। ब्राह्मण समाज महासभा की कार्यकारिणी के विस्तार के क्रम में एक आवश्यक बैठक गांधी नगर स्थित जिला कार्यालय पर आहूत की गई। जिसमें आगामी 3 मई को आयोजित होने वाली परशुराम जयन्ती की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक चर्चा संगठन के पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई । साथ ही जयन्ती को भव्य बनाने के उद्देश्य से संगठन की कार्यकरिणी का वृहद रूप से विस्तार करते हुये नये सदस्यों को भी सँगठन से जोड़ा गया।
इस अवसर पर अरुण दुबे ने कहा कि, हम सब विप्र बंधु मिलकर हम सबके आराध्य भगवान परशुराम जी की जयन्ती को बडी ही भव्यता से मनाएंगे । उन्होंने कहा कि, आगामी 3 मई को ही हम जनपद में ब्राह्मण एकता दिवस भी मनाएंगे।
आज हुये संगठन के विस्तार के क्रम में उदी क्षेत्र से अनुराग शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष एवं अवनीश दीक्षित व विवेक दुबे को जिला मंत्री के रूप में नया दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पं0 अरुण दुबे जिलाध्यक्ष पं0 राजकुमार शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष शिवम दुबे,पं0 राजीव मिश्रा,पंकज दीक्षित नितेश पाठक आशीष दुबे शिवम पांडे विकास पाठक मनीष दुबे अजय पांडे वैभव उपाध्याय महेश दुबे प्रवीण दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

*औरैया, गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल*

*औरैया, गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल*

*राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (11 अप्रैल) पर विशेष*

*प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराएँ-खुद के साथ गर्भस्थ को सुरक्षित बनाएं*

*पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये पाएँ*

*जननी सुरक्षा योजना व मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा का भी लाभ उठाएं*

*औरैया।* मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।


मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि गर्भवती की प्रसव पूर्व मुफ्त जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। जहाँ एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क की जाती है और कोई जटिलता नजर आती है तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है, ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाया जा सके। इसके अलावा पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सही पोषण और उचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किश्तों में 5000 रूपये दिए जाते हैं। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पर ग्रामीण महिलाओं को 1400 रूपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये दिए जाते हैं । प्रसव के तुरंत बाद बच्चे की उचित देखभाल के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम है तो यदि किसी कारणवश मां की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मातृ मृत्यु की समीक्षा भी होती है । सुरक्षित प्रसव के लिए समय से घर से अस्पताल पहुँचाने और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है।जटिलता वाली गर्भवती (एचआरपी) की पहचान। दो या उससे अधिक बार बच्चा गिर गया हो या एबार्शन हुआ हो, बच्चे की पेट में मृत्यु हो गयी हो या पैदा होते ही मृत्यु हो गयी हो, कोई विकृति वाला बच्चा पैदा हुआ हो, प्रसव के दौरान या बाद में अत्यधिक रक्तस्राव हुआ हो पहला प्रसव बड़े आपरेशन से हुआ हो, गर्भवती को पहले से कोई बीमारी हो, हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) या मधुमेह (डायबीटीज), दिल की या गुर्दे की बीमारी , टीबी या मिर्गी की बीमारी पीलिया, लीवर की बीमारी या हाईपो थायराइड, वर्तमान गर्भावस्था में यह दिक्कत तो नहीं। गंभीर एनीमिया- सात ग्राम से कम हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर 140/90 से अधिक, गर्भ में आड़ा/तिरछा या उल्टा बच्चा, चौथे महीने के बाद खून जाना, गर्भावस्था में डायबिटीज का पता चलना, एचआईवी या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होना। क्या कहते हैं विशेषज्ञ 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में तेनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अस्मिता का कहना है कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चल रहीं हैं। इनका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें । आशा कार्यकर्ता इसमें अहम् भूमिका निभा रहीं हैं । उनका कहना है कि मां-बच्चे को सुरक्षित करने का पहला कदम यही होना चाहिए कि गर्भावस्था के तीसरे-चौथे महीने में प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि किसी भी जटिलता का पता चलते ही उसके समाधान का प्रयास किया जा सके । इसके साथ ही गर्भवती खानपान का खास ख्याल रखे और खाने में हरी साग-सब्जी, फल आदि का ज्यादा इस्तेमाल करे, आयरन और कैल्शियम की गोलियों का सेवन चिकित्सक के बताये अनुसार करे। प्रसव का समय नजदीक आने पर सुरक्षित प्रसव के लिए पहले से ही निकटतम अस्पताल का चयन कर लेना चाहिए और मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, जरूरी कपड़े और एम्बुलेंस का नम्बर याद रखना चाहिए। समय का प्रबन्धन भी अहम् होता है क्योंकि एम्बुलेंस को सूचित करने में विलम्ब करने और अस्पताल पहुँचने में देरी से खतरा बढ़ सकता है। गर्भावस्था की सच्ची सहेली बनीं आशा कार्यकर्ता गर्भ का पता चलते ही गर्भवती का स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण कराने के साथ ही इस दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक करने में सच्ची सहेली की भूमिका अदा करती हैं। इसके साथ ही प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराने में मदद करती हैं । संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करतीं हैं और प्रसव के लिए साथ में अस्पताल तक महिला का साथ निभाती हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, किसान के हित में चलाई जा रही योजनाओं का किसान बन्धु उठाए लाभ -विनोद दुबे*

*औरैया, किसान के हित में चलाई जा रही योजनाओं का किसान बन्धु उठाए लाभ -विनोद दुबे*

*औरैया।* रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जनपद औरैया के अजीतमल मंडल के ग्राम लालपुर में सामाजिक न्याय पखवाडा किसान मोर्चा के तत्वाधान मे किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमे किसान, मजदूर की समस्या सुन कर अधिकारियो को निर्देशित किया गया। वहीं मुख्यातिथियों में किसानों को मालार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का भी मालार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओ चला रही है जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है। वहीं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में जो किसानों के लिए संकल्प पत्र जारी किया था उसे सरकार पूरा करेगी। जिससे किसान खुशहाल रहे व भरपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। जहा कोई समस्या हो वहा पार्टी के पदाधिकारियों को बताए उसका अधिकारियों से मिलकर निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत, जिला महामंत्री रामजी वाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ,आशु शुक्ला, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी, मंडल उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर: चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ग्राम धनुवां किया गया 200 लोगो का चेकअप

जसवंतनगर: चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ग्राम धनुवां जसवंतनगर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसने ग्रामवासियों का मुफ्त में ही ब्लड ग्रुप, शुगर, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर सहित लगभव 200 ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया


कालेज के प्रबंध निदेशक और जसवन्तनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने कहा कि इस से छात्रों ने सेवा भाव का प्रयोगात्मक अनुभव किया। इन्हें ही भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में जाकर अपनी उत्क्रष्ट सेवा का परिचय देना है। आज यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक रहें। तथा उन्होंने आगे बताया छात्र छात्राओं ने घर घर जाकर भी और नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी ग्रामवासियों को विभिन्न रोगों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया गया ।
इस शिविर के सफल आयोजन के लिए इस मौके पर बच्चों को निर्देशित करने के लिए कॉलेज स्टाफ से श्वेता सिंह,श्रुति गुप्ता, रमेश सिंह,अंजू यादव आदि उपस्तिथ रहे।