Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न

औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न

बिधूना,औरैया अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया का एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष दिबियापुर शशि भूषण मिश्रा जी से मिला और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। जिसमें संगठन के संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य अरुण त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी व जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद यह सभी लोग बिधूना में होने वाली अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक में पहुंचे, जहां रामबाबू मिश्रा की अध्यक्षता में संगठन की बैठक हुई। इसका संचालन जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा रहे, तथा संरक्षक मंडल में अरुण त्रिपाठी व शिव कुमार दुबे उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील दुबे , जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी, दिबियापुर नगर के अध्यक्ष रवि तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी, जिला सचिव योगेंद्र तिवारी एवं रानू पांडे , बिधूना के तहसील अध्यक्ष आदेश तिवारी, एरवाकटरा के ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला सचिव मनीष मिश्रा आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने सभी ब्राह्मण बंधुओं को संगठन के बारे में जानकारी दी , और कहा शीघ्र ही जिले में एक विशाल परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी। इसके अलावा संगठन को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी से प्रयास करने की अपील की, और कहा सभी लोग सहयोग करके। संगठन को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाएं। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण त्रिपाठी ने संगठन के विस्तार हेतु अनेक सुझाव दिए , और कहा हमें संगठित रहना चाहिए। वही शिव कुमार दुबे ने कहा की समस्त पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली ऐसी बनानी चाहिए, जिससे समाज में संदेश जाए। जिला सचिव रानू पांडे ने कहा हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए, और संगठित होने का प्रयास करना चाहिए। वही एरवाकटरा के ब्लॉक अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से संगठन में जुड़ने के लिए मुहिम तेज करने के लिए कहा, वही संगठन के कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए कोष की आवश्यकता होती है। अतः हमें छोटे-छोटे कोष बनाने चाहिए , जिससे संगठन सुचारू रूप से चल सके। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा ने कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को मेहनत करनी पड़ेगी, और संगठन के वरिष्ठ लोगों को युवाओं का उत्साह वर्धन करना चाहिए, वही सचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा की संगठन बढ़ाने के लिए समस्त पदाधिकारी जन संपर्क करें। युवा मोर्चा के जिला सचिव मनीष दीक्षित ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जनता तक संपर्क बढ़ाया जाए वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि हमें इकाई के रूप में काम करना चाहिए, और हमें एक दूसरे की टांग खींचने से बचना चाहिए। वहीं जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कहा की समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जन संपर्क करके संगठन को आगे बढ़ाएं। आज की बैठक में डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी, सचिन पाठक, निरंजन मिश्रा, प्रधान मुकेश कुमार, ऋषभ तिवारी, सूरज तिवारी , देवेश कुमार दुबे , नितिन तिवारी, बटेश्वर नाथ मिश्रा, आलोक द्विवेदी, प्रेमचंद तिवारी, अशोक कुमार , विक्रम तिवारी, अभिषेक द्विवेदी , अंश द्विवेदी , अवनीश तिवारी , राघव त्रिवेदी , अमन त्रिवेदी , गिरीश दुबे , प्रमोद तिवारी व मनीष कुमार त्रिवेदी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

औरैया,प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए समझौते 5 दंपतियों को मिलाया गया

औरैया,प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए समझौते 5 दंपतियों को मिलाया गया

*औरैया।*  पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। जिसमें आज रविवार को 10 फाइलें दायर की गई, व 05 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे। एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे, जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था। जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

भरथना एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पैदल मार्च कर शांति व सुरक्षा का संदेश दिया।निर्माणाधीन फायर स्टेशन का भी जायजा लिया।

भरथना

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पैदल मार्च कर शांति व सुरक्षा का संदेश दिया।निर्माणाधीन फायर स्टेशन का भी जायजा लिया।

चैत्र नवरात्रि व रमजान पर्व पर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भरथना में रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे पहुचकर  पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल आदि के साथ नगर के प्रमुख मार्ग आजाद रोड,गिरधारीपुरा रोड आदि पर पैदल भ्रमण किया गया,इस दौरान उन्होंने आजाद रोड स्थित एटीएम केंद्र पर कुछ देर रुककर वहां की व्यवस्थ्यओ की पड़ताल की,बाद में उन्होंने भैसाई गांव में स्थित निर्माणाधीन फायर स्टेशन का भी जायजा लिया।

इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन,कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह,उपनिरीक्षक राजेश आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र पर अनियंत्रित कैंटर पलटने से एक की मौत 35 घायल

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र पर अनियंत्रित कैंटर पलटने से 35 श्रद्धालु घायल हो गए जब कि एक की मौत हो गई पुलिस घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है
जनपद एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव नगला गडरिया से गिरीश चंद पुत्र बदन सिंह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी धाम लेजा चढ़ाने के लिए कैंटर में सवार होकर गए थे नेजा चढ़ाने के बाद सभी लोग कैंटर में सवार होकर वापस नगला गडरिया आ रहे थे तभी रास्ते में थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चंद्र पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया जिसके फलस्वरूप उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई जो लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सभी घायलों को ट्रामा सेंटर ले कर आई जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया और सभी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया घायलों में गिरीश चंद पुत्र बदन सिंह सर्वेश पुत्र किशन स्वरूप कुसुमा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह धारा पत्नी कप्तान सिंह प्रवेश पत्नी विनी पंकज पुत्र किशन स्वरूप संगीता पत्नी किशन स्वरूप श्री कृष्ण पुत्र हातिम सिंह आशा पतली उमेश चंद मीरा देवी पत्नी सूरजपाल सुमन पत्नी सुग्रीव सहायक मोहम्मद पुत्र भूपेश पिंकी पत्नी पुष्पेंद्र सुमन पत्नी वीरेंद्र नेहा पुत्री सुनील नेति पुत्र उदयवीर विजेंद्र पुत्र प्रमोद सरोज पत्नी ओमबीर जितेश पुत्र इंद्रेश रामकेश पुत्र किशोरीलाल देवा पत्नी विजय पुष्पा पत्नी रमेश सरिता पुत्री रतन सिंह सृष्टि पुती बृजेश प्रेमा देवी पत्नी प्रमोद दिलीप पुत्र बनवारी तनु पुत्री बदन सिंह अरुण पुत्र बनवारी अंशुल पुत्र रघुनाथ राजवती पत्नी अनवर सिंह प्रवेश देवी पत्नी विनीत यादव छोटी पत्नी प्रमोद सोमवती पत्नी देवी सिंह है इनमें से बृजेश पुत्र प्रमोद धारा देवी पत्नी विजय सरोज पत्नी ओमबीर पति पुत्र उदय वीर को गंभीर अवस्था को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है

भरथना बजरंग दल शाखा भरथना की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ।

भरथना

बजरंग दल शाखा भरथना की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ।

नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित चौहान वाटिका गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान  विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकारिणी इटावा जिलाध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी,जिला संगठन मंत्री योगेंद्र मिश्रा,जिला मंत्री रणवीर सिंह चौहान आदि की मौजूदगी में बजरंग दल शाखा भरथना का प्रखंड संयोजक प्रशांत प्रशांत,प्रखंड सह संयोजक प्रिंस यादव , हिमांशु सिंह, लालू,,अंकुर ठाकुर,विजय यादव, आशू यादव ,आशीष चौहान ,अभिषेक, अमित यादव आदि पदाधिकारियो को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।

इससे पहले बैठक में संगठन की नीति व विचारधारा की मौजूद लोगो को जानकारी दी गई।

इस दौरान जिला सह मंत्री संतोष शर्मा,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ राहुल तिवारी,जिला संयोजक कुश त्रिपाठी ,जिला सह मंत्री दीपू त्रिपाठी,प्रखंड नगर अध्यक्ष भरथना सुनील कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, मंत्री

बृजेंद्र शुक्ला , संदीप पाल, शिवेंद्र कुमार ,दीपू त्रिपाठी, पवन दुबे, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

 

औरैया, बीहड़ के लिए मिसाल बनी चंबल क्रिकेट लीग* *खेल-खेल में क्रांतिकारियों का भी हो रहा बखान*

*औरैया, बीहड़ के लिए मिसाल बनी चंबल क्रिकेट लीग*

*खेल-खेल में क्रांतिकारियों का भी हो रहा बखान*

*औरैया।* किसी भी खेल का आयोजन कराया जाता है तो मकसद मनोरंजन या खेल को बढ़ावा देने जैसा ही होता है, लेकिन चंबल के दूरदराज गाँव में आयोजित हो रही चंबल क्रिकेट लीग, इन्हीं बातों तक सीमित नहीं है, मनोरंजन और खेल को बढ़ावा देने के साथ ही क्रिकेट लीग से जुड़ रहे खिलाड़ियों और लोगों को न सिर्फ चंबल के इतिहास बल्कि शहीदों और यहां के क्रांतिकारियों के बारे में भी बताया जा रहा है. यहां आने वाले खिलाड़ियों को मैदान पर ऐसी किताबें भी रखी मिलती हैं, जिनमें महानायकों और उनके आसपास के उन पूर्वजों के किस्से होते हैं, जिन्होंने अपनी जान देकर बलिदान दिया. खिलाड़ी चाहें तो ये किताबें ले भी जा सकते हैं. इतना ही नहीं, ये क्रिकेट लीग किसी शहर के स्टेडियम में नहीं, बल्कि तीन जनपदों की सरहद जालौन के हुकुमपुरा में कराई जा रही है, यही वो गाँव है, जो कुख्यात दस्यु सरगना रहे सलीम गुर्जर उर्फ पहलवान के गांव के रूप में जाना जाता है। इसी गाँव में आयोजन कराने का मकसद ये भी था कि ये जगह सिर्फ दस्यु के इलाके के रूप में ही न जानी जाए।
चंबल फाउंडेशन के प्रमुख शाह आलम राना बताते हैं कि हमने इस चंबल क्रिकेट लीग 2022 को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस बीते 23 मार्च से शुरू किया था. न सिर्फ महानायकों की याद में शुरू किया, बल्कि लीग में जितने भी अवार्ड या ट्रॉफी दी गईं, वो सब शहीदों और क्रांतिवीरों के नाम पर ही दी गईं हैं. इस लीग का फाइनल मैच 5 अप्रैल को खेला जायेगा. ये मुकाबला हुकुमपुरा और माधोगढ़ के बीच होगा। समापन के मौके पर कई प्रमुख लोग शामिल होंगे। सिर्फ विजेता और उपविजेता टीमें ही नहीं, बल्कि समापन के दिन लीग में हिस्सा लेने वालीं सभी 16 टीमें मैदान पर मौजूद रहेंगी, जिन्हें लीग का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
क्रांतिकारी लेखक और दस्तावेजी फिल्म निर्माता शाह आलम राना ने बताया कि चंबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित हो रही चंबल क्रिकेट लीग में तीन जनपदों जालौन, भिन्ड और इटावा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन हाशिये का गांव कहे जाने वाले हुकुमपुरा में आयोजन समिति द्वारा ग्राउंड बनाकर खेल परंपरा की नींव डाली गई। खेल के दौरान चंबल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किताबों का स्टाल भी लगाया गया। जिसे पुस्तकप्रेमियों नें पढ़कर खूब सराहा। चंबल फाउंडेशन बीहड़ में लगातार कला-संस्कृति और खेल को बढ़ावा देता रहा है।
इस लीग के उद्घाटन समारोह में चर्चित क्रिकेट कोच, स्पोर्ट्स एंकर कमेंटेटर, बिस्मिल सेना प्रमुख, शहीदों-क्रांतिकारियों के परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और खिलाड़ी जब बीहड़ के गांव में एकत्रित हुए तो लोगों काम उत्साह देखने लायक था। चंबल के बीहड़ी गांव हुकुमपुरा में डेढ़ हफ्ते के दौरान लोगों ने खेल का खूब लुत्फ उठाया। चंबल क्रिकेट लीग उदघाटन समारोह के मौके पर चर्चित क्रिकेट कोच नीरज शर्मा ने कहा कि चंबल क्रिकेट लीग से खिलाडियों का मनोबल बढ़ेगा। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। नीरज शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि चंबल फाउंडेशन खेल को बढ़ावा देते हुए चंबल क्रिकेट एकेडमी की स्थापना करे, जिससे खिलाडियों को अभ्यास करने की जगह मिल सके।
सुविख्यात स्पोर्ट्स टीवी एंकर हारून राशिद ने कहा कि चंबल परिवार की इस मुहिम में शामिल होना मेरी खुशकिस्मती है. ऐसी जगह पर खेल का आयोजन ही अपने आपमें बड़ी और साहस की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये लीग एक बड़े आयोजन में तब्दील होने की क्षमता रखती है। सभी को इसमें सहयोग करना होगा क्योंकि इस क्षेत्र के लिए ये बेहद ज़रूरी भी है. बिस्मिल सेना प्रमुख अजय सिंह सिकरवार ने कहा कि बागियों की यह सरजमीं खेल के मार्फत देश के साथ आज कदमताल कर रही है. यहां कई जनपदों के खिलाड़ी खेलने आ रहे हैं. शहीदों की याद में हो रहा यह आयोजन निश्चित तौर पर बदलाव की नई इबारत लिख रहा है. ये बड़ी शुरुआत है। युवा इससे जुड़ेंगे और अपने क्रांतिवीरों शहीदों के बारे में भी जानेंगे। दरअसल चुनौतियों के बीच इस आयोजन की शुरुआत हुई है। भविष्य में इस क्रिकेट लीग का आयोजन भव्य होगा। खिलाड़ियों को और बड़े मौके मिलेंगे। ये बस उस दिशा में बढ़ाया गया एक कदम भर है।
चंबल क्रिकेट लीग में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। चंबल क्रिकेट लीग के व्यस्थापक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी भी कई जनपदों के खिलाड़ियों के इंट्री के लिए हर दिन फोन आ रहे है। जबकि बीते 18 मार्च को ही इंट्री बंद कर दी गई थी। चल रही परीक्षा, गर्मी और खेतो में पकी पसल को देखते हुए आयोजन को आगे खींचना मुनासिब नहीं। औरैया, मुरैना, धौलपुर और बाह के खिलाडियों को अब लीग के अगले संस्करण में अवसर दिया जाएगा. इस वर्ष हुकुमपुरा ग्राउंड पर 12-12 ओवर का 16 टीमों ने मैच खेला है। जिसमें अब 5 मार्च को हुकुमपुरा और माधोगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला हुकुमपुरा ग्राउंड पर सुबह 10 बजे शुरू होगा।
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर के उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. निरंजन सिंह, महान क्रांतिकारी दम्मीलाल पांडेय के वंशज अजय पांडेय, एकलव्य शूटिंग एकेडमी के निदेशक राष्ट्रीय खिलाडी राहुल तोमर, महाराजा सूरजमल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, भरतपुर के निदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह सोलंकी आदि सम्मानित अतिथि समापन समारोह के गवाह बनेंगे. लोक गायक सिद्दीक अली और श्याम पंडित अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चंबल क्रिकेट लीग के संयोजक चंबल परिवार प्रमुख शाह आलम राना ने बताया कि 5 अप्रैल को लीग में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. विजेता टीम को शहीद मणीन्द्र नाथ बनर्जी स्मृति ट्रॉफी के साथ क्रांतिदूत पुस्तक के लेखक और क्रांतिकारी वंशज डॉ. मनीष श्रीवास्तव की तरफ से 5100 रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. उप विजेता टीम को क्रांतिवीर प्रभाष चंद्र बनर्जी स्मृति ट्रॉफी के साथ हुकुमपुरा निवासी अकबर सिंह कुशवाहा द्वारा 2100 रुपये प्रदान किये जायेंगे। मैन आफ द मैच क्रांतिवीर सुभाष चंद्र बनर्जी स्मृति ट्राफी दिये जाने के साथ विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया, व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रुपये*

*औरैया, व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रुपये*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर निवासी एक व्यक्ति से साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप के जरिए क्यूआर कोड मंगा लिया .जिसके माध्यम से उसने उसके खाते से करीब 24248 रू पार कर दिए । इस संबंध में प्रियांशु अग्रवाल पुत्र महेश कुमार अग्रवाल निवासी भगवती भगवती गंज दिबियापुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि आपके नंबर पर एक क्यूआर कोड आया है जिसे आप गूगल पर पर स्क्रीन करें आपके अकाउंट में 2000 रुपये हैं मैंने वैसा ही किया, फिर उसने एक और क्यूआर कोड भेजा जो रिफंड मनी का था। वह भी उसने कहा कि इसे 6 बार क्यू आर कोड करें। मैंने वैसा ही किया, और इसके तत्काल बाद मेरे खाते से 24 हजार 248 रुपये करीब 4 बार में निकाल लिए गए।। मेरा खाता दिबियापुर स्थित केनरा बैंक में है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मोबाइल नंबर 8923 915154 के धारक ने फ्रॉड किया है। उस नंबर पर फ्रॉड व्यक्ति का नाम अमित कुमार प्रदर्शित हो रहा है। दूसरे ट्रांजैक्शन मेल फर्नीचर शॉप के नाम से आ रही है। पीड़ित ने पुलिस से उक्त अमित नामक फ्रॉड व्यक्ति के खिलाफ जांच कर मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं इस सम्बन्ध में दिबियापुर पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है, अतः जांच पड़ताल के लिए साइबर ऑफिस भेज दिया गया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन*

*औरैया, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन*

*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति व् छात्र वृति अभी तक न मिलने से जिला समाज कल्याण अधिकारी को एक ज्ञापन दिया . शैक्षिक सत्र 2021-2022 में बहुत से छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवम छात्रवृत्ति अभी तक नहीं प्राप्त हुई है।
बताते चलें कि देश पिछले कुछ वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में छात्रों को निकट भविष्य में शुल्क के कारण किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सभी विषयों एवं विधाओं के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति का अविलंब उनके बैंक खातों में हस्तांतरण होना अति आवश्यक है। संगठन ने मांग की है, कि अतिशीघ्र इस समस्या का निदान किया जाये, अन्यथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता साथ में आंदोलन को बाध्य होंगे। उसकी संपूर्ण जवाबदेही आपकी होगी। जिसमें जिला संयोजक शिव गोपाल दुबे, जिला सह संयोजक कुलदीप सिंह सेंगर, नगर उपाध्यक्ष रोहित सिंह चौहान, नगर मंत्री हर्षित तिवारी , आयुष शुक्ला अजीत राजपूत , राहुल शर्मा, युगांक पोरवाल, कपिल कुमार , आर्यांश दुबे , हर्ष तिवारी, वैभव चौरसिया , सुदीप चौहान , विवेक त्रिपाठी, सोमू, अंशुल, शिल्पी दुबे, स्नेहा परमार ,मयंक प्रताप, सागर अग्रवाल अन्य परिषदीय कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत पैदल गस्त किया

औरैया,नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत पैदल गस्त किया

 

औरैया,पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा मय क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरन्द्रनाथ यादव द्वारा भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य स्थानों खानपुर चौराहा, बस अड्डा, सुभाष चौराहा, तहसील रोड व दिबियापुर नहर एवं भीड़-भाड़ क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया तथा लोगों से संवाद कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया तथा संदिग्ध चार पहिया, दो पहिया वाहनो/व्यक्तियों की चेंकिंग की गयी एवं अनावश्यक रूप से किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया व सम्बन्धित को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री रवि श्रीवास्तव समेत अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें ।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

भरथना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में  नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश में दंड के साथ भाग लिया।

भरथना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में  नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश में दंड के साथ भाग लिया।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर धर्म ध्वजा को प्रणाम कर स्वयंसेवकों का पथ संचलन प्रारंभ हुआ। घोष की धुनों पर स्वयंसेवक कदमताल करते हुए आगे बढ़ते रहे जबकि सबसे आगे खुली जीप में विभाग प्रचारक दीपेश जी,विभाग संघ चालक रज्जन लालजी,जिला सह संघचालक रामेंद्र जी आदि साथ रहे।

पथ संचलन नगर के मोहल्ला मोतीगंज,तिलक रोड, आजाद रोड, जवाहर रोड, बालूगंज,पुराना भरथना, मंडी रोड होते हुए गिरधारीपुरा में समाप्त हुआ।रास्ते मे जगह जगह स्वमसेवको का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

पथ संचलन के दौरान खंड विस्तारक मोहित,खण्ड कार्यवाह अमित मिश्रा,खंड सह संचालक उमाशंकर,सह खण्ड कार्यवाह देवेश,नगर कार्यवाह गोविंद वर्मा,नगर सह कार्यवाह जयदीप त्रिपाठी,नगर शारीरिक प्रमुख अमन अवस्थी व पंकज त्रिपाठी,कृष्ण हरि दुबे, नीलू पांडेय आदि शामिल रहे।