Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा *परशुराम सेवा समिति औरैया की जिला कार्यकारिणी भंग*

*परशुराम सेवा समिति औरैया की जिला कार्यकारिणी भंग*

 

इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने परशुराम सेवा समिति औरैया की जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है । प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने बताया कि शीघ्र ही जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष के के चतुर्वेदी को जिला प्रभारी घोषित किया है और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर नये जिलाध्यक्ष के लिए पैनल में तीन लोगों का नाम प्रदेश कार्यालय पर भेजें । इसके साथ ही समिति का  सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करें ।

औरैया,पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों के बिरुद्ध शीघ्र प्रदेश सरकार के बिरुद्ध खोला जायेगा मोर्चा-: सतेन्द्र सेंगर

औरैया,पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों के बिरुद्ध शीघ्र प्रदेश सरकार के बिरुद्ध खोला जायेगा मोर्चा-: सतेन्द्र सेंगर

सम्मानित समस्त साथिओ जैसा कि आप लोगों भलीभांति मालूम हैकि *आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे है, तथा पत्रकारों के बिरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखकर उन्हें प्रताड़ित कर उनकी निपक्षता एवं निर्भीकता को समाप्त कर प्रदेश भर में अपनी मनमानी कर अपराधों एवं भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है,* जोकि लोक तंत्र के समस्त आम जनता/नागरिक आहत/पीड़ित है, अतः आप समस्त सम्मानितगणों से अनुरोध हैकि आप लोग *मीडिया अधिकार मंच भारत अपनी कार्यकारिणी टीम को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में जबूत बनायें* क्योंकि पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमले बिरोध *मीडिया अधिकार मंच भारत के बैनर तले शीघ्र ही प्रदेश सरकार एवं प्रदेश सरकार की ब्यवस्था के बिरुद्ध आंदोनल किये जाने की तैयारी हो रही है* जिसमें आपकी अहम भूमिका/निभाने का आकांक्षी हूँ
*🙏निवेदक/याचक -: सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत रजि.मो.9412444174*

ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

इटावा:-* नवरात्रि से पूर्व नगर में काली वाहिन मंदिर के मार्गो पर चला विशेष सफाई अभियान

*इटावा:-* नवरात्रि से पूर्व नगर में काली वाहिन मंदिर के मार्गो पर चला विशेष सफाई अभियान

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद और अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने चलाया सफाई अभियान

मन्दिर के आने जाने वाले रास्ते पर पचराहे से कालीवाहन मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया

अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने बताया कि नवरात्रि पर कालीवाहन मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में आने जाने वाले मार्गों पर पिछले कई दिनों से सफाई का कार्य चल रहा है साथ ही मंदिर में पानी और मंदिर मे और मंदिर मार्ग पर लाइट की व्यवस्था सुचारू रखने के प्रयास किये जा रहे है ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
*नीलकमल*

औरैया, अवर अभियंता से मारपीट के आरोपियों को पुलिस नही कर पायी गिरफ्तार–*

*औरैया, अवर अभियंता से मारपीट के आरोपियों को पुलिस नही कर पायी गिरफ्तार–*

*विद्युत विभाग के अवर अभियंता सीओ से मिलकर गिरफ्तारी की करेंगे मांग*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्युत चेकिंग को गये अवर अभियंता और लाइनमैन के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को छह दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नही कर पायी जिसको लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश है।अवर अभियंता और लाइनमैन सीओ अजीतमल से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। बीती पच्चीस मार्च को केशमपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता ओमबीर सिंह विद्युत कर्मियों के साथ क्षेत्र के गांव देविन पुरवा में बिजली चोरी की सूचना पर चैकिंग करने गए थे जहां उन्हें एक जगह चोरी से बिजली जलती मिली तो अवर अभियंता के निर्देश पर लाइनमैन ने पोल से विद्युत केबिल काट ली जिस पर चोरी करने वाले लोग लाठी डंडे लेकर विद्युत टीम पर हमला कर दिया।लाइनमैन जान बचाकर भागने लगे तो बिजली चोरों ने अवर अभियंता को पकड़ लिया और जाति सूचक गालियाँ देते हुए जमकर मारपीट की बंधक बना लिया।बिजली कर्मियों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अवर अभियंता को छुड़ाया और थाने ले आये।घायल अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ सल्लू राजपूत व विशेष और चार,पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।लेकिन घटना के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई जिसको लेकर अवर अभियंताओं और विद्युत कर्मियों में आक्रोश है।अवर अभियंता ओमबीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सीओ से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा भरथना दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग व डीएफसी रेल लाइन के बीच  झाड़ियों में आग लगने से मचा हड़कंप

भरथना

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग व डीएफसी रेल लाइन के बीच  झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मचा,दमकल मशीन पहुचने से पहले रेलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया,घटना के दौरान रेल अवागमन बाधित नही हुआ।

साम्हो रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक स्टार्टर पॉइंट पर दिल्ली हावड़ा रेल लाइन व डीएफसी लाइन के बीच स्थित झाड़ियों में बुधवार की दोपहर करीब पौने 12 बजे अचानक आग लग गई जिससे स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में हरकत में आकर मौजूद रेलकर्मी मौके पर पहुचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गए, वही दमकल विभाग को भी घटना की सूचना दी गई।हालांकि दमकल मशीन के पहुचने से पहले

लगभग 50 मिनट की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया,आग बुझने पर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक डीएफसी रेल लाइन की ओएचई लाइन पर पंछी टकरा गया जिससे वह जलकर झाड़ियों में गिर पड़ा और लाइन किनारे स्थित झाड़ियों में आग लग गई।

ड्यूटी पर तैनात साम्हो स्टेशन मास्टर के अनुसार घटना के दौरान रेल आवागमन बाधित नही हुआ।

 

कानपुर देहात में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जनसुनवाई की बैठक हुयी.

कानपुर देहात में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जनसुनवाई की बैठक हुयी….जल्द ही दूसरा भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगेगा कानपुर देहात में…..स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील के कुम्भी इलाके में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल्द ही भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगेगा जिससे कानपुर देहात ज़िले की फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा रिसाइकल किया जाएगा लगभग 25 करोड़ रुपयों की लागत का कचरा निस्तारण केन्द्र बनेगा कानपुर देहात में ये दूसरा कचरा निस्तारण केन्द्र होगा भारत ऑयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी ये प्लांट लगवा रही है दरअसल यूपी में वेस्ट की जेनेरेशन बहुत ज़्यादा है और डिस्पोजल फैसिलिटी इसके आधी भी नही है उसी को देखते हुए ये कचरा निस्तारण केन्द्र बनाया जा रहा है क्योंकि इसका बजट बहुत ज़्यादा होता है लिहाज़ा छोटी छोटी इंडस्ट्री इसको नही लगवा सकती है ये सामूहिक कचरा निस्तारण प्लांट होगा साथ ही नज़दीक में रहने वाले लोगो को रोजगार मिलेगा और गांव का विकास होगा जिसका 25 लाख का बजट है जैसे स्वास्थ्य बिजली व साफ-सफाई के लिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर देहात जिले की एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह ने की साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के RO जेपी मौर्य व
इस दरमियान भारत ऑयल वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है मुलाकत

आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष विधायक की ली थी शपथ

मुख्यमंत्री योगी के प्रशंसकों में से एक है शिवपाल सिंह यादव

पूर्व में भी मुख्यमंत्री योगी की करते रहे है तारीफ

मुख्यमंत्री योगी भी शिवपाल सिंह यादव की करते रहे है प्रशंसा

मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल सिंह के बीच चल रही मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे है कई मायने।

 

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने एक मुकदमे मे वाछित चल रहे व्यक्ति को एक तमंचे सहित गिरफतार किया

जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने एक मुकदमे मे वाछित चल रहे व्यक्ति को एक तमंचे सहित गिरफतार किया है बादी कृपा राम द्वारा एक दिन पूर्व ही घर मे घुसकर धमकाना तथा मारपीट करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था
विवरण के अनुसार कस्वा इंचार्ज नागेन्द्र चौधरी ने बताया कि बीती रात बह जब गस्त पर थे तभी उन्हे सूचना मिली कि एक बाछित अपराधी नगला अर्जुन के मोड पर खडा है तभी बह मए फोर्स के बहां पहुॅचे तो उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की मगर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे 315 बोर का तंमचे व कारतूस सहित उसे गिरफतार कर लिया पूछताछ मे उसने अपने नाम रबीन्द्र सिंह राजपूत पुत्र बृ्रहानंद निवासी नगला अर्जुन थाना जसवंतनगर बताया बह 29 मार्च 2022 को लिखाये गये धारा 452,386,323,506, के मुदकमे मे बह बाछित चल रहा था पुलिस ने उसे न्यायालय मे भेजा है

इटावा,जसवंतनगर। मां कैलादेवी माता के दर्शन करने लिए भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू

जसवंतनगर। मां कैलादेवी माता के दर्शन करने लिए भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है।ग्राम कैस्त से एक दर्जन लोगों का जत्था साइकिलो से सवार होकर रवाना हुआ

बुधवार को साइकिल से सवार होकर गांव से करौली राजस्थान स्थित कैलादेवी के दर्शनों के लिए जथ्था रवाना हुआ। जो प्रथम अज्ञारी पड़वा को माँ के दरवार में दर्शन करेंगे। उक्त यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए ऋषिकांत चतुर्वेदी ने बताया क्षेत्र की खुशहाली शांति और भाईचारा की कामना को लेकर विगत 10 वर्षों से यहां से यह जत्था वहां केला देवी के दर्शनों के लिए हर वर्ष चैत्र माह की नवरात्र में करौली राजस्थान जाता है यह जत्था प्रतिदिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा इस यात्रा में शामिल लोगों में महाराज सिंह विजय कुमार नरेंद्र कुमार शिवा अभिषेक प्रताप नीलेश कुमार वीर सिंह अभिषेक अजय कुमार पवन बॉबी अंकुल राजेंद्र कुमार पंकज कुमार शामिल है सभी भक्तगणों ने अपने खाने पीने का प्रबंध साथ कर लिया है जगह-जगह श्रद्धालु भी शुल्पाआहार व भोजन की व्यवस्था करते है

फ़ोटो: विशेस्वर धाम से रवाना हुआ मां के भक्त जनों का जत्था

इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित जिला संगठनात्मक बैठक

*इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्रधिकरण एमएलसी निकाय चुनाव हेतु जिला कार्यालय पर आयोजित जिला संगठनात्मक बैठक !*

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के लिए सियासी घमासान होने जा रहा है । उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है जबकि मतदान 9 अप्रैल को होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे ।

इसी की तैयारियों के मद्देनजर आज *भारतीय जनता पार्टी इटावा जनपद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक* सम्पन्न हुई ।

बैठक में प्रस्तावना रखते हुए विधान परिषद *चुनाव के जिला संयोजक गोपाल मोहन ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विधान परिषद निकाय चुनाव के जनपद में 1219 वोट है जिनको डलवाने के लिए प्रशासन के द्वारा 9 मतदाता केंद्र* बनवाए गए है ।

तैयारी बैठक को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से *क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, सदर से विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी व जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने संबोधित* किया ।

अपने सम्बोधन में *सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा* 36 सीटों पर होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके शेष बची सीटों को जीतने के लिए प्रदेश नेतृत्व पूरी जी जान से जुटा है । जनपद इटावा में निर्वाचित तथा नामित 127 सभासद है तथा टोटल मतदाता 1219 है जिन्हें 9 मतदान केंद्रों पर मतदान करना है । चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 30 ब्लॉक प्रमुखों में से 19 ब्लॉक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी से है, चुनाव के अंतर्गत आने वाले तीनों लोकसभा से भाजपा के सांसद है ।

*क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा* कि भारतीय जनता पार्टी ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण से इस बार पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे, भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई व युवाओं के नेता व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को बनाया गया जिन्हें जनपद इटावा से जिताने की जिम्मेदारी हम सबकी है । विधानसभा परिषद चुनाव में मतदाता के रूप ने बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचित एवं नामित सभासद, ब्लाक प्रमुख, विधायक व सांसद सहित समस्त जनप्रतिनिधि वोट डालेंगे ।

अपने सम्बोधन में *इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण सीट से प्रत्याशी व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा* कि ये चुनाव इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज व औरैया के मतदाताओं द्वारा मतदान करना है मैं भारतीय जनता पार्टी के चारों जिला इकाइयों से निवेदन करने आया हूँ कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से जनसंपर्क में अभी से जुट जाए।

अपने *समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया* कि इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 19 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 विधानसभा पर भाजपा के प्रत्याशी है। जिलाध्यक्ष ने बैठक में आए समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि जनपद इटावा से आपकी जीत सुनिश्चित है ।

बैठक का कुशल *संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

आयोजित संगठनात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, संगठन प्रभारी सत्यपाल सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानपरिषद चुनाव के जिला संयोजक गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, इकदिल चेयरमैन सौरभ दीक्षित, बकेवर चेयरमैन विनोद दोहरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे सहित जिला पदाधिकारी, समस्त ब्लॉकों के लिए बनाए गए संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओं के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित व नामित सभासद मौजूद रहे ।