Monday , October 28 2024

Editor

इटावा:-बीते दो अप्रेल को मामूली बात पर 18 वर्षीय युवक सत्यपाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला,

इटावा:-बीते दो अप्रेल को मामूली बात पर 18 वर्षीय युवक सत्यपाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला,

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की पुष्टि,

पुलिस ने आधा दर्जन नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,

घटना के तीन दिन बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजन नाराज,

हत्यारोपी मृतक के परिजनों पर समझौता करने का दबाब बनाने में जुटे,

बीते दो अप्रेल की रात में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत हरदासपुर गांव में पानी भरने के विवाद में दबंगो ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

इटावा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर , बाइक पर सवार चाचा व दो भतीजे मे से एक भतीजे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

इटावा। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, उस पर सवार चाचा व दो भतीजे मे से छोटे भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और बडा भतीजा, चाचा दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों घायलों को जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के कटराशमशेर खाँ दरी मौहल्ला निवासी, गयास (32) पुत्र याकूब , अपने बडे भाई इलियास,और चाचा इस्तियाग पुत्र रसीद के साथ मध्यप्रदेश के जिला भिंड से अपने घर इटावा वापस लौट कर आ रहे थे। तभी बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा ग्वालियर मार्ग ग्राम नगलागौर के पास चौधरी पैट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें गयास के ऊपर ट्रक पहिया चढ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोलंकी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल दोनों चाचा, भतीजे को इलाज के लिए जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया है। वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक चालक एक ढाबा पर खडा करके भाग गया। जिसको बढपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

इटावा*ब्रह्माणी मंदिर पर बाबा के साथ आई 10 वर्षीय बालिका भीड़ में बिछड़ी 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने खोज निकाला*

*ब्रह्माणी मंदिर पर बाबा के साथ आई 10 वर्षीय बालिका भीड़ में बिछड़ी 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने खोज निकाला*

जसवंतनगर। फिरोजाबाद से अपने बाबा के साथ ब्रह्माणी देवी दर्शन व मेला देखने आई 10 वर्षीय बालिका बिछड़ गई जिसे बलरई पुलिस ने 2से3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद खोज निकाला। बरामद बालिका को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
10 वर्षीय बालिका निशा कुमारी अपने बाबा 55 वर्षीय शोभाराम निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के साथ यहां बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीहड़ में ब्रह्माणी देवी दर्शन व लगने वाले मेले को देखने आई थी। देवी दर्शनों के दौरान ही वह अपने बाबा से बिछड़ गई और उन्हें खोजते खोजते मेली में घूमती रही।
ब्रह्माणी मंदिर पर उमड़ी हजारों की भीड़ वाले मेले में शोभाराम भी अपनी बिछड़ी हुई नातिन को ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए तो उन्होंने मंदिर पर पुलिस की हेल्प डेस्क को अवगत कराया। शीघ्र ही बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अरुण कुमार तेवतिया, कांस्टेबल शक्ति सचान, महिला कांस्टेबल अलका सिंह बालिका की खोजबीन में लग गए। 2 घंटे तक लगातार पुलिस की टीम आइसक्रीम व मिठाई की दुकानों, जनाना मार्केट की ओर बालिका को ढूंढती रही तब जाकर वह एक दुकान के पास सिसकती हुई मिली।
बालिका के गुम होने की सूचना जब उसकी मां शशि को मिली तो उन्होंने मैनपुरी निवासी भाई वह अन्य रिश्तेदारों को भेजा जिन्हें बालिका सकुशल सौंप दी गई। बालिका तीन बहनों में सबसे छोटी है उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है यही कारण था कि वह अपने बाबा के साथ यहां आई थी। बालिका को सकुशल पाकर परिजन व रिश्तेदार खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है।

इटावा,श्री इंद्रध्वज विधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम* *महोत्सव में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़*

*श्री इंद्रध्वज विधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*

*महोत्सव में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़*

जसवंतनगर/इटावा। नगर में चल रहे श्री इंद्र ध्वज महामंडल विधान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं शानदार नाटक मंचन एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा “जिन मंदिर जाएंगे” “नमो नमो” कत्थक आदि नृत्य प्रस्तुत कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए उसके बाद बेटियां क्यों पराई हुई नाटक का मंचन हुआ पूरी सभा के आंखों में आंसू भर आए माहौल गमननीय हो गया।
कार्यक्रमों के दौरान मैना सुंदरी, कन्या भ्रूण हत्या, शास्त्रीय नृत्य एवं नाटकों का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। पूरे पंडाल में भगवान के जयकारों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कभी मार्मिक दृश्य के कारण किसी की आंखों में आंसू आए तो कभी हास्य प्रस्तुति पर लोग अपने आप को हंसने से भी नहीं रोक पाए।
विधानाचार्य पं संजय शास्त्री द्वारा प्रातः श्री तीर्थंकर महावीर भगवान का अभिषेक- प्रक्षाल प्रारंभ करवाया गया। तदोपरांत पूजन के साथ विधान प्रारंभ किया गया एवं इंद्र गणों द्वारा प्रतिष्ठा मंडप पर ध्वजा एवं अर्घ्य समर्पित किए गए। विधान के संबंध में उनके द्वारा ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद बातें बताई गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका जैन मानो की टीम ने बहुत मेहनत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंशिका जैन, भूमि जैन, अक्षांश जैन, लक्ष्य और मोक्ष जैन, दिव्यांश जैन, स्वाती जैन, सोना जैन, स्वस्ति जैन, मितुल जैन, निश्चल जैन, अनिका जैन, अनंत जैन द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला लुधपुरा कब्रिस्तान पास स्टेशन मार्ग किनारे अज्ञात कारणों से लगी आग,

जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला लुधपुरा कब्रिस्तान पास स्टेशन मार्ग किनारे अज्ञात कारणों से लगी आग, लकड़ी के खोके समेत टट्टर में लगी आग जिससे लगभग 40 हज़ार रुपये का नुकसान बताया गया है

मंगलवार दोपहर को नगर के उक्त मोहल्ला में स्थित कब्रिस्तान समीप स्टेशन मार्ग किनारे कूड़े कचरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ करते तबतक तेज हवा चलने से आग मे से ऊँची ऊंची लपटे निकलने लगी लोगो द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश करने जुटे। पुलिस को सूचना मिलने थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर फायरब्रिगेड टीम बुलाई। फायरब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन आग से मोहल्ला सराय खाम निवासी युसुफ फारुकी का खोखा में नाई की दुकान किये हुए था उसमे व रजाई की रुई का टट्टर मेआग लग गई। हालांकि आग आवादी इलाके में लगने से लोगो मे काफी भय बना हुआ था मगर पुलिस व फायरब्रिगेड टीम ने फुर्ती दिखाते हुए आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से बचाया।

फ़ोटो: लगी आग

आदर्श स्कूल इकदिल में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ नये शिक्षा-सत्र का शुभारम्भ*

*आदर्श स्कूल इकदिल में माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ नये शिक्षा-सत्र का शुभारम्भ*

इकदिल, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में नये शिक्षा-सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर माँ सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की गयी । इस मौके पर प्रबन्धक राम अवतार तिवारी व प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय स्टाफ पूरी कोशिश करेगा साथ ही संस्कारित शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा । इस अवसर पर रिचा तिवारी, सुमन चौहान, सुशीला देवी, दामिनी शुक्ला, स्वेच्छा राजपूत, राखी यादव, जया मिश्रा, फिजा, अंजली यादव, लक्ष्मी, रानी देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा ।

बलिया , जिला प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों के बगावती तेवर-*

*बलिया में जिला प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों के बगावती तेवर-*
*पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़को पर उतरे बलिया के सैकड़ो पत्रकार।-*
*प्रसासन द्वारा फर्जी मुकदमें लादकर पत्रकारों की गिरफ्तारी का किया विरोध-*
*काली पट्टी बाधकर पत्रकारों नें नगर भम्रण करते हुए जताया विरोध-*
*नगर भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर पर धरने पर बैठै सभी पत्रकार-*
*मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर सौपेगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन।-*
*अंग्रेजी पेपर लीक मामले में बलिया के तीन पत्रकारों की हुई थी गिरफ्तारी।-*
*पत्रकारों से खुद DM और DIOS नें मांगा था वायरल प्रश्नपत्र।-*
*फिर प्रसासन नें बलिया के तीन पत्रकारों की मुकदमा दर्ज की थी गिरफ्तारी।-*

इटावा, नशिया जैन मन्दिर पर चला सफाई अभियान

नशिया जैन मन्दिर पर चला सफाई अभियान

नगर पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने नेतृत्व में कर्मचारियों ने की सफाई

इटावा। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी मंदिर परिसर एवं सड़क पर सोमवार को नगर पालिका परिषद इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में सफाई अभियान नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से चलाया गया। उन्होंने बताया नव रात्रि के दिनों में नशिया जी मन्दिर पर विराजमान माता पदमावती के दर्शन करने सैकड़ो श्रद्धालुओं का आना मंदिर परिसर में होता है साथ ही जैन साधू एवं साध्वियों का नगर प्रवेश नशिया जैन मंदिर से ही होता है। इसलिये नगर पालिका के सफाई नायक चन्द्रशेखर एवं रवि की टीम के साथ 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने मंदिर परिसर में सफाई अभियान चला कर सफाई की।

इटावा रेलवे द्रारा व्यापार मण्डल की मांग मानने से व्यापारियों में हर्ष व्यापार मंडल ने जीएम को सौपा था माँगपत्र

रेलवे द्रारा व्यापार मण्डल की मांग मानने से व्यापारियों में हर्ष

व्यापार मंडल ने जीएम को सौपा था माँगपत्र

इटावा।उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने बताया भर्थना कस्बे के व्यापारियों की लम्बे अर्से रेलवे से मॉग की जा रही थी कानपुर से फफूंद ट्रेन का विस्तार भर्थना स्टेशन तक कर दिया जाए। जिसको लेकर व्यापार मंडल ने पूर्व में इटावा दौरे पर आये महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रमोद कुमार एवं डीआरएम मोहित चन्द्रा को ज्ञापन सौपा था जिसमे इलेक्ट्रिक रूट की रेल चालू करने की मांग की गई थी साथ ही भर्थना स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के ठहराव एवं रूट को बढ़ाने की मॉग की थी। जिसको रेलवे ने व्यापारी एवं आम जनमानस के हित मे मान लिया है। इससे व्यापारियों में हर्ष की लहर है। रेल का रूट इटावा से सुबह 5 बजे चलकर भर्थना 5:18 बजे आएगी एवं 8:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और वापसी में कानपुर से 19:10 पर चलेगी एवं 21:49 पर भर्थना आएगी और 2 मिनट का ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य इटावा को प्रस्थान करेगी। हर्ष व्यक्त करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, पावेन्द्र शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, रजत जैन शहर अध्यक्ष, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, राजेश यादव, राहत हुसैन रिजवी, अभय टण्डन, सरदार मनदीप सिंह, मु.अनीस सभासद, सौरभ दुबे,
जिला सचिव जैनुल आब्दीन राइन, लखन सोनी, अमित राठौर, अम्बुज त्रिपाठी, कामरान खान, सर्वेश जोशी, कफील खान,पंकज शर्मा, इस्तियाक कुरैशी जिला मीडिया प्रभारी
प्रद्युम्न सिंह सराफ, हाजी निजाम कुरैशी, जनुल आब्दीन, राजेश पोरवाल भर्थना अध्यक्ष, कुलदीप शर्मा बढ़ापुर अध्यक्ष,अनिल दिवाकर इकदिल अध्यक्ष, ऋषि पोरवाल शहर महामंत्री संजय वर्मा शहर कोषाध्यक्ष आदि प्रमुख हैं।

औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न

औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न

बिधूना,औरैया अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया का एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष दिबियापुर शशि भूषण मिश्रा जी से मिला और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। जिसमें संगठन के संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य अरुण त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी व जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद यह सभी लोग बिधूना में होने वाली अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक में पहुंचे, जहां रामबाबू मिश्रा की अध्यक्षता में संगठन की बैठक हुई। इसका संचालन जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा रहे, तथा संरक्षक मंडल में अरुण त्रिपाठी व शिव कुमार दुबे उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील दुबे , जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी, दिबियापुर नगर के अध्यक्ष रवि तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी, जिला सचिव योगेंद्र तिवारी एवं रानू पांडे , बिधूना के तहसील अध्यक्ष आदेश तिवारी, एरवाकटरा के ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला सचिव मनीष मिश्रा आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने सभी ब्राह्मण बंधुओं को संगठन के बारे में जानकारी दी , और कहा शीघ्र ही जिले में एक विशाल परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी। इसके अलावा संगठन को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी से प्रयास करने की अपील की, और कहा सभी लोग सहयोग करके। संगठन को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाएं। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण त्रिपाठी ने संगठन के विस्तार हेतु अनेक सुझाव दिए , और कहा हमें संगठित रहना चाहिए। वही शिव कुमार दुबे ने कहा की समस्त पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली ऐसी बनानी चाहिए, जिससे समाज में संदेश जाए। जिला सचिव रानू पांडे ने कहा हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए, और संगठित होने का प्रयास करना चाहिए। वही एरवाकटरा के ब्लॉक अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से संगठन में जुड़ने के लिए मुहिम तेज करने के लिए कहा, वही संगठन के कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए कोष की आवश्यकता होती है। अतः हमें छोटे-छोटे कोष बनाने चाहिए , जिससे संगठन सुचारू रूप से चल सके। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा ने कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को मेहनत करनी पड़ेगी, और संगठन के वरिष्ठ लोगों को युवाओं का उत्साह वर्धन करना चाहिए, वही सचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा की संगठन बढ़ाने के लिए समस्त पदाधिकारी जन संपर्क करें। युवा मोर्चा के जिला सचिव मनीष दीक्षित ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जनता तक संपर्क बढ़ाया जाए वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि हमें इकाई के रूप में काम करना चाहिए, और हमें एक दूसरे की टांग खींचने से बचना चाहिए। वहीं जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कहा की समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जन संपर्क करके संगठन को आगे बढ़ाएं। आज की बैठक में डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी, सचिन पाठक, निरंजन मिश्रा, प्रधान मुकेश कुमार, ऋषभ तिवारी, सूरज तिवारी , देवेश कुमार दुबे , नितिन तिवारी, बटेश्वर नाथ मिश्रा, आलोक द्विवेदी, प्रेमचंद तिवारी, अशोक कुमार , विक्रम तिवारी, अभिषेक द्विवेदी , अंश द्विवेदी , अवनीश तिवारी , राघव त्रिवेदी , अमन त्रिवेदी , गिरीश दुबे , प्रमोद तिवारी व मनीष कुमार त्रिवेदी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया