Monday , October 28 2024

Editor

इटावा,मंदिर परिसर में गुम हुई 02 वर्षीय बच्ची को सकुशल खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द*

*मंदिर परिसर में गुम हुई 02 वर्षीय बच्ची को सकुशल खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द*

जसवन्तनगर। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर प्रथम दिवस में थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी की तलहटी में स्थित जंगल में मंगल करने वाली ब्रह्माणी देवी मंदिर पर पूजा करने आई एक महिला अनुराधा द्वारा सूचना दी गई कि उसकी 02 वर्षीय पुत्री अन्वी पुत्री विपिन कश्यप नगला तौर गाँव के रहने वाले मंदिर परिसर में पूजा करते वक्त कहीं गुम हो गई है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मंदिर परिसर की सुरक्षा में लगे उपनिरीक्षक अरुण तेवतिया महिला कांस्टेबल सविता चौधरी और अल्का सिंह द्वारा अथक प्रयास कर बच्ची को एक घण्टे अंदर सकुशल खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।इस दौरान अन्य दर्शनार्थियों ने पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रसंसा की।

 

इटावा, पवित्र रमजान के चांद दिखारमज़ान कल से, इबादत के लिए मस्जिदों में हुई पूरी तैयारी*

*रमज़ान कल से, इबादत के लिए मस्जिदों में हुई पूरी तैयारी*
*-खजूर, दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट, फलों की दुकानें बाजार में सजीं*

इटावा। इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजानुल मुबारक चन्द्र दर्शन के मुताबिक आज 3 अप्रैल दिन रविवार से शुरू हो रहा है। मुस्लिम समाज ने रमजान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इबादत के किये मस्जिदों में नमाज और अफ्तार के पूरे इंतजाम हो गए हैं।
रमजानुल मुबारक में सहरी और अफ्तार के लिए बाजार में दुकानें सज गईं हैं। अधिकांश रोजेदार खजूर से अफ्तार करते हैं इसलिए बाजार में खजूर की दुकानें व ठेले लग गए हैं, साथ ही अफ्तार के लिए दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट आदि की दुकानें भी बाजार में सज गईं हैं। रमजान की पूर्व संध्या पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सहरी और अफ्तार के लिए बाजार से खजूर, दूध फेनी, सिवई, बिस्कुट, फल आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान बाजार में काफी रौनक देखने को मिली। वहीं रमजान की पूर्व संध्या पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में तराबीह का भी शुभारम्भ हो गया। पहले दिन मुस्कमानों ने बड़े ही उत्साह से मस्जिदों में तराबीह पढ़ीं क्योंकि पिछले वर्ष कोविड के चलते मुस्कमानों ने घरों पर इबादत के साथ अफ्तार भी किया था। अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि रमजान में नमाज और अफ्तार के लिए घटिया अज़मत अली स्थित शिया मस्जिद पंजतनी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यहां मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी की कयादत में रमजान में नमाज अदा होगी। मस्जिद में शिया समाज की ओर से प्रतिदिन रोजा अफ्तार का इंतजाम रहेगा।

इटावा,सेंटमेरी में केजी-1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ

इटावा,सेंटमेरी में केजी-1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ

*इटावा।सेंटमेरी इंटर कॉलेज के मरियन किंडरगार्टन में केजी -1 के नव प्रवेशित बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत में केजी 2 के बच्चों ने प्रार्थना गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश,प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन,हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी और स्टाफ सेक्रेटरी अपनवी यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी का वेलकम करते हुए हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी ने स्वागत स्पीच दी।इस अवसर पर केजी 2 के बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।*

*विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश ने नव प्रवेशित बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सेंटमेरी इन्टर कालेज के अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की।तत्पश्चात विधिपूर्वक विद्यारंभ संस्कार हुआ।इस अवसर  पर पेरेंट्स को सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेज देने से ही आपका कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता है,इसलिए माता पिता नियमित रूप से बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देते रहें।उन्होंने नव प्रवेशित बच्चों व उनके पेरेंट्स को शुभकामनाएं दीं, और मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार प्रकट किया।*

*मुख्य अतिथि को प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन व हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।छोटे छोटे बच्चों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अतिथियोँ का स्वागत किया।हेड मिस्ट्रेस सिस्टर जिंसी सीएमसी की देखरेख में किंडरगार्टन परिवार ने विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम के लिए बहुत ही आकर्षक सजावट की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिचा अवस्थी ने किया।अन्त में शिक्षिका अपनवी यादव ने आभार प्रकट किया।

जसवंतनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघचालक रामनरेश शर्मा ने कहा भारत की छवि अब विश्व स्तर की

जसवंतनगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघचालक रामनरेश शर्मा ने आज नवसंवत्सर 2079 के आरंभ होने पर कहा है कि भारतवर्ष की ख्याति इतनी वैश्विक बढोत्तरी हुई है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध मे भारत की मध्यस्थता महत्वपूर्ण रूप से उभरी है।

नवसंवत्सर उत्सव की अध्यक्षता जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख इंजी. बलबीर सिंह यादव ने की इस नवसंवत्सर के जोरदार स्वागत आयोजन में डॉ राजबहादुर सिंह यादव,सभासद कुशलपाल शर्मा, योगेंद्र चौधरी, गौरव धाकरे, प्रवीण पांडेय, वैभव भदौरिया, कृष्ण कान्त, शिवांत मिश्रा, राजकुमार यादव, विक्रम शंखवार, दीपक धाकरे,मनीष गुप्ता, संजय चौहान, बटेश्वरीदयाल प्रजापति,सुरेश गुप्ता, श्रीकृष्ण शंखबार , भगवान सिंह जाटव, मोहित यादव, रिंकू जाटव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर के द्वारा आज नगर में रोरी बंदन एव नववर्ष के स्टीकर लगा कर हिन्दू नववर्ष मनाया गया जिसमें परिषद के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, सचिव डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, एवं कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता तथा भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मधुर श्रीवास्तव , सुमंत पुरवार,विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमेश पुरवार, विनोद गुप्ता, दिनेश चौरसिया, बटेश्वरी दयाल प्रजापति शिवमंगल यादव सौदान सिंह आदि परिषद के सदस्य उपस्थित रहे

फ़ोटो: नववर्ष के कस्बे में स्टीकर देते परिषद के लोग

जसवंतनगर : आगामी विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर जसवंतनगर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कस्बे में पैदल गस्त कर लोगो को उनकी सुरक्षा के प्रति अस्वस्त किया गया तथा भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जनता के लोगो से सम्बाद किया गया

क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह तथा उपनिरीक्षक व कस्बा इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस टीम सहित बीएसएफ सबइंस्पेक्टर सत्यप्रकाश शर्मा के दो दर्जन बीएसएफ जवानों के साथ कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। शनिवार को इस स्टेंड चौराहे से बड़ा व छोटा चौराहे औऱ लुधपुरा तिराहा, स्टेशन रॉड से स्टेशन प्लेटफार्म व कैस्त तिराहा व बिलैया मठ फक्कड़पुरा, कटरा आदि मार्गो पर पैदल मार्च किया। पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे।

फ़ोटो: पैदल गस्त करते क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक साथ में पुलिस बल

फिरोजाबाद,श्री राज राजेश्वरी मां कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

श्री राज राजेश्वरी मां कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

फ़िरोज़ाबाद-आज सुबह रामलीला प्रांगण के सामने स्थित विख्यात श्री राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने दर्शन कर मनोतिया मांगी।


बताते चलें आज नवरात्र का पहला दिन है आज के दिन माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना होती है, इसी क्रम में प्रमुख श्री राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर आज तड़के मंगला दर्शन को सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, काफी देर तक इंतजार करते भक्तों का रेला जैसे ही मंदिर के पट खुले आगे बढ़ा, फ़िर मां के दर्शन कर मनिकमान मांगते हुए आगे बढ़े।

इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग।

मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वच्छता रखें : शरद बाजपेयी

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने नगर के विभिन्न मुहल्लों में हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि की पूर्व संध्या पर फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, सी.ओ.चौराहा व सी.ओ. आफिस, राजागंज हाता, उझैदी, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, शाहगंज, वैरून पंसारी टोला, लालपुरा आंशिक, रामलीला रोड़ हिन्दू हास्टल, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, छैराहा, कुंज गली, पचराहा, हुईगंज आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम हेतु स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है, इसीलिए शहर के विभिन्न मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है, डेंगू, मलेरिया आदि मच्छरों से बचाव हेतु पानी को इकट्ठा न होने दें, साफ पानी के बर्तन ढँककर रखें।


इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी ओवैस आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

औरैया-* कल औरैया जनपद के बीझलपुर पुल के पास यमुना में नहाने के दौरान डूबे तीनो किशोरो के शव मिले।

औरैया-*

कल औरैया जनपद के बीझलपुर पुल के पास यमुना में नहाने के दौरान डूबे तीनो किशोरो के शव मिले।

जिला जालौन के रहने वाले थे डूबने वाले किशोर।

जालौन की माता मन्दिर पर दर्शन करने की बात कह कर घर से गये थे तीनो किशोर।

मंदिर के पास बने पेंटून पुल से निकल कर औरैया जनपद के बीझलपुर घाट पर नहाने के दौरान डूब गए थे तीनों किशोर।

नदी किनारे सब्जी का काम करने बाले किसान ने अयाना पुलिस को दी थी किशोरों के यमुना में डूबने की सूचना।

सूचना पर पहुँची अयाना थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरों को यमुना से खोजने की की थी कोशिश।

स्थानीय गोताखोरों के खोज न कर पाने पर बुलाई गई थी SDRF टीम ।

SDRF की टीम ने तीनों किशोरों के शव यमुना से खोज निकाले।

तकरीबन 24 घण्टे से अधिक समय की खोज के बाद मिले शव।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

किशोरों को यमुना से निकलवाने के लिए एस डी एम अजीतमल अखिलेश कुमार भी अयाना पुलिस के साथ बराबर मौजूद रहे।

औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर पेंटून पुल के पास का मामला।

इटावा*श्री हरिहर महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व धर्म प्रेमी महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा*

इटावा*श्री हरिहर महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व धर्म प्रेमी महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा*

*121 महिलाओं के साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सर पर कलश रख मंगलम गेस्ट हाउस से यज्ञ स्थल तक मंगल कलश यात्रा निकाली*

*इटावा।एकादश दिवसीय श्री हरिहर महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर धर्म प्रेमी महिलाओं ने मंगलम गेस्ट हाउस से रामलीला मैदान तक सर पर कलश रखकर मंगल कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा में जल भरने के लिए ब्रह्मचारी आदित्यनाथ जी व यज्ञपति अशोक चौबे सपत्नी यमुना मैया के घाट पर पहुंचे वहां स्नान पूजा आदि कर यमुना मैया का पवित्र जल कलश यात्रा के लिए लेकर आए,महिलाओं का भारी हुजूम मंगलम गेस्ट हाउस पचराहा पर एकत्र हुआ जिसमें 121 महिलाओं के साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सिर पर कलश रखा 51 महिलाओं ने ध्वज पताका हाथ में ली,बड़ी संख्या में शहर के धर्म प्रेमी एकत्र हुए।*

*🌹कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी, अशोक चौबे,सूर्य प्रकाश तिवारी, नीरज दीक्षित,लाल जी अवस्थी, मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई, गजेंद्र मिश्रा,श्रीमती सुप्रिया मिश्रा,सभासद शरद बाजपाई, अरविंद दीक्षित,मीडिया प्रमुख ओम रतन कश्यप,विकास भदौरिया,गजेंद्र मिश्रा, जितेंद्र जैन हैप्पी,चन्द्र प्रकाश चौहान,ईश प्रकाश तिवारी,विनोद सिंह भदौरिया,फौजी संजय सिंह भदौरिया,विष्णु भदौरिया,खुनखुन मिश्रा,सत्य प्रकाश त्रिपाठी,अजय तिवारी,राजेश वर्मा,कल्पना त्रिपाठी सोम त्रिपाठी,नन्दन अवस्थी, अखिलेश दुबे,अश्वनी पाठक, गोविन्द त्रिपाठी,अरविन्द तिवारी, धर्म लाल चतुर्वेदी,सुधीर मिश्रा, अशोक चौहान,विवेक रंजन गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य,जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा,गुड्डी बाजपेई,रेनू शुक्ला,ममता दुबे,सरला व राधा पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा प्रभारी नीरज दीक्षित प्रातः से ही व्यवस्था करते नजर आए,गेस्ट हाउस में राजेश वर्मा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम स्थल पर कुलजीत अरोड़ा उनकी पत्नी मंजरी अरोड़ा ने प्रसाद वितरण किया।

आगरा  *युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट* *गोली लगने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

*आगरा

*युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट*

*गोली लगने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

*पुरानी रंजिश को लेकर मारी युवक को गोली*

*गोली लगने से युवक की मौत से घर में मचा कोहराम*

*पुलिस के आलाधिकारी मौके पर*

*मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी नामजद तहरीर*

*थाना डौकी क्षेत्र के बरौली गुजर खादर की घटना*

इटावा:-* अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से सरिता भदौरिया के दोबारा विधायक बनने पर हुआ अभिनंदन समारोह

*इटावा:-* अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से सरिता भदौरिया के दोबारा विधायक बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरिता भदौरिया ने कहा कि आप लोगों द्वारा दिये गए सम्मान और सहयोग को मैं हमेशा याद रखूंगी। साथ ही इटावा की जनता के स्नेह के बदले 5 साल उनकी सेवा का प्रयास रहेगा। सभी वीरांगना समाज की अन्य महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाने में अपनी जिम्मेदारी निभाये। महासभा की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति सिंह ने विधायक का पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया। साथ ही संगठन को सदैव सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनकी सहमति लेकर विधायक को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का संरक्षक बनाया