Monday , October 28 2024

Editor

इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय में अधिवक्ता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

*इटावा:-* खाद्य एवं औषधि निरीक्षक कार्यालय में अधिवक्ता के साथ मारपीट

वायरल वीडियो में अधिवक्ता के साथ हाथापाई करते नज़र आये खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ए डी पांडे

अधिवक्ता ने खाद्य एवं औषधि निरीक्षक पर लगाया मारपीट का आरोप

अधिवक्ता के भाई ने मीट के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए 50 हज़ार रुपये मांगने का खाद्य निरीक्षक पर लगाया आरोप

अधिवक्ता ने बताया रुपये देने से मना करने पर खाद्य निरीक्षक ने की मारपीट

अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आते है अधिवक्ताओं में नाराजगी

अधिवक्ताओं ने कहा कि खाद्य निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे

मामले पर मीडिया के सवालों से बचते नज़र आये औषधि एवं खाद्य निरीक्षक

सरकारी कार्यालय में मारपीट की सूचना पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे

पुलिस जांच में जुटी।

इटावा -* आगामी नवरात्र एवं रमजान के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

इटावा -* आगामी नवरात्र एवं रमजान के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में थाना कोतवाली व थाना इकदिल पर थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान/ सभासद, S-10 व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर सभी को आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई साथ ही सभी उपस्थित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।

इटावा ,खाद्यय और जीएसटी विभाग से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा व्यापार मण्डल

इटावा ,खाद्यय और जीएसटी विभाग से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा व्यापार मण्डल

व्यापारियों के खाद्यय लाइसेंस बनाने में आनाकानी कर रहे हैं अधिकारी

इटावा। जनपद में खाद्यय और जीएसटी विभाग लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं इसको लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ में आयोजित प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो के समक्ष बात रखी। जिस पर प्रान्तीय कार्यसमिति ने निर्णय लिया जनपद सहित पूरे प्रदेश में खाद्यय एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों की घेराबंदी कर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को रोका जायेगा था मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित विभागों के मंत्रियों को भ्रष्ट अधिकारीयो की सूची सौपी जायेगी। जनपद में खाद्यय अधिकारी व्यापारियों का खुलेआम उत्पीड़न कर खाद्यय वस्तुओं को लाइसेंस निर्गत नही कर है जिससे खाद्यय सामिग्री पर महंगाई बढ़ गई है आम उपभोक्ता और दुकानदार इससे प्रभावित हो रहा है साथ ही खाद्यय अधिकारी अपने चहेतों का लाइसेंस बना कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वही जीएसटी विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारियों को चक्कर लगवाए जा रहे हैं जिससे व्यापारियों का आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। अलीगढ़ में आयोजित प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का इटावा संग़ठन के पदाधिकारीयो ने शॉल उढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, शहर महामंत्री ऋषि पोरवाल, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा ने अपनी बात को रखकर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के वारे में अवगत कराया।

नेशनल पोकर सीरीज 2022 समाप्त, फाइनल टेबल्स में राजस्थाोन और गोवा के बाज़ीगरों ने बखेरा रंग

∙ एनपीएस सुपर हाई रोलर, एनपीएस मेन इवेंट और गोल्ड न रश की फाइनल तीन टेबल्सज़ पर हुआ कड़ा मुकाबला
∙ टूर्नामेंट सीरीज़ के लिये 96,000 से भी अधिक प्रविष्टियाँ पंजीकृत हुईं
∙ महाराष्ट्र लगातार दूसरे वर्ष मेडल टैली में अग्रणी

नई दिल्ली , 30 मार्च, 2022: भारत की सबसे विख्यात और नामी पोकर सीरीज नेशनल पोकर सीरीज इंडिया (एनपीएस) 2022 जिसकी शुरुआत 6 मार्च, 2022 से हुई थी। अपने अंतिम चरण में पहुंचकर शानदार ढंग से समाप्त हुई. 23 से 25 मार्च 2022 के बीच खेले गईं फाइनल तीन टेबल्सु का आयोजन मैजेस्टिक प्राइड, गोवा में हुआ। इसमें भारत के टॉप पोकर प्रतिस्पर्धियों के बीच काफी रोमांचक मैच हुए।इस टूर्नामेंट की मेजबानी PokerBaazi.com पर हुई थी।
इसके समापन के साथ, जयपुर, राजस्थासन की शगुन जैन चार गोल्डर मेडल्सक और दो सिल्वार (50 पॉइंट्स) के साथ एनपीएस पोडियम (मेडल लीडरबोर्ड) में पहले स्था न पर रहीं और उन्होंाने 10 लाख रूपये का पैकेज जीता। वहीं चूरू, राजस्थालन के रोहित बेगवानी चार गोल्डल मेडल्सऔ (40) पॉइंट्स के साथ दूसरे स्था न पर रहे और उन्हों ने 7.5 लाख रूपये का पैकेज जीता। पोडियम में तीसरे स्थाहन पर मुंबई के धवल दोशी रहे, जिन्हेंम 1 गोल्डह और 3 सिल्वपर (25 पॉइंट्स) के साथ 2.5 लाख रूपये का पैकेज मिला। यह तीनों पोडियम फिनिशर्स विश्व में पोकर के सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्वय करने के लिये लास वेगास जाएंगे।
दूसरी ओर, फाइनल टेबल्सय के अंतर्गत भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। पहली फाइनल टेबल थी – एनपीएस सुपर हाई रोलर। इसे गोवा के कार्तिक वेद ने जीता और गोल्ड हासिल किया। हल्द वानी, उत्तुराखण्डस के विपिन पंटोला को सिल्वोर मिला, जबकि तीसरा स्थांन और ब्रॉन्ज मेडल गोवा के गोकुल राज ने जीता। इनामी राशि के रूप में उन्हें क्रमश: 22.09 लाख, 15.50 लाख और 9.97 लाख रूपये पुरस्कृत किए गए।
दूसरे फाइनल टेबल “एनपीएस मेन इवेंट’’ में गोवा के चिराग सोढा ने गोल्ड0 और 44.84 लाख रूपये जीते। झारखण्डर के एक छोटे से कस्बे’ गुमला के रितेश कुमार ने दूसरा स्थान हासिल कर 39.34 लाख रूपये के पुरस्कार का हकदार बन सभी को हैरानी में डाल दिया। वही तीसरे स्था न पर दिल्लीज के आशुतोष बलोधी रहे, जिन्होंरने ब्रॉन्ज मेडल और 20.90 लाख रूपये की राशि जीती।
इस इवेंट के अं‍तिम दिन, नेशनल पोकर सीरीज के सबसे लोकप्रिय इवेंट एनपीएस गोल्ड2न रश का आयोजन हुआ। 550 रूपये के बाय-इन वाले इस इवेंट में करीब 15,000 एंट्रीज आईं थीं। इसे चेन्नाई के संकेश कुमार ए जैन ने जीता उन्हें 9 लाख रूपये और गोल्डर मेडल प्रदान किया गया। सिल्वीर मेडल और 7.01 लाख रूपये बेंगलुरू, कर्नाटक के अरबाज़ अहमद ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज‍ मेडल और 4.38 लाख रूपये का खिताब जालोर, राजस्था न के दिलीप कुमार को प्रदान किया गया। सबसे ज्या दा मेडल पाने वाले शीर्ष 5 राज्यथ रहे – महाराष्ट्रि (46 मेडल्सस), नई दिल्ली (36 मेडल्सा), राजस्था न (35 मेडल्सो), उत्तयर प्रदेश (27 मेडल्सय) और हरियाणा (21 मेडल्स )। एनपीएस के दौरान 84 टूर्नामेंट्स में 252 मेडल्स दिये गये।
ऑफिशियल वेबसाइट: https://nationalpokerseries.in/
ऑफिशियल यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/user/PokerBaazi
होस्टिंग साइट: https://www.pokerbaazi.com/

आईफा 2022 मुम्बई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण धवन और अनन्या पांडे के साथ बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान ने देवी श्री प्रसाद, श्रेया घोषाल और तनिष्क बागची के परफॉरमेंस का खुलासा किया!

 

आईफा द्वारा दुनिया के सामने सिनेमाई एक्सीलेंस के प्रदर्शन के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) वीकेंड एवं अवार्ड्स यूएई की राजधानी में आयोजित किए जाएंगे

आईफा वीकेंड एवं अवार्ड्स – यस आइलैंड, अबू धाबी के 22वें संस्करण के टिकटों की बिक्री अब लाइव है

#IIFAYASISLANDABUDHABI2022

29 मार्च, 2022, मुम्बई: भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य उत्सव, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी और अवार्ड्स (आईफा) 20 और 21 मई, 2022 को यासआइलैंड, अबू धाबी में अपने 22वें संस्करण के साथ प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। इस साल के मेजबान – सलमान खान तथा एक्टर वरुण धवन और अनन्या पांडे,मिरल के सीईओ श्री मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी, श्री शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, मारुति सुजुकी इंडियासहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में कल मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में आईफा रॉक्स में देवी श्री प्रसाद, श्रेया घोषाल और तनिष्क बागची के शानदार प्रदर्शन के बारे में आधिकारिक घोषणा की गई, जिससे ग्लिट्ज़ और ग्लैमर से भरपूर इवेन्ट के बारे में पता चलता है, और जिसका लोगों को बेहद इंतजार है।

दुनिया भर में बढ़ते उत्साह के साथ, लोग अब भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव के टिकट https://www.etihadarena.ae/en/box-officeपर टिकट खरीद सकते हैं या वेबसाइटwww.yasisland.aeपर जा सकते हैं जहां प्रशंसक यात्रा पैकेज के रूप मेंयासआइलैंड की अपनी यात्रा के लिए जरूरी चीजें हासिल कर सकते हैं। यह बुकिंग मंगलवार, 8 मार्च, 2022, सुबह 10.30 बजे से शुरू  होचुकीहै । टिकटों का मूल्य 110, 220, 330, 440, 550, 1000 और 1350एईडी है। (कृपया ध्यान दें कि अतिरिक्त शुल्क, नियम व शर्तें लागू हो सकती हैं)।

यह कार्यक्रम संस्कृति और पर्यटन विभाग – अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी), और अबू धाबी के इमर्सिव डेस्टिनेशंस और एक्सपीरियंसेज के अग्रणी क्रिएटर, मिरल के सहयोग से मिडिल-ईस्ट के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर मनोरंजन स्थल, एतिहाद एरिनामें आयोजित होगा जो अबू धाबी के यासआइलैंड स्थित यस बे वाटरफ्रंट का हिस्सा है।

आईफा अवार्ड्स के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में लगातार छठे संस्करण के लिए अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से नेक्सा आईफा के प्रति प्रतिबद्ध है। दुनिया इस साल संगीत और फैशन के अलावा आकर्षक डेस्टिनेशन पर हिंदी सिनेमा के जश्न की प्रतीक्षा कर रही है, जिसका कॉन्टेंट महत्वाकांक्षी और मनोरंजक होने का वादा करता है। दुनिया भर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, आईफा को आज न केवल विश्व स्तर पर प्रसारित और स्ट्रीम किए जाने वाले कार्यक्रम के रूप में पहचाना जाता है, बल्कि यह स्वयं में एक संस्थान है, और एक ऐसा मंच है जिसकी पहचान भारतीय सिनेमा के सबसे आकर्षक उत्सव के रूप में है।

यास द्वीप अबू धाबी के सुनहरे तटों पर स्थित दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते सैरगाहों और मनोरंजन स्थलों में शामिल है। जादुई रोमांच और विस्मयकारी मनोरंजन के साथ तीन विश्व प्रसिद्ध थीम पार्कों, शानदार मोटरस्पोर्ट्स, पुरस्कार विजेता गोल्फ वेन्यू और विश्व स्तरीय आतिथ्य सेवाओं वाला अबू धाबी जैसा यस आइलैंड कहीं और नहीं है।

सलमान खान ने कहाकि “मैंने हमेशा आईफा परिवार का हिस्सा बनने और कुछ बेहतरीन स्थलों की सैर करने का आनंद लिया है, लेकिन इस साल हम यास आइलैंड, अबू धाबी जा रहे हैं जो मुझे निजी तौर पर बेहद पसंद है। पिछले 21 वर्षों में, आईफा ने न केवल भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया है, बल्कि इसने हमें अपने प्रशंसकों तक ले जाने और विश्व स्तर पर लाखों लोगों को जोड़ने का शानदार अवसर भी प्रदान किया है। मैं यासआइलैंड, अबू धाबी में 2022 के आईफा वीकेंड एवं अवार्ड्स की मेजबानी करने के लिए गर्व और उत्साह महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम सिनेमा और सेलिब्रेशन के माध्यम से दुनिया को एकजुट करते हैं।”

वरुण धवन ने कहाकि”आईफा अवॉर्ड्स ने मुझे मेरी जिंदगी के कुछ बेहद कीमती पल दिए हैं। आईफा ट्रॉफी को थामना, उत्सवों में परफॉरमेंस देना आईफा से जुड़े मेरे विशेष अहसास हैं। इस संस्करण में, हम अबू धाबी जा रहे हैं जो मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है और मैं वास्तव में प्रशंसकों से जुड़ने और कुल मिलाकर मजेदार तरीके से समय बिताने के लिए उत्सुक हूं।”

महामहिम, सईद अल फजारी, एक्टिंग स्ट्रेटेजिक अफेयर्स एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, डीसीटी, अबू धाबी ने कहाकि “भारतीय सिनेमा यहां अबू धाबी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने ढेरों प्रशंसकों सहित, दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ, वैश्विक फिल्म व्यवसाय की सफलता सबसे बड़ी कहानियों में से एक है। हम मनोरंजन और फुरसत के पलों को बिताने अपने प्रमुख स्थल, यासआइलैंड पर ऐसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने तथा राष्ट्रीय और विश्वव्यापी रचनात्मकता के उत्सव में भागीदारी करने से प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इस विश्वव्यापी रचनात्मकता को डीसीटी-अबू धाबी हमारे अपने फिल्म उद्योग में प्रोत्साहन देता है।”

मिरल के सीईओ मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी ने बताया कि “हम 2022 के मेगा इवेंट – आईफा वीकेंड एवं अवार्ड्स के 22वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यासआइलैंड केयास बे पर एतिहाद एरिना में आयोजित इस इवेंट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एतिहाद एरिना विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थान है और इस भव्य उत्सव की मेजबानी करके मनोरंजन और फुरसत के पलों का आनंद लेने के शीर्ष वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में यासआइलैंड की स्थिति और मजबूत होती है, और विश्व पर्यटन मानचित्र पर अबू धाबी का महत्व बढ़ेगा।”

श्री शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर,मार्केटिंग एवं सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि “20 और 21 मई, 2022 को यासआइलैंड, अबू धाबी में नेक्सा आईफा अवार्ड्स का जश्न मनाने के लिए, हम लगातार छठे वर्ष अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। नेक्सा और आईफा यथास्थिति को चुनौती देने के प्रतीक हैं ताकि नए और प्रेरक अनुभव का आनंद उठाया जा सके। नेक्सा अपने वैश्विक डिजाइन, परिष्कृत शैली और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के जरिये, लाइफटाइम अनुभव प्रदान करने वाले और वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता का अभिनंदन करने वाले आईफा की तरह प्रीमियम अनुभव प्रदान करने में मदद करता है।”

एरिना और यास बे के साथ, यस आइलैंड पर आने वाले मेहमान भी कई तरह के अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। मेहमानों के लिए यहां पुरस्कार विजेता थीम पार्कों से लेकर राजधानी के सबसे बड़े मॉल, रिकॉर्ड तोड़ने वाला CLYMB™ अबू धाबी, खानपान के 160 विकल्पों,मनमोहक समुद्र तट और मैंग्रोव, शानदार एवं अरामदायक आतिथ्य आवास के साथ और भी बहुत कुछहै!

प्रशंसकों और मीडिया का स्वागत है। वे www.iifa.comपर लॉग इन करके या सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर आईफा और हिंदी सिनेमा की नवीनतम खबरों और विवरणों की जानकारी ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें:
आईफा वेबसाइट www.iifa.com
आईफा सोशल मीडिया हैंडल:
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/iifa
ट्विटर – https://twitter.com/iifa
फेसबुक – https://www.facebook.com/IIFA/

अधिक प्रश्नों के लिए, कृपया संपर्क करें: Wizspk Communications |[email protected]

मीडिया एक्रेडिटेशन लिंक:
https://www.iifa.com/news/news-details/media-accreditation-form-

सतीश कौशिक को मिला यूएई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीज़ा!

 

अपनी नवीनतम वेब सीरीज़ ‘ब्लडी ब्रदर्स’ की सफलता के बाद दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ एक दिलचस्प खबर साझा की है।
निर्माता-निर्देशक-अभिनेता ने घोषणा की कि उन्हें यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं, गोल्डन वीज़ा प्राप्त करते हुए उन्होंने अपनी एक पिक्चर पोस्ट करके सरकार को इस सम्मान के लिए धन्यवाद् दिया और आभार भी व्यक्त किया।
सतीश कौशिक लिखते हैं, “गोल्डन वीज़ा मिलने पर बेहद सौभाग्य और सम्मान की अनुभूति हो रही है! मुझे अपने काम के लिए इतना प्यार और प्रशंसा देने के लिए मैं @gdfradubai के अधिकारियों और दुबई के दूरदर्शी नेताओं का आभारी हूँ और मैं इस अद्भुत शहर में भविष्य में भी आने को लेकर उत्सुक हूँ। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए @kanzjewels के श्री अनिल धनक को विशेष धन्यवाद्। #UAE #GoldenVisa #dubai #kanzjewels।”
सतीश कौशिक वर्तमान में अपने करियर में एक बहुत ही रोमांचक दौर से गुजर रहे हैं। अभिनेता के रूप में उनकी कई फिल्में रिलीज़ हुई और सफल भी रहीं, जिसके बाद उन्होंने पंकज त्रिपाठी-स्टारर ‘कागज़’ के लिए वर्ष 2021 में निर्देशक की कुर्सी बखूबी संभाली। इसके लिए उन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें ZEE5 की वेब सीरीज़ ‘ब्लडी ब्रदर्स’ में एक डॉन और प्रतिपक्षी हांडा साहब के अपने किरदार के लिए अपार प्रशंसा मिली।
कौशिक के पास कतार में प्रोडक्शन के विभिन्न चरणों में कई अन्य प्रोजेक्ट्स के अलावा, राज एंड डीके के साथ राजकुमार राव-स्टारर वेब सीरीज़ भी है।

जसवंतनगर/इटावा। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने असहनीय प्रसव पीड़ा से कराह रही भावलपुर गांव की एक महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया

*जीवन दाईंनी 108एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी*

जसवंतनगर/इटावा। प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने असहनीय प्रसव पीड़ा से कराह रही भावलपुर गांव की एक महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। बेटे के सकुशल जन्म होने से परिजन बेहद खुश नजर आए। सीएचसी अधीक्षक ने जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए हैं।
नेशनल हाईवे से लगे भावलपुर गांव के सौरभ कुमार की 22 वर्षीया पत्नी शिवांगी देवी को रात 3 बजे करीब प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के सदस्यों ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर से 108 एंबुलेंस को लेकर ई एम टी अनोज कुमार व पायलट जितेंद्र सिंह रवाना हुए। सूचना मिलते ही आशा कार्यकत्री उर्मिला देवी भी प्रसूता के घर पहुंच गई थीं। प्रसूता को असहनीय दर्द था इसलिए उसके परिजन परेशान थे कि कोई कोई समस्या ना आए और जल्द ही प्रसूता अस्पताल पहुंच जाए। हालांकि कुछ देर में ही एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई और जैसे ही एंबुलेंस कर्मी प्रसूता व उनकी सास रेखा देवी को एंबुलेंस में लेकर भावलपुर से निकले कुछ दूर ही चल सके कि तभी प्रसूता को अचानक अत्यधिक असहनीय दर्द होने लगा तो एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस हाईवे के किनारे लगाकर सूझ बूझ और प्रशिक्षित तौर तरीकों से सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान एक नन्हे बेटे का जन्म हुआ और किलकारी गूंजी जिससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद में जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ थे। परिजनों ने मोहल्ले पड़ोस में भी मिठाईयां बांटी दीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं। एंबुलेंस कर्मियों को आपातकाल में सुरक्षित प्रसव कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है तथा आवश्यक उपकरण व कुछ दवाइयां भी एंबुलेंस में रहती हैं ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

इटावा, एस0एम0जी0आई0 को मिली नर्सिंग कॉलेज की मान्यता 

इटावा, एस0एम0जी0आई0 को मिली नर्सिंग कॉलेज की मान्यता

ANM और GNM में प्रवेश प्रारम्भ
जल्दी ही B.SC. नर्सिंग में भी प्रवेश
150 बैड का मल्टी स्पेषियलिटी मदन हॉस्पीटल

एस0एम0जी0आई0 के सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल, कॉधनी को उ0प्र0 शासन से मान्यता तथा उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी से सम्बद्धता मिल गयी है। यह जानकारी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन विवेक यादव ने दी। उन्होंने आगे बताया कि सत्र 2021-22 से ही 2 वर्षीय ANM और 3 वर्षीय GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। इस नये इन्स्टीट्यूट में बी0एस0सी0 नर्सिग पाठ्यक्रम की मान्यता भी प्रक्रिया में है। कुछ ही समय बाद बी0एस0सी0 नर्सिग में भी प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगें।
उन्होंने आगे बताया कि एस0एम0जी0आई0 हमेशा गुणवत्ता और रोजगार परक शिक्षा के लिये जाना जाता है। इसके साथ-साथ एस0एम0जी0आई0 ने कॉधनी में ही 150 बैड का मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का पूर्ण वातानुकूलित “मदन हॉस्पीटल” भी प्रारम्भ कर दिया है। जिससे इन नर्सिंग पाठ्यक्रमों में पढ रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्पीटल में काये करने को मिलेगा जिसमें उनको प्रेक्टीकल नॉलेज मिलेगी और साथ ही साथ मदन हॉस्पीटल में ही नौकरी पाने का प्राथमिकता से अवसर भी मिलेगा।
मदन हॉस्पीटल में बाल रोग, महिला रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, मेडीसन तथा सभी तरह की सर्जरी तथा प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिये अत्याधुनिक तीन ऑपरेशन थियेटर तथा 10 बैड का आई0सी0यू0 भी बनाया गया है। एक समयकाल पर मात्र एक रूपये मे चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था की गयी है। इसका उद्देश्य सभी को सस्ता और सभी की पहुॅच में चिकित्सा सुविधायें देना है। कानपुर और आगरा से मदन हॉस्पीटल में नियुक्त डॉक्टर्स नियमित चिकित्सा परामर्श देगें। पहली बार इटावा में मदन हॉस्पीटल में आई0सी0यू0 एण्ड वेन्टीलेटर एम्बुलेन्स की सुविधा भी दी जा रही है। प्रयास यही है कि लोगों को इटावा से बाहर जाकर इलाज न कराना पडे।
उन्होने आगे बताया कि हॉस्पीटल और नर्सिंग कॉलेज एक दूसरे के पूरक हैं। उनका उद्देश्य इटावा में ही सभी तरह की सस्ती चिकित्सा सुविधा देना तथा सभी तरह की नर्सिंग और पाठ्यक्रम को संचालित कर छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर रोजगार दिलाना है। ❗️

लखनऊ आज की उत्तरप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 2 बजे की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द के निर्देश

लखनऊ
आज की उत्तरप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 2 बजे की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द के निर्देश

यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द

पेपर लीक के चलते 24 जिलों में दोपहर 2:00 बजे की परीक्षा रद्द

प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी

बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एजुकेट गर्ल्स संस्था के विकास चौधरी बने टीम बालिका ऑफ द ईयर

एजुकेट गर्ल्स संस्था के विकास चौधरी “टीम बालिका ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित
एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्थापना दिवस समारोह में विकास चौधरी को मिला “टीम बालिका ऑफ द ईयर” सम्मान

दिनांक 30 मार्च, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश – बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एजुकेट गर्ल्स ने अपना 14 वां स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस समारोह में संस्था के स्वयंसेवकों, कार्मिकों तथा सरकारी अधिकारीयों ने जुड़ कर समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर स्वयंसेवक के रूप में जुड़े विकास चौधरी को “टीम बालिका ऑफ द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
विकास चौधरी बांदा जिले के आऊ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने एजुकेट गर्ल्स संस्था के उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में जानने के बाद टीम बालिका की भूमिका में कार्य करना शुरू किया। उन्होंने समुदाय आधारित शिक्षण कार्यक्रम कैंप विद्या के संचालन के लिए स्थान ढूंढने से लेकर कैंप लगाने तक के लिए प्रयास किए। बारिश के समय वे अपने घर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाते थे। गाँव में ऐसे कई अभिभावक थे जो अपनी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना नहीं चाहते थे। विकास ने एजुकेट गर्ल्स के कर्मचारी एवं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर सामुदायिक बैठक के माध्यम से अभिभावकों के मन में एक विश्वास पैदा करने का प्रयास किया। विकास ने लगभग 50 बालिकाओं का नामांकन कराया, जिनमें 10 बालिकाएं ऐसी थीं जो पहले कभी स्कूल नहीं गई।

टीम बालिका विकास चौधरी ने बताया, “मैं बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ खुद की शिक्षा भी पूरी कर रहा हूँ। मेरे परिवार में सभी लोग शिक्षित हैं, बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा पर ध्यान देने की प्रेरणा मुझे अपने परिवार से ही मिली है। मैं एजुकेट गर्ल्स संस्था के साथ लैंगिक असमानता को कम करने के लिए आगे भी काम करता रहूँगा।
एजुकेट गर्ल्स के रीजनल मैनेजर श्री नितिन कुमार झा ने बताया “विकास ने बहुत ही कम समय में अपने गाँव में बालिका शिक्षा को एक नई दिशा दी है। कोरोना महामारी से शिक्षा की गतिविधियां रुक गयी थी, लेकिन विकास ने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया और बच्चों का नामांकन कराया। उन्होंने कैंप विद्या का भी कुशल संचालन किया। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गांव में जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया”।
विकास के ये प्रयास शिक्षा में लैंगिक असमानता को कम करने में महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं। अब गाँव के लोग सकारात्मक सोच के साथ बालिका शिक्षा के लिए आगे आ रहे हैं। विकास के कार्य से प्रभावित हो कर गाँव के अन्य युवक भी बालिका शिक्षा के कार्य से जुड़ रहे हैं।
एजुकेट गर्ल्स के बारे में: एजुकेट गर्ल्स एक ग़ैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित करता है। सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 21,000 से अधिक गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। सामुदायिक स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को सहभागी बनाते हुए, एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान, नामांकन, और स्कूलों में ठहराव बनाए रखने और सभी बच्चों (दोनों – बालिकाओं और बालकों) के लिए साक्षरता और अंक गणितीय योग्यता में बुनियादी सुधार के लिए मदद करता है । अधिक जानकारी के लिए: www.EducateGirls.ngo | Facebook | LinkedIn | Twitter | Instagram | Blog | YouTube