Monday , October 28 2024

Editor

मैनपुरी 25000 का इनामी या पुलिस मुठभेड़ में पकडा गया

*मैनपुरी

25000 का इनामी या पुलिस मुठभेड़ में पकडा गया

पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशो से स्वाट टीम की हुई मुड़भेड़

कोतवाली के जेल चौराहे के पास पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाश के पैर में लगी गोली

पकड़े गए बदमाश का नाम अरविंद कुमार पुत्र रामलखन निवासी दिबियापुर है

एक वर्ष पूर्व दन्नाहार में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को दिया था अंजाम

मैनपुरी जनपद से 25000 का इनाम था घोषित हो

कोतवाली , करहल थाने से भी ये लूट के मुकद्दमों में चल रहा था वांछित

पकड़ा गया बदमाश अरविंद जनपद कानपुर देहात, औऱया , कन्नौज से जा चुका है जेल ।

औऱया के दिबियापुर से हिस्ट्रिसिटर है

मुड़भेड़ में भागे हुए एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए चल रही कॉम्बिंग

गिरफ्तार अरविंद के कब्जे से स्टार मेड 32 बोर पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक लूटी बाइक , 6 खोखा हुआ बरामद

बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली में स्वाट टीम के दरोगा जैकब फर्नांडीज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय एएसपी मधुबन कुमार सहित तमाम थानों का फोर्स मौके पर मौजूद।

औरैया, योजना का लाभ लेकर बने स्वरोजगार*

*औरैया, योजना का लाभ लेकर बने स्वरोजगार*

*औरैया।* जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ० प्र० मुख्यमंत्री माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से सम्बन्धित प्रजापति व्यवसायिक लाभार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो । 5 लाख के ऊपर योजना में लाभार्थी को कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। ऋण लेने के पूर्व लाभार्थी को प्रशिक्षित होना चाहिए।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा 04 उद्यमियों को इकाई की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना प्रास्तावित है प्रस्तावित योजना हेतु आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए जाते है चयनोपरांत नियमानुसार आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जायेंगे। इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 30 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इन्दिरा नगर, नीलकंठ हाउस, दिबियापुर औरैया कार्यालय कार्य दिवस मे जमा कर सकते हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

भरथना एंटी रोमियो टीम ने स्कूल,कोचिंग,बाजार आदि सार्वजिक स्थलों पर छात्राओं व महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नम्बरो की जानकारी देकर जागरूक किया।

भरथना

एंटी रोमियो टीम ने स्कूल,कोचिंग,बाजार आदि सार्वजिक स्थलों पर छात्राओं व महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नम्बरो की जानकारी देकर जागरूक किया।

एसआई पूर्णा तिवारी,अंशु मिश्रा ने नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला ब्रजराज नगर,गांधी नगर, महावीर नगर,गिरधारीपुरा,आजाद रोड व सब्जी मंडी आदि स्थलों पर मौजूद स्कूल-कॉलेज,कैफे सेंटर व बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर गुजर रही छात्राओ-महिलाओं को महिला हेल्प लाइन 1090, 1076 व 112 की जानकारी देते हुए सीयूजी नंबर देकर महिलाओ से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया।इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल पूनम व टीना भी साथ रही।

 

औरैया, एजेंसी मालिक पर नई की जगह पुरानी कार देने का आरोप*

*औरैया, एजेंसी मालिक पर नई की जगह पुरानी कार देने का आरोप*

*हर दूसरे दिन बंद हो जा रही कार खरीददार की बड़ी परेशानी*

*औरैया।* जिले की एक कार एजेंसी पर नई कार की जगह पुरानी कार देने का आरोप लगा है। खरीदने वाले ने आरोप लगाते हुए बताया कि नई गाड़ी की एवज में उन्हें बाहर की चेचिस के तहत पुरानी गाड़ी बेची गई जो खरीदने के साथ ही वह एजेंसी के चक्कर लगा रहे हैं। जबकि कंपनी द्वारा बार-बार गाड़ी बनाने के साथ नई और दुरुस्त स्थिति में गाड़ी की डिलीवरी करने का आश्वासन दिया जा रहा है ।
औरैया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्योंतरा गांव निवासी सोनू बाजपेई ने बताया कि उन्होंने 21 लाख की गाड़ी खरीदने के साथ ही बार-बार गाड़ी में दिक्कत आने की शिकायतें लगातार एजेंसी सहित कंपनी में ऑनलाइन भी दी। लेकिन उन्हें दोबारा जवाब ना आने के बाद 15 दिन पहले एजेंसी में गाड़ी दोबारा खड़ी करने के साथ ही नई गाड़ी देने के लिए कहा गया। कंपनी मालिकों के द्वारा गाड़ी बदलकर नई गाड़ी देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी उनके द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि या तो उनके पैसे वापस किए जाएं या बदलकर नई गाड़ी दी जाए मगर एजेंसी और कंपनी के अधिकारियों द्वारा संतुष्ट जवाब ना मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नई गाड़ी की एवज में पुरानी गाड़ी देने का आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी सिर्फ लेना जानती है। पीड़ित ने बताया कि उसे नई गाड़ी न मिली तो वह न्यायालय की शरण लेगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फिरोजाबाद* दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ससुराल जा रहे दंपत्ति को तमंचे की नोक पर लूटा,

*फिरोजाबाद*

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ससुराल जा रहे दंपत्ति को तमंचे की नोक पर लूटा,

दंपत्ति के शोर मचाने पर बचाव करने आए लोगों को देख बदमाशों ने किया हवाई फायर,

पीड़ित के अनुसार लुटेरे बदमाश 8 अंगूठी जंजीर चार हजार नगदी आदि लाखों का सामान लूट कर हुए फरार,

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरों की छानबीन में जुटी,

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के आमरी बम्बा के पास की घटना।

 

औरैया, सड़कें हुई बदहाल,सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर भी नही हुई सुनवाई*

*औरैया, सड़कें हुई बदहाल,सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर भी नही हुई सुनवाई*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में सड़कों का इतना बुरा हाल है कि उन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। कस्बे के अंदर कंचौसी रेलवे स्टेशन से नहर से जुड़कर रसूलाबाद जाने बाली सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हो चुके है , कि वहां आए दिन बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते है।इसी तरह कंचौसी औरैया रोड इतना बदहाल हो गया है, कि यहां पर कई बार ट्रैक्टर ट्राली,टेंपो पलट कर कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष तारा चंद्र पोरवाल ने बताया कि कई बार सी एम पोर्टल तथा शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ।अब 2022 में बनी योगी सरकार से कस्बे कि जनता उम्मीद लगाए है, कि शीघ्र ही सड़कों का पुनः निर्माण कार्य शुरू होगा और जनता को राहत मिलेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, संदिग्ध हालात में एमबीए के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत*

*औरैया, संदिग्ध हालात में एमबीए के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत*

*घर से लखनऊ जाने की बात कह कर निकला था युवक*

*औरैया।* दिबियापुर के फफूंद स्टेशन पर एमबीए के छात्र की संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसका बेटा लखनऊ जाने के लिए निकला था ,जिसका रिजर्वेशन भी कराया था। जबकि स्टेशन पर जिस समय घटना हुई उस समय लखनऊ के लिए सभी ट्रेन जा चुकी होती हैं। ऐसे में घटना संदिग्ध बनी हुई है। मृतक इकलौता बेटा था। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मूल रूप से अजीतमल के लक्ष्मणपुर निवासी निर्मल यादव दिबियापुर में कैनाल रॉड पर रह रहे है। निर्मल यादव का 18 वर्षीय इकलौता पुत्र गगन लखनऊ से एमबीए कर रहा है। परिजन बताते हैं कि गगन ने लखनऊ जाने के लिए रिजर्वेशन किया था और रात में वह लोग उसे स्टेशन छोड़ आए थे। रात करीब दो बजे आरपीएफ को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के चालक ने मेमो दिया कि कोई युवक ट्रेन से कट गया है। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची। मृतक के पास से आधार कार्ड और बैग मिला। जिससे उसकी पहचान हुई। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। कुछ लोग आत्महत्या करने की भी आशंका जता रहे हैं। आरपीएफ के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय लखनऊ की सभी ट्रेन जा चुकी थी। लखनऊ जाने के लिए आया था तो फिर ट्रेन क्यों मिस कर दी। वहीं परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे है। आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*औरैया,भक्तों ने मां कात्यायनी की पूजन-अर्चन के साथ मांगा आशीर्वाद*

*औरैया,भक्तों ने मां कात्यायनी की पूजन-अर्चन के साथ मांगा आशीर्वाद*

*जिले के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में भी हुई मां कात्यायनी की पूजा*

*औरैया।* वसंतिक नव दुर्गा के छटवें दिन गुरुवार को विभिन्न देवी मंदिरों पर मां दुर्गा के छटे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना एवं आराधना के लिए श्रद्धालु भक्तजनों नीमा का आशीर्वाद मांगा। देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्त जनों ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना के साथ मन्नतें भी मांगी। सुबह से ही जहां एक और मां-बहनों ने मंदिरों पर पहुंचकर दर्शन करते हुए पूजन अर्चन किया, वही सारे दिन देर शाम तक देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों का आवागमन जारी रहा। घरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन- अर्चन किया। शहर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली मंदिर के अलावा शहर में स्थित मोहल्ला बनारसी दास स्थित महामाया काली माता मंदिर, महावीर गंज स्थित काली माता मंदिर, नरायनपुर स्थित गमा देवी एवं संतोषी माता मंदिर तथा पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर के साथ ही रुहाई मोहाल में विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा क्षेत्र के ग्राम खरका गढ़धाम स्थित गढीमाता में कुलदेवी बड़ी माता तथा छोटी माता के अलावा बेला खेरे (बसंतपुर) स्थित बेला खेरे माता (बूढ़ी माता) मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों ने पहुंचकर देवी के दर्शन किए। इसके साथ ही पूजन-अर्चन के साथ ही मन्नते मांगी, तथा आशीर्वाद लिया। यह सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। देवी के विभिन्न मंदिरों पर श्रीमद् भागवत कथाएं विधिवत चल रही है। इसके साथ ही घरों में स्थापित की गई देवी मां के दरबार में श्रद्धालु भक्तजनों ने मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा के छटे स्वरूप मां कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान के किये। इसके साथ ही कन्या भोज भी कराए। इसी तरह से जनपद के विभिन्न कस्बों दिबियापुर, कंचौसी, सहार, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, कन्हों स्थित महामाई मंदिर के साथ ही अछल्दा, फफूंद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना के अलावा जनपद के विभिन्न ग्रामीणांचलों में देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

*इटावा लॉयन सफारी में बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए शेरो के लिए लगाए गए कूलर*

*इटावा लॉयन सफारी में बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए शेरो के लिए लगाए गए कूलर*

इटावा, उत्तर भारत में गर्मी का कहर आम  जनमानस के साथ-साथ जानवरों को भी झेलना पड़ रहा है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव  इटावा की लायन सफारी में शेरों के साथ साथ अनेकों जानवरों पर पड़ रहा है इस भीषड़ गर्मी से जानबरो को बचाने के लिए सफारी प्रशासन समुचित प्रबन्ध कर रहा है सफारी पॉर्क में शेरों को गर्मी से बचाने के लिये उनके बाढ़ों में कूलर की व्यवस्था की गई है शेरों के लिए कूलर के साथ-साथ खसखस के छप्पर लगाए गए हैं और शेड की व्यवस्था की गई है साथ ही पर्यटकों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए सुबह शाम सीएसआर फंड से गोल्फ कार्ड बनाए गए हैं और पर्यटकों के लिए भी कूलर और आरो की व्यवस्था की गई है जिससे देश दुनिया से आए पर्यटक शेरों के दीदार कर सकें।

बलिया- इंटर पेपर लीक मामला में पत्रकारों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी।*

*बलिया- इंटर पेपर लीक मामला में पत्रकारों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी।*

*मुँह पर काली पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन।*

*ज्ञापन लेने पहुंचे City magistrate #प्रदीप कुमार को देख पत्रकारों ने लगाय GO BACK, GO BACK के नारे।*

*CITY MAGISTRATE प्रदीप ने ही पत्रकारों के खिलाफ दी है तहरीर,*

*पत्रकारों का कलेक्टर परिसर में चल रहा विरोध प्रदर्शन