Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया

जसवंतनगर । क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली जसवंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

विवरण के अनुसार किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लिया गया तथा फिर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए गए। इसके बाद किशोरी द्वारा शादी की बात किए जाने पर पहले तो उसे बहाना बनाया तरह और फिर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी गई ।

इस मामले में कोतवाली में अमरजीत पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई थाना जसवंतनगर , नीलम पत्नी राजीव नगला कंचनिया थाना जसवंतनगर, मोनू पुत्र अनिल उर्फ बटई निवासी ग्राम निलोई तथा मनोज पुत्र सूरजपाल ग्राम निलोई के खिलाफ धारा 376, 504 एवं 506 तथा पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इटावा: कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,

इटावा: कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, मुस्लिम दरोगा व कोतवाल ने मंदिर में वृद्ध की मौत के बाद दिया कंधा,

काली वाहन मंदिर में पुजारी करते थे पूजा अर्चना, जिनकी मौत होने के कारण पुलिस ने परिजनों की ली जानकारी,लेकिन म्रतक पुजारी के परिवार में कोई न होने के कारण पुलिस ने म्रतक पुजारी को दिया कंधा व विधि विधान से किया अंतिम संस्कार,म्रतक पुजारी इटावा शहर के एसडिफील्ड का रहने वाला था ।

भरथना एमएलसी चुनाव में भरथना पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण ढंग से 174 वोट में 168 मत पड़े।

भरथना

एमएलसी चुनाव में भरथना पोलिंग बूथ पर शांति पूर्ण ढंग से 174 वोट में 168 मत पड़े।

इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय निकाय के चुनाव के तहत होने वाले मतदान के दौरान भरथना तहसील मुख्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर राज्य सभा सांसद व प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य ने मताधिकार का प्रयोग कर विक्ट्री का सिंबल दिखाते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी ने प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भी पहुचकर अपनी जीत का दावा किया।

पोलिंग बूथ पर सपा विधायक राघवेंद्र गौतम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,ब्लॉक प्रमुख बिनोद दोहरे,चैयरमेन हाकिम सिंह आदि कई प्रधान,बीडीसी व सभासदों द्वार मताधिकार का प्रयोग किया गया।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी,सभासद हरिओम दुबे,पंकज दुबे, मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,राजेश तिवारी,बंटू गौर,मुन्नी गुप्ता आदि के अलावा सपा नेता सभासद/अजीम शानू,निहालुद्दीन,राजू शुक्ला,दीपक यादव,रानू यादव,अवनीश यादव आदि मौजूद रहे।

 

इटावा भरथना युवा समाजसेवियों ने गर्मी से निजात दिलाने को राहगीरों को ठंडी लस्सी वितरित किया।

भरथना

युवा समाजसेवियों ने गर्मी से निजात दिलाने को राहगीरों को ठंडी लस्सी वितरित किया।

 

नगर के मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के नजदीक शनिवार की दोपहर युवा समाजसेवी अभिषेक मिश्रा आदि द्वारा भीषण गर्मी से निजात दिलाने को आम राहगीरों को ठंडी लस्सी वितरित की गई।इस दौरान कई लोगो ने ठंडी लस्सी पीकर गला तर किया।

इस दौरान अमर मिश्रा ,गौरव मिश्रा , अनुराग , अमर , संदीप , आशू आदि युवाओं की भी सहभागिता रही।

 

भरथना चलती ट्रेन से पत्नी के गिरने पर पति ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की जंजीर खींचकर ट्रेन रोकी

भरथना

चलती ट्रेन से पत्नी के गिरने पर पति ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की जंजीर खींचने से ट्रेन रोकी,ट्रेन के गिरी पत्नी नही मिलने पर पति भरथना रेलवे स्टेशन पहुचा।

भरथना रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 8 बजे पहुचा

बिहार के जिला नवादा के मदनपुर गांव निवासी सुखसागर ने बताया कि वह पत्नी सीमा के साथ आनंद बिहार (दिल्ली) रेलवे स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस से बिहार के कियूल जंक्शन जा रहा था,भरथना से ट्रेन निकलने के दौरान पत्नी के साथ बोगी के गेट पर मौजूद था,मोबाइल पर बात करने के दौरान पत्नी अचानक ट्रेन से गिर पड़ी।घटना होते ही ट्रेन की चेन पुलिंग करने पर गाड़ी रुकते ही  रेल लाइन किनारे पत्नी खोजबीन की मगर कुछ पता नही चला,खोजबीन करते हुए भरथना स्टेशन आकर मौजूद आरपीएफकर्मियों को घटना कि सूचना दी।

जानकारी के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की शाम 5 बजे भरथना स्टेशन से गुजरी थी,भरथना-साम्हो के मध्य रेलवे फाटक संख्या 18 के नजदीक चैन पुलिंग के कारण ट्रेन पांच मिनट खड़ी रही।जोकि बाद में गंतव्य की तरफ रवाना की गई।

 

औरैया, महामाई मंदिर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू*

*औरैया, महामाई मंदिर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू*

*दिबियापुर,औरैया।* जनपद के प्रसिद्ध महामाई मंदिर में जन जागृति सेवा समिति का दो दिवसीय प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर निशुल्क कैम्प का आयोजन का शुभारंभ किया गया । मेले में आये भक्तों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर का आयोजन 2 वर्ष के बाद किया गया। मालूम हो कि कोरेना काल में मेला न लगने के कारण कैम्प का आयोजन नही हो सका था। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी ने दिल्ली से आकर समिति के लोगो से मिलकर कैम्प का आयोजन की शुरुआत की।डॉ अभिषेक द्विवेदी, डॉ वासुदेव कृष्ण एवं उनकी सहायक टीम सीएचसी अछल्दा ने योगदान दिया। समिति की टीम की ओर से प्रदेश सचिव अभिषेक पांडेय, जिलाध्यक्ष ममता चक, चित्रा, सुशीला, पूजा , सौम्या राजपूत , मालती व सुमन आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, भगवती जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़* *मातारानी के सुंदर भजनो पर झूमे श्रद्धालु*

*औरैया, भगवती जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

*मातारानी के सुंदर भजनो पर झूमे श्रद्धालु*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम मुंशीपुर फफूंद मे स्थित मंदिर पर एक विशाल भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद इटावा के कलाकार सहित दूरदराज क्षेत्रों से आए कलाकारों ने माता रानी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गणेश स्तुति के साथ माता रानी का देवी जागरण का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो की देर रात तक चला। इटावा के कलाकारो ने अपने चिर परिचित अंदाज में ” जो मेरे घर मां आई ना, मेरी बिगड़ी बात बनाई ना, तो तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी” ” एक बार मां आ जाओ” व ” मेरे घर के आगे मां तेरा मंदिर बन जाए, जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए” जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए।इटावा से आये गायक कलाकारों ने माता रानी के दरबार में शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को माता मयी बना दिया। कलाकारों ने बीच-बीच में मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, शेर पर सवार शेरावाली की मनमोहक झांकियां पेश कर समा बांध दिया। देवी जागरण में माता रानी का दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जागरण में आसपास क्षेत्रों की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस मौके पर रामगोपाल, राकेश कुमार मंडल सचिव कानपुर, बड़े लाल मंडल अध्यक्ष कानपुर, अमोल नायक, मोहन नायक, सुरेंद्र नायक, लज्जाराम फफूंद, समाज सेवी मंगल नायक, दिनेश नायक जैतपुर, कोमल नायक, शशिकांत नायक, श्री निरंजन नंद बाबा, पंकज सिंह राणावत, सुभाष चंद्र मंडल अध्यक्ष, आज सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली।

 

एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली।

प्रथम दृष्टया ग्रह क्लेश का बताया जा रहा है मामला।

गोली लगने से सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को कराया जिला अस्पताल में भर्ती।

चिकित्सक ने सिपाही की हालत गंभीर देख किया हायर सेंटर रेफर।

कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी रोड की घटना।

इटावा* *वन विभाग के सौकड़ों बीघा विशाल जंगल मे लगी भीषण आग*

*इटावा*

*वन विभाग के सौकड़ों बीघा विशाल जंगल मे लगी भीषण आग*

इटावा भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम जारपुर और ग्राम सरांयचौरी के मध्य शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते वन विभाग के सौकड़ों बीघा विशाल जंगल मे भीषण आग लग गई।

सूचना पर पहुची फ़ायरबिग्रेट मशीन आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

औरैया,MLC विधान परिषद चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया

औरैया,MLC विधान परिषद चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया

 

औरैया,आज MLC (विधान परिषद सामान्य निर्वाचन-2022) जनपद औरैया के समस्त मतदान केन्द्रो में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा समस्त ब्लाको में मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण कराने के लिये समस्त ब्लाकों मे उपस्थित अधि0/कर्म0गणों को सतर्क दृष्टि रखते के लिये निर्देशित किया तथा उन्होंने यह निर्देश दियें कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी/उच्चधिकारियों को अवगत कराये जिससे चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा सके ।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया