Monday , October 28 2024

Editor

इटावा ,बाइक सवार बदमाशो ने युवक को लूटने की कोशिश की ग्रामीणों ने बदमाशों को दबोचादबोचा

बाइक सवार बदमाशो ने युवक को लूटने की कोशिश की ग्रामीणों ने दबोचा

चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने लुटेरों को स्कूल में घेरकर पकड़ा

चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत करी वीना मार्ग पर ग्राम बीना के पास असित इंटर कॉलेज मोड़ पर शनिवार करीब 7:00 बजे खेत से लौटकर आ रहे एक युवक को पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाश लूटने लगे तब तक गौशाला देखकर घर वापस जा रहे ग्राम पंचायत बीना के प्रधान पति रामू शंखवार ने लूटते हुए युवक को देखा तो उन्होंने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा किया तब तक बदमाश स्कूल की बाउंड्री को लांग कर स्कूल के अंदर कूद गए तब तक आसपास के ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया और उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बदमाश पैशन प्रो बाइक से थे प्रधान पति रामू शंखवार ने बताया बदमाशों के पास से एक 315 बोर का तमंचा एक चाकू सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लूटने वाले युवक शैलेंद्र कुमार जाटव पुत्र राजेंद्र कुमार ग्राम बीना थाना चौबिया ने बताया सैफई की तरफ से आए बाइक सवार तीन बदमाश मुझे लूटने लगे और मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश की जब नहीं दिया तो गर्दन दबा कर नीचे जमीन पर डाल दिया तब तक इस मौके पर प्रधान पति रामू संखवार रहीस कठेरिया सोनू राजेश मनमोहन सिंह आ गये तब तक बदमाश उसका मोबाइल छीन लिया था और वह तीनों स्कूल की बाउंड्री फलांग ते हुए भागने की कोशिश की तब तक शोर मचाने पर काफी ग्रामीणों ने पहुंचकर तीनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना चौबिया अध्यक्ष अंकुश कुमार राघव ब करी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। और तीनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले आये।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष चौविया अंकुश कुमार राघव ने बताया पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है मामले की जांच की जा रही है

इटावा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

इटावा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर,प्रथम-द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को निर्विघ्न सकुशल संपन्न कराने हेतु सतर्कता के साथ कार्य करें, मतदान केंद्र पर किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें रात्रि में अपने मतदान केंद्र पर ही विश्राम करें।मतदाता को अधिमान्य 01 बैंगनी कलर से अवश्य अंकित कराना है इसके अतिरिक्त वैकल्पिक अधिमान्य भी मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को दे सकते हैं अधिमान्य केवल अंकों में ही लिखा हुआ मान्य होगा ।जिलाधिकारी ने शनिवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में 29 -इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 को संपन्न कराए जाने हेतु आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का भली-भांति अध्ययन करें ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार का संशय न रहे ।उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षित होकर यहां से जाएं यदि किसी प्रकार का संशय हो तो अभी यहीं दूर कर लें उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि मतदाता पेटी को खोलने, बंद करने,ग्रीन पेपर से सील करने आदि सभी गतिविधियों की पूरी तरह से जानकारी करने के उपरांत ही यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा इससे पूर्व कई निर्वाचन कराए गए हैं अभी हाल ही में विधानसभा का भी निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया गया है परंतु यह निर्वाचन बैलट पेपर के माध्यम से होगा इसलिए यह निर्वाचन उस निर्वाचन से थोड़ा सा भिन्न है इसलिये सभी कार्मिक सावधानी बरतें और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मत पत्र देते समय उनके हस्ताक्षर अवश्य कराएं और स्वयं करें निरक्षर,अंधे, आसक्त मतदाताओं को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस प्रकार से सहायता दी गई उसी उसी तरह से आसक्त अंधे निरक्षर मतदाताओं को सहायता अनुमन्य होगी।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रातः 7:30 बजे बैलट बॉक्स तैयार करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दें और एजेंटों को मत पेटिका खोल कर अवश्य दिखाएं कि मध्य पेटी का पूरी तरह खाली है और मतदान हेतु मत पेटिका को तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दें मतदान प्रारंभ करने से पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा की जाएगी। मतदान प्रातः 8:00 बजे प्रत्येक दशा में प्रारंभ कर दिया जाए जो अनवरत सायं 4:00 बजे तक चलेगा और सभी आने वाले मतदाताओं की पहचान के उपरांत मत डलवाए जाएं।उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर कागज लेकर न जाए मतदाताओं को जो मतपत्र दिए जाएं वह क्रम से न देकर उन्हें बीच-बीच से दिए जाएं ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर तीन एजेंट बनाए जा सकते हैं परंतु मतदान के समय केंद्र के अंदर एक ही एजेंट मौजूद रहेगा।अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मतदाता को अधिमान्य 01 बैंगनी कलर से अवश्य अंकित करना है इसके अतिरिक्त वैकल्पिक अधिमान 2,3,4 अपने पसंद के उम्मीदवार को दे सकते हैं अधिमान केवल अंकों में लिखा हुआ मान्य होगा उन्होंने बताया कि मतदान के 1 दिन पूर्व 8 अप्रैल को सभी मतदान पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगी, पार्टी रवानगी के समय सामग्री का वितरण भी होगा सभी कार्मिक सामग्री मिलान अवश्य कर लें यदि किसी चीज की कमी हो तो उसे साथ लेकर ही जाएं प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल,परि योजना निदेशक डीआरडीए जय केश त्रिपाठी, उपायुक्त स्वरोजगार शौकत अली द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई इस।अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी,समस्त तहसीलदार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इटावा, इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,,,

*बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा,,,*

*इकदिल थाने से पुलिस को 300 मीटर की दूरी पहुँचने में लगे 30 मिनट,,,*

*इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,,,*

*इकदिल थाने से मात्र 300 मीटर दूरी पर यह हादसा हुआ स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस को पहुंचने में 30 से 35 मिनट लगे,,, स्थानीय लोगों ने बताया है कि 45 मिनट तक युवक हाईवे पर पड़ा रहा*

इटावा- प्लाट के निर्माण कार्य को रोक करना चाहा रहे कब्जा दबंग हिस्ट्रीशीटर,

*एक ही मोहल्ले में 20 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर*

इटावा- प्लाट के निर्माण कार्य को रोक करना चाहा रहे कब्जा दबंग हिस्ट्रीशीटर,

पीड़ित महिला ने दबंग हिस्ट्रीशीटर से जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रसासन से लगाई गुहार,

हिस्ट्रीशीटर आपराधिक मामलो में रहते हैं लिप्त,

सोते समय  मार पीट कर असलाह दिखा कर किया हमला,

हमले में दो लोगो के पैर और हाथ में लगे ईट, डंडे,देर रात पीड़ित शिकायत करने पहुँचा थाने,

दारू के नशे में मारपीट में लिप्त हिस्ट्रीशीटर हप्पू, चिलम,और पवन सहित कई अज्ञात,

थाना पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर की छापे मारी,

थाना फ्रेंड्र्स कॉलोनी कोकपुरा का मामला,

औरैया, बैंक मैनेजर ने महिला से की अभद्रता*

*औरैया, बैंक मैनेजर ने महिला से की अभद्रता*

*मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की शिकायत*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना व कंचौसी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी विनोद कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। शिकायत पत्र में विनोद ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले गुरुवार को कंचौसी सेंट्रल बैंक में रुपये निकालने गयी थी, बैंक में लेनदेन का कार्य बन्द होने पर जब इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से मांगी , तो मनीष कटियार ने अशोभनीय ,अभद्रता करते हुए बतमीजी की और बैंक से बाहर कर दिया, मैनेजर द्वारा किये गए गलत व्यवहार से दुःखी है,विनोद भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में मांग की है,कार्यकर्ता की पत्नी से बैंक मैनेजर द्वारा किये गए गलत वयवहार की जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाए।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा। (जसवंतनगर) आज देर शाम घर मे निकला लगभग 2 फ़ीट लम्बा एक भेड़िया साँप वोल्फ स्नेक (लाइकोडोंन)

घर मे निकला भेड़िया साँप सुबोध डरे नहीं, मारने की जगह सुरक्षित ले जाकर छोड़ा

(सभी सर्प जहरीले नही होते- सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी)

इटावा। (जसवंतनगर) आज देर शाम लगभग 2 फ़ीट लम्बा एक भेड़िया साँप वोल्फ स्नेक (लाइकोडोंन) पत्रकार सुबोध पाठक के घर मे अचानक दिखाई दिया तभी उन्होंने सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को उस सर्प का एक वीडियो बनाकर भेजा तब डॉ आशीष ने उसकी पहचान विषहीन सर्प लाइकोडोंन के रूप में की। तब सुबोध पाठक ने बिना डरे ही उसे सुरक्षित रूप से पकड़ कर उसके प्राकृत वास में छोड़ दिया । मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने फोन पर ही जानकारी देते हुये बताया कि, आजकल सामान्य रूप से दिखाई देने वाला यह छोटा सा लाइकोडोंन (कॉमन वोल्फ स्नेक) सर्प भेड़िया सर्प है। जो कि एक विषहीन प्रजाति का साँप है, जिसके काट लेने से किसी को कोई भी नुकसान या कोई खतरा नही होता है। न ही पीड़ित को काटने के बाद किसी इलाज की आवश्यकता होती है बस किसी भी विषहीन सर्प के काटे हुये स्थान को ठीक से डिटॉल से ही साफ कर देने से उसका इलाज पूर्ण हो जाता है । डॉ आशीष ने सभी से निवेदन किया है कि, यह सर्प विषधारी सर्प करैत से कुछ मिलता जुलता दिखता है लेकिन ध्यान से देखा जाये तो दौनो में भिन्नता है इसके चॉकलेटी ब्राउन रंग के शरीर पर बने बैंड (पट्टियां) चौड़े व पीले रंग की व सिर से शुरू होकर थोड़े दूर दूर होते है वहीं भूरे व काले दो रंग की करैत प्रजाति में यही बैंड (पट्टियां) सफेद रंग की व सिर से थोड़ा पीछे से शुरू होकर पतली पतली व थोड़ी सी दूर दूर दिखाई देती है । ध्यान रखिये करैत व लाइकोडोंन सर्प ज्यादा लम्बे नही होते लाइकोडोंन एक से डेढ़ फीट का जब कि, करैत अधिकतम 3 से साढ़े तीन फ़ीट तक लम्बा हो सकता है। लेकिन जहाँ करैत बेहद ही जहरीला सर्प है वहीं दूसरी ओर लाइकोडोंन एक विषहीन प्रजाति का सर्प है। विदित हो कि, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद में संस्था ओशन ऑर्गनाइजेशन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ एनवायरमेंट ऑफ नेचर के द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का ही अब असर हो चुका है कि लोगों ने अब सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है व सभी डॉ आशीष को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर सूचना भी देने लगे है। इस रेस्क्यू के बाद सर्पमित्र डॉ आशीष ने उस बेजुबान सर्प को बचाने व उन्हें सूचना देने के लिये सुबोध पाठक को विशेष धन्यवाद भी दिया।

औरैया,धोखेबाजी कर खाते से उड़ाए उन्तालीस हजार रुपये*

*औरैया,धोखेबाजी कर खाते से उड़ाए उन्तालीस हजार रुपये*

*० मौसा बनकर धोखेबाज ने पीड़ित को बीस हजार रुपये भेजने का दिया लालच*

*० पहले एक रुपया डाला पीड़ित के खाते में,बाद में निकला लिए हजारों रुपये।*

*० पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ फफूंद थाने में मुकद्दमा।*

 

*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति को एक साईबर धोखेबाज ने मौसा बनकर फोन किया और उसके खाते में रुपये डालने को कहकर पहले उसने एक रुपया डाला बाद में पीड़ित के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए।पीड़ित ने फफूंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गाँव घासी का पुरवा निवासी शिवकुमार ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीस मार्च को 7099538887 फोन नम्बर से कॉल आई कहा कि मैं तुम्हारा मौसा बोल रहा हूँ तुम्हारे खाते में बीस हजार रुपये भेजना है पहले एक रुपया डालकर चेक करना है,तब पीड़ित ने अपना खाता संख्या उसको भेज दी धोखेबाज ने एक रुपया उसके खाते में एक रुपया भेजा सफलता पूर्वक एक रुपया आ जाने के बाद पीड़ित के खाते से पहली बार पैतीस हजार रुपये और दूसरी बार चार हजार रुपए उस धोखेबाज ने निकाल लिए,कुल उन्तालीस हजार रुपये की चपत लगते ही पीड़ित के होश उड़ गए।
पीड़ित ने धोखे से खाते से रुपये निकालने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक औरैया को देकर कार्यवाही की मांग की,एस पी के आदेश पर फफूंद थाने में धोखा धडी का मुकद्दमा लिखकर पुलिस ने जांच सुरु कर दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

फिरोजाबाद , थाना सिरसागंज में तैनात महिला कांस्टेबल व उसके पति ने आपसी गृह कलह को लेकर किसी विषाक्त का सेवन किया

फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में तैनात महिला कांस्टेबल व उसके पति ने आपसी गृह कलह को लेकर किसी विषाक्त का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया।
बताते चलें थाना सिरसागंज में तैनात महिला कांस्टेबल 26 वर्षीय पूनम राजपूत और उसके पति 28 वर्षीय नितेंद्र ने पारिवारिक कलह में किसी विषाक्त का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी, उन्हें सीएचसी सिरसागंज ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर रैफर किया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया। इस बारे में थाना प्रभारी सिरसागंज ने जानकारी देते हुये बताया कि पारिवारिक कलह है इससे ज्यादा स्पष्ट तो बताया नहीं है, थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल पूनम राजपूत है और उसके पति प्राइवेट जाॅब करते हैं फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है।

*औरैया,राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर द्वितीय दिवस के कार्यक्रम संपन्न*

*औरैया,राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर द्वितीय दिवस के कार्यक्रम संपन्न*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा में दिबियापुर रोड़ पर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम सरायं बिहारी दास सरैया में घर घर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया ग्रामीण महिलाओं बच्चों बुजुर्ग को जाकर के सफाई आज के विषय में जानकारी दी प्रोफ़ेसर अनूप कुमार कार्यक्रम के अधिकारी मौजूद थे समन्वयक प्रोफेसर इंद्रपाल ने बच्चों के साथ यह जानकारी इकट्ठा किया कि गांव में कितने प्रतिशत लोगों साफ-सफाई आदि से दूर है इंद्रपाल ने बताया गांव में स्वच्छता को लेकर के जागरूकता की कमी है इससे दूर करने से बीमारी आदि से बचा जा सकता है इस मौके पर प्रोफेसर अनुज प्रताप सिंह, जितेंद्र दोहरे, वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जालौन डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश की गाड़ी का हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट

जालौन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारी। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश बाल-बाल बच गए। वह सुरक्षित हैं। उनके हाथ में हल्की चोट आई है। फिलहाल, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। योगेश दतिया में पीताम्बरा मां के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे फर्स्ट एड के बाद सर्किट हाउस ले गई। हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास पर हुआ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश का दतिया जाते वक्त रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

पुलिस ने बताया कि योगेश अपने दोस्तों के साथ फॉर्च्यूनर कार से दतिया की ओर जा रहे थे। कालपी में एक मोड़ पर पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्से में बंट गया। कार का साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि अंदर बैठे लोगों को तेज झटका लगा। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से बेटे योगेश के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते केशव प्रसाद मौर्या।

डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर  की डॉक्टर से बात
हादसे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात की।केशव ने डॉक्टर से बेटे योगेश के बारे में पूछा। उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि योगेश के क्या हाल हैं,जिस पर डॉक्टर ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं। बस हाथ में चोट है। घबराने की कोई बात नहीं है।

योगेश सफेद रंग की हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर कार से दतिया जा रहे थे।

पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। डिप्टी सीएम के बेटे व उनके साथियों को दूसरी गाड़ी से मुख्यालय उरई भेज दिया। इसके बाद क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटा दिया। केशव मौर्य के पीआरओ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि योगेश की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। वह सुरक्षित हैं।