Monday , October 28 2024

Editor

इटावा:-* उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग योगेंद्र उपाध्याय का इटावा दौरा

इटावा:-* उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग योगेंद्र उपाध्याय का इटावा दौरा

सुमेर सिंह किला स्थित विशिष्ट अतिथि गृह में प्रेसवार्ता कर शिक्षा नीति पर सरकार का पक्ष रखा

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के स्तर पर सुधार किया जायेगा, शिक्षक, विद्यार्थी, और शिक्षा के संसाधनों में सुधार किया जाएगा

शिवपाल सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि भाजपा को नए पार्टनर की आवश्यकता नही, हमारे पास पर्याप्त बहुमत है अगर कोई भी अंदर आकर साथ देता है तो दे, फिलहाल जो भी फैसला लेना है वह शिवपाल सिंह और पार्टी आलाकमान को लेना है

पेपर लीक को लेकर कहा कि ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होगी, पिछले 5 सालों में सुधार हुआ है पहले अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था बाज़ारो में पेपर बेचे जाते थे लेकिन अब तुरन्त कार्यवाही होती है

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, विकास भदौरिया समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे

औरैया,पीबीआरपी एकेडमी में भव्य वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

औरैया,पीबीआरपी एकेडमी में भव्य वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

*औरैया।* पीबीआरपी एकेडमी औरैया का वार्षिक समारोह शनिवार को साईं मंदिर औरैया के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि एवम औरैया रत्न से सम्मानित अजय अंजाम और विशेष अतिथि फादर जिमी जेम्स, औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पांडे ,एवं डॉ आलोक पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। इसके बाद गब्बर नाटक ‘ की प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने क्लासिकल और वेस्टर्न डांस की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।
विद्यालय के संस्थापक संतोष कुमार पांडे जी ने सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार और कैश प्राइज देकर उनका उत्साहवर्धन किया और समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में श्रेया, शिवम, हर्षित, छवि, नमन, पलक, सक्षम, अंजली, विहान, माही, अर्जुन आदि छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में प्रिंसिपल निवेश अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम, आकांक्षा, किरन, सारिका, सोनाली, हिमांशु, अतुल, अर्पित, हनी आदि समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,चैत्र नवरात्र में मंदिरों में हुई माता शैलपुत्री की पूजा

औरैया,चैत्र नवरात्र में मंदिरों में हुई माता शैलपुत्री की पूजा

*फफूंद,औरैया।* चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार को देवी मंदिरों में दर्शन पूजन को भक्त उमड़े, लेकिन भीड़ भाड़ ज्यादा नहीं रही। घरों में माता रानी की पूजा की गई, साथ ही कलश की स्थापना भी हुई। माता रानी के दर्शन किए और मनोकामना मांगी। मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसके अलावा नव संवत भी कस्बा में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की बधाई दी।
कस्बा व क्षेत्र के देवी मंदिरों के बाहर शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सिर पर लाल चुनरी, हाथों में पूजा की थाली लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के बाहर लाइन में लगी हुई थी। सबसे ज्यादा श्रद्घालु ककोर मार्ग पर गांव जैतपुर में के पास में स्थित महामाया मंगलाकाली मंदिर पर देखने को मिली। मन्दिर के पुजारी आमोद दास ने बताया कि यह मंन्दिर बहुत ही पुराना मन्दिर है। यहां पर माता काली अपने आप प्रकट हुई थी। यहां की मान्यता है कि जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है और 11 या 21 शुक्रवार पूरे करने की कहता है। माता इसी बीच एक शुक्रवार को अपने भक्त की परीक्षा लेती है और उस शुक्रवार को अगर मन्दिर में भक्त आता है तो उसके सारे काम बन जाते हैं। मन्दिर में कानपुर, लखनऊ, दिल्ली व अन्य जगह से लोग आते हैं। पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना हुई। पूरे दिन मंदिर में घंटा-घड़ियाल गूंजते रहे। इसके अलावा घर-घर मां की चौकी लगाकर सजाकर स्थापना की गई।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

औरैया,निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

*मुरादगंज,औरैया।अजीतमल विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पूठा में स्थित अंबेडकर पार्क में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे निशुल्क परामर्श, जांच एवं दवाई वितरण भी की गई।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में परामर्शदाता डॉ. मुकेश कुमार ,डॉक्टर विवेक कुमार, डॉ. नीलेश कुमार , डॉक्टर मोनू , और आलोक कुमार उपस्थित रहें। जिन्होंने 105 मरीजो की जांच कर उनको दवा वितरित की। डॉ अजय कुमार और डॉ. संगीता तथा औषधि वितरणकर्ता में डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. निधि उपस्थित रहें। शिविर में क्षेत्र के गांव अलीपुर , मिर्ज़ापुर , टड़वा विकु , शेखुपुर , ककरईया , जलूपुर भीखेपुर , नंगला चिंताई , हैदरपुर ततारपुर , जगदीशपुर , रत्नीपुर आदि गांव के लोगों ने एक दिवसीय चिकित्सीय शिविर मे हिस्सा लिया। इस मौके पर संदीप कुमार, इंदु बाला, प्रदीप कुमार, अभिदीप कुमार मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,ऑक्सफोर्ड वृद्धाश्रम आने में हिंदी नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया

औरैया,ऑक्सफोर्ड वृद्धाश्रम आने में हिंदी नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया

*औरैया।* भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी ने
नववर्ष पर आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने-अपने वक्तव्य दिए। वृद्धजनों की सेवा करना ही अपना कर्तव्य बताया। वही पाश्चात्य सभ्यता का त्याग करने पर जोर दिया। इसके साथ ही वक्ताओं ने माता पिता की सेवा को सर्वोच्च बताया है।
वृद्धाश्रम में फल वितरित करने पहुंचे मोहन सक्सेना जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा ने कहा बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान इनकी सेवा करना उनका परम कर्तव्य बनता है। उनकी सेवा में ही हमारा जीवन धन्य होगा। बुजुर्गों का तिरस्कार करने वाले नरक जाते हैं, और सेवा करने वाले स्वर्ग जाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगाचार्य अनिल राजपूत जिला मीडिया मीडिया प्रभारी भाजपा ने संबोधन में कहा बुजुर्ग देव तुल्य है। माता-पिता ही हमारे देवता है। जिन घरों में बुजुर्गों की सेवा होती है, उन घरों में सुख समृद्धि कायम रहती है। अमन चैन का वातावरण बनता है। जिन घरों मैं बुजुर्गों का तिरस्कार होता है , उनमें हमेशा क्लेश का वातावरण होता है। उन्होंने कहा हमें पाश्चात्य सभ्यता को त्याग कर भारतीय सभ्यता में जीना होगा। हेलो हाय की सभ्यता ने ही भारतवर्ष का माहौल बिगाड़ा है। आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भारतीय संस्कृति बनाए रखने में नए- नए कार्यक्रम संचालित किए हैं, जिससे भारतीय सभ्यता बनी रहे। भारत आज विश्व गुरु बनने की लिए अग्रसर है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के सचिव हर्षवर्धन शुक्ल , नरेंद्र पाल , सुशील कुमार , अनूप सिंह व विमलेश कुमार सहित आश्रम के कार्यकर्ता एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दिबियापुर में नए थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

औरैया,दिबियापुर में नए थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

 

औरैया।दिबियापुर थाना में तबादले पर आए नवागंतुक थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है, कि लोगों की सुरक्षा उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में होगी, और यदि जन सहयोग मिला तो अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के साथ अपराधी जेल की सलाखों में पहुंच जाएगें। नवागंतुक थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में न होगा सट्टा न चलेगा कट्टा और न खिचेगा दुपट्टा। उन्होंने कहा कि सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं, कि किसी भी कीमत पर उनके संबंधित क्षेत्रों में अपराध नहीं होने चाहिए , इसके लिए पुलिसकर्मी अपराधियों अराजक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखें , साथ ही चेकिंग व गस्त भी बढ़ाएं। थानाध्यक्ष ने आम गणमान्य लोगों से भी अपील की है , कि वह अपराध व अपराधियों के संबंध में पुलिस को गोपनीय तौर से सूचनाएं दें। सूचना देने वालों के नाम भी गोपनीय रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि , पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया है , कि वह फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या सुनकर तत्काल यथासंभव उसका निराकरण करने का प्रयास करें।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,उच्च शिक्षा मंत्री का प्रथम जनपद आगमन पर जिले में हुआ भव्य स्वागत

औरैया,उच्च शिक्षा मंत्री का प्रथम जनपद आगमन पर जिले में हुआ भव्य स्वागत

 

औरैया। उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का शनिवार को इटावा जाते समय जालौन रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रथम जनपद आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों ने मालार्पण , स्मृतिचिह्न ,शाल देकर जोरदार स्वागत किया।
वहीं स्वागत से अभिभूत होकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर हम सभी मिलकर ले जाएंगे। एक मंत्री के रुप में, मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।मैं प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने हेतु मैं दृढ़ संकल्पित रहूंगा। वहीं कहा कि बीजेपी की सरकार ने विगत 5 सालों में बहुत बेहतर काम किया है। सरकार ने खासकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और उसी एजेंडे को वह आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि उच्च शिक्षा अच्छा विषय है और उनको जो दायित्व मिला है उस पर वह खरा उतरेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री का औरैया के बाद जिले के कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी हुआ,इसके बाद वह इटावा चले गये, जहां उनका रात्रि विश्राम होगा। स्वागत करने वालो में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डाक्टर विनोद दुबे , सभासद राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्यामू अवस्थी,राजीव दुबे, रविकांत दुवे आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,स्वास्थ्य टीमें बीमारियों की रोकथाम को बढ़ाएंगी जागरूकता

औरैया,स्वास्थ्य टीमें बीमारियों की रोकथाम को बढ़ाएंगी जागरूकता

*मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान,निकाली गई रैली*

*जिलाधिकारी ने स्वयं की रैली की अगुवाई किया जागरूक*

*औरैया।* संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरुकता बढ़ाएगी। संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ शनिवार को 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी सुनील वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधीकारी द्वारा संचारी रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खास बात यह की जिलाधिकारी ने स्वयं जागरूकता रैली की अगुवाई की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टर जनित रोग जैसी प्राणघातक बीमारियों में काफी कमी आई है। सरकारी विभागों द्वारा बीमारियों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाने के लिए अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घर के सामने जलभराव न होने दें, कूलर के पानी को बदलते रहें, टायर, ट्यूब, गमलों के पानी को खाली कर दें, गड्ढों को मिट्टी से ढंक दिया जाए, पूरे बांह वाले कपड़े, पैंट और मोजे पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, खुले में शौच न करें,शौचालय का उपयोग करें, चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय करें। मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी बना कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। कहा कि लोग घरों में साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयाग करें। कहा कि किसी को बुखार होता है, तो तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी ने कहा कि संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी नागरिकों का साथ चाहिए। 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी, और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर समस्त विभागों के अधिकारी, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नगर निगम के कर्मचारी , संचारी रोगों के नोडल अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, समस्त अपर मुख्यचिकत्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक व सहयोगी संस्था यूनिसेफ के डीएमसी नरेंद्र, सहित स्टाफ व बड़ी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।
कुपोषित भी होंगे चिन्हित
अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची एएनएम के जरिए ब्लाक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।अन्य विभाग भी करेंगे मदद
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,पूजा कर लौट रही बुजुर्ग महिला चेंन स्नेचरों से भिड़ी *असफल होने पर चेंनस्नेचर बाइक समेत भाग गए*

औरैया,पूजा कर लौट रही बुजुर्ग महिला चेंन स्नेचरों से भिड़ी

*असफल होने पर चेंनस्नेचर बाइक समेत भाग गए*

 

*औरैया।* जिले में चैन स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। शनिवार की दोपहर एक बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा करके लौट रही थी, तो पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला की चेंन छीनने को झपट्टा मारा। महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया, और झटका मारा। महिला ने शोर भी मचाना शुरू कर दिया। चेंन तो टूट गई , लेकिन वह वही महिला के कपड़ों में फंस गई। असफल हुए बदमाश तेजी से भाग गये।
तिलक नगर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य रज्जन सिंह भदौरिया की 65 बर्षीय पत्नी सरोजनी देवी आज नवरात्रि जे प्रथम दिवस देवी मंदिर में पूजा करने गई थी। दोपहर करीब 12 बजे वह वापिस घर आ रही थी। घर के नजदीक ही बाइक सवार दो युवक आए और सोने की चेंन छीनने को झपट्टा मारा तो महिला ने हाथ पकड़ के साड़ी से गला ढक कर शोर मचाना शुरू क़िया। खींचतानी में चेन टूट गई, लेकिन वह महिला की साड़ी में ही फस गई। शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो चोर तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गये। महिला की बहू भी आ गई। देखा तो चेंन साड़ी में ही फँसी थी। मोहल्के के तमाम लोग एकत्रित हो गये, और स्नेचिंग की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया। सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से बाइक सवारों की पहचान हो सकती है।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

भरथना नव संवत्सर व नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पदाधिकारियो ने घूम घूमकर व्यापारियों व अधिवक्ताओं आदि लोगो के माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाकर बधाई दी।

भरथना

नव संवत्सर व नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पदाधिकारियो ने घूम घूमकर व्यापारियों व अधिवक्ताओं आदि लोगो के माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाकर बधाई दी।

विश्व हिन्दू परिषद भरथना प्रखंड अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी एड, विश्व हिंदू रक्षा संगठन की जिला संरक्षक डॉ अनीता सिंह की अगुवाई में शनिवार को नगर क्षेत्र अंतर्गत मंदिर दान सहाय,  आजाद रोड, मेन चौराहा, गल्ला मंडी, तिलक रोड, सब्जी मंडी, बालूगंज, मोतीगंज आदि सहित तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व अन्य मौजूद लोगों के माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाकर नव संवत्सर व नव दुर्गा पर्व की बधाई दी।

इस दौरान उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, मंत्री बृजेंद्र कुमार शुक्ला ,सहमंत्री कैलाश कठेरिया  , प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप पाल , धर्म प्रसार प्रमुख सुभाष चंद्र दोहरे,  बजरंग दल के प्रशांत चौहान ,डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह गुप्ता, मनोज सविता,प्रशान्त चौहान ,संजय दुबे,प्रशान्त गुप्ता, सत्यम दुबे,शीलू भदौरिया,मंटू मिश्रा,संजय चौहान,नीरज वर्मा,नीतेश यादव आदि साथ रहे।