Monday , October 28 2024

Editor

इटावा ,प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भागवत कथा में शामिल हुए,पार्टी नेताओं सहित समर्थको ने स्वागत सम्मान किया

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भागवत कथा में शामिल हुए,पार्टी नेताओं सहित समर्थको ने स्वागत सम्मान किया।

क्षेत्र अंतर्गत भरथना-इटावा मार्ग किनारे नगला राजा में आयोजित श्री मद भागवत कथा में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे प्रसपा प्रमुख व नवनिर्वाचित विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पहुचकर आस्था प्रकट कर व्यास गद्दी के समक्ष पुष्प अर्पण कर आराधना की। इस दौरान आयोजक सुधीर सिंह यादव लकी उनकी पत्नी वेदश्री आदि ने माल्यार्पण व उपहार भेंटकर कर स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, विपिन यादव,आशु यादव,होती लाल,प्रदीप यादव,सुशीला यादव,मनीष यादव,हरविलास आदि पार्टी नेता व समर्थक मौजूद रहे।प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव,सुशांत वर्मा आदि भी साथ रहे।

औरैया, अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, संपत्ति जलकर राख*

*औरैया, अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, संपत्ति जलकर राख*

*ककोर,औरैया।* ककोर मुख्यालय के सटे गांव बूढ़ादाना की मडैया में अज्ञात कारणों से मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई। आग लगने से घर की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबहादुर पुत्र बारेलाल निवासी बूढादाना की मड़ैया जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उसका पुत्र मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। लेकिन आग कैसे लगी इसका मुझे पता नहीं है, लेकिन जब घर में चिंगारियां बड़ी तेजी से उठने लगी , तो उसके परिवार के सभी सदस्य परेशान हुए और कहा कि घर में आग लग गई है। जिससे कि घर में रखे राई, बाजरा, गेहूं आदि सभी चीजें जलकर राख हो गई। आगे पीड़ित ने बताया कि जो कुछ भी घर में था सब बर्बाद हो गया है। आज उसके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, जो कुछ भी है वह उसकी रोज की मजदूरी ही है। पीड़ित ने इमदाद दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, ऐली में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत अन्नप्राशन उत्सव का हुआ आयोजन*

*औरैया, ऐली में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत अन्नप्राशन उत्सव का हुआ आयोजन*

*बिधूना,औरैया।* ऐली गांव में पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित अन्नप्राशन उत्सव में गर्भस्थ शिशु व धात्री महिलाओं को पौष्टिक अहार व एनीमिया से बचाव के संबंध में संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बिधूना तहसील क्षेत्र के विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत ऐली के आंगनबाड़ी केंद्र पर 4 अप्रैल 2022 तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित अन्नप्राशन उत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संपूर्णा त्रिपाठी ने परी पुत्री अतुल सिंह का अन्नप्राशन संस्कार किया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री संपूर्णा त्रिपाठी ने धात्री महिलाओं को गर्भस्थ शिशुओं के बेहतर पोषण हित में अधिक से अधिक हरी सब्जियों फलों के साथ पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं में एनीमिया से बचाव के लिए भी सजग रहने और खून की कमी न हो इसके लिए निर्धारित मात्रा में पौष्टिक तत्वों को ग्रहण करने का आवाहन किया। इस मौके पर बच्चों का भजन लिए जाने के साथी धात्री महिलाओं व बच्चों को पोषाहार भी वितरित किया गया और जल प्रबंधन के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर सरला देवी रेखा विट्टन देवी पिंकी दीपा आदि महिलाएं व बच्चे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन*

*औरैया, हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन*

*फफूंद,औरेया।* नगर में स्थित श्री महावीरधाम मंन्दिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन के हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन महावीरधाम भक्तो की ओर से करवाया गया था। कथावाचक श्री रामसखा जू महाराज ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा।श्री रामसखा जू ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथावाचक श्री रामसखा जू ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन मंगलवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया।नगर से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, साइबर सेल ने निकाली गई नकदी शत प्रतिशत कराई वापस*

*औरैया, साइबर सेल ने निकाली गई नकदी शत प्रतिशत कराई वापस*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर सेल औरैया द्वारा धोखाधडी कर बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 39,000/-रुपये पीडित को शतप्रतिशत वापस कराये गये।
अवगत कराना है कि दिनांक 20 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता शिवम कुमार निवासी ग्राम घासी का पुर्वा पोस्ट दशहरा थाना फफूंद जनपद औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मेरा मौसा जी बताकर धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 39,000/- रुपये स्थानान्तरण किये गये है।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिसके फलस्वरुप मंगलवार दिनांक 29 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 39,000/- रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर शिकायतकर्ता शिवम कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल व आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया आदि द्वारा वापस कराई गई। इसके अलावा साइबर सेल टीम ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे, किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी वओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, खराब पड़ा बाटर कूलर हुआ रिपेयर* *०आम जनता को पीने को मिला ठंडा पानी जिससे जनता खुशी हुई*

*औरैया, खराब पड़ा बाटर कूलर हुआ रिपेयर*

*०आम जनता को पीने को मिला ठंडा पानी जिससे जनता खुशी हुई*

*फफूंद/औरैया।* बताते चले मंगलवार को नगर के ख्यालीदास मंदिर के सामने लगा बाटर कूलर नगर पंचायत फफूंद ने नगर में लगवाये गए थे जिसमे ज्यादातर वाटर कूलर खराब हो गए थे। गर्मी की दस्तक शुरू होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता शुक्ला ने नगर के सभी वाटर कूलर की रिपेयर करायी जा रही है कुछ बाटर कूलर चालू हो गए है जिससे नगर बासी को व आम जनता को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिल रहा है।जब मंगलवार को संवाददाता आकाश उर्फ अक्की भईया ने देखा बाटर कूलर चालू हो गए है तो जनता से पूँछा कि आपको नगर पंचायत द्वारा ठंडा पानी मिल रहा है तो उन्होंने जवाब दिया मै बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं ऐसी भीषण गर्मी में हमारी नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेह लता शुक्ला ने ठंडा पानी पीने के लिए सुविधा की है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

हमीरपुर :- किसान की लाइव हत्या का वीडियो हुआ वायरल !

हमीरपुर :- किसान की लाइव हत्या का वीडियो हुआ वायरल !

नील गाय ने बेदर्दी से मारते हुए किसान को उतारा मौत के घाट !

वारदात से इलाके के लोगो मे दहशत !

लोंगो ने पत्थर फेंककर की भागने की थी कोशिश !

लेकीन हिंसक हुई नील गाय ने किसान को पटक पटक कर मार डाला !

वन विभाग की टीम नील गाय को तलाशने में जुटी !

सुमेरपुर थाना इलाके के पालिटेक्निक कालेज रोड का मामला !

इटावा , बसरेहर थाना क्षेत्र में पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

इटावा  बसरेहर थाना क्षेत्र  में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला  युवक का शव । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वजह सामने आएगी। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है। यहां 22 साल के लवकुश का शव पेड़ से लटकता मिला। जानकारी होने पर परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, मृतक के पिता रामदास शाक्य ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

घटना स्थल पर छानबीन करने पहुंचे एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, बसरेहर थाना प्रभारी बृजेन्द्र कुमार, फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। एसओ के मुताबिक युवक बीती रात 2 बजे अपने पिता के साथ खेत पर सिचाई करके घर पहुंचा था पिता पुत्र ने साथ बैठकर खाना खाया और सुबह 5 बजे के करीब गांव के लोगों ने सूचना दी कि तुम्हारे पुत्र ने फांसी लगा ली है। जांच पोस्टमार्टम होने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मामले की सत्यता की पता चल सकेगी।

फिरोजाबाद *ट्रेन की चपेट में आकर हुई अज्ञात करीब 30 वर्षीय महिला की मौत*

फिरोजाबाद

*ट्रेन की चपेट में आकर हुई अज्ञात करीब 30 वर्षीय महिला की मौत*

*जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास चंद्रवार गेट रेलवे लाइन की घटना*

*उपनिरीक्षक संतोष कुमार थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने शिनाख्त का कराया प्रयास*

*शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया जिला अस्पताल*

 

इटावा ,आँगनबाडी केन्द्र कटरा टेक चंद्र पर आयोजित पोषण पखवाड़ा को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने किया सम्बोधित।

बच्चों की शिक्षा व पोषण का रखें पूरा ख्याल : शरद बाजपेयी

* आँगनबाडी केन्द्र कटरा टेक चंद्र पर आयोजित पोषण पखवाड़ा को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने किया सम्बोधित।

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र कटरा टेक चंद्र पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने बच्चों के अभिभावकों व उनके दादा दादी को बच्चों की शिक्षा व पोषण के प्रति प्रोत्साहित किया ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आप सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा व उनके पोषण का पूरा ख्याल रखें, पढ़ाई के साथ साथ उनके संतुलित भोजन का भी ध्यान रखें, शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार फ्री पोषाहार वितरित किया जाता है। आप सभी जागरूक हो और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें, बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाएँ और कोरोना के नियमों का पालन करें।


इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री पूनम शुक्ला, अभिभावक सुषमा, अशोक कुमार, विमला देवी, नारायणी, ऊषा, गुड़िया, आशा आदि उपस्थित रहे।