Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा, बी एस पी ने संजय शाक्य को दी जिले की कमान,बनाये गए इटावा के नए जिला अध्यक्ष

*इटावा:-* संजय सिंह शाक्य बने बहुजन समाज पार्टी जनपद इटावा के नए जिलाध्यक्ष।

महावीर नगर भरथना नगर के निवासी संजय सिंह शाक्य इस से पहले सेक्टर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष भरथना, एवं विधान सभा अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर भी पार्टी के लिए कार्य कर चुके हैं।

संजय सिंह शाक्य के बाबा बहुजन समाज पार्टी जनपद इटावा के प्रथम जिलाध्यक्ष रहे हैं।

*औरैया, 54 नवाचारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा को सम्मानित* *अरविंदो सोसायटी द्वारा किया गया सम्मानित*

*औरैया, 54 नवाचारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा को सम्मानित*

*अरविंदो सोसायटी द्वारा किया गया सम्मानित*.

 

*ककोर, औरैया।* अरबिंदो सोसाइटी के कार्यक्रम शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार व इनोवेटिव पाठशाला प्रोग्राम के द्वारा नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने व विद्यालयों को रोल मॉडल बनाने के उद्देश्य से जनपद के शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से लगातार 54 सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीईआरटी द्वारा तैयार किये गये। अल्टरनेट एकेडमिक कैलेंडर व विभिन्न शिक्षा शास्त्रों पर 45 मॉड्यूल का कोर्स का इन सभी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया, साथ ही कोरोना काल के दौरान भी सभी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से इन सभी मॉडल्स का प्रयोग करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को लगातार बढ़ाया,साथ ही संस्था द्वारा ऑनलाइन टीएलएम प्रदर्शनी भी आयोजित करायी थी।
उक्त सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्य अतिथि आदरणीय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर राजेश कुमार साहू एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल एवं संस्था अरविंदो सोसाइटी से जिला समन्वयक श्री अश्वनी कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनोवेटिव पाठशाला ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों को सिखाने तथा एन0सी0एफ0 एवं एमएचआरडी के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एक ऍप है जो शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए है, जिसमें 21वीं सदी के कौशल तथा सीखने सिखाने के नवाचारों को बेसिक के सिलेबस के साथ मैप किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर सम्मानित हुए शिक्षकों मे एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एसआरजी सौरभ त्रिपाठी, एसआरजी अलका, नीलम वर्मा , नीलम देवी , राधा यादव , अनीता राजपूत , विदुषा, ज्योति राजपूत, दीपा यादव , सुचिता राठौर , कु.प्रतिभा राजपूत, शिवकुमार, देवांशु श्रीवास्तव, संकुल शिक्षक महेश शर्मा , संकुल शिक्षक अमर सिंह राठौर, आदि शिक्षक रहे।अरविंदो सोसायटी के कार्यक्रमों व नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे हुए एसआरजी सुनील दत्त राजपूत एवं अलका यादव को भी संस्था द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, एसपी का निरीक्षण दुल्हन की तरह सजी बिधूना कोतवाली एसपी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर*

*औरैया, एसपी का निरीक्षण दुल्हन की तरह सजी बिधूना कोतवाली एसपी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर*

*० एसपी ने व्यवस्था पर संतुष्टि जताई लंबित विवेचनाएं जल्द निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*बिधूना,औरैया।* पुलिस अधीक्षक के बुधवार को बिधूना कोतवाली के निरीक्षण को लेकर कोतवाली को दुल्हन की तरह सजाया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली में पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एसपी ने निरीक्षण में कोतवाल द्वारा कोतवाली में की जा रही बेहतर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराने व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गये।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बिधूना कोतवाली में शस्त्रागार बंदी ग्रह कंप्यूटर रूम आरक्षी बैरिकों महिला हेल्प डेस्क भोजनालय कार्यालय पुलिस कर्मियों के आवासों का निरीक्षण किए जाने के साथ विभिन्न अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शस्त्रों को पुलिसकर्मियों से खुलवाने बंद कराने का भी प्रयोगात्मक परीक्षण कराया गया और कोतवाली की साफ-सफाई भी परखी गई। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल द्वारा कोतवाली में की गई बेहतर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर किए जाने के साथ लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के साथ ही अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का हुआ जोरदार स्वागत

औरैया,सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का हुआ जोरदार स्वागत

औरैया लखनऊ विधानसभा से सदस्यता ग्रहण कर औरैया आगमन पर जनेतपुर ग्राम वासियों ने हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर फूल मालाओं को पहना कर भव्य स्वागत किया। ग्राम वासियों ने आकांक्षा की इनके विधायक कार्यकाल में क्षेत्र का विकास होना संभव है, वहीं विधायक गुड़िया कठेरिया ने सभी का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लल्ला शर्मा, अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी जनपद औरैया, ग्राम प्रधान राज किशोर उर्फ टिल्लू राजपूत, विमल राजपूत, संजू , जवाहर लाल , सुघर सिंह , लूडो लाल सिंह व आनंद सिंह सहित सभी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसी कड़ी में दयालपुर बाईपास पर गोपाल राजपूत , अमर सिंह राजपूत , पंकज सिंह व शिव सिंह इत्यादि लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद सुभाष चौराहा औरैया के साथ विभिन्न स्थानों पर भी भव्य स्वागत किया गया।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया

इटावा- अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरपालिका ने पुलिस के साथ मिलकर अवैद्य अतिक्रमण पर चलाना शुरू किया बुलडोज़र

इटावा- अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अवैद्य अतिक्रमण पर चलाना शुरू किया बुलडोज़र,

शहर में दो जगह चला बुलडोज़र, नगरपालिका की गली पर बने अतिक्रमण को हटाया गया ई ओ नगरपालिका ने कहाँ शहर में ऐसी जगह चिन्हित कर ली गई है उन पर भी जल्द कार्यवाही होगी

वही ई ओ नगरपालिका ने शहर वासियों से अपील की है कि जहाँ जहाँ अवैद्य अतिक्रमण किया गया है खासतौर पर शहर के प्रमुख चौराहों एवं सड़को पर नालो पर जो अतिक्रमण किया गया है उसे स्वयं से ही हटा लें अन्यथा बुलडोज़र तो चलेगा ही साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा

फिरोजाबाद,पंक्चर जुड़वा रही मैक्स को कंटेनर ने रौंदा, पांच की मौत एक घायल

पंक्चर जुड़वा रही मैक्स को कंटेनर ने रौंदा, पांच की मौत एक घायल
— टूंडला टोल प्लाजा के समीप चौधरी ढाबा के समीप हुआ हादसा
— जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी मैक्स पिकअप

फिरोजाबाद। मंगलवार देर रात्रि टूंडला टोल प्लाजा के समीप दर्दनाक हादसा हो गया। जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही मैकस पिकअप को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांचवें की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है।
हादसा देर रात्रि करीब ढाई बजे का है। जसराना से एक मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी करने जा रही थी। तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। चालक ने पंक्चर जुड़वाने के लिए टोल प्लाजा के समीप स्थित चौधरी ढाबा के सामने पंक्चर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी। मैक्स सवार सभी नीचे उतरकर खड़े हो गए थे। तभी पीछे तेज गति से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा भिजवा दिया जब कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आगरा में एक और की मौत हो गई। इस तरह हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जिसमे 4 आलू व्यापारी और 1पंचर वाला है

इटावा,आदर्श स्कूल इकदिल में गरीब, बेसहारा बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा : डॉ.सुशील सम्राट*

*आदर्श स्कूल इकदिल में गरीब, बेसहारा बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा : डॉ.सुशील सम्राट* इकदिल।

, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा-सत्र में गरीब व बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी । उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबन्धक रामअवतार तिवारी व प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल की संस्थापिका स्व.श्रीमती शकुन्तला तिवारी की पुण्य स्मृति में 10 गरीब व बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक की सभी कक्षाओं में दो-दो बच्चों का निशुल्क प्रवेश के साथ ही पूरे सत्र का शुल्क भी माफ रहेगा और पाठ्य पुस्तकें आदि सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी ।

इटावा*सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक लोकार्पण पर बधाई

*सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक लोकार्पण पर बधाई*

इटावा : भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद और साइंस एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मेघालय के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च,2022 को मेघालय के यूएसटीएम कैंपस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सफलता का सोपान इंटरव्यू पुस्तक का लोकार्पण प्रो शांतिश्री धूलीपूरी पंडित, कुलपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली और प्रो संजीव कुमार शर्मा, कुलपति महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी बिहार के कर कमलों द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक डॉ नंदकिशोर साह और प्रकाशक उपकार प्रकाशन आगरा है। श्री साह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद इटावा में जिला मिशन प्रबंधक पद पर तैनात है।
यह पुस्तक नौकरी की तलाश करने वाले युवकों का सफल पथ प्रदर्शन करती है। लेखक ने बड़ी सरल, सरस और सुबोध भाषा में युवाओं के लिए पुस्तक की रचना की है। इसमें इंटरव्यू के पूर्व एवं इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या ना करें तथा बोर्ड सदस्यों के समक्ष दिमागी संतुलन बनाए रखने के तरीके बताए गए हैं। इंटरव्यू के पश्चात या फिर इंटरव्यू में असफल होने के पश्चात निराश और हताश न होकर फिर से नई ऊर्जा के साथ तैयारी करने के गुढमंत्र भी पुस्तक में है। नौकरी पा जाने के बाद प्रबंधन, सहकर्मी तथा खुद के दायित्व का कैसे तालमेल बिठाया जाए। पदोन्नति, समय प्रबंधन और बधाओ के बीच अवसर तलाशने के उपाय भी पुस्तक में बड़ी सरलता से समझाया गया है। यह पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले तथा परीक्षा पास कर इंटरव्यू की तैयारी करने वाले युवकों के लिए बेहतर पथ-प्रदर्शन करने में सहायक है। किताब फ्लिपकार्ट और उपकार प्रकाशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बृजमोहन अंबेड उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि पुस्तकें मन में स्थाई भाव पैदा करती हैं। उन्होंने कहां कि प्रतियोगी युवाओं से इस किताब को एक बार अवश्य पढना चाहिए। इस सफल प्रकाशन के लिए आजीविका मिशन के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा, जितेश श्रीवास्तव, विप्लव भूषण, सूर्य नारायण पांडेय, दीपेंद्र सिंह तोमर, प्रियंका तोमर वेंकट राव, लोकेंद्र लोकेंद्र मिश्रा एकता, रजनी, दीपशिखा सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ नंदकिशोर साह को मुख्य रूप से कृष्णा स्वामी पुरस्कार-2005, गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली, सर्वश्रेष्ठ स्वंय सेवक एवार्ड 2007, राष्ट्रीय सेवा योजना बी0आर0ए0 बिहार विश्वविद्यालय सेल, मुजफरपुर,युुवा कार्यक्रम एंव खेलमंत्रालय भारत सरकार, महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप सम्मान 2006, भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली, जिला युवा पुरस्कार- 2007, नेहरू युवा केन्द्र, पूर्वी चम्पारण युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार और नेशनल लेवल ज्वेल ऑफ आफ इण्डिया सोशल अवार्ड -2008, भारतीय समाज विकास अकादमी, मुम्बई द्वारा सम्मानित/ पुरस्कृत किया गया है।

मैनपुरी* मैनपुरी की एसओजी टीम और भोगाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

– मैनपुरी*

मैनपुरी की एसओजी टीम और भोगाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 किलो मादक पदार्थ चरस किया बरामद

पकड़े गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4.5 करोड़

2 आरोपियों को भी पुलिस ने रुई बाजार के पास से किया गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों द्वारा आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से चरस लाकर मैनपुरी में की जाती थी बिक्री

कुलदीप पत्रकार

इटावा ,प्रगतिशील समाजवादी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादब ने विधायक पड़ की ली शपथ

*प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमों व सपा से जसबंतनगर के बिधायक शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सतीशम महाना की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ ली।