Monday , October 28 2024

Editor

इटावा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया झंडारोहण

इटावा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया झंडारोहण

पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली गई

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने शिवपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा यह हमारी भाजपा पार्टी के आलाकमान को शिवपाल सिंह के पार्टी में शामिल होने पर निर्णय करना है

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने झंडारोहण किया इस मौके पर महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, वरिष्ठ नेता रमाकांत शर्मा, रोहित चौधरी, शरद बाजपेयी, विवेक गुप्ता सुशांत दीक्षित, अल्पसंख्यक मोर्चा के रईस अहमद, के साथ ही महिला मोर्चा की बिरला शाक्य, डॉक्टर ज्योति वर्मा मनीषा शुक्ला आदि मौजूद रही

वाविन इंडिया रिवार्ड्स ऐप ने प्ल म्ब र समुदाय को डिजिटल तरीके से सशक्तॉ बनाया

 

भारत, 29 मार्च 2022: ऑर्बिया का एक व्यकवसाय वाविन, अपना ‘वाविन रिवार्ड्स ऐप’ लेकर आया है। इस ऐप के माध्य2म से कंपनी ने प्ल म्बैर समुदाय को ज्याभदा संगठित बनाने और उन्हेंड डिजिटल तरीके से सशक्तआ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। गौरतलब है कि वाविन भवन एवं इंफ्रास्र्कोक्च र उद्योग के लिये समाधान प्रदान करने में वैश्विक अग्रणी कंपनी है। यह ऐप अंग्रेजी, हिन्दीा, कन्न ड़, तमिल, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्धक है और भारत में लगभग 10,000 प्ल्म्ब‍र्स को रजिस्टडर कर चुका है। यह ऐप न केवल प्लगम्ब‍र समुदाय से जुड़े रहने में इस ब्राण्ड की सहायता करता है, बल्कि नये प्ल्म्बिंग समाधानों, पाइप्स , फिटिंग्सप, हार्डवेयर एसेसरीज, नये टूल्सा और तकनीकों की खोज पर विशेष लाभों की एक श्रृंखला भी पेश करता है।

वाविन रिवार्ड्स इंडिया ऐप और मौजूदा परिदृश्य में उसकी प्रासंगिकता पर अपनी बात रखते हुए, वाविन इंडिया के वाणिज्यिक निदेशक श्री मनीष खण्डेौलवाल ने कहा, “डिजिटलीकरण की रफ्ताार तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हम अपने हितधारकों से जुड़े रहने के अलग-अलग तरीके तलाश रहे हैं। साथ ही उन्हें एक कुशल एवं सुचारू डिजिटल अनुभव प्रदान कर रहे हैं। वाविन रिवार्ड्स ऐप तकशनीकी ज्ञान और उत्पा‍द की खोज पर केन्द्रित है और इसकी मदद से प्लजम्बिंग समुदाय की वृद्धि में सहयोग देना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। हमने अपने रिटेलर्स के लिए सीधा रास्तास बनाया है और प्ल्म्बार्स भी हम तक सीधे पहुंच सकते हैं , इस तरह हमने अपने ब्राण्डट और सभी समाधानों को ज्यायदा सुलभ बनाया है। यह नई सुलभता हमारे भागीदारों को अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा करने में समर्थ बनाएगी।”
श्री खण्डे लवाल ने आगे कहा, “वाविन में हम अपने संपर्क में आने वाले लोगों के सकारात्म क बदलाव में योगदान देने का प्रयास करते हैं। हम प्लहम्बिंग सेक्टिर के लिये एक ज्या दा संगठित संरचना बनाना चाहते हैं। प्लंम्बबर समुदाय कौशल बढ़ाने से व्य्वसाय के और भी अवसर पैदा होंगे और ग्राहक सेवा के अनुभव बेहतर होंगे।”

यह डिजिटल प्लेशटफॉर्म कम्युबनिटी के भीतर भागीदारी के लिये रिवार्ड पॉइंट्स के माध्य म से भी सभी रजिस्टंर्ड प्लडम्ब‍र्स को प्रोत्साीहन दे रहा है। वे उत्पााद के विवरण, विशेषताओं, अनुभवों और सीख पर चर्चा कर सकते हैं, और नये मौके तथा ग्राहक पाने में एक-दूसरे को सहयोग दे सकते हैं। इकट्ठा हुए पॉइंट्स को बाद में रोमांचक उपहारों और वाउचर्स में कम्युननिटी लॉयल्टीक रिवार्ड्स के तौर पर रिडीम कराया जा सकता है।

यह ऐप सात अलग भाषाओं में एक प्लेलटफॉर्म भी प्रदान करता है ताकि वाविन के प्ल।म्बिंग समाधानों के संपूर्ण कैटालॉग को आसानी से ढूंढा जा सके।

ऊषा प्रस्‍तुत करते हैं 11वीं डीजीसी लेडीज ओपन अमेचर गोल्‍फ चैम्पियनशिप 2022

 

नई दिल्‍ली, 5 अप्रैल, 2022: ऊषा द्वारा प्रस्‍तुत डीजीसी ले‍डीज ओपन अमेचर गोल्‍फ चैम्पियनशिप 2022 के 11वें संस्‍करण की शुरूआत आज नई दिल्‍ली के केंद्र में स्थित हरे-भरे दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब में हुई। 9 साल से लेकर 79 साल तक की 100 से ज्‍यादा शौकिया महिला गोल्‍फर्स 5 से 7 अप्रैल तक खेले जा रहे 54-होल टूर्नामेंट में शीर्ष स्‍थान पर आने के लिये मुकाबला करती नजर आयेंगी। हाल के वर्षों में शौकिया (अमेचर) गोल्‍फ की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और कई लोग इसमें अपनी पहचान बनाने के इच्‍छुक हैं।

इस साल भूतपूर्व नेशनल चैम्पियन और अनुभवी शिराज़ सिंह और शालिनी मलिक इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। डीजीसी और ऊषा का रिश्‍ता पुराना है, जिसने विगत समय में कई होनहार गोल्‍फर्स दिये हैं, इसमें गौरी मोंगा भी शामिल हैं, जोकि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ाएंगी। गौरी इस चैम्पियनशिप की भूतपूर्व विजेता हैं और साथ ही उन्‍होंने 18 नेशनल टूर्नामेंट्स और 2011 श्रीलंकन ओपन जीते हैं। इसके अलावा उन्‍हें 2011-12 में वर्ल्‍ड नंबर 118 की रैंकिंग मिली थी। ऊषा को बड़ा गर्व है कि उसने ऐसे गोल्फिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स को सहयोग दिया है, जिन्‍होंने कई जूनियर्स और चैम्पियंस को रास्‍ता दिखाया है, जैसे गुरबानी सिंह, मिली सरोहा, रिद्धिमा दिलावरी, सेहर अटवाल, मेहर अटवाल, गौरी मोंगा और सबसे हालिया नयनिका सांगा।

इस टूर्नामेंट के बारे में दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब की लेडी कैप्‍टन मोनिका टंडन ने कहा, “दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब में हम इस टूर्नामेंट को मिले बेहतरीन प्रतिसाद से काफी खुश हैं- 100 से ज्‍यादा खिलाड़ियों का होना इस खेल के प्रति बढ़ती लगन के बारे में काफी कुछ कहता है। ऊषा से मिले सहयोग के लिये हम उनके आभारी हैं।”

ऊषा 30 साल से ज्‍यादा समय से दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब के गोल्फिंग इवेंट्स से जुड़ी रही है। ऊषा देशभर में समावेशी खेलों की पहलों की एक व्‍यापक श्रृंखला की सहयोगी और उन्‍हें बढ़ावा देने वाली है। यह पहलें उभरते खिलाड़ियों को अपनी लगन पर चलने के लिये प्रोत्‍साहित और प्रेरित करती हैं। ऊषा की ऐसी पहलों में से कुछ हैं मुंबई इंडियंस टीम के साथ लंबे समय से भागीदारी, क्रिकेटर मिताली राज के साथ हालिया भागीदारी, दिव्‍यांगों के लिये क्रिकेट, कम सुविधा-प्राप्‍त लोगों के लिये अल्टिमेट फ्लाइंग डिस्‍क; मल्‍लखम्‍ब, सियात खनाम और कलारी जैसे प्राचीन एवं देशज खेल, दृष्टिबाधितों के लिये खेल (एथलेटिक्‍स, कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग), और फुटबॉल।

ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया www.usha.com देखें।
ऊषाप्‍ले पर ताजा जानकारी लें, ट्विटर पर @UshaPlay और इंस्‍टाग्राम पर @usha_play को फॉलो करें।

इटावा, हत्या के पांच नामजद लोगो को जिला न्यायालय मैनपुरी ने किया दोषमुक्त….*

*हत्या के पांच नामजद लोगो को जिला न्यायालय मैनपुरी ने किया दोषमुक्त….*

*आरोपियों के अधिवक्ता अश्वनी सिंह द्वारा की जा रही थी जोरदार पैरवी..*

इटावा एसएसपी आवास के सामने विगत दिनों हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को जिला न्यायालय मैनपुरी ने आज दोष मुक्त कर दिया है आपको बतादे विगत दिनों थाना सिविल लाइन इटावा में दिनांक 28 मई 2015 को हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा मृतक की मां मालती देवी ने लिखाया था ।उनका आरोप था कि उनका पुत्र सुशील मोहन पुत्र रामकृष्ण अपने किसी मुकदमे में कचहरी आ रहे थे तभी एसएसपी इटावा के आवास के सामने उनके पुत्र की उक्त आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा थाना सिविल लाइन इटावा में दर्ज किया गया था ।उक्त मुकदमा धारा 302,307,120बी,धारा 34 में दर्ज हुआ था ।
मुकदमा वादी द्वारा इटावा न्यायालय से जिला मैनपुरी में स्थानान्तरण करा लिया गया था आपको बतादे मृतक गांव हकीमपुर बरनाल जिला मैनपुरी का निवासी होने के कारण वादी द्वारा उक्त मुकदमे को जिला स्थानांतरित कराया गया था ।उक्त मुकदमें की पैरवी इटावा जिला के तेजतर्रार अधिवक्ता अश्वनी सिंह द्वारा की जा रही थी हत्या के आरोपियों को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जिला इटावा एवं मैनपुरी में एक बार न्याय की जीत का संदेश दिया है।

इटावा*विधायक सरिता भदौरिया का भरथना में आज होगा भव्य स्वागत*

*विधायक सरिता भदौरिया का भरथना में होगा भव्य स्वागत*

● *भाजपा के स्थापना दिबस और पुनःविधायक चुने जाने के बाद प्रथम बार भरथना आगमन पर होगा स्वागत सम्मान,*

भरथना,इटावा। भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आज  बुधवार दिनांक 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कस्बा के पुराना भरथना स्थित बर्फानी धाम मैरिज होंम में भाजपा के स्थापना दिबस के अवसर पर  विधायक सरिता भदौरिया का इटावा सदर सीट पर पुनः जीत दर्ज करने के बाद भरथना में प्रथम बार आगमन पर पार्टी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित भाजपा समर्थको द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित गुप्ता,युवा भाजपा नेता मंगल सिंह भदौरिता, कमलेश कुमार गुरु आदि ने क्षेत्र के समस्त पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता,समर्थकों से समय से कार्यक्रम स्थल उपस्थित होकर स्वागत समारोह में भाग लेने की अपील की है।

कन्नौज  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज आएंगे कन्नौज।

कन्नौज

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज आएंगे कन्नौज।

दोपहर साढ़े बारह बजे पार्टी कार्यलय पहुंचेंगे अखिलेश यादव।

कई पार्टी पदाधिकारियों के घर जा सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री।

जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के साथ भी अखिलेश यादव कर सकते बैठक।

तीनों सीटें हारने की भी करेंगे समीक्षा।

सपा सुप्रीमों के वापस जाने का नही आया प्रोटोकॉल।

औरैया, विप्रवंश समाज की बैठक 10 अप्रैल को होगी*

*औरैया, विप्रवंश समाज की बैठक 10 अप्रैल को होगी*

*दिबियापुर,औरैया।* विप्रवंश समाज की बैठक 10 अप्रैल यानी रविवार को पीतांबरा वाटिका बेला रोड दिबियापुर में 12 बजे होगी। बैठक में आगामी 3 मई मंगलवार को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव पर्व को मनाये जाने की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। समाज के विवाह योग्य लड़के और लड़कियों की बढ़ती उम्र एक बहुत बड़ी समस्या है। विप्र वंश औरैया का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया है, कि समाज में विवाह योग्य लड़के और लड़कियों के लिए योग्य घर और वर के बारे में जानकारी के लिए आपस में परस्पर मिलने की एक श्रंखला शुरू हो जाए, तो फिर धीरे-धीरे एक दूसरे से जान पहचान प्रगाढ़ होती जाएगी, और जब हम एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानने पहचानने लगेंगे तो शादी विवाह के लिए लड़के और लड़कियों की जानकारी भी सुगमता से साझा करने लगेंगे। इसी दृष्टिकोण को लेकर प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को नगर दिबियापुर में दिसंबर 2019 से अनवरत बैठकें हो रही हैं। जनपद भर में विस्तार देने के लिए जनपद में संपर्क अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी महेश पांडेय ने दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा, ब्रह्माणी मंदिर पर लगे लख्खी मेले का एसएसपी ने किया दौरा माँ ब्रह्माणी के किये दर्शन*

*ब्रह्माणी मंदिर पर लगे लख्खी मेले का एसएसपी ने किया दौरा माँ ब्रह्माणी के किये दर्शन*

जसवंतनगर। बीहड़ी क्षेत्र में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेले में देर शाम एसएसपी जयप्रकाश सिंह पहुंचे और देवी दर्शन किए। उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांयकाल मेले की भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने काफी दूर पहले ही अपनी गाड़ी खड़ी करा दी थी। मंदिर परिसर तक पैदल यात्रा की उसके बाद गर्भ गृह में देवी दर्शन किये और माँ से आशीर्वाद लिया। ब्रह्माणी देवी मंदिर पर नवरात्रि का मेला चल रहा है। कोरोना अवधि में मेले का आयोजन नहीं हुआ था इसी कारण इस बार मेले में आने वाले श्रध्दालुओं की संख्या में काफी इजाफा होता दिखाई दे रहा है। इसे देख एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने ब्रह्माणी देवी मन्दिर पर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ब्रह्माणी माता के दर्शन किए। मेला क्षेत्र में तैनात बनाये गए पुलिस पॉइन्ट चैक किये उसके बाद उन्होने जनाना मार्केट का भी निरीक्षण किया। एसएसपी ने सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद पाया। बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और मेला प्रभारी अरुण तेवतिया से भी जानकारी ली उसके बाद मंदिर पुजारी से वार्ता की।
मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुए मेला परिसर में सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पी ए सी के साथ साथ कई थानों से उपनिरीक्षक, कांस्टेबलो के साथ साथ महिला कांस्टेबल को भी तैनात किया गया है। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है इसके लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी ने मेला क्षेत्र के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम को भी देखा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर राणा महेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

भरथना बिजली के तार आपस मे टकराने से निकली चिंगारी खेत मे गिरने से आग लगी।

भरथना

बिजली के तार आपस मे टकराने से निकली चिंगारी खेत मे गिरने से आग लगी।घटना में  पांच किसानों की  24 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

दमकल मशीन व कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्र अंतर्गत पक्केताल के नजदीक स्थित खेत से निकले बिजली के तार आपस में टकरा गए जिससे निकली चिंगारी गेंहू की फसल के खेत मे गिरने से आग धधक उठी,तेज हवा के दौरान खेत मे आग बढ़ते देख आसपास मौजूद लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े, इसी दौरान पीड़ित किसान भी मौके पर पहुच गए और दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने कवायद में जुट गए वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुची दमकल मशीन व उनके कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार के अनुसार बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से खेत में पकी खड़ी गेंहू की फसल में आग में कैलाशपुरा गांव की सरोजवती पत्नी मुलायम की तीन बीघा,नगला पछाय  के रामवीर की पांच बीघा,रघुवीर की चार बीघा,नगला अहिरानी के रामवीर की आठ बीघा व ककराई के तिलक सिंह की चार बीघा खेत मे पकी खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।

 

फर्रुखाबाद,  आजीवन सजायाफ्ता कैदी फरार उपचार के लिए गया था कैदी कानपुर

फर्रुखाबाद

आजीवन सजायाफ्ता कैदी फरार

उपचार के लिए गया था कैदी कानपुर

उपचार कराने के बाद बापस आते समय कैदी हुआ फरार

इटावा जनपद का इकदिल निबासी था कैदी बीरेंद्र लोधी

कानपुर रास्ते मे लाने के दौरान फरार हुआ कैदी

फतेहगंढ सेट्रल जेल मे काट रहा था आजीवन कारावास की सजा