Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खराब हैंडपंप, पानी के लिए परेशान यात्री

औरैया,कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खराब हैंडपंप, पानी के लिए परेशान यात्री

कंचौसी, औरैया भीषण गर्मी तेज धूप मे कंचौसी स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों के सामने पीने के पानी का संकट बना हुआ है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर लगे आधा दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप में से प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे आधे हैंडपंप खराब हैं। और वहीं दूसरी ओर 12 लाख रूपये खर्च कर बनाई गई पानी की टंकी व बिछाई गई पाइप लाइन से टोटी से सप्लाई शोपीस बनी हुई है। पिछले माह जीएम के दौरे के समय हैंडपंपों को दुरस्त किया गया था। एक माह भी नहीं बीता हैंडपंप खराब हो गए। कस्बे के मुकुल दुबे, पारुल दुबे, हर्षित गुप्ता, ऋशु चौहान आदि लोगों ने स्टेशन अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे महाप्रबंधक को ट्वीट कर शीघ्र स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति ठीक किये जाने की मांग की है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय बताया है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

औरैया,एसडीएम अजीतमल द्वारा संचारी रोग अभियान का सीएचसी अजीतमल मे उदघाटन

औरैया,एसडीएम अजीतमल द्वारा संचारी रोग अभियान का सीएचसी अजीतमल मे उदघाटन

औरैया,अजीतमल।संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी रोग कार्यक्रम दिनांक 02 अप्रैल से 14 अप्रैल तक एवम दिनांक 15 से 30 अप्रैल दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसका उदघाटन ब्लॉक अजीतमल में आज एसडीएम अखिलेश कुमार अजीतमल के द्वारा कराया गया।
दिनांक 15 से 30 अप्रैल में आशा, आंगनवाड़ी द्वारा घर घर जाकर बीमारियों की रोक थाम हेतु साफ सफाई की जानकारी दी जाएगी, बुखार, TB के लक्षण युक्त मरीजों का चिन्हीकरण एवम मच्छर के लार्वा वाली जगह पर दवा का छिड़काव करवाया जाएगा,अभियान में 2 से 14 तक संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न माध्यमों जैसे अखबार , टीवी, पैंपलेट ,पोस्टर,बैनर, ग्राम मे महिलाओ की मीटिंग, ग्राम स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति की मीटिंग द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अखिलेश कुमार एसडीएम अजीतमल, डॉ अवनीश कुमार अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल, अवनीश पाल, इत्यादि डाक्टर व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

भरथना रत्न की उपाधि प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक/समाजसेवी दिवंगत डा0 ईश पाण्डेय की स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के गणमान्य व सभ्रान्त नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

भरथना

भरथना रत्न की उपाधि प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक/समाजसेवी दिवंगत डा0 ईश पाण्डेय की स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के गणमान्य व सभ्रान्त नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार को कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में आयोजित श्रद्धांजलि  सभा में मौजूद नगर के कई गणमान्य व सभ्रान्त नागरिकों ने स्व0 ईश पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समाजहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनकी पत्नी सुधा पांडेय, पुत्र डा0 समीर पाण्डेय आदि परिजनों ने उन्हें याद किया, साथ ही पूर्व मंत्री अशोक यादव, श्रीकृष्ण यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, डा0 प्रदीप दीक्षित कानपुर, महेश सिंह कुशवाह, अनिल दीक्षित, प्रभाकर गुप्ता, करूणाशंकर दुबे, राधेश पाण्डेय, डा0 संकल्प दुबे, पुत्तन तिवारी, रामपाल सिंह राठौर, डा0 योगेन्द्र दुबे, देवकीनन्दन अग्रवाल, बृजपाल सिंह जादौन, तरूण तिवारी, अखिलेश पोरवाल, सी0के0 शुक्ला, सुधीर पोरवाल, सुशील चौधरी, सोनी चौधरी, करूणेश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी व अरविंद दुबे आदि कई गणमान्य नागरिक पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

भरथना नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया

भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं विशेष सफाई अभियान चलाया गया lजिसके क्रम में नगर के मोहल्ला महावीर नगर, ब्रजराजनगर, होमगंज, अनवरगंज आदि में विशेष सफाई कराई गईl इसके अतिरिक्त नगर में स्थित मंदिरों एवं मस्जिदों के आसपास भी सफाई कराकर एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव कराया गया l पालिका द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई थी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनहित के दृष्टिगत संचारी रोग नियंत्रण व विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 2 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक निरंतर चलाया जाएगा इस क्रम में नगर में विशेष सफाई अभियान कराई जाएगी एवं कीटनाशक व एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाएगा व रोस्टर के अनुसार फागिंग कराई जाएगी l

इस दौरान नाला ,नाली एवं खाली प्लाटों की सफाई कराया जाना प्रस्तावित किया गया है l अभियान के दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार ,पूरन सिंह चौहान, सफाई नायक रामकिशन वर्मा, विमल कुमार, राजीव कुमार ,सुमित कुमार, वार्ड सभासद शशांक यादव शिवराम सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण हेतु  कम्युनिटी कमपोस्टर भी स्थापित कराए गए l

इटावा *ग्राम धरवार में धूमधाम से निभाई गई गागर-चादर की रस्म*

*ग्राम धरवार में धूमधाम से निभाई गई गागर-चादर की रस्म*
जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम धरवार में स्थित हजरत सय्यद शहरयार रह.अलैह का तीन दिवसीय उर्स आज शुक्रवार से चादर व गागर के शुभारंभ से हुआ।
ग्राम धरवार में स्थित बेरियो वाले दरगाह आला हजरत पर उर्स की रस्में दरगाह प्रमुख रशीद खान दरोगा जी की निगरानी में धूम से गागर-चादर की रस्म पूरी की गई। जइरीन ने आस्ताने पर हाजिरी देकर फातिहा पढ़ी और मन्नतें मांगी। मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से मजार पर पहुंचकर मन्नतें मांगता है, उसकी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं। इसी के साथ उर्स का आगाज किया गया।
ग्राम धरवार में आयोजित हो रहे इस उर्स को पूरी तैयारियों के साथ मनाया जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार धरवार में स्थित बेरियो वाले दरगाह आला हजरत पर हर साल उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में चादर व गागर कार्यक्रम के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में शामिल समीर ने बताया कि चादर व गागर रस्म में एक मुख्य चादर को पूरे गांव के मुख्य मार्गों से घुमाते हुए दरगाह तक ले जाया जाता है जिसमें अन्य लोग भी अपनी मांगी गई मन्नत पूरी होने पर और चादरें भी उसके साथ जोड़ते हुए आगे बढ़ते जाते हैं। उर्स के दौरान कव्वाल कानपुर के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज एवं महाराष्ट्र के नागपुर से कव्वाला शहनाज वारसी, शिरकत करेंगे ।


रात के वक़्त महफिले-मिलाद का कार्यक्रम भी होगा जो देर रात तक चलेगा।
शनिवार रात आठ बजे से महफ़िल मुकाबला-ऐ-कव्वाली रात भर होंगी। रविवार सुबह पांच बजे ग़ुस्ल व कुल शरीफ होगा।
सभी कार्यक्रम दरगाह प्रमुख रशीद खान दरोगा जी की निगरानी में होंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा उर्स में शामिल होने की अपील की है।

इस दौरान मोहम्मद रशीद खान, पप्पू खान ,सानू हुसैन, राजेश सक्सेना, मुन्नालाल, मुकीम खान, मोहम्मद हनीफ ,शकील, आसिफ खान ,समीर खान मौजूद रहे

इटावा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि हिन्दू नव संवत्सर 2079 में विश्व पटल पर भारत देश की साख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि हिन्दू नव संवत्सर 2079 में विश्व पटल पर भारत देश की साख

जसवंतनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि हिन्दू नव संवत्सर 2079 में विश्व पटल पर भारत देश की साख मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।
वे यहां हिंदू नव संवत्सर 2079 के उपलक्ष्य में यहां नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संघ के प्रथम सर संघ चालक केशव बलिराम हेडगेवार व द्वितीय सर संघ चालक सदाशिव गोलवलकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। उन्होंने उनकी संघर्षमय जीवन गाथा को स्वयं सेवकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक विचारधारा है जो विश्व भर में फैल रही है।
उन्होंने मौजूद स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण ही भारत दिन प्रतिदिन विश्व पटल पर अपनी साख बढ़ाता जा रहा है यही कारण है कि आज यूक्रेन व रूस भारत से ही मध्यस्थता कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब संघ की विचारधारा आमजन के मन में होगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला कुटुंब प्रबोधन अध्यक्ष बलवीर सिंह यादव ने की। कार्यक्रम को डॉ. राज बहादुर यादव, बटेश्वरी प्रजापति, राजकुमार यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान कृष्णकांत प्रजापति ने प्रार्थना की। वैभव भदौरिया ने एकल गीत प्रस्तुत किया। विक्रम शंखवार ने प्रसाद वितरित कराया। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह गौरव धाकरे ने किया।
इस अवसर पर योगेंद्र चौधरी, मनीष गुप्ता, मोहित यादव, श्री कृष्ण संखवार, दीपक धाकरे, संजय चौहान, रिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इटावा, भरथना भगवान झूलेलाल की धूमधाम से जयंती मनाई। 

भरथना

भगवान झूलेलाल की धूमधाम से जयंती मनाई।

नगर के मोहल्ला सिंन्धी कॉलोनी में स्थित सिंन्धी धर्मशाला में शनिवार को आयोजित भगवान झूलेलाल की जयन्ती समारोह में सिन्धी समाज के लोगों ने

बढ़चढ़ कर भाग लिया। पुरोहित अमर पुरी  द्वारा कराये गये पूजन अर्चन के साथ विधिवत भगवान झूलेलाल के चित्र पर तिलक वन्दन व पुष्प अर्पित किए साथ ही सभी मौजूद लोगों ने आरती उतारकर जयघोष लगाये।

इस दौरान गुरूलदास नन्दवानी, जमुनादास लखवानी, शेरू आवतानी, लखमीचन्द्र उत्तमानी, पूर्व सभासद गुरूदीप सिंह जसवानी, शंकर लाल बरयानी, राधेश्याम उत्तमानी, राजेश बरयानी, दिलीप ,मोहित जेसवानी, अमित मोटवानी, अरूण मोटवानी, राजकुमार बजाज, दीपक बजाज, सुनील माधवानी आदि की मौजूदगी रही।

 

इटावा, कलश यात्रा का स्वागत, श्रीमद्भागवतऔर रामकथा का शुभांरभ

कलश यात्रा का स्वागत, श्रीमद्भागवतऔर रामकथा का शुभांरभ

जसवन्तनगर।क्षेत्र के बीहड़ी गांव नगला तौर के रामलीला मैदान में शनिवार को श्रीमदभागवत कथा के आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। शनिवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। सौभाग्यवती महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।जिनमें51 महिलाओं और युवतियो ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा सप्त धारा नीलकण्ठ आश्रम से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात विधिवत पूजन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।
रामलीला मैदान में कथा आरंभ होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं भक्ति गीतों को गुनगुनातीं हुए सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं। कलश यात्रा कथा स्थल पंडाल में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। यात्रा के समापन के बाद विधिवत पूजन के साथ कथा प्रारंभ की गई। कथा व्यास साध्वी अर्चना त्रिपाठी वृन्दावन ने कहा कि भागवत केवल एक पुस्तक ही नहीं है, अपितु साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का ही स्वरूप है। यह बात स्वयं नारायण भगवान भागवत के 11 वें स्कंद में स्वीकार करते है। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से कलियुग में सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है। वहीं पितरों को मुक्ति भी मिलती है।

*श्रीरामचरितमानस- बालकांडः रामकथा की महिमा न्यारी,मंगल भवन अमंगल हारी*

वहीं वृन्दावन धाम से राम कथा कहने के लिए पधारे अरविन्द दुबे ने कहा रामकथा जीवन मुक्त विषयी साधक और सिद्ध सभी को इच्छित फल प्रदान करती है। रामकथा यमदूतों के मुख पर कालिख पोतने वाली जीवन मुक्ति देने वाली काशी के समान है। महाराज ने रामकथा की तुलना पुण्य सलिला गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा और मंदाकनी से की गई है।

भनिति बिचित्र सुकबि कृत जोऊ। राम नाम बिनु सोह न सोउ॥
बिधुबदनी सब भाँति सँवारी। सोह न बसन बिना बर नारी॥2॥
भावार्थ:- अच्छे कवियों के द्वारा रची हुई सुंदर रचनाएं भी राम नाम के बिना वैसे ही शोभाहीन है जैसे चन्द्रमा के समान मुख वाली सुंदर स्त्री सब प्रकार से सुसज्जित होने पर भी वस्त्र के बिना शोभा नहीं देती.
सब गुन रहित कुकबि कृत बानी। राम नाम जस अंकित जानी॥
सादर कहहिं सुनहिं बुध ताही। मधुकर सरिस संत गुनग्राही॥3॥
भावार्थ:- इसके विपरीत, कविता की कला से हीन पुरुष जिसकी कविता रचना के सभी गुणों से रहित हो फिर यदि उसमें श्रीराम के नाम एवं यश का गान है तो बुद्धिमान लोग उसे आदरपूर्वक सुनते हैं क्योंकि संतजन तो भौंरे जैसे होते हैं जो सिर्फ गुण ही ग्रहण करते हैं.
जदपि कबित रस एकउ नाहीं। राम प्रताप प्रगट एहि माहीं॥
सोइ भरोस मोरें मन आवा। केहिं न सुसंग बड़प्पनु पावा॥4

अन्य गाँव से आई महिला श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के अलावा गांव के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

कथा वाचिका साध्वी अर्चना त्रिपाठी और रामकथा वाचक अरविन्द दुबे ने कथा स्थल पर विधिविधान के साथ कलशों की स्थापना कराई। इस दौरान यज्ञपति फ्रेश कुमार उर्फ करू व्योपारी ने सपत्नीक किरण देवी व परीक्षित सदाराम ने सपत्नीक माया देवी के संग पूजा पाठ संम्पन कराई।नवरात्रि के प्रथम दिवस 2अप्रैल से कथा प्रारम्भ होकर नवमीं10अप्रैल को कथा समापन के बाद11अप्रैल दसवीं को पूर्ण आहुति और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर व्यवस्थापक समस्त ग्राम वासी और क्षेत्र वासियों के साथ गिर्राज पाठक, उमाशंकर पाठक, राजीव पाठक उर्फ करू दाड़ीवाले,राधे भैया, अभय सिंह तोमर, राजनारायण भारद्वाज,लालू मिश्रा, लल्लू तोमर,सत्यवीर बघेल, मुरारी डीलर,नेतराम फौजी,सहीराम मास्टर दिनेश प्रजापति आदि लोग व्यवस्था करने में जुटे थे।

इटावा,ब्रह्माणी देवी मंदिर पर भक्तों का आना शुरू, लगने लगी लंबी लाइने*

*ब्रह्माणी देवी मंदिर पर भक्तों का आना शुरू, लगने लगी लंबी लाइने*

प्रथम दिवस पर हुई शैल पुत्री की पूजा, आज होगी ब्रह्मचारिणी की पूजा

जसवन्तनगर।बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी की तलहटी में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। नवरात्रि के प्रथम दिन मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा।

*लगभग 600साल पुराने माता ब्रह्माणी देवी के मंदिर पर*

*लगने लगा भक्तों का ताँता*

नगला तौर ग्राम पंचायत में लगने वाला माता ब्रह्माणी का मेला हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्री के मौके पर लगने वाले माता ब्रह्माणी के मेले में नवरात्री के पहले दिन से ही भक्तों का ताँता लगना शुरू हो गया है।

मंदिर के पुजारी भुवनेश उर्फ भोले बाबा ने बताया कि माँ ब्राह्मणी के मंदिर पर साल में तीन बार मेले का आयोजन होता है जिसमे चैत्र नवरात्रि, आषाण की गुरु पूर्णिमा, तथा क्वार माह की नवरात्री में मेले का आयोजन होता है पुजारी ने बताया कि मंदिर पर हजारों की संख्या में लगभग झंडे चढ़ते है और यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन मांगी मुराद पूरी करते है।

सन2012 में हुए गोली काण्ड के बाद से जागा प्रशासन

*मेले में जगह जगह तैनात पुलिस पी ए सी के जवान*

मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुए मेला परिसर में सुरक्षा में कोई चूक न को इसके लिए पी ए सी के साथ साथ कई थानों से उपनिरीक्षक,कांस्टेबलो के साथ साथ महिला कांस्टेबल जवानों को भी तैनात किया गया है। तथा  अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी इसके लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों का आना लगभग दस दिन पूर्व से हो गया था, प्रथम दिवस से ही लगने लगी लंबी लंबी कतार पुलिस करा रही है कतारों में दर्शन।

*नवरात्री के पहले दिन होती है माँ शैल पुत्री की पूजा*

शैलपुत्री,आज दुतीय ब्रह्मचारिणी की होगी पूजा

बताते हैं पुराणों के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन इस तरह करें मां शैलपुत्री की पूजा,
ज्योतिष अनुसार मां शैलपुत्री की उपासना से चंद्रमा के द्वारा पड़ने वाले बुरे प्रभावों से मुक्ति मिल जाती हैं।

ॐ देवी शैलपुत्र्यै नम:

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है। सफेद वस्त्र धारण किए मां शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल शोभायमान है। मां के माथे पर चंद्रमा सुशोभित है। यह नंदी बैल पर सवार संपूर्ण हिमालय पर विराजमान हैं। शैलपुत्री मां को वृषोरूढ़ा और उमा के नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है की मां शैलपुत्री का जन्म पर्वत राज हिमालय के घर में हुआ था, जिसके कारण उनका नाम शैलपुत्री पड़ा। देवी के इस रूप को करुणा और स्नेह का प्रतीक माना गया है। घोर तपस्या करने वाली मां शैलपुत्री सभी जीव-जंतुओं की रक्षक मानी जाती हैं।

मां शैलपुत्री की कथा: पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा दक्ष ने अपने निवास पर एक यज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने सभी देवी-देवताओं को बुलाया। लेकिन अपने अपमान का बदला लेने के लिए उन्होंने शिव जी नहीं बुलाया। माता सती ने भगवान शिव से अपने पिता द्वारा आयोजित किए गए यज्ञ में जाने की इच्छा जताई। सती के आग्रह करने पर भगवान शिव ने भी उन्हें जाने की अनुमति दे दी। लेकिन जब सती यज्ञ में पहुंची तो वहां पर पिता दक्ष ने सबके सामने भगवान शिव के लिए अपमानजनक शब्द कहे। अपने पिता की बाते सुनकर मां सती बेहद निराश हुईं और उन्होंने यज्ञ की वेदी में कूदकर अपने प्राण त्याग दिए। जिसके बाद मां सती अलग जन्म में शैलराज हिमालय के घर में जन्मीं और वह शैलपुत्री कहलाईं।

मां शैलपुत्री के मंत्र:
-ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
-वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

मां अम्बे की आरती:
जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा मूर्ति ।
तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री ॥1॥
मांग सिंदूर बिराजत टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना चंद्रबदन नीको ॥2॥
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै।
रक्तपुष्प गल माला कंठन पर साजै ॥3॥
केहरि वाहन राजत खड्ग खप्परधारी ।
सुर-नर मुनिजन सेवत तिनके दुःखहारी ॥4॥
कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर राजत समज्योति ॥5॥
शुम्भ निशुम्भ बिडारे महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना निशिदिन मदमाती ॥6॥
चौंसठ योगिनि मंगल गावैं नृत्य करत भैरू।
बाजत ताल मृदंगा अरू बाजत डमरू ॥7॥
भुजा चार अति शोभित खड्ग खप्परधारी।
मनवांछित फल पावत सेवत नर नारी ॥8॥
कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती ।
श्री मालकेतु में राजत कोटि रतन ज्योति ॥9॥
श्री अम्बेजी की आरती जो कोई नर गावै ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख-सम्पत्ति पावै ॥10॥

जसवंतनगर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:नवरात्रि व माह-ए-रमजान को लेकर की शांति बनाए रखने की अपील*

*जसवंतनगर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च:नवरात्रि व माह-ए-रमजान को लेकर की शांति बनाए रखने की अपील*


जसवंतनगर। कोतवाली निरीक्षक रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक व कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस टीम सहित बीएसएफ सबइंस्पेक्टर एसपी शर्मा के दो दर्जन बीएसएफ जवानों के साथ कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। बता दें कि आने वाले त्योहार को लेकर पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है तो कहीं चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ले रही है। अगामी त्योहार नवरात्र और माह-ए-रमजान का महीना अब करीब आ गया है, जिसको लेकर पुलिस सतर्क है। त्योहारों में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। वहीं रूट मार्च किया जा रहा है। शनिवार को इस स्टेंड चौराहे से बड़ा व छोटा चौराहे औऱ लुधपुरा तिराहा स्टेशन रॉड से स्टेशन प्लेटफार्म व कैस्त तिराहा व बिलैया मठ फक्कड़पुरा, कटरा आदि मार्गो पर पैदल मार्च किया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। तीन अप्रैल से रमजान व 2 से नवरात्रि शुरू हो रहे। पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे।