Thursday , October 24 2024

Editor

एपी ढिल्लों के गाने ‘ओल्ड मनी’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,नजर आएंगे ये दो बॉलीवुड सुपरस्टार्स

एपी ढिल्लों मशहूर इंडो-कैनेडियन गायक और रैपर हैं, जो पंजाबी संगीत जुड़े गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरहिट गाने बनाए हैं। कुछ महीने पहले ही वह कोचेला में मंच पर गिटार तोड़कर सुर्खियों में आए थे। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी अगली म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

शुक्रवार की रात जारी हुआ ‘ओल्ड मनी’ का पोस्टर
बीते शुक्रवार की रात उन्होंने अपने फैंस को एक शानदार सरप्राइज दिया है। लोकप्रिय पंजाबी गायक-रैपर ने अपने अगले गाने ‘ओल्ड मनी’ की घोषणा की है। इस गाने की खास बात है, इसके साथ जुड़े दो मशहूर नाम। एपी ढिल्लों के अलावा इस गाने में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। दो बड़े सुपरस्टार के साथ एपी के इस गाने को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह हैं। गाना इस महीने ही अगस्त में रिलीज होगा।

संजय दत्त और सलमान भी आएंगे नजर
ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर इस गाने का पहला मोशन-पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर के रिलीज के साथ ही उन्होंने यह रोमांचक जानकारी भी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने 2 अगस्त की रात यह पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा,”मुझे पता है कि आपने इसकी उम्मीद नहीं की थी।” कुछ लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यह महज एक गाना नहीं होगा, बल्कि आंखों के लिए भी एक शानदार दृश्य होने वाला है। इस पोस्टर में संजय दत्त और सलमान खान की झलक देखने को मिल रही है, जो पुरानी बॉलीवुड फिल्मों जैसा एहसास दे रही है।

लंबे समय बाद साथ दिखेंगे सलमान-संजय
लंबे समय बाद सलमान खान और संजय दत्त एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों कुछ टीवी शो को छोड़ दें, तो ‘चल मेरे भाई’ और ‘साजन’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा दोनों साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के एक गाने में नजर आए थे। ढिल्लों के इस ‘ओल्ड मनी’ गाने में दोनों बॉलीवुड आइकन का जलवा एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। ‘ओल्ड मनी’ के सटीक रिलीज डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

ठंडे बस्ते में गया स्टार वार्स प्रोजेक्ट ‘लैंडो’, निर्देशक जस्टिन सिमियन ने दुख जताते हुए कही यह बात

सोलो: ए स्टार वार्स स्टोरी की स्पिनऑफ सीरीज ‘लैंडो’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सीरीज अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इसकी जानकारी खुद निर्देशक जस्टिन सिमियन ने दी है। उनके मुताबिक लैंडो सीरीज का अब निर्माण नहीं होगा।कोलाइडर ने शुक्रवार को सिमीयन की टिप्पणी प्रकाशित की है, जिसमें संकेत दिया गया कि लैंडो अब खत्म हो चुकी है। सिमियन इन दिनों ‘हॉलीवुड ब्लैक’ का प्रचार कर रहे हैं, यह डोनाल्ड बोगल की किताब पर आधारित एक एमजीएम+ डॉक्यूसीरीज है।उन्होंने लैंडो पर बात करते हुए कहा, “इस पर काफी काम आगे बढ़ चुका था। इसमें एक बाइबल थी। इसमें कॉन्सेप्ट आर्ट था। इसमें स्क्रिप्ट थी,लेकिन अब यह नहीं बन रही है।” साथ ही, उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बंद होने पर दुख भी जताया।

निर्देशक ने कहा, “मैं दुःख में हूं। मुझे अच्छा नहीं लग रहा है।’ मुझे खुद को उन भावनाओं को महसूस करने देना चाहिए। मेरे पास इतना कुछ है जो मैं मैं हमेशा के लिए अपने पास रख सकता हूं और अपने अगले प्रोजेक्ट में ले जा सकता हूं। भले ही मैं इसकी स्टोरीलाइन या आईपी या किरदार नहीं ले सकता, लेकिन एक फिल्मकार के रूप में मेरे पास बहुत कुछ है और वह मेरा है।”

लैंडो की घोषणा सबसे पहले 2020 में की गई थी। लैंडो को क्यों बंद किया गया है इस बात को लेकर अभा स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिमीयन के पास एक लाइव-एक्शन स्टार ट्रेक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें टॉनी न्यूजोम मुख्य भूमिका में हैं। इसका एलान सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में किया गया था। वहीं, डॉक्यूसीरीज हॉलीवुड ब्लैक की बात करें तो इसका प्रीमियर 11 अगस्त को एमजीएम+ पर होगा।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में आएंगे ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली, एक ही होटल में रहेंगे दोनों

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हॉलीवुड की सबसे मशहूर हस्तियों में शामिल हैं। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और 2019 में तलाक ले लिया था। रिश्ता टूटने के बाद से दोनों किसी भी कार्यक्रम में आमने-सामने आने से बचते हैं और कई बार तो एक ही आयोजन में जाने से भी दूरी बनाते हैं। अगले महीने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दोनों का आना होगा, जिससे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत 07 सितंबर, 2024 से होगी। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों वेनिस के एक ही होटल ‘सिप्रियानी’ में ठहरेंगे। इसके साथ-साथ फेस्टिवल में दोनों का आमना-सामना न हो, इसके लिए भी खास इंतजाम किया गया है।एंजेलिना जोली जल्द ही ‘मारिया’ फिल्म में नजर आएंगी और वो इसी के प्रचार के लिए वेनिस फिल्म फेस्टिवल आ रही हैं। यह फिल्म ओपेरा गायिका मारिया कैलास की बायोग्राफी है, जिसमें एंजेलीना जोली मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन पाब्लो लारेन ने किया है। वहीं, स्टीवन नाइट ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म के अन्य कलाकारों में वेलेरिया गोलिनो और हलुक बिलगिनर भी शामिल हैं।

ब्रैड पिट की बात करें तो वो फिल्म ‘वुल्फ्स’ के सिलसिले में वेनिस आएंगे। यह एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जॉर्ज क्लूनी ने भी अभिनय किया है। इसे 27 सितंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में, ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बेटे पैक्स एक सड़क हादसे में चोटिल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रैड पिट अपने बेटे से मुलाकात नहीं कर पाए थे। मालूम हो कि पैक्स मूल रुप से वियतनाम से हैं और जब वो तीन साल के थे तो एंजेलिना जोली ने उन्हें गोद लिया था।

आज का राशिफल: 03 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपका उत्साह और बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपने किसी मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आपको किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को भी मिल सकती है। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक फैलाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताएं लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में साथी से आपकी खटपट हो सकती है। आप अपने पारिवारिक बिजनेस को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करेंगे। यदि आपने किसी योजना में निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी काम के पूरा होने से आप अपने घर में किसी पूजा आयोजन को करा सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। पारिवारिक उलझनों को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी अपने किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी के लिए अपने मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें और अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आपके किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देंगे, इसके लिए आप कुछ नए इनकम के सोर्स से भी जुड़ सकते हैं। आपको कोई लेनदेन बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कारोबार में आपको एक नई पहचान मिलेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपके भाई व बहन आपके काम में पूरा साथ देंगे। आपको कुछ शारीरिक समस्याओं के कारण जरूरी टेस्ट कराने होंगे। आप अपने कामों को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी कोई उलझन परिवार के सदस्यों के सामने अवश्य रखें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आप किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की संभावना है। संतान किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको शीघ्रता व भावुकता में लिए गए किसी निर्णय के लिए पछतावा होगा। आपके किए गए कामों से सब प्रसन्न रहेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको यदि कोई पैसो संबंधित समस्या चल रही है, तो आप उसमें ढील न दें। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा। आपकी किसी बात को लेकर लोग आपसे नाराज हो सकते है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी संतान को किसी नौकरी में यदि समस्या आ रही थी, तो वह बदलाव कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में किसी डील को लेकर उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसे पूरा होने में समस्या आएगी। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरी मदद करेंगे। आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से कोई उपहार मिल सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कड़ी मेहनत से अपने किसी लक्ष्य को पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को कुछ समस्याएं तो आएंगी, लेकिन फिर भी वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी जरूरी काम को लेकर धन उधार लेना पड़ सकता है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको अपनी व्यावसायिक योजना पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके सभी काम पूरे होंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपनी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करके आगे बढ़ना होगा। आप किसी से कोई भी ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उन्हें बुरी लगे।
मीन राशिः
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपनी सेहत के प्रति भी सावधान रहें, क्योंकि इस समय में आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। भाई व बहनों से आप किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप अपनी शान शौकत से वस्तुओं की खरीदारी पर पूरा ध्यान देंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप किसी घर मकान आदि को खरीदने की योजना बना सकते हैं।

GST अधिकारियों ने वापस लिया 32403 करोड़ रुपये का नोटिस, डीजीजीआई को जवाब देने का निर्देश दिया

कर्नाटक के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने इंफोसिस को जारी किया 32,403 करोड़ रुपये का पूर्व-कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया है। यह नोटिस इंफोसिस को अपनी विदेशी शाखाओं से ली गई सेवाओं के लिए जारी किया गया था। इंफोसिस ने बताया कि कंपनी को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) को आगे का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बुधवार को तब सुर्खियों में आई थी, जब जीएसटी अधिकारियों ने 2017 से शुरू होने वाले पांच वर्षों के लिए अपनी विदेशी शाखाओं से कंपनी द्वारा ली गई सेवाओं के लिए 32,403 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था।

बृहस्पतिवार देर शाम फाइलिंग में इंफोसिस ने बताया, ‘कंपनी को कर्नाटक राज्य के अधिकारियों से एक पत्र मिला है, जिसमें पूर्व-कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया गया है और कंपनी को इस मामले पर डीजीजीआई केंद्रीय प्राधिकरण को आगे की प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।’

इन खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता- इंफोसिस
इंफोसिस ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस नोटिस को पूर्व में जारी किया गया कारण बताओ नोटिस करार दिया था। कंपनी का कहना था कि इन खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता। बंगलूरू स्थित सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने बताया कि कर्नाटक के जीएसटी अधिकारियों ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के बीच 32,403 करोड़ रुपये का इंफोसिस लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी ने नोटिस का जवाब दे दिया है।

इंफोसिस ने बुधवार को वैधानिक फाइलिंग में कहा, ‘कंपनी को इसी मामले पर जीएसटी इंटेलिजेंस के महानिदेशक से कारण बताओ नोटिस भी मिला है और कंपनी इसका जवाब देने की प्रक्रिया में है।’

इंफोसिस ने कहा, ‘इसके अलावा, जीएसटी परिषद की सिफारिशों पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी एक परिपत्र के अनुसार, विदेशी शाखाओं द्वारा भारतीय इकाई को प्रदान की जाने वाली सेवाएं जीएसटी के अधीन नहीं हैं।’

इंफोसिस की तरफ से दिया गया तर्क
इसे लेकर इंफोसिस की तरफ से तर्क दिया गया था। कंपनी ने कहा कि इंफोसिस ने अपने सभी जीएसटी का भुगतान किया है। इसके अलावा, भुगतान के दौरान केंद्र और राज्य द्वारा जारी नियमों का पूरी तरह से पालन किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों ने इंफोसिस को भेजे गए दस्तावेज में कहा है कि इंफोसिस लिमिटेड ने जुलाई 2017 से 2022 तक विदेशों में स्थित अपनी शाखाओं से सेवाएं लीं। इसलिए, कंपनी को 32,403.46 करोड़ रुपये का एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) का भुगतान करना होगा। जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय का मानना है कि इंफोसिस ने सेवाओं के आयात पर प्राप्तकर्ता के रूप में आईजीएसटी का भुगतान नहीं किया।

31 जुलाई तक दाखिल हुए 7.28 करोड़ आयकर रिटर्न, 72% ने चुना नई कर व्यवस्था का विकल्प

31 जुलाई की समयसीमा तक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक आईटीआर दाखिल किए गए। 31 जुलाई तक करीब 7.28 करोड़ से लोगों ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया। आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बयान में कहा कि आकलन वर्ष 2024-25 के लिए 31 जुलाई, 2024 तक दाखिल आईटीआर की कुल संख्या 7.28 करोड़ से अधिक है, जो 31 जुलाई, 2023 तक दायर आकलन वर्ष 2023-24 (6.77 करोड़) के कुल आईटीआर की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है।

बयान में कहा गया है, “निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से 5.27 करोड़ नई कर व्यवस्था में दाखिल किए गए हैं, जबकि पुरानी कर व्यवस्था में 2.01 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं।”

72% रिटर्न दाखिल करनेवालों ने नई कर व्यवस्था का विकल्प चुना
इस प्रकार, लगभग 72 प्रतिशत करदाताओं ने नई कर व्यवस्था का विकल्प चुना है, जबकि 28 प्रतिशत पुरानी कर व्यवस्था में बने हुए हैं। आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया 31 जुलाई, 2024 (वेतनभोगी करदाताओं और अन्य गैर-कर ऑडिट मामलों के लिए नियत तिथि) को चरम पर पहुंच गई, जिसमें एक ही दिन में 69.92 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए।

विभाग को पहली बार रिटर्न भरने वालों से 58.57 लाख आईटीआर भी मिले, जो कर आधार बढ़ने का एक उचित संकेत है। ऐतिहासिक रूप से पहली बार, ITR (ITR-1, ITR-2, ITR-4, ITR-6) को वित्तीय वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल, 2024 को ई-फाइलिंग पोर्टल पर सक्षम कर दिया गया था।

31 जुलाई तक 3.34 करोड़ आईटीआर-1 दाखिए किए गए
निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए गए 7.28 करोड़ आईटीआर में से 45.77 प्रतिशत आईटीआर-1 (3.34 करोड़), 14.93 प्रतिशत आईटीआर-2 (1.09 करोड़), 12.5 प्रतिशत आईटीआर-3 (91.10 लाख), 25.77 प्रतिशत आईटीआर-4 (1.88 करोड़) और 1.03 प्रतिशत आईटीआर-5 से आईटीआर-7 (7.48 लाख) हैं। इनमें से 43.82 प्रतिशत से अधिक आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आईटीआर यूटिलिटी का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं और शेष ऑफलाइन आईटीआर यूटिलिटीज का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं।

ममता बनर्जी ने जीवन, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने की मांग का किया समर्थन, कही यह बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर लगे माल व सेवा कर (जीएसटी) को हटाने की मांग का गुरुवार को समर्थन करते हुए कहा कि यह लोगों की अपनी महत्वपूर्ण जरूरतों का ख्याल रखने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से लागू जीएसटी को हटाने की मांग की है। विपक्ष के कई नेताओं ने भी उनकी इस मांग का समर्थन किया है।

बनर्जी ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि लोगों की स्वास्थ्य अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लागू जीएसटी को हटा दे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जीएसटी खराब है क्योंकि यह लोगों की अपनी जरूरतों का ध्यान रख पाने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। अगर भारत सरकार जन-विरोधी जीएसटी वापस नहीं लेती है तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।’’

गडकरी की तरफ से अपनी सहयोगी मंत्री को लिखे पत्र में की गई इस मांग को कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, समाजवादी पार्टी के राजीव कुमार राय और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद ए डी सिंह समेत कई विपक्षी नेताओं का भी समर्थन मिला है।

जीएसटी से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई जीएसटी परिषद की इसी महीने बैठक होने वाली है। इसकी पिछली बैठक जून में हुई थी।

भारत-चीन समेत 108 विकासशील देशों की प्रगति में बाधा बन रहा मध्यम आय का जाल; विश्व बैंक ने कही यह बात

चीन, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका समेत 108 विकासशील देशों की प्रगति में मध्यम आय का जाल गंभीर बाधा बन रहा है। विश्व बैंक के एक नए अध्ययन के अनुसार विकासशील देशों को ‘मध्यम आय के जाल’ से बाहर निकलने में सक्षम बनाने के लिए यह अध्ययन पहला व्यापक रोडमैप प्रदान करता है। पिछले 50 वर्षों के सबक से सीख लेते हुए ‘विश्व विकास रिपोर्ट-2024’ में पाया गया है कि जैसे-जैसे देश अमीर होते जाते हैं, वे प्रति व्यक्ति सालाना ‘मध्य आय के जाल’ में फंस जाते हैं, जो वर्तमान में 8,000 डॉलर (6.7 लाख रुपये) के बराबर है। यह विश्व बैंक की ओर से ‘मध्यम आय’ वाले देशों के रूप में वर्गीकृत की गई सीमा के बीच में है।

1990 में 34 देश ही उच्च आय वाली स्थिति में पहुंचने में सफल रहीं
1990 के बाद से केवल 34 मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाएं ही उच्च आय वाली स्थिति में पहुंचने में सफल रही हैं। उनमें से एक तिहाई से अधिक या तो यूरोपीय संघ में एकीकरण के लाभार्थी थे। 2023 के अंत में 108 देशों को मध्यम आय के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इनमें से प्रत्येक देशों की वार्षिक जीडीपी प्रति व्यक्ति 1,136 से 13,845 डॉलर के बीच थी। इन देशों में छह अरब (वैश्विक आबादी का 75 प्रतिशत) और हर तीन में से दो अत्यधिक गरीब यहीं रहते हैं। विश्व बैंक ने कहा कि वे वैश्विक जीडीपी का 40 प्रतिशत से अधिक और कार्बन उत्सर्जन का 60 प्रतिशत से अधिक उत्पन्न करते हैं।

उच्च आय की स्थिति तक पहुंचने के लिए ‘3आई रणनीति’ का प्रस्ताव
विश्व बैंक समूह के मुख्य अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल ने कहा, वैश्विक आर्थिक समृद्धि की लड़ाई में मध्य आय वाले देशों में से बहुत से देश उन्नत अर्थव्यवस्था बनने के लिए पुरानी रणनीतियों पर निर्भर हैं, जबकि इसमें नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है। अब एक त्रिआयामी रणनीति की जरूरत हैं, जो निवेश, समावेश और नवाचार को संतुलित करे। रिपोर्ट में देशों को उच्च आय की स्थिति तक पहुंचने के लिए ‘3आई रणनीति’ का प्रस्ताव दिया गया है।

सभी तीन चरणों में दक्षिण कोरिया का बेहतरीन उदाहरण
गिल ने कहा कि विकास के चरण के आधार पर सभी देशों को अधिक परिष्कृत नीतियों को अपनाने की आवश्यकता है। मसलन 1आई चरण में कम आय वाले देश केवल निवेश बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई नीतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। एक बार जब वे निम्न-मध्यम आय की स्थिति प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें गियर बदलने की आवश्यकता होती है। 2आई चरण में निवेश और ज्यादा निवेश पर फोकस करना चाहिए। इसमें विदेशों से प्रौद्योगिकियों को अपनाना और उन्हें अर्थव्यवस्था के रूप में समाहित करना शामिल है। उच्च-मध्यम आय स्तर पर देशों को फिर से गियर बदलकर अंतिम 3आई चरण में जाना चाहिए, जिसका मतलब निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी की वैश्विक सीमाओं को आगे बढ़ाना हैं। रिपोर्ट में 3आई रणनीति में दक्षिण कोरिया का बेहतरीन उदाहरण दिया गया है।

फुआद शुकर की मौत से भड़का हिजबुल्ला, इस्राइल पर दागे दर्जनों रॉकेट; लेबनान में IDF की जवाबी कार्रवाई

शीर्ष कमांडर फुआद शुकर के मारे जाने से गुस्साए हिजबुल्ला ने बृहस्पतिवार देर रात (स्थानीय समय) इस्राइल पर दर्जनों रॉकेज हमले किए। हालांकि, केवल पांच रॉकेट ही इस्राइल में प्रवेश कर पाए। इस्राइल के रक्षा बलों के अनुसार, रॉकेट हमलों में किसी तरह के नुकसान या किसी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, इस्राइल ने भी जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान के येटर में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया।

बता दें कि इस्राइल के गोलान हाइट्स में फुटबॉल मैदान पर हिजबुल्ला द्वारा किए गए हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस्राइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर फुआद को बेरूत में मार गिराया। फुआद के मारे जाने के बाद हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच तनाव बढ़ गया है। फुआद की मौत के 48 घंटे बाद हिजबुल्ला ने इस्राइल के पश्चिमी गैलिली पर रॉकेट हमले किए और इसकी जिम्मेदारी भी ली है। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने पहले लेबनान के चामा गांव में इस्राइली हमले के जवाब में मेत्जुबा के उत्तरी सीमा समुदाय पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। चामा में कथित तौर पर चार सीरियाई मारे गए और कई लेबनानी नागरिक घायल हो गए।

लेबनान के येटर में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर किया हमला
इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, जवाब में इस्राइली बलों ने लेबनान के येटर में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल पश्चिमी गैलिली पर बमबारी के लिए किया जा रहा था। आईडीएफ ने कहा, आज शाम हमले में दागे गए कई रॉकेटों को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया, जबकि अन्य खुले क्षेत्र में जा गिरे।

अलर्ट के बाद कई रॉकेटों को हवा में किया नेस्तानाबूद
आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पश्चिमी गैलिली क्षेत्र में सक्रिय किए गए अलर्ट के बाद, लेबनान से आए कई रॉकेटों का पता चलने के बाद कुछ को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, कुछ खुले क्षेत्रों में गिरे, हालांकि इनसे कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने यह भी घोषणा की कि 13 जुलाई को दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास के सैन्य विंग कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत हो गई। तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के एक दिन बाद इस्राइल ने डाइफ की मौत के बारे में पुष्टि की है।

ईरान और हिजबुल्ला की बदला लेने की धमकी पर इस्राइली PM की चेतावनी, कहा- हम भी करेंगे जवाबी हमला

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर की मौत पर सियासी बवाल जारी है। दोनों की हत्या का आरोप इस्राइल पर है। इसलिए इस्राइल को जवाबी कार्रवाई की लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा किवह किसी भी हमले के लिए तैयार हैं।

हम हर तरह के हमले के लिए तैयार
नेतन्याहू ने कहा, ‘इस्राइल किसी भी स्थिति के लिए, चाहे वो रक्षात्मक हो या आक्रामक, उच्च स्तर की तैयारी कर रहा है। हमारे विरुद्ध किसी भी आक्रामक कार्रवाई की बहुत बड़ी कीमत चुकाएंगे। जो हम पर हमला करेगा, हम उस पर जवाबी हमला करेंगे।’

नरसल्ला ने दी थी धमकी
बता दें, इस्राइली पीएम की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि लेबनान का सशस्त्र समूह मंगलवार को इस्राइल द्वारा बेरूत के एक उपनगर में किए गए हमले में उसके शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुकर की हत्या का जवाब देने के लिए बाध्य है।

इस्राइली विदेश मंत्री ने भी दी थी चेतावनी
इसके बाद गुरुवार को इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने एक्स पर एक पोस्ट कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हसन नसरल्ला भारी कीमत चुकाने से पहले शेखी बघारने वाले भाषणों, धमकियों और झूठ को बंद करो। हम उत्तरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा बहाल करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।

‘आप नहीं जानते कौन सी सीमाएं लांघी’
गौरतलब है, बुधवार को तेहरान में एक हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया मारा गया था, जिसके लिए ईरान और हमास ने इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, इस्राइल ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। नसरल्ला ने शुकर के अंतिम संस्कार के मौके पर एक भाषण के दौरान इस्राइल को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप नहीं जानते कि आपने कौन सी सीमाएं पार कर दी हैं। दुश्मन और जो लोग दुश्मन के साथ हैं, उन्हें हमारे जवाब का इंतजार करना चाहिए।’