Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,कोरोना काल से लेकर कई घोटालों में शामिल माने गए डीएम

औरैया,कोरोना काल से लेकर कई घोटालों में शामिल माने गए डीएम

*अधिकारी कम नेता बने रहे,सीएम योगी का खास बताकर झाड़ते रहे रौब*

 

औरैया घोटालों की शिकायत जांच में सही मिलने पर शासन ने डीएम सुनील कुमार वर्मा की निलंबित कर दिया है। अब विजिलेंस टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच करेगा। सुनील वर्मा ने खनन से लेकर जिला पंचायत के घटिया निर्माण के बाद भी भुगतान करने और कोरोना काल घोटाले को रफा दफा करने एवं असलहा बनाने में कई रुपये लेने के अरोप लगते रहे। सुनील वर्मा अधिकारी कम नेताओ की तरह कुर्ता पैजामा में अपनी स्टाइल बनाकर घूमते रहे। यही नहीं वह खुद को सीएम आदित्यनाथ योगी का खास बताकर जनप्रतिनिधियों में भी रौब रखते थे। सीएम के साथ कि फ़ोटो भी अपनी वाट्सएप प्रोफाइल में लगाए रहे।
जनवरी 2021 को सुनील वर्मा औरैया के डीएम नियुक्त हुए थे, और पहली बार उन्हें डीएम का चार्ज मिला था। औरैया में आने के कुछ दिन बाद ही वह नेताओ की तरह कुर्ता पैजामा में घूमने लगे। इसके वाद कोरोना काल में जिले में व्यवस्था करने में वह फेल हुए और कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में जबरदस्त करोड़ो के घोटाले हुए , और पूरे मामले को डीएम सुनील वर्मा ने रफा दफा कर दिया। इसके वाद असलहा बनाने के नाम पर रुपये लेने की भी खूब शिकायत हुई। जिला पंचायत कार्यकाल पूरा होने पर पुराना बिल भुगतान करने व नया टेंडर जारी कर देने में तगड़ा कमीशन लेने का आरोप लगा। यह सभी मामले दबे रहे। यही नही सुनील वर्मा ने देवकली ट्रस्ट बनाकर खनन माफियाओ से रुपये भी जमा कराये, और इसके बदले अवैध रूप से खनन करने का भी आरोप लगा। शिकायत पर दो दिन पहले कमिश्नर राजशेखर ने जांच भी की थी।
इतना ही नहीं खनन माफियाओं को औरैया रत्न दिया। सुनील वर्मा ने खनन माफिया मख़लू पांडेय और हरी तिवारी से मोटी रकम वसूली और जिले में एक नया कार्यक्रम बताकर उन्हें औरैया रत्न से सम्मानित कर दिया। औरैया रत्न कुछ को छोड़कर मनमाने तरह से बांटे और जमकर वसूली हुई। जब सांसद का पत्र वायरल हुआ और डीएम डटे रहे। सांसद रामशंकर कठेरिया ने डीएम सुनील वर्मा की शिकायत शासन से की। कई घोटाले के साथ ही देवकली चौकी पर ओवरलोड ट्रक निकलने और खनन सहित कई घोटालों का आरोप था। शासन से कार्रवाई नहीं हुई, औऱ वह पत्र कुछ महीने बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सांसद के पत्र के बाद भी कार्रवाई न होने पर डीएम पूरे रौब में आकर काम कर रहे थे।
*इनसैट* *उल्टा तिरंगा फहरा दिया था* 15 अगस्त को डीएम सुनील वर्मा ने कलेक्ट्रेट पर उल्टा झंडा फहरा दिया था। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो डीएम सुनील ने बेतुका बयान दिया था कि झंडारोहण का ट्रायल था। इन सब मामलों में कोई कार्रवाई न होने पर सुनील वर्मा के हौंसले बढ़ते गए। अछल्दा ब्लॉक में बनी दुकानों को गिराने में भी रुपये मांगने का आरोप लगा था।
ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

इटावा चौबिया थाना छेत्र में ट्रक और जुगाड़ में जबरदस्त भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत दो अन्य घायल

 

 

इटावा:-थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चौपला बम्बा पर ट्रक और जुगाड़ गाड़ी में हुई टक्कर हादसे में एक युवक की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

सुप्रसिद्ध अभिनेत्री करीना कपूर खान को ‘TOPS’ ने अपने पिकल्स और सॉसेस रेंज के प्रचार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

New Delhi, 05 April 2022: टॉप्स, प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड, ने हाल ही में करीना कपूर खान को पिकल्स और सॉस श्रेणी में अपनी प्रभावशाली मौजूदगी को और मजबूती देने के लिए हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान को कंपनी के उपरोक्त प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
टीयर 1 और टियर 2 शहरों में टॉप्स की शोध टीम की ओर से किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि लोगों का उन एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान होता है जिसमें उन्हें “विविधता” और “सुविधा” मिले और इसके साथ ही जो “स्वाद” और “विश्वास” के मानकों पे भी खरे उतरते हों । इस सर्वे से प्रेरित होकर TOPS ने अपने पिकल्स और सॉसेस की नवीन और विशिष्ठ रेंज को मार्किट में लॉन्च की है।
TOPS ब्रांड का करीना कपूर को बतौर सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसेडर अपने प्रचार अभियान में शामिल करने का लक्ष्य बाजार में उपभोक्ताओं से अपने जुड़ाव को और मजबूती देना है। उपभोक्ताओं के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए कंपनी ने करीना, जो की इंडस्ट्री की एक प्रतिष्ठित एवं दिग्गज अभिनेत्री हैं और TOPS ब्रांड की विचारधारा को प्रभावशाली रूप से दर्शाने में सक्षम हैं, को भारत में अपने ब्रांड का चेहरा बनाकर इस कैंपेन में शामिल किया है।
इस साझेदारी से उत्साहित TOPS के वाईस-चेयरमैन, डॉ॰ नितिन सेठ का कहना है कि “करीना के साथ साझेदारी ऐसे समय हुई है, जब कंपनी पिकल्स और सॉस की नई रेंज लॉन्च कर रही है । करीना के व्यक्तित्व में उत्साह और दृढ़ संकल्प झलकता है। वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो की TOPS के पिकल्स और सॉस की नई रेंज के उत्कृष्ट ब्रांड मानकों से काफी मेल खाती हैं। TOPS के पिकल्स उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इनसे ऐसा स्वाद मिलता है कि खाने वालों को अपनी उंगलियां चाटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। TOPS के इसी शानदार स्वाद एवं विश्वशनीय उत्पादों ने ब्रांड को न सिर्फ भारत अपितु दुनिया भर में जाना-माना नाम बना दिया है। ब्रांड ने अपनी मौजूदा रेंज में पिकल्स और सॉस की श्रेणी में कई नए वैरिएंट्स जोड़े हैं जो की विभिन्न क्षेत्रों में पसंद करे गए स्वाद एवं फ्लेवर्स पर आधारित हैं। डेला, मशरूम, करेला इत्यादि, पिकल्स की नयी रेंज के कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो की निश्चित रूप से हर प्रकार के भोजन को जायकेदार बना देती हैं।
ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने को लेकर उत्साहित करीना ने यह कहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि “टॉप्स के साथ जुड़कर वास्तव में खुशी हो रही है क्योंकि यह मेरे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है।”
इस नयी रेंज के लांच के साथ TOPS पिकल्स के वैरिएंट्स की कुल संख्या 51 हो गई है। “अब पूरे 51 फ्लेवर्स में”की पंचलाइन के साथ अलग-अलग विजुअल माध्यम पर यह ऐड कैंपेन जल्द ही नज़र आएगा। इस कैंपेन में करीना को अलग-अलग तरह के पिकल्स का स्वाद चखते हुए देखा जाएगा, जिससे निश्चित रूप से पिकल्स के दिलकश स्वाद की कल्पना कर लोगों के मुँह में पानी आ जाएगा।
TOPS के पास सॉसेस और केचप के लिए एक मास्टर स्ट्रोक है, क्योंकि इसे ‘सॉसेस के सबसे विविध रेंज’ पेश करने वाले ब्रांड के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। TOPS ब्रांड के विविध फ्लेवर्स की ही तरह करीना ने भी बॉलीवुड में विभिन्न किस्म के रोल निभाए हैं।TOPS के सॉस का प्रयोग न सिर्फ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है बल्कि इन्हे खाना पकाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। करीना और ‘TOPS’ के पिकल्स एवं सॉसेस के विस्तृत रेंज की ये ‘साझेदारी’, निश्चित रूप से TOPS को अपने सेग्मेंट में लीडर के रूप में स्थापित करने का काम करेगी।
इस विज्ञापन की परिकल्पना लियो बर्नेट ने की है। जल्द ही रिलीज होने वाली सॉसेस की ऐड में, करीना को लज़ीज़ दही-भल्ला, पास्ता, शेज़वान फ्राइड राइस और नूडल्स जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाने में TOPS की नई रेंज के सॉसेस का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकेगा।

TOPS के विषय में:
TOPS – जी. डी. फूड्स मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक प्रमुख फूड प्रोसेसिंग ब्रांड है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
वर्ष 1984 में केवल एक प्रोडक्ट् नूडल्स के पोर्टफोलियो के साथ कंपनी का आरम्भ हुआ था। आज मार्केट में ब्रांड के 19 प्रॉडक्ट्स की रेंज मौजूद है, जिसमें अचार, टोमैटो केचप, सॉसेस, जैम्स, कोर्नफ्लेक्स, नूडल्स, सेवइयां, कुलिनरी सॉस रेंज, ‘रेडी टू कुक’ इंस्टेंट मिक्सेस, कॉर्नफ्लॉवर, बेकिंग पाउडर, कस्टर्ड, जेली और ड्रिंकिंग चॉकलेट आदि शामिल है।
भारतीय मार्केट में TOPS ब्रांड ने किराना स्टोर्स, मॉडर्न ट्रेड, होरेका (होटल, रेस्त्राँ और कैटरिंग) और सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में एक मजबूत पहचान बनाई है एवं अपने लगभग ४ दशकों के सफर में ने कई पुरस्कार जीते हैं और उपभोगताओं का विश्वास एवं सराहना भी अर्जित की है। इस ब्रांड को न केवल भारत में, बल्कि विश्व के ६ महाद्वीपों के ३० देशों में सराहा जाता है।

क्राइम-थ्रिलर ‘हैप्पी़’ में देखिए खुशियों की तलाश करते एक सनकी बावर्ची की कहानी, सीरीज़ वॉचो पर उपलब्ध

नई दिल्ली , 05 अप्रैल 2022: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ओटीटी प्लेतटफॉर्म में से एक – ‘वॉचो’ ने एक और थ्रिलर वेब सीरीज ‘हैप्पी0‘ का प्रीमियर किया है। रोमांचक क्राइम ड्रामा ‘जौनपुर’ और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्का र से नवाज़ी गयी ‘आघात’ वेब सीरीज़ के कुछ ही समय बाद लॉन्च यह नई सीरीज, एक दिलचस्प् क्राइम थ्रिलर है जिसमें हैप्पीा सिंह नामक एक बावर्ची का खुशियाँ ढूंढने का सफर दिखाया गया है। आठ एपिसोड की यह वेब सीरीज अब ‘वॉचो’ पर देखी जा सकती है और हिन्दी में उपलब्धय है।

यह थ्रिलर हैप्पी सिंह के नीरस जीवन पर आधारित है, जो एक गर्ल्सब हॉस्टल में बतौर शेफ काम करता है। अपने बेहद रूखे स्वरभाव और स्वादिष्ट खाना पकाने की असाधारण कला के कारण हैप्पी अक्सलर हॉस्टल में रहने वाले लड़कियों और आम कर्मियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। उसके परिवार में केवल उसकी माँ है, जो उसे अब भी किसी 5 साल के बच्चे की तरह प्याकर करती है। लेकिन कहानी करवट बदलती है जब वह गुंजन से मिलता है और पहली मुलाक़ात में ही उसका दीवाना हो जाता है। धीरे-धीरे अपने नीरस जीवन में उसका एकतरफा प्या र, पागलपन का रूप ले लेता है और वह एक आम बावर्ची से सनकी अपराधी बन जाता है।

पर्सेप्ट पर्पल के प्रोडक्शीन में निर्मित यह सीरीज़ अपने रोचक कथानक और भयभीत कर देने वाले दृश्यों से परिपूर्ण है. हितेश बाली द्वारा लिखित इस शो में धड़कनें बढ़ा देने वाले मोड़ हैं और इसका हर पहलू रोमांचित करता है। प्रतिभाशाली कलाकार भगवान दास पटेल ने मुख्ये किरदार हैप्पी की भूमिका निभाई है। वहीं एक्ट।र दीक्षा साहू ने जीवंत व्यलक्तित्व वाली गुंजन का किरदार ईमानदारी से निभाया है।

हैप्पी के लॉन्चक पर अपने विचार रखते हुए, सुखप्रीत सिंह, कॉरपोरेट हेड-मार्केटिंग, डिश टीवी एंड वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हैप्पीि एक अनोखा क्राइम थ्रिलर है, जो रहस्य और ड्रामा का भरपूर इस्तेमाल करता है। इस कहानी के किरदार बड़ी सावधानी से रचे गये हैं, जो इसकी थीम को वर्ग विभाजन पर आधारित करते हुए दर्शाते हैं कि यह किस प्रकार हमारे समाज में झलकता है। दिलचस्पप पटकथा, मनमोहक पार्श्वलसंगीत और कलाकारों के यादगार परफॉर्मेंस वाली यह सीरीज दर्शकों को ज़रूर देखनी चाहिए। इसे कुछ बेहद लुभावनी लोकेशंस पर फिल्मादया गया है और इसलिये यह सीरीज दर्शकों को सौंदर्यबोध की दृष्टि से भी पसंद आएगी। हमने हमेशा मनोरंजन को बढ़ावा देने का काम किया है और इसलिए हम अपने दर्शकों के लिये नए कंटेन्टध बनाने और उसे रचनात्मकता से पेश करने का प्रयास करते हैं। ‘हैप्पी ’ हमारे द्वारा प्रस्तुमत किये जाने वाले बेहतरीन कंटेन्टं का एक और प्रमाण है, जो क्षेत्रीय दर्शकों और छोटे शहरों के आकांक्षी युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा।”
सभी जोनर्स में देखने लायक कंटेंट का एक अनोखा संग्रह लाने वाला वॉचो कई ओरिजिनल शो की पेशकश करता है। इनमें ‘गुप्ताा निवास’, ‘जौनपुर’, ‘पापा का स्कूकटर’, ‘आघात’, ‘चीटर्स- द वैकेशन’, ‘सरहद’, ‘मिस्ट्री डैड’ ‘जालसाज़ी’, ‘डार्क डेस्टिनेशंस’, ‘इट्स माय प्लेसज़र’, ‘4 थीव्स्’, ‘लव क्राइसिस’, ‘अर्द्धसत्यव’, ‘छोरियाँ’ और ‘रक्तट चंदना’ जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। साथ ही ओरिजिनल इंफ्लूएंसर शोज भी हैं, जैसे ‘लुक आई कैन कुक’ और ‘बिखरे हैं अल्फािज़’। विभिन्ना स्क्री नों, जैसे एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों, डिश स्माुर्ट उपकरणों, डी2एच मैजिक उपकरणों और फायर टीवी स्टिक तथा www.WATCHO.com पर उपलब्धर वाचो अभी हिन्दीई, कन्नमड़ और तेलुगू में 35 से ज्यांदा ओरिजिनल शोज, 300 से ज्याcदा एक्सरक्लू सिव प्ले्ज और 100 से ज्यापदा लाइव चैनलों की पेशकश करता है।

इटावा ,आकाश + बायजू ने इटावा में अपने प्रथम क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया

आकाश + बायजू ने इटावा में अपने प्रथम क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया

इटावा। हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के अपने सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए, टेस्ट प्रिपरेटरी सर्विसेज में नेशनल लीडर, आकाश + बायजू ने इटावा में अपने प्रथम क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। नए सेंटर में 11 क्लास रूम होंगे जिसमें 1000 छात्र बैठ सकेंगे।
नए सेंटर के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए आकाश+बायजू के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने कहा इटावा में पहला क्लासरूम सेंटर ओलंपियाड को पास करने तथा डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के इच्छुक स्थानीय छात्रों के लिए एक बड़ा वरदान होगा। आकाश$बायजू अपने सेंटर के अखिल भारतीय नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। हमारी शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता और हमारी शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता, जैसा कि छात्रों के सेलेक्शन से प्रमाणित है,आकाश+बायजू को स्नातक चिकित्सा और इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए अर्हता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक बना दिया है।
दूसरी मंजिल, पटना हाउस शास्त्री चौराहा,नीयर बाबा द मॉल, इटावा के पास स्थित, आकाश+बायजू का क्लासरूम सेंटर, अपने बेसि्स को मजबूत करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे ओलंपियाड आदि एवं फाउंडेशन स्तर के कोर्सेज के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कोर्सेज की तैयारी करने वाले छात्रों को तैयारी में मदद करेगा। क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन डॉ एच आर राव, रीजनल डायरेक्टर, आकाश+बायजू ने कंपनी के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
श्री चौधरी ने आगे कहा हम इटावा में अपना पहला क्लासरूम सेंटर खोलकर और उत्तर प्रदेश में अपने पदचिह्न का विस्तार करते हुए बहुत खुश हैं। हमारे राष्ट्रीय नेटवर्क में इस शाखा का जुडऩा मानकीकृत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, आधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रणालियों का उपयोग करके पूरे भारत में छात्रों को लर्निंग के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जो छात्र आकाश में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे या तो इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी) ले सकते हैं या एएनटीएचई (आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आकाश में पेश किए जाने वाले कार्यक्रम छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए व्यापक रूप से तैयार करते हैं। इसके अलावा, अपनाई गई शिक्षण पद्धति कांसेप्ट और एप्लीकेशन-आधारित शिक्षा पर केंद्रित है जो इसे एक ब्रांड के रूप में अलग करती है। आकाश में एक्सपर्ट फैकल्टी आधुनिक और इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों का पालन करते हैं जो छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। इस प्रकार, आकाश की सफलता के लिए इसकी अनूठी एजुकेशन डिलीवरी सिस्टम जिम्मेदार है जो फोकस्सड और रिजल्ट ओरिएंटेड शिक्षण पद्धति पर जोर देती है।

मैनपुरी मैनपुरी हाथ मे तख्ती लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचे दो गैंगस्टर

मैनपुरी

मैनपुरी पुलिस ऑफिस पहुंचे दो गैंगस्टर

हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे थे दो गैंगस्टर

दोनो गैंगस्टर रहने वाले है कानपुर देहात

दोनो ने कुछ दिन पहले दी थी किशनी थाने में लूट

इटावा:-* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर दी है।

*इटावा:-* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर दी है।
स्कूल चलो अभियान के तहत इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक के देसरमऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में इस अभियान की शुरुआत की गई है।
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत इटावा सदर से भारतीय जनता पार्टी की एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया ने की है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय समेत भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद सईद के अलावा स्कूल के तमाम बच्चों को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने स्वागत किया।

इटावा,भरथना  नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रि के पर्व पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनायें दीं।

भरथना

नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रि के पर्व पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनायें दीं।

भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के पदाधिकारियों ने कस्बा के बजाजा लाइन चौराहा पर एकत्रित होकर भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करके एक-दूसरे को तिलक वन्दन लगाकर नव संवत्सर की बधाई दी।

इस दौरान अध्यक्ष डा0 राजेश नारायन दुबे, सचिव रामप्रकाश पाल, देवेन्द्र पोरवाल, प्रभाकर गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अंकुर पुरवार, रामनरेश पोरवाल, शेखर सिंह राठौर, नीलू पाण्डेय, संजय माधवानी, नेक्से पोरवाल, निशान्त पोरवाल, अमित गुप्ता, रूद्रपाल सिंह भदौरिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल का दसवां स्थापना वर्ष धूम धाम से मनाया गया

औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल का दसवां स्थापना वर्ष धूम धाम से मनाया गया

फफूँद,औरैया रविवार को नगर स्थित एक्सेस पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल परिणाम वितरण एवं दसवां स्थापना वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन कुमार नायब तहसीलदार औरैया द्वारा मां शारदे पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद पी.के. दीक्षित द्वारा की गई।
विद्यालय के प्रबंधक पी.के. दीक्षित ने आए हुए अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मां शारदे की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।बच्चों ने नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा किया गया ऑल इज वेल कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ अपना दसवां स्थापना वर्ष मनाया जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों ,मूर्धन्य कवियों ,नगर पंचायत के सभासदों, पत्रकारों एवं अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अन्य सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया  । मुख्य अतिथि महोदय पवन कुमार ने उद्बोधन देते हुए कहा पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों को कला संस्कृति के क्षेत्र में भी अध्यापक आगे बढ़ाए। विद्यालय निर्देशक दीपक दीक्षित एवं सचिव अंकित दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम उपरांत विद्यालय के प्रबंधक पी. के. दीक्षित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय यूं ही लगातार उच्च शिक्षा देता रहेगा, और कस्बे के बच्चों को एक नई राह दिखाता रहेगा। नगर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के सूची में शिखर पर बना रहेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक निर्मल दुबे, शिवम त्रिपाठी , विजय , तान्या त्रिपाठी , सत्येंद्र करण एवं जोया खांन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा, तहसील चौराहा पर स्थित बजाज कमेटी कार्यालय पर आज गांधी धर्मार्थ होम्यो निशुल्क औषधालय का शुभारंभ किया गया

इटावा। तहसील चौराहा स्थित कमेटी कार्यालय पर बजाज कमेटी के तत्वावधान में आज गांधी धर्मार्थ होम्यो निशुल्क औषधालय का आज शुभारंभ किया गया ,जिसमें डाo रोहिन अग्रवाल ने मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया । शिविर में होम्योपैथिक दवा का वितरण प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9:00 से 11:00 तक बजाजा कमेटी कार्यालय तहसील चौराहे पर होगा। मरीजों को निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर बजाजा कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन, महामंत्री विजय नारायण सिंगर ,कोषाध्यक्ष परेश गुप्ता ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ,जिला मंत्री इकरार अहमद ,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर बजाजा कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन ने कहा मरीजों को सभी प्रकार की असाध्य बीमारियों का इलाज होम्योपैथी दवाइयों द्वारा निशुल्क परामर्श के साथ दवाई दी जाएगी तथा ज्यादातर लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।