Monday , October 28 2024

Editor

इटावा-फर्रुखाबाद एम एल सी चुनाव में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार के लिए वोट डालने पहुँचे इटावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव

इटावा-फर्रुखाबाद एम एल सी चुनाव में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार के लिए वोट डालने पहुँचे इटावा ज़िला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप अभिषेक यादव ने ए बी पी गंगा से बात करते हुए कहाँ जिस तरह विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई उसी प्रकार इटावा के डी पी आर ओ से लेकर प्रशासन के अन्य लोगो ने मीटिंग्स बुलाकर हमारे साथियो पर दवाब बनाने का प्रयास किया, लेकिन इनका दवाब काम नही आयेगा इटावा से सपा प्रत्याशी ही जीतेंगे,

वही चाचा शिवपाल पर बोलने से बचते नज़र आये अभिषेक यादव कहाँ मुझे चाचा के बारे में कोई जानकारी नही है

इटावा, एम एल सी प्रत्याशी के लिए बोट करने आये सांसद ने का सपा मुक्त बनेगा उत्तर प्रदेश- सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया

इटावा, एम एल सी प्रत्याशी के लिए बोत करने आये सांसद ने का सपा मुक्त बनेगा उत्तर प्रदेश- सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया

*इटावा:-* सपा मुक्त बनेगा उत्तर प्रदेश यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया का

विधान परिषद के सदस्य के लिये तहसील सदर में मतदान करने पहुंचे सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी मुक्त हो जाएगा

उन्होंने कहा कि सपा वाले पहले कहते थे कि भाजपा मुक्त उत्तर प्रदेश लेकिन आज उत्तर प्रदेश सपा मुक्त बनने की ओर है

उन्होंने कहा कि पहले इटावा और आसपास के क्षेत्र को सपा का गढ़ माना जाता था लेकिन अब पूरे प्रदेश से सपा का गढ़ समाप्त हो रहा है

शिवपाल के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि यदि कोई भाजपा में अपनी आस्था जता रहा है तो ये अच्छी बात है

इटावा- भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इटावा तहसील में किया मतदान,

इटावा- भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इटावा तहसील में किया मतदान, विधायक ने कहां सपा का 2014 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है प्रदेश की जनता सपा को पसंद नही कर रही है, एम एल सी चुनाव में हमारे सभी लोग जीत कर आएंगे

इटावा, शिवपाल सिंह यादव ने सैफ़ई पहुँचकर मतदान किया

इटावा
शिवपाल सिंह यादव ने सैफ़ई पहुँचकर मतदान किया बात करते हुए कहा कि बहुत जल्दी उचित समय आने वाला है मतदान गुप्त होता है इसलिए इन्ही बताऊंगा की किसे बोट दिया,जिस तरह से आज शिवपाल सिंह यादव मतदान के बाद विश्वास से भरे हुए बोल रहे थे कि जल्दी ही उचित समय आने वाला है इससे लगता है कि शीघ्र ही वो बेये जे पी का दामन थामने वाले है

इटावा एम एल सी चुनाव के लिये मतदान करने सैफ़ई में पहुँचे राम गोपाल यादव ने बोट डाला

 

इटावा एम एल सी चुनाव के लिये मतदान करने सैफ़ई में पहुँचे राम गोपाल यादव ने बोट डाला और मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर फेयर मतदान हुआ तो हम जीतेंगे बेये जे पी पर गम्भीर आरोप लगाए हुए कहा कि आप लोग देख रहे है कि किस तरह हमारे लोगो के पर्चेंही भरने दिये गए और लोगो के कपड़े फाड़े गए है बेये जे पीमतदान में धांधली कर रही है

इटावा- देर रात पछायगाव इलाके में पुलिस औऱ बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*

*इटावा- देर रात पछायगाव इलाके में पुलिस औऱ बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*

पुलिस की गोली से घायल हुआ एक बदमाश ,दूसरा उसका साथी हुआ फरार,

मोटरसाइकिल से जा रहे थे दोनों बदमाश,

गोली लगने से घायल हुआ बदमाश राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है जिसका नाम दिलीप है,

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश दिलीप के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं,

इस बदमाश के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से 5000 का इनाम घोषित है,

घायल बदमाश के पास अवैध हथियार किए गए हैं बरामद घायल,

बदमाश को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया भर्ती,

एसपी सिटी कपिलदेव ने जिला अस्पताल पहुंचे।

औरैया, देवी मंदिरों पर महास्नान के साथ हुआ पूजन अर्चन*

*औरैया, देवी मंदिरों पर महास्नान के साथ हुआ पूजन अर्चन*

*जिले के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में दुर्गा नवमी को लेकर विशेष सजावट शुरू*

*औरैया।* विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते श्रद्धालु भक्तगण देवी मंदिरों पर विधिवत पूजन-अर्चन नहीं कर सके, लेकिन इस वर्ष देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों की भरपूर संख्या जुट रही है। इसी क्रम में वसंतिक नव दुर्गा के सातवें दिन शुक्रवार को विभिन्न देवी मंदिरों पर मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना एवं आराधना के लिए श्रद्धालु भक्तजनों ने कई देवी पर मां कालरात्रि का महास्नान करने के साथ पूजा-अर्चना के साथ मन्नतें भी मांगी। सुबह से ही जहां एक ओर मां-बहनों ने मंदिरों पर पहुंचकर दर्शन करते हुए पूजन-अर्चन किया, वही सारे दिन देर शाम तक देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों का आवागमन जारी रहा। घरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन- अर्चन किया। इसके साथ ही महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किए तथा माता रानी की आरती भी उतारी। दुर्गा नवमी को लेकर कई मंदिरों पर विशेष सजावट का कार्य शुरू हो गया है। बतादें इस वर्ष गिने-चुने मंदिरों पर ही भंडारे का आयोजन होगा। शेरगढ़ घाट के कालिंद्री के समीप दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली मंदिर के अलावा शहर में स्थित मोहल्ला बनारसी दास स्थित महामाया काली माता मंदिर, महावीर गंज स्थित मां भवानी काली माता मंदिर, नरायनपुर स्थित गमा देवी एवं संतोषी माता मंदिर तथा पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर के साथ ही रुहाई मोहाल में विंध्यवासिनी मंदिर एवं फूलमती मंदिर के अलावा क्षेत्र के ग्राम खरका गढ़धाम स्थित गढीमाता में कुलदेवी बड़ी माता तथा छोटी माता के अलावा बेला खेरे (बसंतपुर) स्थित बेला खेरे माता (बूढ़ी माता) मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों ने पहुंचकर देवी के दर्शन किए। इसके साथ ही पूजन-अर्चन के साथ ही मन्नते मांगी। इसके साथ ही शहर के बड़ी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर एवं मां भवानी काली माता मंदिर पर देवी मां का महास्नान किया गया। देवी दर्शन का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। देवी के विभिन्न मंदिरों पर श्रीमद् भागवत कथाएं समापन की ओर है। इसके साथ ही घरों में स्थापित की गई देवी मां के दरबार में श्रद्धालु भक्तजनों ने मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान के किये। महिलाओं ने मंदिर पर देवी दरबार में ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन भी गाए। आपको बताते चलें कि इस वर्ष शहर के गिने-चुने मंदिरों पर ही भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु भक्तगण प्रसाद को छकेंगे। शहर के बड़ी माता मंदिर, मां भवानी काली माता मंदिर एवं फूलमती मंदिर आदि पर दुर्गा नवमी को लेकर विशेष सजावट का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,नया आधुनिक विवेचना कक्ष कोतवाली औरैया

औरैया,नया आधुनिक विवेचना कक्ष कोतवाली औरैया

औरैया को जल्द मिलेगा नया आधुनिक विवेचना कक्ष परिसर कोतवाली औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर नया आधुनिक विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, परिसर कोतवाली औरैया में निर्माण कराया जा रहा है । जिसका जल्द ही शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें कोतवाली औरैया के समस्त विवेचको को कम्प्यूटर, वाईफाई, इण्टरनेट, पूर्ण कक्ष वातानुकूलित, सीसीटीवी कैमरा,LED TV (video call से युक्त)आदि की सुविधा की गयी है तथा आगन्तुको को बैठने के लिये व्यवस्था तथा विवेचको द्वारा विवेचना को समयबद्ध तरीके/गुणवत्ता बढ़ाने के लिये औरैया पुलिस द्वारा एक सरहानीय पहल की जा रही है । जिससे पीड़ितो को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी ।
ए, के,सिंह सँवाददाता

भरथना पकी खड़ी गेंहू की फसल में आग लगने से हड़कंप मचा,घटना में तीन भाइयों की पांच बीघा खेत की फसल जलकर हुई नष्ट

भरथना

पकी खड़ी गेंहू की फसल में आग लगने से हड़कंप मचा,घटना में तीन भाइयों की पांच बीघा खेत की फसल जलकर नष्ट हो गई, आग लगने की वजह स्पष्ट नही हो सकी हालांकि मौजूद लोगों द्वारा खेत से निकली एचटी विधुत लाइन के तारों से गिरी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई गई।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गेंहू की पकी खड़ी फसल के खेत मे अचानक लग गई, जिसे देखकर आसपास के लोगो दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए,लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद पीड़ित व अन्य लोगो द्वारा दमकल पहुचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।

क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात कारण से लगी आग की घटना में मोहल्ला ब्रजराज नगर के तीन भाई शिवाकांत,रजनी कांत व प्रमोद कुमार पुत्रगण सुग्रीव शर्मा के पांच बीघा मे पकी खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।

वही घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्वकर्मियों द्वारा मौके पर पहुचकर घटना में हुए नुकसान का आकलन किया।

 

औरैया, चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,दो अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार*

*औरैया, चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,दो अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार*

*दिबियापुर ,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी दिबियापुर श्री शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम को रात्रिगश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जो मलिका होटल के पास बने खोखा पेटी की आड मे खडे है जिनके पास चोरी का माल है जिसे वह बेचने के फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो उन्हे पकड़ जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए मलिका होटल के पास से अभियुक्तगण 1. अब्दुल बदूद पुत्र अब्दुल लईक, 2. महावीर कुमार पुत्र आजाद सिंह को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0 129/022 धारा 379/411 ipc के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम 1. अब्दुल बदूद पुत्र अब्दुल लईक निवासी ब्लाक नं0 37 काशीराम कालोनी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया व 2. महावीर कुमार पुत्र आजाद सिंह निवासी ब्लाक नं0 14/68 कांशीराम कालोनी थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया तथा बरामद माल के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि मे ब्लाक सं0 1/3 मे सुमन पत्नी राम बाबू के घर मे रात लगभग 1 बजे मेरे साथ काशीराम कालोनी रहने वाले अंशू ,कल्लू हसीना ने मिलकर चोरी की थी तथा आपस मे हिस्सा बाट कर लिया था जिसे आज हम लोग बेचने के फिराक में घूम रहे थे तभी गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता