Monday , October 28 2024

Editor

इटावा पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को मात्र 24 घण्टों में गिरफ्तार किया गया

 

*इटावा पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को मात्र 24 घण्टों में गिरफ्तार किया गया।* थाना सैफई पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त का मात्र 24 घण्टों में गिरफ्तार किया गया। दिनांक 28.09.2022 को पीडिता के पति वादी द्वारा थाना सैफई पर तहरीरी सूचना दी कि आज दिनांक 28.03.2022 को जब उसकी पत्नी खेत पर चारा लेने गयी थी तभी मौका पाकर गांव के ही राजवीर नाम युवक द्वारा उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पर मु0अ0सं0 50/22 धारा 376(1) भादवि व धारा 3(2)(अ), 3(2)(अं) एससी/एसटी एक्ट बनाम राजवीर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई से अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयासरत थी इसी क्रम में आज दिनांक 29.03.2022 मुखबिर की सूचना के पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मात्र 24 घण्टों में अभियुक्त को थाना क्षेत्र सैफई के ग्राम गीजा के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

 

सैफई में सामाजिक कार्यकर्ता, टेली फिल्म अभिनेता – अभिनेत्री, फ़िल्म निर्माता, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया गया सम्मानित

सैफई में सामाजिक कार्यकर्ता, टेली फिल्म अभिनेता – अभिनेत्री, फ़िल्म निर्माता, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2022 से किया गया सम्मानित

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा किया गया सम्मानित

इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा सैफई में सामाजिक कार्यकर्ता, टेली फिल्म अभिनेता – अभिनेत्री, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, डांसर को सम्मानित किया गया। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय के लिए दिया गया।

राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी ख्याति प्राप्त संत अनिल गुरु जी महाराज, व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ पदम सिंह ‘पदम’ जिनके द्वारा 8 पुस्तकें व छह पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है। व आकाशवाणी आगरा मथुरा दूरदर्शन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। जिले की चिट्ठी में भी वह फिरोजाबाद से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, संवेदना फाउंडेशन के चेयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही, 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी, व अभिनेत्री वंदना गोस्वामी मथुरा, रुद्राक्ष मेन विवेक यादव फ़िरोज़ाबाद, इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली हिना भारती फ़िरोज़ाबाद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूनाइटेड अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव,, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध संजना यदुवंशी, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मिस लखनऊ मॉडल चित्रा श्रीवास्तव, फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए, सौरभ ठाकुर को फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, संतोष शाक्य को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा इटावा के इंस्टाग्राम स्टार तनिश सक्सेना, व स्नेहा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन पी० पुरवार व महेश ने किया।

इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिक़ एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, अनुज गौड़ प्रदेश सचिव, संरक्षक राम नरेश पोरवाल, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, ज़िला अध्यक्ष पुष्पराज, राम कुमार यादव, सुरती यादव जिलाध्यक्ष महिला विंग, विनीता यादव मंडल सचिव, करुणा निधि, देवेंद्र सिंह, अवनीश गौतम, विशाल सिंह, चन्द्रप्रताप भदौरिया, विशाल सिंह, हसीन अहमद, गोविंद पाल मीडिया प्रभारी,अशोक कुमार, पूजा, मोहित जाटव, ऋषभ यादव, आदि मौजूद रहे।

लखनऊ: सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे

लखनऊ: सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे

सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर बने

सभी दल के नेताओं ने सतीश महाना को कुर्सी पर बैठाया

सीएम योगी और अखिलेश यादव ने कुर्सी पर बैठाया

सीएम योगी, अखिलेश यादव ने बधाई दी।

इटावा:- पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी,

 

इटावा:- पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी,

परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का लगाया आरोप,

गांव के ही दबंग युवक पर हत्या का आरोप,

आरोपी गांव से फरार,

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी,

एसपी ग्रामीण फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे,

थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव की घटना।

*औरैया, देवेंद्र त्रिपाठी चुने गये भारत विकास परिषद के अध्यक्ष*

*औरैया, देवेंद्र त्रिपाठी चुने गये भारत विकास परिषद के अध्यक्ष*

*औरैया।* भारत विकास परिषद औरैया की वार्षिक आम सभा की एक बैठक स्थानीय गोपाल वाटिका में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम भारत माता एव स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर देवेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बैठक का शुभारंभ किया।
आम सभा की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आम सहमति से इस वर्ष भी देवेंद्र त्रिपाठी को अध्यक्ष, अंकित गहोई को सचिव , हरमिंदर सिंह को कोषाध्यक्ष एवं रेखा सिंह तोमर को महिला संयोजिका चुना गया। चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने उक्त नामो के सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की एवं सभी दायित्वधारियों को दायित्व ग्रहण भी कराया ।ततपश्चात चुने गए दायित्वधारिओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे बाद गत वर्ष शाखा द्वारा किये गये कार्यों की रिपोर्ट भी सचिव अंकित गहोई द्वारा सदन में पढ़ी गयी। निर्वाचित होने पर शाखा अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष भी औरैया शाखा ब्रह्ममवर्त प्रान्त में आप लोगों के सहयोग से अपना अग्रणी स्थान बनाने का प्रयास करेगी, और पिछले वर्ष कोरोना की बजह से कुछ कार्य नही हो पाये थे, उनको भी इस वर्ष किया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बोलते हुए कहा प्रान्त आप लोगों को पूरा सहयोग करेगा एवं नवनिर्वाचित कार्यकरणी को शुभकामनाये दी। संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमेश शुक्ल द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉक्टर शिव शरण सिंह परिहार, डॉक्टर योगेश विश्नोई, प्रभाष चौधरी, बेटा लाल शुक्ला, श्रीराम दीक्षित, गोपालजी वर्मा, लालजी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सौरभ पुरवार, जितेंद्र तोमर, ब्रजेन्द्र पांडेय, पीएन मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, अनन्त कुमार मिश्रा एवं दिनेश गुप्ता के अलावा काफी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल*

*औरैया, बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल*

*कोतवाली क्षेत्र के हाईवे कर्म पुल के समीप कोई दुर्घटना*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर हाईवे रोड पर सोमवार की शाम बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक बाइक से थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर निवासी अजय कुमार 24 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल अपनी 24 वर्षीय पत्नी संध्या देवी एवं 2 वर्ष की पुत्री आरुषि तथा 7 माह के पुत्र आरुष के साथ बाइक से औरैया की ओर आ रहे थे। उसी समय बाइक में पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार अयान 18 वर्ष पुत्र अवसार निवासी रमायत थाना इकदिल जनपद इटावा एवं उसका साथी अभिषेक कुमार 24 वर्ष पुत्र किशोर कुमार निवासी नगला मोती थाना इकदिल जनपद इटावा ने टक्कर मार दी। जिससे पहली बाइक सवार दंपति एवं उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी बाइक सवार उपरोक्त दोनो युवक भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के सभी घायलों को हाईवे पेट्रोल की गाड़ी के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से आरुषि एवं अभिषेक कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। जबकि मामूली अन्य घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा था।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया, दम्पति की बाइक में कट मार कर गिरा दिया उसके वाद बाले छीन कर भागे।*

*औरैया, दम्पति की बाइक में कट मार कर गिरा दिया उसके वाद बाले छीन कर भागे।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर में स्थित गमा देवी के मन्दिर से प्रशास चढा कर आरहे दम्पति की बाइक में पिछे से टक्कर मार कर गिरा दिया और दम्पति से बाले छीन व मारपीट करके भाग गये। पीड़ित दम्पति ने फफूंद थाने में घटना की तहरीर दी है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रेखा देवी पत्नी दिनेश कुमार सोमवार की दोपहर को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर में स्थित गमा देवी के मन्दिर में पूजा करके प्रशाद चढा कर बाइक से वापस अपने घर जारही थी। जैसे ही फफूंद कस्बा के ख्यालीदास तिराहे पर पहुची तभी पीछे से आरही एक दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी जिससे दम्पति गिर गये। इतने में ही उक्त युवको ने मारपीट शुरू कर दी तथा महिला की झुमकी छीन ली। आस पास के दुकानदारो के आने पर युवक भाग गये। पीड़ित महिला ने थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, जमीनी विवाद के चलते अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान, रेफर*

*औरैया, जमीनी विवाद के चलते अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान, रेफर*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर निवासी एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते पति को मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से सर में गंभीर चोट होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर निवासी सलाउद्दीन पुत्र शेरखान अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ घर पर थे। उसी दौरान उसी के परिवार के कुछ लोग आए और जमीनी विवाद के चलते उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करते ही उनकी पत्नी व बच्चे उन्हें बचाने आए तो दबंगों द्वारा उसकी भी मारपीट कर दी गई। शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। इस पर दबंग वहां से फरार हो गए। घायल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी सलाउद्दीन की पत्नी द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की तथा घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया। घायल की पत्नी ने जानकारी दी गई कि 6 वर्ष पूर्व उसके मकान की वसीयत हो चुकी है जबकि उसके परिवार वाले स्थान को हड़पना चाहते हैं। महिला ने बताया कि वह घर पर थे इसी दौरान वह लोग आ गए और धारदार हथियार से उसके पति के ऊपर सर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेफर कर दिया है। अस्पताल के चिकित्सक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घायल के सर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे लगातार उल्टी भी हो रही है। इसलिए उसे मिनी पीजीआई रेफर किया जा रहा है। वहीं घटना की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

लखनऊ: MP-MLA कोर्ट में पेशी के लिए बांदा से लखनऊ लाए गए पूर्व MLA बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के काफिले का वज्र वाहन रास्‍ते में अचानक हुआ खराब

लखनऊ: MP-MLA कोर्ट में पेशी के लिए बांदा से लखनऊ लाए गए पूर्व MLA बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के काफिले का वज्र वाहन रास्‍ते में अचानक खराब हो गया। वज्र वाहन के स्‍टॉफ ने फ़ौरन इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

 

इसके बाद स्‍थानीय पुलिस ने मैकेनिक को मौके पर बुलाया। मैकेनिक ने गाड़ी को चेक करने के बाद धक्‍का लगवाकर गाड़ी को रवाना कराया। इसके बाद काफिला लखनऊ के लिए आगे बढ़ा। बता दें कि मुख्‍तार के बेटे और मऊ सदर से MLA अब्‍बास अंसारी ने कल पूरी रात एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए मुख्‍तार को बांदा से लखनऊ शिफ्ट करने के लिए रात में अधिकारियों के जेल पहुंचने पर सवाल खड़े किए थे। अब्‍बास ने किसी अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी।

इसके पहले सुबह-सुबह बांदा जेल से मुख्‍तार अंसारी को लेकर एंबुलेंस लखनऊ के लिए निकली। एंबुलेंस के साथ कड़ी सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था। एक वज्र वाहन भी इसमें शामिल है। वज्र वाहन में कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं। रास्‍ते में एक जगह वज्र वाहन खराब हो गया था। बेटे अब्बास द्वारा जताई गई अनहोनी की आशंका के कारण वज्र वाहन खराब होते ही इसकी चर्चा पूरे राज्य में होने लगी। इसके बाद स्‍थानीय पुलिस ने एक मैकेनिक बुलाकर वज्र वाहन स्‍टार्ट कराया।

बता दें कि बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी को हजरतगंज में जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को लखनऊ लाया गया है। दो दर्जन से अधिक मामलों के आरोपित बाहुबली मुख्तार अंसारी की सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी है। बता दें कि मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने यूपी चुनाव के दौरान एक विवादित बयान दिया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि सपा की सरकार बनने पर 6 महीने तक किसी का ट्रांसफर नहीं होगा, पहले सभी का हिसाब किताब होगा फिर आगे की पोस्टिंग होगी। इस बयान में अब्बास पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मियों के हिसाब किताब की बात कर रहे थे।

इटावा,आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 8 अप्रैल को*

*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 8 अप्रैल को*

इकदिल (इटावा) आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मुहल्ला कायस्थान इकदिल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 8 अप्रैल दिन शुक्रबार को प्रात: 8 बजे से किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि अभिभावक गोष्ठी में नए शिक्षा सत्र के शुभारम्भ में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये अभिभावकों के संग विचार विमर्श किया जाएगा । प्रधानाचार्य डा. सम्राट ने समस्त अभिभावक बंधुओं से अभिभावक गोष्ठी में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।