Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा ,विश्व जैन संगठन ने बैठक कर जताया विरोध , सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन
ः- विश्व जैन संगठन ने बैठक कर जताया विरोध
इटावा। जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व जैन संगठन इटावा शाखा ने अपने हुईगंज कर्मवीर प्रेस कार्यालय पर बैठक कर अपना विरोध प्रकट किया। संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मेल के माध्यम से भी भेजा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया कि अनादिकाल से 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर (झारखण्ड) को वन्य जीव अभ्यारण घोषित कर पारसनाथ हिल व मधुवन को इको सेंसिटिव जोन घोषित कर इसमें गैर धार्मिक गतिविधियों व पर्यटन की अनुमति देकर सर्वोच्च जैन तीर्थ का स्वतन्त्र अस्तित्व, पहचान व पवित्रता मिटाने वाला केन्द्रिय वन मंत्रालय द्वारा 02 अगस्त 2019 को जारी नोटिफिकेशन को रद्द किया जाये। इसी को लेकर आज दिल्ली में जंतर मंतर पर विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में जैन समाज की अन्य संस्थाएं एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है।
महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसे अगर जल्द रद्द नहीं किया गया तो जनपद की सभी तहसीलों पर जैन समाज द्वारा विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया जायेगा। कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि सम्पूर्ण पारसनाथ पर्वतराज व मधुवन क्षेत्र को मांस मंदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित कर पर्वतराज के वन्दना मार्ग को अतिक्रमण अभयक्ष्य सामग्री बिक्री व मोटर बाइक संचालक मुक्त कर यात्री पंजीकरण और सीआरपीएफ द्वारा बैरियर, स्कैनर सहित सामान जॉच आदि सुविधा की जाये।

बैठक में विकास जैन, नितिन जैन, गौरवकान्त जैन, अंशू जैन, अर्पित जैन, आदित्य जैन, रिषभ जैन, शेखर जैन, सोनल जैन, नीरज जैन, विशाल जैन, सुनील जैन, प्रशान्त जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इटावा ,जसवंत नगर देर रात नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरा लोडर पलटा

इटावा में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरा लोडर पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। शिकोहाबाद से भट्टे पर मजदूरी कर सभी मजदूर इटावा आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

देर रात एक बजे के करीब हाईवे पर एक लोडर इटावा की ओर जा रहा था। उसमें मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बलराम और बरती गांव निवासी कुछ मजदूर अपने परिवार समेत सवार थे। हाईवे स्थित जौनई चौकी से कुछ दूर आगे उक्त लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के निर्देशन में पहुंचे उप निरीक्षक अतिवीर सिंह व कपिल चौधरी समेत पुलिस बल ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पति से परेशान महिला ने पति की गिरफ्तारी को लेकर किया ड्रामा

इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पति से परेशान महिला ने पति की गिरफ्तारी को लेकर ड्रामा किया। बीमार हालात में आरपीएफ, जीआरपी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। महिला के साथ उसके 2 छोटे बच्चे भी मौजूद थे। महिला अपने पति की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर मैनपुरी जिले के किशनी से भागकर इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।

इटावा रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ देर रात हंगामा करती हुई देखी गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस वालों के साथ झगड़ते दिखाई दे रही थी। प्लेटफार्म पर लगातार वह अपने पति की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। बीमार होने के कारण आरपीएफ और जीआरपी ने एंबुलेंस बुला ली, लेकिन वह इलाज कराने और अस्पताल जाने के लिए राजी नहीं थी।

महिला ने कई बार अपने पति को गिरफ्तार करने की मांग की। उसकी प्रताड़ना से पीड़ित होने की दास्तां सुनाते हुए बच्चों के साथ घर से भागने की बात बताई। आरपीएफ, जीआरपी ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला कांस्टेबल के साथ इलाज हेतु एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा।

बीमार हालत में जिला अस्पताल भेजा

विजय कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया, महिला ने किशनी थाना क्षेत्र से यहां भाग कर आई थी। महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इसका पति इसके साथ मारपीट करता है। इसके गर्भ की वजह से ब्लीडिंग हो रही थी। यह इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी।

फिर वापस वहां से यह रेलवे स्टेशन आ गई। एक घंटे से अधिक समय से यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर हंगामा मचा रखा था। बार-बार यह महिला अपने पति को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। बड़ी मुश्किल से महिला कॉन्स्टेबल के साथ उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।

इटावा:-* नगर में चला विद्युत चेकिंग अभियान बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

*इटावा:-* नगर में चला विद्युत चेकिंग अभियान

बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

शासन के निर्देश पर बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते आज नगर में कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया

बकाया डिस्कनेक्शन अभियान में एसएसओ शिवकुमार, अंशु, रामकैलाश, लाइनमैन राहुल, लाइक सिंह, सचिन ने लोगो के घरों में जाकर बिल चेक किये और बकायादारों के कनेक्शन काटे।

इटावा, बकेवर ,बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा नगर संयोजक व नगर सहसंयोजक को नियुक्त किया गया*

*बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा नगर संयोजक व नगर सहसंयोजक को नियुक्त किया गया*

*बकेवर:-*
कस्बा बकेवर की भरथना रोड पर बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें बजरंग दल के नगर संयोजक व नगर सहसंयोजक को मनोनीत किया गया इस मौके पर उन्हे फूलमाला पहनाकर उनका दायित्व सौंपा गया।
कस्बा की भरथना रोड पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विनय द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, जिला मंत्री रणवीर, जिला सहमंत्री सतोष, जिला संयोजक बजरंग दल कुश त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह की मौजूदगी में नगर संयोजक सुदीप कुशवाहा, नगर सहसंयोजक अनुज तिवारी, खंड संयोजक दीपक राजपूत, सुधीर कठेरिया, को मनोनीत किया गया। इस मौके पर सभी मनोनीत किये गये सदस्यों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

इटावा अपात्र किसानो के खाते में पहुची किसान सम्मान निधि की रिकवरी शुरू

इटावा में किसान सम्मान निधि की रिकवरी की जाएगी। 2 लाख 44 हजार किसानों को यह सम्मान निधि मिल रही थी। इनकम टैक्स दाखिल करने वालों और सरकारी नौकरी करने वालों से रिकवरी हो रही है। कुछ किसानों से रिकवरी हो गई है। उप कृषि निदेशक ने कहा, यह निधि पत्रों को मिलनी चाहिए, लेकिन कुछ लोगों ने गलत तरीके से इसका लाभ ले लिया है।

बता दें, केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत गरीब किसानों को 2 हजार रुपए की 3 किस्तों के रूप में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। इस तरह से इस योजना का लाभ जनपद के लगभग 2 लाख 45 हजार किसान ले रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपात्र किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि कुछ पात्र किसान अभी भी योजना से वंचित है। वह कृषि विभाग के बने काउंटर पर लाइन लगाए देखे जा सकते हैं। कई किसान अभी भी हैं, जो कई बार विभाग को अपने कागज जमा कर चुके हैं, लेकिन एक भी किश्त उनके खाते में नहीं पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, कृषि विभाग, तहसील के माध्यम से रिकवरी की जा रही है। कुछ किसानों की शिकायत यह भी है कि हमारा पैसा दूसरे किसानों के खाते में जा रहा है। हमें अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है। कुछ किसान जिनको रिकवरी का नोटिस प्राप्त हुआ है, उनका कहना है कि सरकार द्वारा बिना जांच-पड़ताल के सम्मान निधि भेज देने से अब जो रिकवरी हो रही है, वह गलत है। अगली किस्तें अपात्र किसानों के खातों में न भेजी जाएं।

उप कृषि निदेशक आरएन सिंह ने बताया, जनपद में किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि पहुंचाई जा रही है। जहां तक किसान सम्मान निधि रिकवरी की बात है तो 2,290 अपात्र किसान जो की इनकम टैक्स के दायरे में हैं। कई ऐसे हैं, जिसमें पति-पत्नी भी सम्मान निधि प्राप्त कर रहे हैं। नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं।

इसलिए किसी एक किसान को ही मिलनी चाहिए। इसको भी रिकवर किया जाएगा। जांच कराई जा रही है। निधि केवल उन्हीं किसानों को ही मिलनी चाहिए जो पात्र हैं, हमारा निवेदन है कि जिन लोगों ने गलत तरह से यह पैसा ले लिया है, उन लोगों को वापस कर देना चाहिए। अब तक साढ़े तीन लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है।किसान राम प्रताप कहते हैं कि उनके पास 4 बीघा खेत है। आज दिन तक कोई भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आया नहीं है। एक भी बार पैसे की किस्त नहीं आई है। दो बार यहां लाइन में लगकर अपने कागज जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सम्मान निधि नहीं मिली है

इटावा ,जसवंत नगर साइकिल सवार को वचाने के चक्कर मे आलू भरी ट्रेक्टर ट्रोली अनियंत्रित होकर पलटी

 

जसवंतनगरः राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एक बडी घटना होते होते बची जब एक साइकिल सवार को वचाने के चक्कर मे आलू भरी ट्रेक्टर ट्रोली अनियंत्रित होकर फैल गई जिससे एक तरफ का आवागमन बंद हो गया    विवरण के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे प्रतापपुरा जसवंतनगर आशाराम अपनी ट्रेक्टर ट्रोली से 157 आलू के बोरे लेकर इटावा बाबा कोल्ड स्टोर मे रखने जा रहे थे तभी एक साइकिल सवार तहसील की ओर से आ रहा था उसे बचाने के चक्कर मे आलू भरी ट्रेक्टर की ट्रोली अनियंत्रित होकर पलट गई ड्राईवर आशाराम ने कूदकर किसी तरह जान बचाई और ट्रोली की आलू के बोरे हाईवे पर चारो तरफ फैल गये जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बंद हो गया बाद मे ग्राम प्रतापपुरा से लोग  वहां आ गये तथा आलूओ को एक तरफ किया जब जेसीबी मगवाकर ट्रोली को सीधा किया

 

औरैया,योगी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बाटीं मिठाई*

*औरैया,योगी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बाटीं मिठाई*

*फफूंद,औरैया।* उतर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने ठोल लगाड़े के साथ कस्बा में जगह जगह मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया। भाजपा नेता मानवेंद्र पोरवाल ने कहा की भाजपा सरकार हिंदूवादी सरकार है इस सरकार में सभी समाज के लोगों का सम्मान होता है भाजपा सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए तमाम योजनाओं के साथ उन तक लाभ पहुंचाने का कार्य करती है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, सभासद प्रबल शर्मा, सुरेश चंद्र अवस्थी, योगेश त्रिपाठी, राजेश तिवारी, धीरू शर्मा, रानू अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा,छोटे शर्मा, शिव कुमार राजपूत, नीलू राजपूत भाजपा कार्यकर्ता के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, होली अष्टमी पर महिलाओं ने व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना की*

*औरैया, होली अष्टमी पर महिलाओं ने व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना की*

*फफूंद,औरैया।* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बा के मोहल्ला कटरा हेमनाथ में स्थित माता के मन्दिर पर होली के वाद शीतला अष्टमी पर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व क्षेत्र के गांव से आई महिलाओं ने शीतला अष्टमी का व्रत रखकर देवी को भोग लगा के मनाया। विधिवत पूजा करता है मां शीतला उसके सभी शीतला जनित दोष को दूर करे उन्हें ज्वर, चेचक, नेत्र विका आदि रोगों से दूर करती हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा:-* अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को कैबनिट मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर

*इटावा:-* अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को कैबनिट मंत्री बनाये जाने पर जनपद के अपना दल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव हरीशंकर पटेल, जिलाध्यक्ष- विकास शाक्य समेत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।