Monday , October 28 2024

Editor

निथिया कैपिटल ने अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में क्रेस्ट स्टील एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा किया

 

मुंबई, 5 अप्रैल 2022: ग्लोबल एडवाइज़री और इन्वेस्टमेंट फर्म निथिया कैपिटल (निथिया) ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने 600 करोड़ रूपए (यूएस $ 80 मिलियन) से अधिक के कुल विमर्श या कन्सिडरेशन के लिए क्रेस्ट स्टील एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड (क्रेस्ट) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। उक्त अधिग्रहण अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) के साथ साझेदारी में पूरा किया गया था, जिसके अंतर्गत निथिया ने साझेदारी का अधिकांश नियंत्रण बरकरार रखा।
दुर्ग, छत्तीसगढ़ स्थित क्रेस्ट एक इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट है, जिसकी वर्तमान स्पंज आयरन क्षमता 225 केटीपीए और स्टील बिलेट क्षमता 80 केटीपीए है। क्रेस्ट के पास एक प्राइवेट रेलवे साइडिंग के साथ ही साथ 400 एकड़ से अधिक भूमि और ब्राउनफील्ड एक्सपांशन के लिए बड़ा हॉल है, जिसे प्लान किए गए ग्रोथ कैपेक्स प्रोजेक्ट्स के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसके मुख्य उद्देश्यों में 1,500 केटीपीए लौह अयस्क पेलेट प्लांट का पूरा होना और स्पंज आयरन और स्टील बिलेट के लिए मैन्युफेक्चर संबंधी क्षमता को लगभग दोगुना करना शामिल है।
निथिया कैपिटल के फाउंडर और सीईओ, जय सराफ ने उक्त विषय पर ज़ोर देते हुए कहा, “क्रेस्ट का अधिग्रहण निथिया के लिए एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम है और यह भारत में हमारा दूसरा स्टील इन्वेस्टमेंट है। अमलगम स्टील के साथ हमारी साझेदारी को लेकर हमें विश्वास है कि क्रेस्ट जल्द ही सफलता के नए आयाम हासिल करेगा, जो कि विकास राह पर चलने के लिए तत्पर है। यह आगे ट्रांज़ेक्शन इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) की सफलता का भी सबूत है।”

इटावा थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ,मतरामपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग,100 बीघा फसल जलकर हुई राख

 

इटावा थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ,मतरामपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग,100 बीघा फसल जलकर हुई राख

आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास,

मौके पर थाना चौबिया पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों का साथ देते हुए बुझा रहे हैं आग,

फायर बिग्रेड के देर से पहुचने से फसल का हुआ भारी नुकसान तहसीलदार सदर पहुँचे मौके पर कर रहे है नुकसान का आँकलन

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चैत्र नवरात्र के अवसर पर बलराम सिंह चौराहा पर हुआ भंडारे का आयोजन

 

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चैत्र नवरात्र के अवसर पर गुरुवार को बलराम सिंह चौराहा स्थित दीक्षित निवास पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने बताया कोरोना संक्रमण काल से व्यापारी को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है आगे से कोई वैश्विक महामारी एवं दैवीय आपदा न आये इस लिये सर्व समाज की मंगल कामना करते हुये व्यापार मंडल द्रारा चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अशोक दीक्षित ने देवी माता की आरती एवं कन्याओं को भोजन करा कर किया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, राहुल गुप्ता, अनिता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, प्रमिला पालीवाल, आशीष पटेल, विमला यादव, संजय वर्मा, बी.के. यादव, सरदार मनदीप सिंह, सुनीता कुशवाहा, लखन सोनी, हरीओम गुप्ता, किरन सोनी सहित सैकड़ो प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

इटावा कोतवाली थाना छेत्र में ग्वालियर बरेली राजमार्ग पर तेज रफ्तार डम्फर ने एक टेम्पू को मारी टक्कर ,डम्फर की टक्कर से टेम्पू में बैठे लोगों में से 2 की हुई मौत 4 अन्य घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा

 

इटावा कोतवाली थाना छेत्र में ग्वालियर बरेली राजमार्ग पर तेज रफ्तार डम्फर ने एक टेम्पू को मारी टक्कर ,डम्फर की टक्कर से टेम्पू में बैठे लोगों में से 2 की हुई मौत 4 अन्य घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा

कोतवाली छेत्र में सवारियों से भरे ऑटो में अनियंत्रित डम्फर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठी एक 8 वर्ष की बच्ची सहित 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सवारियों से भरा ऑटो आगरा जनपद के जैतपुर थाना छेत्र इलाके से शहर की ओर आ रहा था, तभी शहर के टिक्सी मंदिर चौराहे पर सवारियां उतारते समय हुआ ये हादसा हो गया डम्फर चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया,इस घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

 

कानपुर,भोगनीपुर थाने में एसआई पद पर तैनात दरोगा के बेटे की कर दी गई हत्या

भोगनीपुर थाने में एसआई पद पर तैनात दरोगा के बेटे की कर दी गई हत्या

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

बर्रा थाना क्षेत्र में दरोगा का पूरा परिवार रहता है

कल शाम से 22 वर्षीय बेटा रोमी लापता था

गुरुवार शाम सचेंडी थाना क्षेत्र के नहर में मिली बॉडी
पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी खुलासे में जुट गए हैं

फ़िरोज़ाबाद शराब भी अब खाने के दायरे में,बिना खाद्य लाइसेंस के नही बिक पाएगी शराब

फ़िरोज़ाबाद*

फ़िरोज़ाबाद शराब भी अब खाने के दायरे में,बिना खाद्य लाइसेंस के नही बिक पाएगी शराब

योगी सरकार 2 का नया फरमान,शराब की सभी दुकानों को लेना होगा खाद्य लाइसेंस,

देशी,अंग्रेजी व बीयर की दुकानों के मालिकों को खाद्य विभाग से लेना होगा लाइसेंस

प्रदेश में जहरीली शराब के सेवन से हुई सेकड़ो मौतों को संज्ञान लेकर सरकार ने उठाया है कदम

जहरीली शराब बेचने वाले माफियाओं पर योगी 2 सरकार के नकेल डालने की है तैयारी

खाद्य विभाग शराब व बीयर के सेम्पल लेकर करेगा जांच

जनपद में अन्य प्रदेशों से मंगाकर शराब नही बेच पाएंगे शराब माफिया

डिप्टी कमिश्नर सुधीर कुमार सिंह ने कहा,लाइसेंस लेना है अनिवार्य

बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान चालित मिलती है तो खिलाफ की जाएगी बड़ी कार्यवाही

इटावा*बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज*

*बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज*

*इटावा-शहर मे विघुत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। कटरा टेक चंद्र, पंसारी टोला मे चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 6 लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई  6 मीटर को चेंज किये गये लगभग 200 मीटर चेक किये गये। उपखंड अधिकारी विवेक कुमार , अवर अभियंता हरिवंश नारायण, अवर अभियंता शिवम् कुमार विपिन श्रीवास्तव एंव कालीवाहन फीडर का स्टाप मौजूद रहा । अवर अभियंता  हरिवंश नारायण ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जायेगी और बकाया बिजली बिल जमा करे न तो कनेक्शन काट दिये जाये। समय पर बिजली बिल जमा करे।*

इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ए डी पांडे को लखनऊ मुख्यालय किया गया अटैच

*इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ए डी पांडे को लखनऊ मुख्यालय किया गया अटैच

मीट दुकान के लाइसेंस रिन्युअल के लिये रुपया मांगने के के विवाद के बाद मीट व्यवसायी के अधिवक्ता भाई के साथ हाथापाई की वीडियो वायरल होने के बाद ए डी पांडे पर मुकदमा किया गया था दर्ज

जिला बार एसोसिएशन और व्यापार मंडल भी खुल कर आ गया था ए डी पांडे के के खिलाफ

जिला बार एसोसिएशन की हड़ताल के बाद सिविल लाइन थाने में मुकदमा किया गया था दर्ज

मामले को संज्ञान में लेने के बाद शासन ने की कार्यवाही।

इटावा, अंतर्राष्ट्रीय भाई=बहन दिवस(इंटरनेशनल शिवलिंग्स डे) के अवसर पर 09 अप्रैल को सांय 7 बजे शाम से नई मंडी परिसर,इटावा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय भाई=बहन दिवस(इंटरनेशनल शिवलिंग्स डे) के अवसर पर दिनांक 09 अप्रैल 22 को सांय 7 बजे शाम से नई मंडी परिसर,इटावा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि/संयोजक कुमार मनोज ने चाणक्य होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि इटावा कवियों,साहित्यकारों की तपोभूमि है। भाई_बहन दिवस पर इटावा की साहित्य उर्वरक भूमि पर कवि सम्मेलन आयोजित किये जाने का विचार उत्पन्न हुआ।
कुमार मनोज ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में ओज, श्रृंगार,हास्य रस की काव्य सरिता ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा प्रवाहित की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य जी होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजक/डिजिटल पार्टनर प्रशस्ति स्टूडियो द्वारा हर वर्ष ‘परिवार सम्मान’ देश के प्रख्यात कवियों को प्रदान किया जाता है। कुमार मनोज ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में इस वर्ष का “परिवार सम्मान” देश के प्रख्यात हास्य कवि व लॉफ्टर शो के विनर “सरदार प्रताप फौजदार एवं श्रीमती रमा सिंह को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के सहयोगी व व्यवस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता व विख्यात लेखक मोहसिन अली एड0 व आलोक सिकेरा जी ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि धमचक मुल्तानी,व्यंजना शुक्ला, अशोक नागर, रंजना सिंह,सृजन शुक्ला, मनवीर मधुप आदि कविगण होंगे।

इटावा, महिला सफाई कर्मियों की मूल समस्याओं को लेकर कर्मचारी परिषद ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

महिला सफाई कर्मियों की मूल समस्याओं को लेकर कर्मचारी परिषद ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

इटावा । प्रदेश की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का टाइम सुबह 5 बजे होने से महिला सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उनके बच्चों का भरण- पोषण होने में भी परेशानी हो रही है । इस सम्बन्ध में राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उ. प्र. जनपद शाखा नगर पालिका परिषद इटावा की ओर से अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा विनय कुमार मणि त्रिपाठी को परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री सुनील वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वाजपेई, सफाई संघ के अध्यक्ष मुनेश यादव, कर्मचारी शि.( वे.) एसो. के जिलाध्यक्ष रजनीश राठौर, परिषद के उपाध्यक्ष आनन्द शुक्ला,कर्मचारी नेता सतेन्द्र महेश्वरी, देवेंद्र पाल, वृजमोहन यादव, रवि पटेल, शमशाद अहमद, निसार अहमद, अतुल प्रजापति, अरविंद यादव, लवकुश यादव, मंजीत कठेरिया, नितिन यादव ने ज्ञापन दिया ।