Monday , October 28 2024

Editor

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजनान का मामला* आवारा गौवंश के हो रहे बुरे हाल*

*औरैया, आवारा गौवंश के हो रहे बुरे हाल*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय महाजनान का मामला*

*बिधूना,औरैया।* योगी जी के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां आपको बताते चले विधूना कोतवाली क्षेत्र के सराय महाजन मे बुधवार को कई गाय गली में घूम रही थी। तभी अचानक एक गाय गिर गई और नाक से ख़ून आया और मृत्यु हो गई। सभी ग्राम वासियों ने मिलकर ग्राम प्रधान को अवगत कराया कि एक गाय अचानक मृत्यु हो गई है उसे दफन करने के लिए सहयोग की बात कही तो ग्राम प्रधान ने मना कर दिया ।फिर कुछ ग्राम वासियों ने भोले नाथ मंदिर के पास गडडा खोद कर सभी रीति-रिवाजों के अनुसार गाय का अंतिम संस्कार किया गया,,इस दौरान राजीव, दीक्षित,सागर सोनी, अजय टेलर, प्यारे लाल , रिंकू फ़ौजी,, निखिल वर्मा,आदि लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खराब पड़े नल चालू किए गए।*

*औरैया, कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खराब पड़े नल चालू किए गए।*

*प्रकाशित ख़बर का हुआ असर*

*कंचौसी,औरैया।* बताते चलें कंचौसी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म न.1 पर कई महीनों से खराब पड़े नलो को रेलवे प्रशासन द्वारा संज्ञान मे नही लिया जा रहा था। दैनिक यात्रियों को पीने के पानी के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाना पड़ता था।महिलाओ,बच्चे,बूढ़े लोग पानी न मिलने से परेशान होते थे।इस गंभीर समस्या से त्रस्त यात्रियों ने कई बार स्टेशन अधीक्षक को अवगत कराया लेकिन बात नहीं बनी,जल ही जीवन है,जब बात नहीं बनी तो दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों ने अपनी इस गंभीर समस्या को दैनिक माधव संदेश टीम को अवगत कराया।टीम ने कवरेज करके प्लेटफॉर्म पर खराब पढ़े नलों को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की खबर की आवाज उत्तर मध्य रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंची। तत्काल में प्रतिक्रिया भी हुई और नलों को सुधारकर पीने योग्य जल यात्रियों को मिलने लगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, माता पिता की याद में बेटी ने अस्पताल को दान किया वाटरकूलर*

*औरैया, माता पिता की याद में बेटी ने अस्पताल को दान किया वाटरकूलर*

औरैया ० भीषण गर्मी में अब फफूँद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीने को मिलेगा ठंडा पानी।*

*० अस्पताल परिसर में फीता काटकर सुरु की गई ठंडे पानी पियाऊ।*

*फफूँद,औरैया।* बुधवार को नगर निवासी एक विश्वविद्यालय की कुलपति बेटी ने अपने माता पिता की याद में नगर के सरकारी अस्पताल में एक कोल्ड वाटर मशीन भेंट की,कुलपति के भाइयों के फीता काटकर प्याऊ की शुरुआत की।नगर के मुहल्ला तिवारियांन निवासी प्रमोदिनी दुबे जो वर्तमान में राजिस्थान के झुनझुनू विश्वविद्याल की कुलपति है बुधवार को अपनी माता स्व0 महेश्वरी देवी व पिता स्व0 देवीशंकर त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद में एक कोल्ड वाटर मशीन भेंट की।नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीने के लिए ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नही थी,अस्पताल परिसर में फ्रीजर लग जाने के बाद अब नगर एवम गाँव क्षेत्र से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिल सकेगा। कुलपति बेटी समय के अभाव में अस्पताल नही आ सकी उनकी अनुपस्थिति में उनके दो भाइयों योगेश त्रिपाठी,बृजेश त्रिपाठी ने फ्रीजर अस्पताल को भेंट कर फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया इस अवसर पर अस्पताल परिसर में डॉक्टर सुधांशू दीक्षित,ई ओ फफूँद विनय कुमार सक्सेना, बृज बिहारी अग्निहोत्री,भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू भइया ,विशाल त्रिपाठी,दीपक कुमात फार्मेसिस्ट, शिवेन्द्र सिंह चौहान,रामपाल,मास्टर सलीम मंसूरी आदि उपस्थित रहे।अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

कन्नौज ,ये सरकार कोई नई सरकार नहीं है, ये वही सरकार है जो पहले थी। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि कई नौजवान निराश होकर आत्महत्या कर रहे हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव,     

कन्नौज ,ये सरकार कोई नई सरकार नहीं है, ये वही सरकार है जो पहले थी। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि कई नौजवान निराश होकर आत्महत्या कर रहे हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव,       

    कन्नौज, उत्तर प्रदेश*एक दिबसीय कार्यक्रम के तहत कन्नौज पहुँचे सपा प्रमुख बी जे पी पर निशाना साधते हुए कहा मैंने*चुनान के दौरान ये बात कही गई थी कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा वैसे ही पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज में महंगाई बढ़ेगी। सवाल महंगाई का तो है ही लेकिन जिस तरह से बेरोज़गारी बढ़ रही है हमारे नौजवान और उनका भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कन्नौज, उत्तर प्रदेश

इटावा, दुर्गेश और विशेष बने निशानेबाजी में चैंपियन ऑफ चैंपियन*

*दुर्गेश और विशेष बने निशानेबाजी में चैंपियन ऑफ चैंपियन*

इटावा जनपद के कुनेरा स्थापित एससीए शूटिंग एकेडमी के होनहार शूटर दुर्गेश और विशेष ने कानपुर में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर इटावा का मान बढ़ाया एकेडमी के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी बहुत होनहार हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा पहले भी प्रदर्शित कर चुके हैं दुर्गेश जो कि 10 मीटर एयर राइफल के खिलाड़ी हैं पिछली बार ऑल इंडिया कंपटीशन में तीन नंबर से मेडल से चूक गए थे वही विशेष 10 मीटर एयर पिस्टल के इटावा के सबसे होनहार पिस्टल के खिलाड़ी हैं जो कि राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई कर रेनोन्ड सूटर की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं दोनों ही खिलाड़ी कोरोना की मार के बाद दोबारा प्रैक्टिस पर है और कोच को उम्मीद है कि वह बहुत जल्दी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे कानपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कई जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें लखनऊ फर्रुखाबाद इटावा जालौन उरई इटावा बनारस आदि शामिल है ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कर चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी जीतना इटावा के लिए गर्व की बात है कोच चंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि चैंपियन ऑफ चैंपियन पूरी प्रतियोगिता के टॉप 8 खिलाड़ियों में से टॉप 3 को चुना जाता है वह अपने में कोई मामूली बात नहीं होती है अच्छा और बेहतर खिलाड़ी मेहनती खिलाड़ी यहां तक पहुंच पाते हैं इटावा वापस आने पर एस सी ए अकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और हर्ष जताया।

इटावा,भरथना अयोध्या से आए महंत ने शिष्यों-अनुयायियों को भंडारा में शामिल होने का न्योता दिया

भरथना

अयोध्या से आए महंत ने शिष्यों-अनुयायियों को भंडारा में शामिल होने का न्योता दिया।

अयोध्या में स्थित बारह भाई डांडिया मंदिर के महंत श्री श्री 1008 गिरीशदास जी महाराज ने भरथना प्रवास के दौरान बताया कि आगामी 16 अप्रैल को अयोध्या स्थित मंदिर पर गुरु जी महाराज का विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के कई जगहों पर भ्रमण कर शिष्यों व अनुयायिओं को भंडारा में शामिल होने के संपर्क होने की अपील की है।

इस दौरान श्रीश्री 1008 गिरीशदास जी महाराज का विपिन बिहारी दुबे, प्रभाकर तिवारी,पवन दुबे,पुनीत दुबे,अशोक तिवारी,भानु वर्मा,गोविंद पोरवाल,राजू दीक्षित,अशोक गुप्ता, अतुल कौशल व संजीव यादव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।

फ़ोटो

इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएसपी चौराहा ने नजदीक पुरानी दीवानी परिसर के अंदर लगी आग

 

इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएसपी चौराहा ने नजदीक पुरानी दीवानी परिसर के अंदर लगी झाड़ियों में भीषण आग, सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर लगी आग बुझाई कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

फिरोजाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा जनपद फिरोजाबाद के वार्षित निरीक्षण किया गया

फिरोजाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा जनपद फिरोजाबाद के वार्षित निरीक्षण के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी की उपस्थिति में थाना मक्खनपुर एवं थाना पचोखरा का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कार्यालय , त्यौहार रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस, रजिस्टर नं0 4, रजिस्टर नं0 8, भोजनालय, हवालात, बैरक आदि का बारिकी से निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदय द्वारा थाना मक्खनपुर पर ग्राम प्रहरियों संग मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

फिरोजाबाद,थाना रसूलपुर क्षेत्र भारत टाॅकीज के सामने करीबन तीस फुट ऊंचे विद्युत टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस ने 45 मिनट में उतारा

फिरोजाबाद,थाना रसूलपुर क्षेत्र भारत टाॅकीज के सामने करीबन तीस फुट ऊंचे विद्युत
टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस ने 45 मिनट में उतारा
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र भारत टाॅकीज के सामने करीबन तीस फुट
ऊंचे विद्युत टावर पर एक व्यक्ति किसी जमीनी विवाद में न्याय की मांग को लेकर टावर पर
चढ़ गया, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे कन्वेंस करते हुये करीबन 45
मिनट में नीचे उतार लिया, उसका इस तरह से चढ़ना चर्चा का विषय बना रहा।
इस संबंध में जब थाना प्रभारी रसूलपुर से बात की गई तो उनका कहना था कि
खेरगढ का रहने वाला है उसने अपना नाम वीरेंद्र बताया है। जमीन आदि का
मैटर है कब्जा नहीं मिल रहा था, उससे बात कर पुलिस फोर्स ने कन्वेंस करते
हुये करीबन 45 मिनट के अंदर नीचे उतार लिया, फिलहाल यह मामला काफी चर्चा
का विषय बना रहा।