Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया, मच्छरों का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों का खतरा*

*औरैया, मच्छरों का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों का खतरा*

*कुण्डली मार बैठें स्वास्थ्य व स्वच्छता समितियां*

*कंचौसी,औरैया।* गर्मी बढ़ने के साथ ही कंचौसी कस्बा और आस-पास के गाँवों में मच्छरों की भरमार है। मच्छरों के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो गयी है। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ गया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग और ग्राम स्वच्छता व स्वास्थ्य समितियों द्वारा डीडीटी और अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया। कंचौसी नगर पंचायत के अलावा सहार, भाग्यनगर, झींझंक ब्लाक क्षेत्र के कंचौसी बाजार, कंचौसी गाँव, बिनपुरापुर, चमरौआ, मधवापुर, उप स्वास्थ केन्द्र के तहत ग्राम पंचायत नौगवाँ, ढिकियापुर, बिझाई, जमौली, हरतौली, कसहा,लछियामऊ, मन्नई, बान, रानेपुर, मनेपुर, परजनी, चिता का पुरवा आदि आधा सैकड़ा गाँवों मजरों और नवगठित कंचौसी नगर पंचायत एरिया में जगह-जगह नालियाँ कूड़ा-कचरा और सिल्ट से बज-बजा रही हैं। जिससे क्षेत्र में मच्छरों की फौज ने धमाल मचा रखा है। इनके काटने से लोगों के शरीर में फफोले तक पड़ रहे हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा है। लोगों ने स्वास्थ विभाग और जिम्मेदार समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधानों से मच्छरों की रोकथाम को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की माँग की है। कंचौसी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि नगर पंचायत में कुछ जगह दवा का छिड़काव कराया गया है। जल्द ही क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव फागिग मशीन से किया जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा, राधा गोविंद स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र और शिक्षक पुरुस्कृत

राधा गोविंद स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र और शिक्षक पुरुस्कृत

—-

जसवंतनगर(इटावा)।श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल, सिसहाट रोड में बच्चों का वार्षिकोत्सव  आयोजित हुआ, जिसमें 2021-22  सत्र में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं अतिथिगण गणेश यादव ,मनमोहन गुप्ता, सी.ए. उमेश शिवहरे,अनुराग गुप्ता ,श्याम मोहन गुप्ता और प्रिंसिपल शुभ्रा चतुर्वेदी,दीपशिखा गुप्ता ने मां सरस्वती के  समक्ष दीप प्रज्वलित करके  किया।

प्रत्येक क्लास के टॉपर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया ,जिसमे दीपाली शाक्य को स्कूल टॉप रही। प्ले ग्रुप से क्लास 8 तक टॉप बच्चों में अगम,आकर्ष भदौरिया,आराध्या गुप्ता, अंशी शाक्य, नव्या यादव,अभय प्रताप, आरोही गुप्ता,वैष्णवी प्रजापति,नैतिक,तनिष्क यादव,दीपाली,शिवानी, अंश ,पारी शाक्य,इनाया खान,हैप्पी पाल, जैनुल, तनवी, शाक्षी यादव, श्रृष्टि यादव, वैभव अपने अपने क्लास में क्रमशः टॉप  रहे।

साइंस प्रोजेक्ट , जी. के व कल्चरल एक्टिविटीज के बच्चों को भी  पुरुस्कृत किया गया, जिसमें सुयाशा यादव, शांभवी, आदित्य राज सिंह, अक्षराज यादव,अंशिका शिवहरे, सौरभ, अनिकेत, कोमल, कशिश यादव,अमर तनिष्क ,आर्यन, आयुषी,कनिष्का आदि को पुरुष्कृत किया गया।

विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों गायत्री दीक्षित,नीता भदौरिया,सीमा  यादव,स्वाति गुप्ता,कोमल यादव, सुनील कुमार, कृष्ण मोहन,सूरज प्रजापति,शेर सिंह को भी  सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए  अभिभावकों का सहयोग बहुत अधिक आवश्यक है। पूरा विद्यालय परिवार इसी प्रकार से बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए प्रयास रत रहेगा।

 

 

जसवंतनगर । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

जसवंतनगर । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके तहत एक रैली निकालकर पोषण एवं जल संरक्षण के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (लघु सिंचाई ) शांति स्वरूप ने कहा जिस तरह से जमीन से जल का भारी दोहन किया जा रहा है उससे आने वाले वर्षों में पेयजल के लिए भारी संकट खड़ा हो सकता है इसलिए एक दूसरे को यह समझाने की जरूरत है कि बूंद-बूंद पानी का भी बचाव भविष्य के लिए किया जाए।

इस योजना के तहत जल बचाने की प्रति जन जागरूकता के साथ-साथ बच्चों के पोषण पर ध्यान रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया । बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका श्रीमती राम कांती यादव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीपीएम प्रवीण कुमार एवं रेनू आदि ने संबंधित विषयों के संबंध में उपयोगी जानकारी उपस्थित लोगों को कराई इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,समूह की महिलाओं तथा अन्य लोगों ने इस संबंध में एक रैली ब्लॉक परिसर में निकाली

औरैया, शिक्षक पद पर ज्वानिंग के लिए आये कृष्णमुरारी ने प्रस्तुत की ईमानदारी की मिशाल*

*औरैया, शिक्षक पद पर ज्वानिंग के लिए आये कृष्णमुरारी ने प्रस्तुत की ईमानदारी की मिशाल*

*ए.टी.एम. से अतिरिक्त निकली धनराशि बैंक को वापिस लौटाई*

*औरैया।* आज पैसे के लिए लोग एक दूसरे के प्रति घात-प्रतिघात करने से नहीं चूकते। एक प्रकार से देखा जाये तो अर्थ युग में प्रायः लोगों ने भगवान का दूसरा रूप पैसे को ही मान लिया है, किन्तु ईमानदारी आज भी कायम है, और उसका उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रयागराज से शिक्षक नौकरी की ज्वानिंग करने आये कृष्ण मुरारी ने।
गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे कृष्णमुरारी ने औरैया नगर के बस स्टैण्ड स्थित यूनियन बैंक के ए.टी.एम. से दस हजार रुपए की निकासी की। प्रक्रिया के बाद जब मशीन से पैसे बाहर निकले तो वह यह देखकर हैरान रह गये, कि उन्नीस हजार रूपये मशीन से बाहर निकले है। उन्होंने पुनः पूरी रकम को गिना और इसके बाद यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक उमाकान्त शर्मा से सम्पर्क कर उन्होंने पूरी बात बताते हुये नौ हजार की अतिरिक्त धनराशि वापिस की। कृष्णमुरारी ने कहा कि जीवन में ईमानदारी अच्छा गुण है,और आप उससे संतुष्टी प्राप्त करते है। साथ ही जब वह एक शिक्षक के रूप में समाज में स्थान प्राप्त करने जा रहे है, तो स्वयं के जीवन में ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ होना अति आवश्यक है। जब हम अपना आचरण दुरूस्त रखेगें तब कहीं देश व समाज को अच्छे विचारवान नागरिक दे पायेगें, क्योंकि एक शिक्षक केवल विद्यार्थियों को पढ़ाता ही नहीं है , अपितु देश को अच्छे नागरिक भी देता है। उनके आचरण व विचारों की बैंक कर्मचारियों ने प्रंशसा करते हुए उनका धन्यवाद दिया। बैंक के शाखा प्रबन्धनक श्री शर्मा ने कहा कि आज-कल लोगों में ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है। कृष्णमुरारी न सिर्फ ईमानदार है , बल्कि इनकी सोच निःसन्देह इन्हें एक महान शिक्षक बनाने में सहायक सिद्व होगी। हम सभी बैंककर्मी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, सेवानिवृत्ति के मौके पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*

*औरैया, सेवानिवृत्ति के मौके पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*

*सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विदाई देने पहुंचे एबीएसए सदर व एबीएसए ग्रामीण*

*औरैया।* सदर विकासखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गोहना के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भव्य विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नगर दीपक कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण अरुण कुमार ने की। वहीं मंच संचालन सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों का सम्मान किया गया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए एबीएसए नगरक्षेत्र दीपक कुमार ने कहा कि नौकरी में आने वाले लोगों को एक दिन सेवानिवृति का सामना करना ही पड़ता है। हम इनकी कमी को कभी भुला नहीं पाएंगे। किसी भी सरकारी सेवक का सरकारी सेवा में अपने कार्यकाल में विभागीय नियमों का अनुपालन करते हुये अपनी छवि को बेदाग रख सेवानिवृत हो जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। मैं उनके भावी जीवन की मंगलकामना करता हूं। वहीं एबीएसए औरैया ग्रामीण अरुण कुमार ने निवर्तमान प्रधानाध्यापक की तारीफ करते हुए समस्त स्टाफ को उन्हीं से प्रेरणा लेकर बच्चों व विद्यालय के उत्थान के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बाद की। वहीं संचालन कर रहे सुभाष रंजन दुबे ने कहा कि प्रेमनारायण क‌र्त्तव्यनिष्ठ एवं शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक रहे। इनसे विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने भावुक शब्दों में कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से मिले स्नेह को वे कभी भुला नहीं सकते।इस मौके प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अव्वल आये बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय गोहना की प्रधानाध्यापिका हेमलता, मनीष गुप्ता, नीरज अवस्थी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना से सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे, चंद्रप्रकाश, कुलदीप सिंह, अवधेश पोरवाल व ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में वार्षिक रिजल्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 30/03/2022 को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज में वार्षिक रिजल्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश ने बताया की कोरोना महामारी के दौर में भी विद्यालय ने ऑनलाइल व ऑफलाइन माध्यम से विद्यार्थीयों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखा एवं समय से परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट वितरण भी करा दिया गया। इसके लिये विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकायें बधाई के पात्र हैं।
कोरोना महामारी के दौर में विद्यालय की उत्तम शिक्षा व्यवस्था बनाये रखने के कारण विद्यालय का रिजल्ट सत् प्रतिशत रहा है। विद्यालय के अधिकतम विद्यार्थीयों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने बताया की विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक गण प्रशंसा व बधाई के पात्र हैंे जिन्होने इन मुश्किल हालातों में भी विद्यार्थीयों की शिक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में सराहनीय योगदान दिया।
निम्न विद्यार्थीयों ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैः-
कक्षा-1 रोहित, कक्षा-2 हर्षिका, कक्षा-3 देव, कक्षा-4 आयुशी, कक्षा-5 रिया, कक्षा-6 तन्वी, कक्षा-7 आदित्य यादव, कक्षा-8 स्तुति, कक्षा-9 अंजली, कक्षा-11 अदिति। सभी मेधावी बच्चों को विद्यालय परिवार के तरफ से उज्जवल भविष्य की ढेरो बधाई व शुभकामनाऐं।

इटावा,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपना अलग सियासी रास्ता चुन लिया है*.   

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपना अलग सियासी रास्ता चुन लिया है*.

   शिवपाल यादव, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके लिए बीजेपी की ओर से हरी झंडी दे दी गई है.प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बीजेपी की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं. दो दिन तक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातों के दौर और फिर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव के राज्यसभा जाने की पटकथा तैयार कर ली गई है.उत्तर प्रदेश में जुलाई महीने में राज्यसभा की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं. इसमें से 7 से 8 सीटों पर बीजेपी का जीतना तय है. शिवपाल सिंह यादव अब बीजेपी की मदद से राज्यसभा जा सकते हैं. इसके साथ ही जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतार सकते हैं. बीजेपी की कोशिश भी जसवंतनगर सीट पर कमल खिलाने की है

इटावा:-* पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोंग्रेस नेताओ ने पेट्रोल पम्प पर किया प्रदर्शन

*इटावा:-* पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोंग्रेस नेताओ ने पेट्रोल पम्प पर किया प्रदर्शन

पेट्रोल भरवाने आने वाले और पेट्रोल पम्प कर्मियों को फूल माला पहनाकर जताया विरोध

कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मजबूरी में महंगा पेट्रोल लेना पड़ रहा है इस लिये माला पहनाई गई और पेट्रोल पम्प कर्मियों को बढ़ते रेट की बजह से ग्राहकों की बाते सुननी पड़ती है इस लिये माला पहनाई

कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व सदर प्रत्याशी राशिद ने कहा कि सरकार को एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए

इटावा,पढ़ाई के साथ साथ हमे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ानी होगी- संतोष राय (सीडीओ)

पढ़ाई के साथ साथ हमे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ानी होगी- संतोष राय (सीडीओ)

इटावा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के निर्देशन व जिला विज्ञान क्लब इटावा के तत्वधान में कोविड-19 वैश्विक महामारी पर एक दिवसीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम माउंट लिट्रा जी स्कूल उदयपुरा, इटावा में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी इटावा संतोष कुमार राय एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ मुकेश यादव ,कार्यक्रम संयोजक/ प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, चेयरमैन अतिवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी मातादीन, विशिष्ट अतिथि सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य विकास अधिकारी व उपाध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब इटावा संतोष कुमार राय ने कहा कि, हम सभी ने कोविड काल मे बहुत ही बड़ी वैश्विक महामारी देख ली है। दुनियाँ में ऐसे वायरस हमेशा ही आते और जाते रहेंगे लेकिन हमे चाहिये कि हम जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से छात्रों को स्वस्थ्य रहने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाना भी सीखे क्यों कि, हमने अब तक वह नही सीखा जो हमारे लिये बेहद ही जरूरी है। पहले के बच्चे 25 से 30 साल तक लगभग बीमार ही नही होते थे पर अब हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटी है जिससे दुनियाँ बड़ी संख्या कोरोना वायरस का शिकार बनी। अब यह सोचने का समय आ गया है। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुति की सराहना की। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ मुकेश ने कहा कि, विज्ञान क्लब का उद्देश्य ही छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक सोच के साथ ही जीवन मे आगे बढ़कर अपने आप मे एक आत्मविश्वास पैदा करना है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, हम सभी को हमेशा ही समाज मे फैलने वाली हर महामारी व सामाजिक कुरीति को रोकने व दूर करने का पूरा प्रयास हमेशा ही करते रहना चाहिये।
और हम सब मिलकर यह कर भी सकते है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोरोना पर हमारी विजय भी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर व पर्यावरणविद, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्प जागरूकता पर बच्चों से अपने अनुभव साझा किये व कहा कि, अब सर्पदंश उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश द्वारा राज्य आपदा भी घोषित हो चुका है। तब ये जानकारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। वैसे तो सभी सर्प जहरीले ही नही होते है लेकिन फिर भी कभी भी किसी भी जहरीले सर्प द्वारा सर्पदंश हो जाने पर हमे बिल्कुल भी घबराना नही है बस शांत रहकर जल्दी से किसी नजदीक अस्पताल जाकर एंटीवेनम इंजेक्शन ही लगवा लेना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी मातादीन भी मौजूद रहे। छात्र छात्राओं ने माईम (एक्ट) के माध्यम से कोविड जागरूकता से जुड़ी प्रस्तुति से सभी की तालियाँ बटोरी। ग्रुप सांग में कोरोना गीत के साथ ही स्पीच भी प्रस्तुत की। विद्यालय के बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाकर कोविड जागरूकता का सुंदर संदेश दिया। इसके साथ ही कई बच्चों ने साइंस मॉडल,पोस्टर मेकिंग,कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
आज के कार्यक्रम में माउंट लिट्रा जी स्कूल सहित बेसिक शिक्षा विभाग से कृपालपुर, हरनाथपुरा, बहादुरपुर के प्राइमरी विद्यालयों के कई बच्चों सहित माउंट लिट्रा विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों सहित अन्य कई अध्यापक भी उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा से शिक्षिका अर्चना चौधरी उपस्थित रही। सभी प्राइमरी के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व प्रमाण पत्र दिए गये व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरुस्कार व प्रमाणपत्र दिया गया। जिला विज्ञान क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़े सिद्धान्तों को छात्र छात्रों को समझाया गया व समाज मे फैले अंधविश्वासों से कैसे बचा जाये इस विषय पर बच्चों को जागरूक किया गया।

इटावा, गरीबों के वच्चों को पढ़ने के लिए किया प्रेरित, माता पिता को समझाया-थानाध्यक्ष बलरई विवेक कुमार

गरीबों के वच्चों को पढ़ने के लिए किया प्रेरित, माता पिता को समझाया-थानाध्यक्ष बलरई विवेक कुमार

जसवंतनगर। बलरई थाना पुलिस ने गरीब बच्चों को कॉपी, पेंसिल, टॉफी, मिठाई, बिस्किट, नमकीन के पैकेट बांटे तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण तेवतिया, सुबोध सहाय सहित कांस्टेबल अरविंद चौधरी, नेहा आदि तिजौरा चौराहा स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों से मिले और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बाद में तिजौरा गांव के कुछ मजदूरों के बच्चों से भी मिले और उन्हें भी कॉपी पेंसिल व खाद्य सामग्री प्रदान की।
जब बच्चों ने कहा कि पुलिस की वर्दी देखकर उनको काफी डर लगता है तो पुलिस कर्मियों ने नन्हे-नन्हे बच्चों को कहानी के माध्यम से अपराध से दूर रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि पुलिस हमेशा अच्छे व्यक्तियों की मदद करती है इसलिए हमेशा अपराध और गलत कार्यों से दूर रह कर अच्छे व्यक्ति बनने का प्रयास करें। पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दें। उन्होंने सभी बच्चों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं अगर वह स्कूल जाएंगे तो पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, वकील, सरकारी अफसर बन सकेंगे। इस मौके पर मौजूद मजदूरों ने अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल में भेजने का आश्वासन भी दिया।


आम लोगों खासकर बच्चों व महिलाओं को थाना पहुंचने में संशय बना रहता है। पुलिस की इस पहल से यह संशय खत्म हो जाएगा। वे अपनी बात आकर यहां कह सकते हैं। पुलिस से पब्लिक की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा। इससे पुलिस को काम करने में आसानी होगी।