Monday , October 28 2024

Editor

इटावा *व्यापारी नेता एवं शिक्षक आनन्द मित्तल ने किया चौथा विशाल भण्डारे का आयोजन*

इटावा *व्यापारी नेता एवं शिक्षक आनन्द मित्तल ने किया चौथा विशाल भण्डारे का आयोजन*

इटावा। नवरात्रि एवं राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के अकालगंज में व्यापारी नेता एवं शिक्षक आनन्द मित्तल के आवास पर रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने भण्डारे में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। चौथे विशाल भण्डारे का आयोजन श्रीमती किरन अग्रवाल, आनन्द मित्तल (साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज), मुकुन्द मित्तल, सीए दीपक मित्तल ने करते हुये सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।

इटावा मुस्लिम पुलिस अधिकारी करा रहे है कन्या भोज पेश की भाईचारे की मिसाल

इटावा मुस्लिम पुलिस अधिकारी करा रहे है कन्या भोज पेश की भाईचारे की मिसाल,इटावा

इटावा नव रात्रि के आखिरी दिन कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा हमारे समाज मे लम्बे अरसे से चली आ रही है आज इस मौके पर के मौके पर थाना सिविल लाइन में मुस्लिम एसएसआई मु, कामिल ने भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए थाने में कन्याओ को भोज कराया और स्वयं अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया इस भोज मैं आसपास की कन्या शामिल हुई एस एस आई का कहना है कि पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध बने रहे इसके लिए यह पहल की गई है मुस्लिम एसएसआई मोहम्मद कामिल द्वारा इस कन्या भोज के लिये सी ओ सिटी इटावा और थाना अध्यक्ष ने पूरा सहयोग किया क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वे यहां श्रद्धा पूर्वक पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने का कार्य करते आए हैं इसके लिए यह पहल की गई है मु, कामिल जिस थाने व चौकी पर पदस्थ रहते हैं हर समाज के कार्यक्रम में शामिल होते रहते हैं मंदिर पर होने वाले भजन हो या गांव में होने वाले धार्मिक आयोजन वह समय निकालकर उस में पहुंच जाते हैं उनकी इस पहल से आसपास की जनता मैं वो काफी चर्चित हो रहे है और उनकी इस पहल के लिए गांव के आसपास बस शहर की जनता भी उनकी सहारना कर रही हैं लोगों ने कहना है कि एस एस आई मोहम्मद कामिल मुस्लिम होते हुए भी सभी धर्मों के कार्यक्रम में शामिल होते हैं और उनके गांव में भी होने वाले आयोजन में मोहम्मद कामिल कई बार शामिल हो चुके हैं इस मामले में एसएसआई मोहम्मद कामिल का कहना है कि हर वर्ष नवरात्र में कन्या भोज करते आए हैं पुलिस और लोगों के बीच अच्छे संबंध बने रहे और लोगो मे पुलिस का डर खत्म हो अगर किसी को कोई समस्या है तो बिना डरे वह थाने चौकी आए इसके लिए यह पहल की गई है सभी धर्मों के आयोजन में शामिल होने से सद्भाव बने यही प्रयास किए जा रहे हैं,

 

इटावा:- दो दिन की नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप नवजात के शव को कार सवारों ने टकरूपुरा घाट पर फेंका.

 

 

इटावा:- दो दिन की नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप

नवजात के शव को कार सवारों ने टकरूपुरा घाट पर फेंका.

मंदिर के महंत ने कार सवार को बच्चे के शव को फेंकते हुए देखा.

नवजात बच्ची अस्पताल के शरीर पर चोट के निशान के साथ अस्पताल की पर्ची भी लगी मिली.

नवजात बच्ची के शव को कुत्ते घसीट कर ले जा रहे थे मौके पर मौजूद लोगों ने शव को कुत्ते से छीन पुलिस को दी सूचना.

मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

लवेदी थाना क्षेत्र के टकरूपुर घाट का मामला।

जसवंतनगर:संदिग्ध हालात में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला। महिला किराये के घर मे अकेले रहती

जसवंतनगर:संदिग्ध हालात में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला। महिला किराये के घर मे अकेले रहती थी। बताते है कि 2 महीने पूर्व ही उसके पति की मृत्यु हुई थी मजदूरी कर अपना पेट पालती थी
नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी 35 वर्षीया विधवा महिला आरती देवी पत्नी स्व० सुरेश कुमार लुधपुरा तिराहे पास एक मकान में किराए पर अकेली रहती थी। रविवार सुबह पड़ोसी युवक आरती से पाइप मांगने गया तो कमरे के दरवाजे अंदर से बंद मिले आवाज देने पर कोई उत्तर नही मिला तो जंगले से झांककर देखा तो आरती छत के पंखे के सहारे लटकी देखकर हड़कंप मच गया। मृतका आरती के पति सुरेश की 6 फरवरी 2022 को मृत्यु हो गई थी तथा उसके कोई संतान भी नही थी लगभग 15 वर्ष पहले शिकोहाबाद से उसकी शादी हुई थी उसके माता पिता नगर के डूडा कालोनी निवासी हैं। हादसे सूचना मृतका के परिजनों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर को रविवार की सुबह 8 बजे मिली उन्होंने कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह को घटना स्थल पर भेजा तो उन्हें पता चला कि रेलमंडी के रहने वाले अमित और राहुल ने दरबाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर बचाने का प्रयास किया मगर उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरी जानकारी ली तथा पुलिस ने फोरेंसिस टीम को जांच के लिये बुलाया उसके बाद कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम को भेज दिया इसके बाद घटना की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

फ़ोटो: घटनास्थल पर मौजूद मोहल्ले के लोग

इटावा-परशुराम सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, 3 मई को परशुराम जयन्ती धूमधाम से मनायी जाएगी*   

*परशुराम सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, 3 मई को परशुराम जयन्ती धूमधाम से मनायी जाएगी*

 

इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र.(रजि.) की बैठक आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का संचालन प्रदेश मन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया । बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की । बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुयी जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयन्ती पर इकदिल में परशुराम जी की भव्य झांकी के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी । बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, राजवीर पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय, हरिप्रकाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश दीक्षित, प्रतीक तिवारी, अनिल चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, जिला महामन्त्री धर्मेन्द्र दुबे, शिवम शुक्ला, युवा जिलाध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा, नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित, नवीन मिश्रा, अखिलेश तिवारी, विशाल तिवारी, विकास पाण्डेय, सुधीर तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

  मैनपुरीं, श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम घुसी मकान में,2 लोगो की मौत, दर्जन भर लोग घायल

मैनपुरीं

मैनपुरीं श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम घुसी मकान में,2 लोगो की मौत, दर्जन भर लोग घायल

श्रद्धालु मैनपुरीं शहर स्थित शीतला माता देवी के मंदिर पर नेजा चढ़ा कर लौट रहे थे।

इससे पहले 8 अप्रेल की रात को टेक्टर ट्राली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

4 अप्रेल को भी टेक्टर ट्राली पलटने से ही 4 श्रद्धालुओ की मौत हो चुकी है।

उक्त सभी श्रद्धालु शीतला देवी के मंदिर में नेजा चढ़ा कर लौट रहे थे,वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए थे हादसे।

9 अप्रेल से ही प्रशासन ने देवी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं से भरे वाहनों को 1 किमी दूर रुकवा कर चालको का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी शुरू किया है

इकदिल में ब्रह्मकुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी*

*इकदिल में ब्रह्मकुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गयी*

इकदिल, इटावा- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सड़क बाजार के तत्वाधान में चैतन्य देवियों की कलश शोभा यात्रा कस्बा में इकदिल सड़क बाजार से नगर में निकाली गयी । गौरैया माता मंदिर खेड़ापति में नवरात्रि के उपलक्ष में राजयोग द्वारा सतयुगी दुनिया की स्थापना के विषय पर एक सुंदर सा कार्यक्रम आयोजित गया।जिसमें लालगंज जनपद रायबरेली से राजयोगिनी बीके अलका दीदी एवं इटावा तथा आसपास की कई राजयोगिनी बहनें एवं नगर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित हुए । इस अवसर पर ईश्वरीय पाठशाला की बी के अन्नपूर्णा बहन ने आए हुए सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया तथा आए हुए जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजयोगिनी बीके अलका दीदी ने राजयोग के द्वारा सतयुगी दुनिया की स्थापना के विषय पर प्रकाश डाला एवं अन्य बहनों ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में जानकारी दी जिसमें इटावा कमेत सेंटर से आयी हुई ज्योति दीदी ने अष्ट शक्तियों का ब्याख्यान करते हुए कहा कि जीवन में सहन शक्ति न होने कारण परिवार में विघटन हैं । सुधा बहन ने संस्था का परिचय दिया । दीपिका बहन ने शक्तियों का रहस्य बताया । बकेवर की अलका बहन ने गीत गाया । इटावा से आयीं हुई कवियत्री डॉ गीता चतुर्वेदी ने माँ दुर्गा का गीत गया । कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे दुर्गा तांडव, काली तांडव एवं व्यसन मुक्ति पर एक सुंदर से नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर वासियों में बहुत ही उत्साह देखा गया ।कार्यकम में बी के कमल प्रमोद गुप्ता, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुशील सम्राट, विनय कुमार, लोकेश, राजन आदि लोग उपस्थित थे।

आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न*

*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न*

इकदिल, इटावा, आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन प्रबन्धक राम अवतार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया । अभिभावक गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावक बंधुओं ने भाग लिया और विचार विमर्श किया । गोष्ठी में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने विचार विमर्श कर अपने अपने सुझाव दिए । इस अवसर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने अभिभावकों से अपील की कि वह शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग करें और घर पर बच्चों को भी समय दें क्योंकि वर्तमान में बच्चों को संस्कार देना बहुत ही आवश्यक है । इस अवसर पर ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, नरगिस, राखी यादव, प्राची सक्सेना, जया मिश्रा, अंजली यादव, फिजा, लक्ष्मी, रानी देवी आदि स्टाफ की उपस्थिति रही ।

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

विवरण के अनुसार किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लिया गया तथा फिर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए गए। इसके बाद किशोरी द्वारा शादी की बात किए जाने पर पहले तो उसे बहाना बनाया तरह और फिर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी गई ।

इस मामले में कोतवाली में अमरजीत पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई थाना जसवंतनगर , नीलम पत्नी राजीव नगला कंचनिया थाना जसवंतनगर, मोनू पुत्र अनिल उर्फ बटई निवासी ग्राम निलोई तथा मनोज पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई के खिलाफ धारा 376, 504 एवं 506 तथा पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इटावा: कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,

इटावा: कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, मुस्लिम दरोगा व कोतवाल ने मंदिर में वृद्ध की मौत के बाद दिया कंधा,

काली वाहन मंदिर में पुजारी करते थे पूजा अर्चना, जिनकी मौत होने के कारण पुलिस ने परिजनों की ली जानकारी,लेकिन म्रतक पुजारी के परिवार में कोई न होने के कारण पुलिस ने म्रतक पुजारी को दिया कंधा व विधि विधान से किया अंतिम संस्कार,म्रतक पुजारी इटावा शहर के एसडिफील्ड का रहने वाला था ।