Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के ग्राम डुढ़हा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजमिस्त्री की अज्ञात कारणों के चलते मौत

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के ग्राम डुढ़हा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजमिस्त्री की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। इस कारण पूरे गांव में मातम छा गया। स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार नेशनल हाईवे स्थित डुढ़हा गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष शाक्य पुत्र स्वर्गीय रामदास शाक्य सुबह अपनी 40 वर्षीया पत्नी गीता देवी व दो बेटों 19 वर्षीय अंकित 17 वर्षीय अंकुल एवं 14 वर्षीया बेटी खुशी कुमारी को लखना देवी मंदिर पर दर्शन कराकर मेला देख लौट कर आ रहे थे रास्ते में उन्हें बेचेनी की शिकायत हुई तो जिला चिकित्सालय इटावा से दवाई लेकर घर वापस सुबह 10 बजे लौट आए। कुछ देर बाद 11 बजे के समय परिजनों के अनुसार दोबारा परेशानी हुई और घर पर ही उनकी मौत हो गई।
इस सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां फूलमती देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पास नाममात्र की जमीन होने के कारण व राजमिस्त्री के रूप में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। प्रधान लक्ष्मीनारायण शाक्य सहित अन्य ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
सूचना मिलने पर डुढ़हा गांव पहुंचे थाना कोतवाली जसवंत नगर से उपनिरीक्षक करनवीर सिंह ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

इटावा,जसवंतनगर । चैत्र नवरात्र के बीच स्थानीय फक्कडपुरा में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन

अहंकार पर विजय प्राप्त करना ही सबसे बड़ी तपस्या_आचार्य सतीश शास्त्री

जसवंतनगर । चैत्र नवरात्र के बीच स्थानीय फक्कडपुरा में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन में आचार्य सतीश शास्त्री ने कहा कि अंहकार पर विजय प्राप्त करना ही सबसे बड़ी तपश्चर्या है । श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह कथा मैं हम भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत तक के अद्भुत प्रसंगों का वर्णन सुनते हैं । यह कथा कई बार होती है और हम बार-बार सुनते हैं परंतु कथा को अपने जीवन में नहीं उतारते इसलिए श्रवण का फल अधूरा रहता है । यदि हम केवल सच बोलना और किसी को दुख ना पहुंचाने की कसम खा ले तो यह हमारे जीवन में एक अद्भुत घटना घट जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह पिछले 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा तथा कथा के परीक्षत फूल सिंह व श्रीमती अवधेश कुमारी हैं एक यज्ञपति अनिल यादव (एसआई) व श्रीमती सुमन यादव हैं । आचार्य सतीश शास्त्री कहते हैं कि कलयुग में केवल भगवान का नाम लेना ही पर्याप्त होगा अन्यथा सतयुग त्रेता द्वापर में हजारों सैकड़ों वर्ष की कठिन तपस्या के बाद भी जो फल मिलता था । वह अब साधारण पूजा करने पर ही मिल जाता है । श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से हम लोग बार-बार आप लोगों को सचेत करने आते हैं कि अभी भी वक्त है जीवन को सुधार लो । ईश्वरीय अनुकंपा के पात्र बनो । व्यर्थ के झंझटों में मत पड़ो । दिव्यता को अपनाओ, सनातन का प्रचार करो क्योंकि आने वाले समय में घोर कलयुग का समय है उसमें तो इतना भी वक्त नहीं मिलेगा कि हम कथा का पारायण कर पाएं । समय रहते ईश्वर की भक्ति कर पुण्य कमाए ।


इस अवसर पर भारी संख्या में स्त्री एवं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहकर कथा अमृत का प्रसाद छक्का तथा कथा विश्राम के बाद प्रसाद वितरण किया गया । उक्त आयोजन में सरवन सिंह, सरवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजकमल यादव ,राजेंद्र सिंह ,पिंटू गुप्ता और महेंदर सहित काफी लोगों ने सराहनीय योगदान किया।

इटावा, नवरात्रि की अष्टमी को आज देवी मंदिरों में रही भक्तों की भारी भीड़

 


इटावा *चैत्र सुदी नवरात्र की अष्टमी को शनिवार होने के चलते आसपास जनपदों व आसपास क्षेत्र के देवी भक्तों का हुजूम मंदिर पर उमडा। झंडा चढाने के चलते लखना बकेवर मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही। वहीं पुलिस ने नौदा ग्राउंड में बाहनों को खडा कराया। प्रभारी निरीक्षक बकेवर विधासागर सिंह व थानाध्यक्ष लवेदी जयप्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष भरेह गोविन्दहरि व लखना चौकी/मेला प्रभारी दिनेश कुमार महिला आरक्षियों व पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। व पक्का तालाब पर फोर्स तैनात रहा।*

औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से छः बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*औरैया, आज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लगने से छः बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख*

*ग्रामीणों ने पास में लगे नलकूप से पानी लेकर और बबूल की साखों से बुझाई आग।*

*शनिवार दोपहर को हुई आग की घटना*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव के पास गेहूं की पकी खड़ी फसल में अचानक आग लग गई आग की लपटें देख वहां से निकल रहे राहगीरो ने तत्काल गांव में सूचना की सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने की कोसिस करने लगे,आग लगने से लगभग छः बीघा गेंहूँ जलकर राख हो गया। नगर के मोहल्ला तहारपुर निवासी गरीब किसान रमेश चन्द्र पुत्र रामाधीन ने राधा बल्लव इंटर कालेज की छः बीघा जमीन बटाई पर एक वर्ष के लिए ले रखी थी,कर्ज लेकर गरीब किसान ने गेंहूँ की फसल की थी।शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से गेंहूँ की फसल में आग लग गई,देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी,घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई,पास में लगे टियूबबैल से पानी लेकर ग्रामीण आग बुझाने की कोसिस करने लगे,सैकड़ो लोगो ने बबूल की शाखें लेकर आग पर काबू पाने की कड़ी मश्क्कत की आग पर क़ाबू पाते तब तक छः बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकित अग्रवाल तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचे और पीड़ित किसान की रोती हुई पत्नी को हर सम्भव सरकारी मदद दिलाने का आस्वासन दिया।सूचना पर पुलिस भी बहुँची।फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। हवा के रुख को देखते हुए घटना स्थल पर इकठ्ठा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने पास के दूसरे खेतो में आग फैलने से रोक दी ग्रामीणों ने पास के खेतों में खड़ी फसल को पानी डालकर गीला कर दिया जिससे आग फैलने से रुक गई,यदि ग्रामीण यह किसिस न करते तो सैकड़ो बीघा फसल जल सकती थी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

जसवंतनगर : नगर में धूमधाम से चल रहे श्री इंद्र ध्वज महामंडल विधान में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त विद्वान ने की शिरकत

जसवंतनगर : नगर में धूमधाम से चल रहे श्री इंद्र ध्वज महामंडल विधान में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त विद्वान डॉ. संजीव जी गोधा ने स्वाध्याय में बताया हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत जैसे धर्म प्रधान देश में हुआ है जहां हमें जैन धर्म ,जिनेंद्र देव के दर्शन के साथ-साथ जिनवाणी मां का रसास्वादन एवं बीतरागी दिगंबर गुरुओं का समागम मिलता है। मनुष्य पर्याय अनुकरणीय है हमें इस समय को सार्थकता में बदलते हुए इस भव को सार्थक करना है एवं शीघ्र ही मोक्ष पद को प्राप्त करने का प्रयत्न करना है।

रात्रि कालीन में आयोजित हुई संगीतमय कथा में विधानाचार्य संजय शास्त्री ने बताया सेठ सुदर्शन जैसे महाव्रती से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए जिन्होंने अपने सील व्रत के लिए अपने ऊपर हो रही कुचेष्टाओ को होते हुए भी धर्म का साथ एवं ब्रह्मचर्य व्रत को नहीं छोड़ा। मुनिराज होते हुए भी इतने उपसर्ग हुए फिर भी धर्म की रक्षा हेतु वे दृढ़ संकल्पित हमेशा रहे इसके फलस्वरूप केवल ज्ञान को प्राप्त करते हुए मोक्ष पद को प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र जैन, अनुपम जैन, शिवकांत जैन, विवेक मोना गुप्ता, सन्मत जैन, सौरभ जैन, आशीष चौरसिया, पवन शिवहरे, पंकज जैन, चंचल गुप्ता आदि का सहयोग रहा

 

जसवंतनगर। फरुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद  सदस्य  चुनाव के लिये आज यहां कड़े बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ

जसवंतनगर। फरुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद  सदस्य  चुनाव के लिये आज यहां कड़े बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

पंजीकृत 167 मतदाताओं में से 161 ने यहां विकासखण्ड कार्यालय पर बनाये गए मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।   इस तरह करीब 96.5%  कुल मतदान हुआ।

सबसे खास बात यह  रही कि समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले जसवंतनगर के  यहॉ के मतदान केंद्र पर समाजवादी  पार्टी का कोई पोलिंग एजेंट तैनात नही था। जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो पोलिंग एजेंट महेश  गुप्ता व गोविंद शर्मा तैनात थे। पोलिंग एजेंट के साथ साथ समाजवादी पार्टी का बस्ता भी नही लगाया गया था।

ऐसा देख लोग अचंभित थे , क्योंकि पहले कभी किसी चुनाव में यह नही देखा गया था कि जब यहां सपा के एजेंट औऱ बस्ता  न रहे हों। इसके पीछे क्षेत्रीय सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव  का पार्टी  के प्रति मोहभंग और उनकी नाराजगी  मानी गयी है।

मतदान सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला , शुरू में मतदान बहुत धीमा रहा। पहले दो घंटे में मात्र 13 मतदाता ही वोट डालने पहुंचे।बाद में 3 घंटों में तेज मतदान हुआ और दोपहर1 बजे तक 120 वोट पड़ चुके थे। एक मतदान अधिकारी ने बताया कि  मतदान समाप्ति तक कुल 95 पुरुष और 66 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जो 6 मतदाता वोट डालने नही आये , वह सभी  महिला वोटर थीं।

प्रमुख मतदाताओं में पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली, ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर डॉ अंजली यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह औऱ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने दौरा किया औऱ एसडीएम जसवंतनगर नम्रता सिंह से व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।  क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र सिंह और थाना प्रभारी  रण बहादुर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।

 

इटावा, सैफ़ई में एम एल सी चुनाव में मतदान करने के लिए मुलायम सिंह यादव सबसे बाद में पहुँचे

इटावा, एम एल सी चुनाव के लिये प्रशासन ने आज सैफ़ई में सुबह से ही तैयारियां पूरी कर रखी थी,सबसे पहले सैफ़ई के ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीक वोट डालने के लिए पहुँचे ,

 

उसके बाद सपा महासचिव  रामगोपाल यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,उसके बाद प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपना वोट डाला उनके साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी मतदान केंद्र के बाहर तक साथ रहे इन सबके कतदान करने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का ही इंतजआर बाकी था लेकिन जन्होने आने में सबसे ज्यादा बिलम्ब किया और 1 बजे के बाद वो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सैफ़ई ब्लॉक पर पहुँचे स्वास्थ ठीक न होने के कारण उनकी गाड़ी मतदान स्थल तक गई जँहा उतरकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस बीच धर्मेंद्र यादव भी मतदान स्थल के बाहर अपने समर्थकों से मिलने आए लेकिन वो मीडिया से बात करने से बचते रहे, मुलायम सिंह यादव अपनी गाडी से अंदर गए और गाड़ी से ही बाहर आकर सभी का अभिवादन करते हुए निकल गए मीडिया से जुड़े लोग उनसे बात करना चाह रहे थे लेकिन वो गाड़ी से नहीँ उतरे और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए मतदान स्थल से ले गए

बॉलीवुड हस्ती कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और अन्य, आईफा के 22वें एडिशन में यास द्वीप, अबू धाबी में मनोरंजन के लिए हैं तैयार

 

• इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) वीकेंड और अवॉर्ड्स यूएई की राजधानी में आयोजित किए जाएँगे, क्योंकि आईफा दुनिया को सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने के लिए एकजुट करता है
• आईफा अपने 22वें एडिशन के साथ यास द्वीप, अबू धाबी में 20 और 21 मई, 2022 को यास द्वीप के नए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू एतिहाद एरिना में फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार है
• आईफा वीकेंड पेश करने के लिए लेज़र बुक न्यूज़
• होस्ट्स: सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल
• परफॉर्मर्स: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही
• ग्लोबल वोटिंग यहाँ सभी के लिए खुली है
#IIFAYASISLANDABUDHABI2022

9 अप्रैल 2022, मुंबई: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन का 22वां एडिशन- इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स, सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने हेतु दुनिया को एकजुट करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि 20 और 21 मई, 2022 को यास द्वीप, अबू धाबी में अपनी ग्लोबल ब्रांड प्रेज़ेन्स दिखाने के रूप में है।
बहुप्रतीक्षित नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स, इस प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह में बॉलीवुड मेगास्टार कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही की शानदार परफॉर्मेंसेस का गवाह बनेगा, जो ग्लिट्ज़, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का खूबसूरत मेल होने का वादा करता है।
इस विशाल ग्लोबल इवेंट को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल द्वारा मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप पर यास बे वॉटरफ्रंट के हिस्से पर, अबू धाबी में होस्ट किया जाएगा।
ऑर्गेनाइज़र्स ने यह भी घोषणा की, कि स्टार-स्टडेड आईफा वीकेंड, लेज़र बुक न्यूज़ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जो कि ऑफिशियल ट्रैवल पार्टनर, ईज़ माई ट्रिप के साथ तेजी से बढ़ने वाला न्यूज़ और ओपिनियन प्लेटफार्म है। ईज़ माई ट्रिप भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स में से एक है, जो जेंडर इक्वलिटी- वूश वॉशिंग एक्सपर्ट और एसोसिएट स्पॉन्सर क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के लिए भागीदार है।
दुनियाभर में बढ़ते उत्साह के साथ, लोग अब भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के लिए https://www.etihadarena.ae/en/box-office पर टिकट खरीद सकते हैं या www.yasisland.ae पर जा सकते हैं, जहाँ फैंस यास द्वीप की अपनी यात्रा के लिए अपनी जरूरत की सभी चीजें जोड़ सकते हैं। प्राइज़ डिनॉमिनेशंस, एईडी कीमतों 110 से लेकर 220, 330, 440, 550, 1000 और 1350 तक हैं। (* कृपया ध्यान दें कि अतिरिक्त शुल्क, नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं)।
यह इवेंट कल्चर और टूरिज्म डिपार्टमेंट- अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी), और मिरल, अबू धाबी के इमर्सिव डेस्टिनेशन और अनुभवों के अग्रणी निर्माता के सहयोग से मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप, अबू धाबी पर यास बे वॉटरफ्रंट के एक हिस्से पर होगा।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से नेक्सा, आईफा अवॉर्ड्स के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में लगातार छठे एडिशन के लिए अपनी साझेदारी को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व इस वर्ष म्यूजिक और फैशन के साथ एक और आकर्षक डेस्टिनेशन पर हिंदी सिनेमा के सेलिब्रेशन की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसका कॉन्टेंट आकांक्षात्मक और मनोरंजक होने का वादा करता है। दुनियाभर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, आईफा को आज न केवल विश्व स्तर पर प्रसारित और स्ट्रीम किए जाने वाले इवेंट के रूप में पहचाना जाता है, बल्कि यह अपने आप में एक ऐसा इंस्टिट्यूशन और प्लेटफॉर्म है, जिसे भारतीय सिनेमा के सबसे आकर्षक सेलिब्रेशन के रूप में जाना जाता है।
यास द्वीप, अबू धाबी के सुनहरे तटों पर स्थित दुनिया के सबसे पसंदीदा लीज़र और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशंस में से एक है। जादुई रोमांच और मनोरंजन के साथ-साथ तीन विश्व प्रसिद्ध थीम पार्क्स, उत्कृष्ट मोटरस्पोर्ट्स, एक अवॉर्ड विनिंग गोल्फ वैन्यू और वर्ल्ड-क्लास हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस के लिए विख्यात, अबू धाबी का यास द्वीप विश्व में कहीं और नहीं है।
कार्तिक आर्यन कहते हैं, “आईफा हमेशा ही बड़ी संख्या में ऑडियंस को जोड़ने, फैंस के साथ जुड़ने और उनका मनोरंजन करने का बहुत ही शानदार अवसर देता है। वर्ष 2018 में, अपने पहले आईफा को होस्ट करने और परफॉर्मेंस देने के बाद, मैं भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के 22वें एडिशन में एक बार फिर से परफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। आईफा की पहचान विश्व स्तर पर है, जिसके बड़े पैमाने पर फैंस हैं और मैं इस वर्ष यास द्वीप, अबू धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूँ।”
सारा अली खान कहती हैं, “आईफा वास्तव में एक प्रेरणादायक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो हमेशा ही एक इंटरनेशनल मंच पर भारतीय सिनेमा के वार्षिक समारोह को जारी रखता है, साथ इंडस्ट्री की भावी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का दृढ़ता के साथ काम करता है। मैं यास बे पर एतिहाद एरिना में यास द्वीप, अबू धाबी में 22वें एडिशन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूँ और दुनियाभर के आईफा फैंस से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।”
दिव्या खोसला कुमार कहती हैं, “आईफा, भारतीय सिनेमा की विशाल पहुँच का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय स्थानों से परे एक प्रमुख इंटरनेशनल इवेंट के रूप में, आईफा मौजूदा और नई ऑडियंस को भारतीय सिनेमा की सैर बखूबी कराता है। मैं यास आइलैंड, अबू धाबी में 22वें एडिशन का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूँ और अपनी परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित हूँ।”
नोरा फतेही कहती हैं, “मैं बहुत उत्साहित हूँ, क्योंकि यह न केवल आईफा में मेरा पहला मौका है, बल्कि इसलिए भी हूँ कि यह सभी को परफॉर्म करने का मौका देता है। इसमें एंटरटेनमेंट के सारे फ्लेवर्स हैं। एक आर्टिस्ट के रूप में, मैं यास द्वीप में आईफा के 22वें एडिशन का हिस्सा बनकर वास्तव में बहुत खुश हूँ, जो भारतीय सिनेमा और संस्कृति को एक वैश्विक मंच पर ला रहा है, क्योंकि यह समूचे विश्व में क्रॉस-कल्चरल डाइवर्सिटीज़ को ऊपर उठाने और बढ़ावा देने के मेरे विचार के अनुरूप है।”
एरीना और यास बे के साथ, यास द्वीप पर आने वाले गेस्ट्स भी कई तरह के अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। अवॉर्ड विनिंग थीम पार्क्स से लेकर राजधानी के सबसे बड़े रिकॉर्ड ब्रेकिंग मॉल, CLYMB™ अबू धाबी, भोजन के 160 विकल्प, एक सुंदर समुद्र तट और मैंग्रोव्स, शानदार हॉस्पिटैलिटी स्टेज़ तक यहाँ देखने के लिए बहुत कुछ है।
फैंस और मीडिया का www.iifa.com पर लॉग इन करके या सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आईफा और हिंदी सिनेमा पर लेटेस्ट न्यूज़ और डिटेल्स से रूबरू होने के लिए स्वागत है:
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:
● आईफा वेबसाइट- www.iifa.com
आईफा सोशल मीडिया हैंडल्स:
● इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/iifa
● ट्विटर- https://twitter.com/iifa
● फेसबुक- https://www.facebook.com/IIFA/
क्वेरी के लिए कृपया संपर्क करें: Wizspk कम्युनिकेशन्स |PR [email protected]
मीडिया एक्रेडिटेशन लिंक:
https://www.iifa.com/news/news-details/media-accreditation-form-

इटावा, सपा का 2014 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है प्रदेश की जनता सपा को पसंद नही कर रही – सरिता भदौरिया*

*सपा का 2014 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है प्रदेश की जनता सपा को पसंद नही कर रही – सरिता भदौरिया*
– जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रधान बीडीसी सभासद का चुनाव आम आदमी लड़ पाते हैं इससे पहले सिर्फ समाजवादी पार्टी के गुंडे सभासद प्रधान होते थे

इटावा उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित भाजपा पूरे प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करेगी सपा का 2014 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है प्रदेश की जनता सपा को पसंद नही कर रही है, एम एल सी चुनाव में हमारे सभी लोग जीत कर आएंगे इससे बौखलाए प्रोफेसर रामगोपाल यादव हार से डरकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह लोग विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीन की चोरी का आरोप लगाकर डीएम व एसएसपी की गाड़ियां चेक कर रहे थे। जनता का जनाधार हमारे साथ हम अस्सी फीसदी वोट पा रहे हैं।
उक्त उदगार इटावा भाजपा सदर विधायका सरिता भदौरिया ने अपने पोलिंग बूथ तहसील परिसर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के वाद उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे उन्होने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रधान बीडीसी सभासद का चुनाव आम आदमी लड़ पाते हैं इससे पहले सिर्फ समाजवादी पार्टी के गुंडे सभासद प्रधान होते थे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार मिला है इसी का कारण है कि आज सभी जातियों के प्रधान व सभासद भाजपा की सरकार में चुने गए और आज वह निष्पक्ष बिना किसी दबाव लालच के भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं इस निष्पक्षता से बौखलाए समाजवादी पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि समाजवादी पार्टी को जनता ने नकार दिया है अब आने वाले समय में सैफई परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी में कोई नहीं रहेगा मतदान करते समय उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अजय प्रताप ढाकरे पूर्व जिलाध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत जिला मंत्री रजत चैधरी जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन हैप्पी क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा विकास भदौरिया भाजपा नेता एमपी सिंह तोमर किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक सिंह चैहान जिला संयोजक ओम रतन कश्यप व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल सभासद प्रमोद राठौर सभासद बल्ले चैधरी नगर मत्रंी चन्दन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इटावा-फर्रुखाबाद एम एल सी चुनाव में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार के लिए वोट डालने पहुँचे इटावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव

इटावा-फर्रुखाबाद एम एल सी चुनाव में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार के लिए वोट डालने पहुँचे इटावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप अभिषेक यादव ने ए बी पी गंगा से बात करते हुए कहाँ जिस तरह विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई उसी प्रकार इटावा के डी पी आर ओ से लेकर प्रशासन के अन्य लोगो ने मीटिंग्स बुलाकर हमारे साथियो पर दवाब बनाने का प्रयास किया, लेकिन इनका दवाब काम नही आयेगा इटावा से सपा प्रत्याशी ही जीतेंगे,

वही चाचा शिवपाल पर बोलने से बचते नज़र आये अभिषेक यादव कहाँ मुझे चाचा के बारे में कोई जानकारी नही है