Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया, यमुना मे नहाते समय तीन दोस्त डूबे, गोताखोरों की मदद से तालाश जारी*

*औरैया, यमुना मे नहाते समय तीन दोस्त डूबे, गोताखोरों की मदद से तालाश जारी*

*आयना,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र से जहाँ यमुना नदी मे नहाते समय तीन दोस्त डुब गये|जिसकी जानकारी वहा पे मौजूद लोगो ने पुलिस को दी !घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी!

शुक्रवार की पूर्वाह्न जालौन जनपद में देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद अयाना थाना क्षेत्र की सीमा में यमुना नदी में नहाते समय तीन दोस्त डूब गए। यह देख कुछ लोगों ने शोर मचाया। जिस पर आसपास से लोग पहुंचे। पुलिस को पूरा मामला बताया गया। डूबे दोस्तों की तलाश जारी है।
अयाना थाना क्षेत्र केबीझल पुर पेंटून पुल के पास घटना हुई। देवी मंदिर के दर्शन करने जालौन जनपद से मोहन पुत्र संतोष निवासी आलमपुर दोस्तों में गजेंद्र पुत्र मूलचंद्र और राज पुत्र दर्शन निवासीगण शेखपुरा बाइक से आए थे। पूजन के बाद तीनों ने एक दुकान से शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक्स) पीने के लिए खरीदा। इसके बाद नदी किनारे बैठ कर कोल्ड ड्रिंक्स पीने लगे। इसके बाद गर्मी देख नहाने लगे। इसी दौरान यह घटना हो गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र के अनुसार गोताखोरों की मदद से तीनों का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का धूमधाम से समापन किया गया*

*औरैया, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का धूमधाम से समापन किया गया*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शुक्रवार को नगर के दिबियापुर रोड़ पर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम सराय बिहारी दास सरैया मैं बड़े ही धूम धाम और उत्साह पूर्वक कैंप का समापन किया गया कार्यक्रम अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 1 सप्ताह का कैंप था जो कि छात्रों तथा ग्रामीण जनता छात्रों के अभिभावकों द्वारा काफी उत्साह रहा कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के छात्रों को टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध पोरवाल विभागाध्यक्ष डीएलएड इस मौके पर मौजूद रहे इस दौरान मुस्कान, रिया, अंजली शर्मा, सोनम राजपूत, हरिओम, अजय गुप्ता, आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए आयोजित की गई समन्वयक प्रोफेसर इंद्रपाल जी ने पूरे वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पड़ा और कहा इस समय समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा समाजसेवी कार्य होते रहते हैं इस अवसर पर प्रोफेसर कृष्ण गोपाल, अजीत चौहान ,सुबोध पोरवाल, मनोज, अजीत, अश्वनी मिश्रा, अजय, बृजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनांक मौत*

*औरैया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनांक मौत*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना एरवाकटरा कटरा से है। जहां हाईटेंशन विधुत लाइन की चपेट में आने से एक बृद्ध की दर्दनांक मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। म्रतक के परिजनों ने विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। आपको बतादें कस्बा एरवाकटरा के तकिया गांव में यह दर्दनांक हादसा उस समय घटित हुआ जब बृद्ध मेवाराम नवनिर्मित मकान को देखने के लिये पर गये हुये थे। जहां मकान के करीब से निकली हाईटेंशन लाइन के दौड़ते करंट की चपेट में आ गये। जिसके चलते वह जमीन पर जा गिरे। इस दौरान उनकी दर्दनांक मौत हो गयी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना को लेकर विभाग पर लाहपरवाही का आरोप लगाया है। म्रतक मेवाराम के परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी है। वही जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर म्रतक के भतीजे ने पूरी जानकारी दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, स्वास्थ्य विभाग यूनिसेफ की टीम द्वारा शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण*

*औरैया, स्वास्थ्य विभाग यूनिसेफ की टीम द्वारा शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण*

*संचारी रोग नियंत्रण के बताए गए उपाय*

*अछल्दा,औरैया।* आज दिन शुक्रवार को अछल्दा खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव की अध्यक्षता में खंड शिक्षा सभागार में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा 2अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जाने के लिए ब्लाक अंत विभागीय समन्वय बैठक कर अध्यापको को संचारी रोगों से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम के सेबीसीपीएम सतेंद्र कुमार व यूनिसेफ सुबोध चतुर्वेदी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए गए बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि इस पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई कचडा निस्तारण पेयजल आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा वह अपने विद्यार्थियों को संक्रामक रोंगो से बचाव के लिये किसी प्रकार का ज्वर या बुखार होने पर नजदीक के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी को इलाज के लिए तुरंत ले जिसे उसे समय से बेहतर उपचार मिल सके ।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सेबीसीपीएम सतेन्द्र कुमार और यूनीसेफ से सुबोध चतुर्वेदी ,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

फिरोजाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन के आपस में टकराये

*एनएचएआई एम्बुलेंस घायलों को लेकर आई जिला अस्पताल*

फिरोजाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन
के आपस में टकराने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में एनएचएआई एम्बुलेंस लेकर आई।
बताते चलें थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के पास टैम्पो व चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई, जिससे आधा दर्जन करीब लोग घायल हो गये। घायलों में नरेंद्र पुत्र रणवीर, सुरजीत पुत्र अमर सिंह, राम सिंह पुत्र छेदालाल, मुन्नी देवी पत्नी रणवीर सिंह, ऊषा पत्नी अमर सिंह निवासी नरेला दिल्ली, दुष्यंत पुत्र रतन सिंह, मछला देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी टूण्डली थाना टूण्डला, राजा पुत्र पोप सिंह निवासी बन्ना थाना टूण्डला घायल हो गये, जिन्हें एनएचएआई एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

इटावा।जनपद में गठित कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय किया जाये तथा ज्यादा से ज्यादा नए कृषि उत्पादकता संगठनों का पंजीकरण करके योजनाओं से जोड़ा जाए,जिलाधिकारी

इटावा।जनपद में गठित कृषि उत्पादकता संगठनों को सक्रिय किया जाये तथा ज्यादा से ज्यादा नए कृषि उत्पादकता संगठनों का पंजीकरण कराकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाये ताकि किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजागार सृजन का कार्य हो सके।उक्त निर्देश DM श्रुति सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादकता संगठन से सम्बन्धित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति एवं परियोजना प्रबंधन इकाई की आयोजित बैठक में दिए हैं। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद में 12 एफपीओ संचालित हैं इनका मुख्य उद्देश्य है कि किसान एफपीओ यानी कि कृषि उत्पादकता संगठन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे किसानों का एक समूह बनाया जाता है जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे होते हैं। उन्होंने कहा कि एफपीओ योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाएगा जो कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीकी का इस्तेमाल कर रोजगार सृजन के साथ ही साथ आर्थिक उन्नयन का काम करेगें।DM ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो नए एफपीओ बनाए जाएं और उन्हें कृषि उत्पादकता संगठनों की नई-नई तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके । उन्होंने एफपीओ के सभी व्यक्तियों से कहा कि वह अपने रूटीन कार्य के अतिरिक्त ऐसा कोई यूनिक कार्य करें जिससे जनपद की प्रदेश स्तर पर पहचान बन सके।जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अनुमन्य योजना के तहत एफपीओ को  प्रोसेसिंग सुविधा दिलाएं जिससे जनपद स्तर पर ही बाजार मिल सके। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना में जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को बढ़ा सकें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार,अग्रणी जिला प्रबंधक,आर.एन.सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह,जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व अग्रणी किसान उपस्थित रहे।

इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय में अधिवक्ता के साथ निरीक्षक द्वारा हाथापाई की घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने की हड़ताल

*इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय में अधिवक्ता के साथ निरीक्षक द्वारा हाथापाई की घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने की हड़ताल

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गौर और व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने कहा कि ए डी पांडे 4 साल से ज्यादा समय से अपने पद पर काबिज है और जब तक इसको पद से हटाया नही जाता और उस पर कार्यवाही नही की जाती तब तक जिलाबार एसोसिएशन और व्यापार मंडल मिलकर आंदोलन करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि ए डी पांडे सेम्पलिंग और मिलावट के नाम पर हर दुकान से बसूली करते रहते है।

उन्होंने कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों से खाद्य निरीक्षक की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई इससे लगता है कि इसके भ्रष्टाचार में सभी शामिल है।

अधिवक्ताओं की हड़ताल के बाद पुलिस द्वारा सिविल लाइन थाने में खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ए डी पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

जसवंतनगरः कस्वे की मुख्य सड़क पर स्थिति प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर अतिक्रमण से नहीं मिल पा रही निजात

जसवंतनगरः कस्वे की मुख्य सड़क पर स्थिति प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर अतिक्रमण से निजात नहीं मिल पा रही है। अधिकांश बाजारों में अपनी सहूलियत के हिसाब से दुकान संचालक दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे नगर को सुंदर बनाने में बाधा आ रही है। न0 पा0 ईओ ने चेतावनी दी कि कल रविवार तक दूकानदार नालियो के उपर रखे सामान को हटा ले अन्यथा 4 अप्रैल से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जिसकी जिममेदारी दूकानदारो की होगी .

उन्होंने पत्रकारों बातचीत में बताया कि कस्वे में मुख्य सड़कों व बाजारों में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। यहां बस स्टेन्ड चौराहे से लेकर सदर बाजार, सिटी प्लाजा, बडा चौराहा, छोटा चौराहा, नदी का पुल, लधपुरा, रेलमंडी, की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। यहां सड़कों पर दुकान संचालकों द्वारा बाहर सामान जमा लेने की वजह से जाम लगा रहता है। । प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो की गई, लेकिन अतिक्रमण से निजात नहीं दिलाई जा सकी। इस सम्बंध मे नगर पालिका के चेयरमेन सुनील जोली तथा अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि नगर पालिका की हद नालियो की सीमा रेखा तक है उसके उपर से रखे सामान को सभी दूकानदार हटा लें तथा उसपर लगे टीनसेड भी हटा ले अन्यथा जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाकर नगर पालिका मे जब्त कर लिया जायेगा इसकी जिम्मेंदारी दूकान संचालको की होगी यह अभियान अप्रैल से शुरू होगा

फोटो- जसवंतनगर मे न0पा0 मे पत्रकारो से बात करते चेयरमेन सुनील जोली व ईओ

बलरईः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नावालिक बालिका जिसका अपहृरण 2 दिन पूर्व गांव के ही एक युवक द्वारा किया गया था इस मामले मे पुलिस ने नावालिक लडकी को बरामद कर लिया है और न्यायालय मे भेजा है विवरण के अनुसार अपृहता के पिता राजेश कुमार द्वारा गांव के एक युवक के खिलाफ 29 मार्च की शाम को उसकी लडकी का अपहरण कर जाने का मामला दर्ज कराया गया था पुलिस इस मामले मे नावालिक लडकी को लगातारखोज रही थी तभी शुक्रवार की सुबह उसे सूचना मिली कि अपहृत बालिका लखेरे के कुंआ से ग्राम पीहरपुर की तरफ जाने वाली सडक पर एक बालिका खडी है उपनिरीक्षक सनत कुमार मए फोर्स के बहां पहुॅचे तो अपहृत लडकी पुलिस को मिल गई पुलिस उसे थाने ले आई तथा उसे न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया है

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला सिद्वार्थपुरी मे वच्चो को डाटना इतना महगा पडा कि दो पक्ष अपस मे भिड गये तथा दोनो ने एक दूसरे के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट करना, तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है प्रथम पक्ष मे बादिनी प्रार्थी नरेश कुमार पुत्र राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तुमने मेरे बच्चे को क्यो डांटा इस बात को लेकर विपक्षीगण लाठी डंडा लेकर घुस आये और मेरी पत्नी मधू तथा भाभी रूवि , भाई सौर की मारापीटी कीइस मामले मे बादी नरेश कुमार ने शिव प्रकार, अखिलेश, संध्या तथा कामिनी निवासीगण सिद्वार्थपुरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है बही दूसरी तरफ प्रार्थिनी कामिनी देवी पत्नी रामनारायन सविता सिद्वार्थपुरी ने बताया कि रास्ते मे पडी कुर्सी को हटा लेने को कहने गई तो विपक्षी लोगो ने मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा बादिनी का सिर घायल कर दिया इस मामले मे बादिनी कामिनी ने राकेश कुमार, नरेश कुमार, सौरभ, विवेक कुमार, तथा मधु देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

इटावा,हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

हाजी निज़ाम कुरैशी बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

वरिष्ठ व्यापारियों को जोड़कर मजबूत हो रहा व्यापार मण्डल

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुति से जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों को संग़ठन से जोड़ने के क्रम में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने वरिष्ठ व्यापारी नेता हाजी निज़ाम कुरैशी को जिला संरक्षक पद पर मनोनयन करते हुये कहा व्यापार मण्डल में वरिष्ठ व्यापारियों का पूरा सम्मान है उनकी देखरेख में व्यापार मण्डल व्यापारियों की लड़ाई लड़ेगा। नव नियुक्त जिला संरक्षक हाजी निजाम कुरैशी ने कहा संग़ठन सभी छोटे बड़े व्यापारियों की हक की बात करेगा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। मनोनयन कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जैनुल आब्दीन, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, अनीता शर्मा, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

*इटावा:-* राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक पर हत्या दर्ज करने के विरोध आई एम ए ने निकाला कैंडिल मार्च

*इटावा:-* राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक पर हत्या दर्ज करने के विरोध आई एम ए ने निकाला कैंडिल मार्च

राजस्थान के दौसा में प्रसव के दौरान एक महिला की अत्याधिक रक्तस्राव से मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगो के दबाव डॉ अर्चना शर्मा पर हत्या का मुकदमा लिख दिया गया

मुकदमे के बाद मानसिक दबाब के चलते डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली

डॉ अर्चना शर्मा पर मुकदमा और उनके द्वारा आत्महत्या करने से आहत होकर आईएमए के बैनर तले जिले के वरिष्ठ चिकित्सको ने कैंडल मार्च निकाला

चिकित्सको ने डॉ अर्चना शर्मा पर कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों और मुकदमे के लिये उकसाने वालो पर कार्यवाही की मांग की

चिकित्सको ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है जिसके कारण चिकित्सको का मरीजो का इलाज करना मुश्किल होता जा रहा है

इस केंडिल मार्च में डॉक्टर ममता सिंह, डॉक्टर श्रीति सिन्हा, डॉक्टर अंकिता सिंह, डॉक्टर सोनल, डॉक्टर श्रीनाथ, डॉक्टर वी के गुप्ता, डॉक्टर एस सी गुप्ता, डॉक्टर आई के शर्मा, डॉक्टर डी के दुबे, आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर अमिताभ श्रीवास्तव, आई एम ए सचिव डॉक्टर डी के सिंह सम्मलित रहे