Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया, घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द*

*औरैया, घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द*

*दिबियापुर,औरैया।* विहार प्रान्त के दुरधौली थाना अकबरपुर जिला नवादा निवासी प्रियतम प्रियदर्शी उर्फ हर्ष जो अपने माता के साथ कोटा में रहकर पढाई की तैयारी कर रहा था। किन्ही कारणों से वह 3 मार्च 2022 को प्रियतम प्रियदर्शी घर से बिना बताए निकल आया था, और इधर-उधर घूमता रहा। इसकी जानकारी जीआरपी कंट्रोल को दी गयी, तो रेलवे पुलिस भी सक्रिय हो गई। फफूंद रेलवे स्टेशन पर लगे रेलवे पुलिस को ट्रेन चेकिंग के दौरान एक बालक साधारण कपड़ों में मिला। जिससे जब पूंछतांछ की गई, तो उसने अपना नाम प्रियतम प्रियदर्शी उर्फ हर्ष बताया। जिस पर जीआरपी चौकी प्रभारी फफूंद ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे पिता रविशंकर , चाचा राकेश रंजन से सारी जानकारी लेने के बाद बालक को उनके सुपुर्द कर दिया। पिता ने पुलिस को बताया उसका बेटा किसी बात को लेकर घर से निकल आया था, तब से बराबर खोज रहे थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, डिप्टी सीएमओ का छापा, झोलाछाप भागे*

*औरैया, डिप्टी सीएमओ का छापा, झोलाछाप भागे*

*तीन क्लीनिक पर मारा छापा, एक क्लीनिक बंन्द करके भागा*

*फफूंद,औरैया।* शासन के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जांच के निर्देश मिलने पर डिप्टी सीएमओ वीपी शाक्य ने मंगलवार को फफूंद कस्बा मे झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापेमारी की। सूचना मिलते ही शटर डालकर झोलाछाप क्लीनिक बंन्द करके भाग निकला। फफूंद कस्बा में झोलाछाप डॉक्टर की बाढ़ सी आ गई है। जिधर नजर डालो वहां पर एक डॉक्टर अपना क्लीनिक खोले बैठा है और मरीजों का बेधड़क इलाज कर रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को शासन के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध तेजी से अभियान चलाया जा रहा जिसको लेकर जिले का स्वास्थ्य महिकमा भी अलर्ट दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को फफूंद कस्बा के मोहल्ला बाबाका पुरवा में बाईपास पर बना एक क्लीनिक पर जैसे ही तभी डिप्टी सीएमओ वीपी शाक्य को देख अस्पताल का शटर बंन्द करके झोलाछाप डॉक्टर व स्टाफ भाग खड़ा हुआ। जिसके वाद उन्होंने कस्बा में अन्य जगह भी गये लेकिन सभी जगह क्लीनिक व अस्पताल में ताला बंद मिला। डिप्टी सीएमओ की सूचना मिलते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हंड़कम्प मच गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य- नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया*

*औरैया, शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य- नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया*

*विकास कार्यों के देंगे प्राथमिकता, भ्रष्टाचार पर लगाएंगे अंकुश*

*औरैया।* नवागन्तुक जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव ने मंगलवार की शाम को औरैया जनपद पहुंचकर ट्रेजरी ऑफिस ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।वहीं मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद ट्रेज़री ऑफिस का निरीक्षण किया। वहीं चार्ज ग्रहण करने के बाद बताया कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे। विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे। इससे पूर्व अधिकारियों ने नए जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि बीते सोमवार को उप्र शासन ने निवर्तमान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को शिकायतों के आधार पर निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे, और देर शाम शासन ने आईएएस पीसी श्रीवास्तव को औरैया जनपद का जिलाधिकारी नियुक्त किया था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, युवती को जबरन घर से ले गये दी धमकी*

*औरैया, युवती को जबरन घर से ले गये दी धमकी*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी एक पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने नामजद व अज्ञात लोगों के द्वारा पुत्री को जबरन ले जाने तथा शिकायत करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही छोटी पुत्री के साथ मारपीट करने व घर में रखे रुपए ले जाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की फरियाद की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली निवासी वंश गोपाल पुत्र कनछेदी लाल ने सोमवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि गत 21 मार्च 2022 की शाम करीब साढे 4 बजे वह अपने निजी काम से औरैया कचहरी गया हुआ था, एवं उसकी पत्नी तथा लड़का खेतों पर गए हुए थे। घर पर उसकी पुत्री लक्ष्मी तथा छोटी पुत्री पूनम थी। उसी समय नीरज पुत्र रामबाबू निवासी लखना थाना बकेवर जनपद इटावा एवं उसके दो अज्ञात साथी घर पर आये, और उसकी पुत्री लक्ष्मी को ले गए, तथा बैग में रखे 50 हजार रुपए भी निकाल ले गए। छोटी पुत्री पूनम द्वारा विरोध किए जाने पर उन लोगों ने उसकी छोटी पुत्री के साथ मारपीट करते हुए धमकी देते हुए कहा कि यदि वह चिल्लाई तो जान से मार देंगे। इसके बाद जब प्रार्थी घर आया तो छोटी पुत्री पूनम ने उसे सारी बात बताते हुए कहा कि तीन लोग उसकी पुत्री लक्ष्मी को जबरन पकड़ कर ले गये हैं। इसके बाद उपरोक्त नीरज द्वारा धमकी दी गई , कि वह उसकी पुत्री को ले गया है। अगर कोई रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। तब से प्रार्थी बराबर खोजबीन कर रहा है। परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। प्रार्थी को डर है कि उक्त अपराधी उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। उसने उपरोक्त आशय का थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पिता ने नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया,वीरांगना झलकारी बाई का बलिदान दिवस शोर्य दिवस के रूप मे मनाया*

*औरैया,वीरांगना झलकारी बाई का बलिदान दिवस शोर्य दिवस के रूप मे मनाया*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन सोमवार को वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर सर्वप्रथम सभी कोरी समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया जिसका संचालन सुरेश सिंह व कमल सिंह ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरी समाज के जागृत महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचेलाल कोरी ने कहा वीरांगना झलकारी बाई कोरी समाज में पैदा तो हुई थी।लेकिन उनके बलिदान दिवस को कोरी के द्वारा न मना कर सर्व समाज को मनाना चाहिए। वीरांगना झलकारी बाई ने अपना जीवन देश पर वलिदान किया है।इस लिए सर्व समाज को बलिदान दिवस मनाना चाहिए और उनको याद किया जाना चाहिए।वही इसी क्रम में मंजू देवी ने कहा वीरांगना हम कोरी समाज की विरासत है। हमें संभाल कर रखना चाहिए तथा हर नारी को वीरांगना झलकारी बाई से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी क्रम में डॉक्टर शिवा ने वीरांगना झलकारी बाई के संघर्षमय जीवन पर विस्तार से जानकारी दी जिसमे बताया कि उन्होंने अंग्रेजों से लगातार 12 घंटे तक युद्ध लड़ा और 4 अप्रैल 1958 को वह अंग्रेजों से लड़ती हुई वीरगति को प्राप्त हो गई। इस कार्यक्रम के मौके पर नवाव सिंह, रमेश चंद्र, हरनारायण, अरविंद पाल, अजय कुमार, शिवनाथ, गोपी कोरी, गोरेलाल प्रजापति, अजय सिंह यादव, अमर सिंह गौतम, प्रदीप दुबे, सतीश तिवारी, अजय तिवारी, योगेंद्र गौतम, अजब सिंह यादव,सुरेश चंद्र गुप्ता, आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

इटावा,भाजपा स्थापना दिवस से शुरू करेगी माइक्रो डोनेशन अभियान , ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा लक्ष्य : संजीव राजपूत, जिलाध्यक्ष !*

*भाजपा स्थापना दिवस से शुरू करेगी माइक्रो डोनेशन अभियान , ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा लक्ष्य : संजीव राजपूत, जिलाध्यक्ष !*

*भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस छह अप्रैल को मनाया जाएगा।* राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश, जिला व मंडल स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी इटावा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया की *अपने 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा* तथा ध्वजारोहण के पश्चात *पक्के बाग तिराहे से भाजपा जिला मुख्यालय तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी* तत्पश्चात *पार्टी मुख्यालय पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संबोधन को लाइव सुनवाया जाएगा* ।

भाजपा *अपने स्थापना दिवस से माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरूआत करेगी।* पार्टी का लक्ष्य इस बीच ज्यादा से ज्यादा लोगों को नमो एप के माध्यम से जोड़ना होगा।

इसमें कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनता से *पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक दान लिया जाएगा।* किसी से भी *एक हजार रुपये से ज्यादा नहीं लिए जाएंगे।* *यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।*

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि 25 दिन चलने वाले इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप से माइक्रो डोनेशन के लिए लोगों को जोडऩे का आग्रह किया जा रहा है। सबसे अधिक लोगों को जोडऩे वाले कार्यकर्ताओं को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा । पार्टी का मानना है कि समाज का बड़ा वर्ग उससे प्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ा है लेकिन, उसकी विचारधारा एवं नीतियों का समर्थक है। ऐसे लोगों को इस अभियान के तहत पार्टी से जोड़ा जाएगा।

इटावा, बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर एस एस पी और जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

*इटावा- जसंवतनगर क्षेत्र मे  जिलाधिकारी  श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जयप्रकाश सिंह द्वारा  हो रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं की प्रथम पाली परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

बाराबंकी..* माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े चर्चित एंबुलेंस मामले में बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी..*

माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े चर्चित एंबुलेंस मामले में बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित

गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद फरार चल रहे दो अभियुक्त मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद जाफरी पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित

इस मामले में 11 लोग जेल में हैं बंद, दो फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम किया गया घोषित।

चर्चित एम्बुलेंस प्रकरण मामले में मुख्तार अंसारी सहित 13 लोग है आरोपी

इटावा:-बीते दो अप्रेल को मामूली बात पर 18 वर्षीय युवक सत्यपाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला,

इटावा:-बीते दो अप्रेल को मामूली बात पर 18 वर्षीय युवक सत्यपाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला,

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की पुष्टि,

पुलिस ने आधा दर्जन नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,

घटना के तीन दिन बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजन नाराज,

हत्यारोपी मृतक के परिजनों पर समझौता करने का दबाब बनाने में जुटे,

बीते दो अप्रेल की रात में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत हरदासपुर गांव में पानी भरने के विवाद में दबंगो ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

इटावा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर , बाइक पर सवार चाचा व दो भतीजे मे से एक भतीजे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

इटावा। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, उस पर सवार चाचा व दो भतीजे मे से छोटे भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और बडा भतीजा, चाचा दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों घायलों को जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के कटराशमशेर खाँ दरी मौहल्ला निवासी, गयास (32) पुत्र याकूब , अपने बडे भाई इलियास,और चाचा इस्तियाग पुत्र रसीद के साथ मध्यप्रदेश के जिला भिंड से अपने घर इटावा वापस लौट कर आ रहे थे। तभी बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा ग्वालियर मार्ग ग्राम नगलागौर के पास चौधरी पैट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें गयास के ऊपर ट्रक पहिया चढ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोलंकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल दोनों चाचा, भतीजे को इलाज के लिए जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है। वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक चालक एक ढाबा पर खडा करके भाग गया। जिसको बढपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।