Monday , October 28 2024

Editor

इटावा , दो दर्जन से ज्यादा पैदल लोगों का जथ्था केला देवी दर्शन के लिए हुए रवाना

*दो दर्जन से ज्यादा पैदल लोगों का जथ्था केला देवी दर्शन के लिए हुए रवाना*

जसवंतनगर। चैत्र माह की नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसी क्रम में राजस्थान के करौली जिले के लिए मां कैलादेवी माता के दर्शन करने लिए भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवरात्र में राजस्थान के करौली स्थित कैला मां के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र से दर्शनों के लिए जाते हैं। इनमें मन्नत मांगने या पूरी होने पर श्रद्धालु पैदल भी जाते हैं। इनके अलावा निजी वाहनों एवं यात्री वाहनों से भी श्रद्धालु करौली जाते हैं। शुक्रवार को पैदल नगर से करौली राजस्थान स्थित कैलादेवी के दर्शनों के लिए जथ्था रवाना हुआ। जो प्रथम अज्ञारी पड़वा को माँ के दरवार में दर्शन करेंगे।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा के पिता पुत्री समेत 28 भक्तों जत्था करौली (कैला देवी) राजस्थान के लिए पैदल यात्रा रवाना हुआ।नगर से निकले इस युवाओं के जत्थे का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया और यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।
नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी हरिश्चन्द्र ने बताया कि वह पिछले 15 वर्ष पहले कैला देवी करौली राजस्थान की पैदल यात्रा 6 लोगों के साथ मिलकर प्रारम्भ की थी तब से लगातार हर वर्ष पैदल जाने वालो की संख्या बढ़ती गई। जिसमें अधिकतर जाने वालो में कस्बे के लोग शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी पिता पुत्री समेत कुल 28 लोग शामिल हुए है।उक्त यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर और क्षेत्र की खुशहाली, सुख शांति और भाईचारे की कामना लेकर पिछले 15 वर्षों से कस्बे का जत्था मां कैला देवी के दर्शनों के लिए हर वर्ष चैत्र माह की नवरात्र में करौली राजस्थान जाता है। शुक्रवार को रवाना हुआ जत्था प्रतिदिन 40 से 60 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करेगा। यात्रा में शामिल सभी साथियों ने खाने पीने का प्रबंध साथ में कर लिया है। जगह-जगह श्रद्धालु भी स्वल्पाहार और भोजन व्यवस्था कराते हैं। नवरात्र प्रारंभ होने में अभी चंद रोज शेष हैं। तब तक उक्त जत्था मां कैला देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच जाएगा।

मैनपुरी, सपा के गढ़ से छीनी सीट का मिला तोहफा, योगी सरकार में मंत्री बने जयवीर सिंह

सपा के गढ़ से छीनी सीट का मिला तोहफा, योगी सरकार में मंत्री बने जयवीर सिंह

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की विधानसभा का गठन हो चुका है। मैनपुरी सदर सीट से जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक जयवीर सिंह को योगी मंत्रीमंडल में स्थान दिया गया है

भाजपा विधायक जयवीर सिंह ने भी शपथ ग्रहण की

मैनपुरी। योगी सरकार 2.0 कार्यकाल शुरू कर रही है। शुक्रवार को लखनऊ के स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मैनपुरी सदर सीट से 63 वर्षीय भाजपा विधायक जयवीर सिंह ने भी शपथ ग्रहण की। पूर्व मंत्री जयवीर सिंह पहली बार वर्ष 1993 में घिरोर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। फिर वर्ष 2002 और 2002 और 2007 में तत्कालीन घिरोर सीट पर बसपा से जीत हासिल कर विधायक चुके हैं। 2012 के चुनाव में वह बसपा प्रत्याशी के रूप में करहल सीट से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। फिर 2015 वह भाजपा में शामिल हो गए और 2017 में फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से चुनाव लड़ा, उस चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रहे

दो विधानसभा चुनाव से था कब्जा
दो विधानसभा चुनाव से सपा के कब्जे में रही सीट इस बार भगवा लहर में भाजपा की झोली में चली ही गई। मैनपुरी विधानसभा सीट पर इस बार सपा और भाजपा ने अपना पूरा दम झोंक रखा था। भाजपा ने सभी अटकलों को खत्म कर पूर्व मंत्री रहे जयवीर सिंह पर भरोसा जताया था और सदर सीट से लड़ाया था।

जिसका परिणाम ये रहा कि लगातार 10 वर्षों से सपा के कब्जे में रही विधानसभा सीट को भाजपा ने अपनी योजनाओं और रणनीति के बूते छीन लिया। इस सीट पर जयवीर सिंह को 99,814 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव 93,048 वोट मिले। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई लेकिन जीत का सेहरा जयवीर सिंह के सिर पर सजा। जयवीर सिंह इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं और उनकी संपत्ति 4.12 करोड़ रुपये है।

जसराना,फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर कर रहा था शराब की दुकानों पर चेकिंग

फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर कर रहा था शराब की दुकानों पर चेकिंग
तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की
जसरानाकस्बा के फरिहा रोड स्थित शराब की दुकान पर चेकिंग करने पहुंचे युवक के खुद को आबकारी अधिकारी बताने के दौरान शक होने पर सेल्समैन ने पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाना लेकर आई। पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को नशे में बताया। पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना जसराना के फरिहा रोड स्थित बैजल गेस्ट हाउस के पास विमल कुमार शर्मा की शराब की दुकान है। शराब की दुकान पर रामलखन पुत्र राम पाल सिंह निवासी नगला घनी थाना जसराना सेल्समैन की नौकरी करता है। बृहस्पतिवार की शाम एक युवक उसकी दुकान पर आया उसने आगरा से कमिश्नर के यहां से आने की बात कहते हुए रजिस्टर दिखाने को कहा। युवक की हरकतों को देखकर संदेह होने पर उसने पहले दुकान स्वामी को अवगत कराया फिर उसने पुलिस को पूरी जानकारी दी। आबकारी अधिकारी से भी बात कराई तो युवक ने खुद को आबकारी अधिकारी बताते हुए आगरा हेड ऑफिस से आने की बात कही। पुलिस ने जब थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम उपदेश कुमार पुत्र विजय प्रकाश निवासी आकलाबाद हसनपुर थाना मटसेना बताया। युवक ने कहा वह शराब के नशे में था इसलिए ऐसा कर दिया। वहीं पुलिस ने राम लखन की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने कहा सेल्समैन की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

जसवंतनगरःकस्वे के मोहल्ला रामलीला की मडैया कंजड कालोनी के एक घर मे विद्युत चिंगारी से लगी आग

जसवंतनगरःकस्वे के मोहल्ला रामलीला की मडैया कंजड कालोनी के एक घर मे विद्युत चिंगारी से लगी आग ने घर का सारा सामान स्वाहा कर दिया जिससे एक लाख से ज्यादा का नुकसान बताया गया है मोहल्ले के लोगो के प्रयास से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका ब्ताते है कि यह घटना लगभग 2 बजे की है जब घर का मुखिया सतपाल सिंह तथा उसकी पत्नी राखी जो मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करते है बह घर मे नही थे तभी अचानक घर मे आग लग गई आग इतनी तेजी से भडकी जबतक आसपास के लोग एकठठे होते तब तक आग बेकाबू हो गई इस दौरान घर मे रखी एक मोटर साइकिल, फ्रिज, टीवी, घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया आसपास के लोगो ने समर तथा हेन्डपम्प से पानी डालकर लगभग एक घंटे की मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया पीडित गृहस्वामिनी श्रीमति राखी ने बताया वे मजदूरी कर अपने परिवार का सामान जोडा था अव खाने की भी व्यवस्था नही रही है उन्होने तहसील प्रशासन से मांग की उनका आर्थिक सहायता दिलवाने का कष्ट करे जिससे परिवार का खाने पीने का काम चल सके यह घटना विद्युत तार के फाल्ट होने से हुई है

 

इटावा, जसवंत नगर एक महीने पूर्व बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र मे लगभग एक माह पूर्व एक महिला  द्वारा उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किये जाने तथा अन्य नामजद अभियुक्तो के साथ मिलकर वादिनी के पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर देने के मामले मे 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

इस मामले मे पुलिस ने चार नामजदो अभियुक्तो मे से एक को गिरफतार कर लिया है ।

विवरण के अनुसार ग्राम ढुडहा , जसवंतनगर निवासिन  ने  15 फरवरी, 2022 को संजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी रमपुरा जिला औरैया हाल पता ढुडहा जसवंतनगर , बोबी उर्फ आशीष पुत्र बैजनाथ, किरन पत्नी बोबी, संजय पुत्र बैजनाथ निवासीगण ढुडहा जसवंतनगर के खिलाफ  धारा 376, 306,323,504,506,328, तथा पोस्कोएक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था ।

इस मामले आरोप लगाया गया था, संजय द्वारा उस की पुत्री के साथ बलात्कार किया गया तथा उसके द्वारा अन्य अभियुक्तो से मिलकर उसके पुत्र अकबर उम्र 21 वर्ष को फांसी लगाकर हत्या कर दी।

इस मामले मे पुलिस अभियुक्तो की तलाश कर रही थी तभी प्रभारी निरीक्षक रणबहादर को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि जिस  वांछित अभियुक्त की तलाश है, वह कृष्णा ढावा के सामने नेशनल हाईवे पर खडा है ।पुलिस ने तुरंत दविश हुये संजय पुत्र ओमप्रकाश को गिरफतार कर लिया।

 

इटावा *डेयरी की नई शाखा स्थापित होने से किसानों का दूध ऊंचे रेटों पर लेना शुरू*

*डेयरी की नई शाखा स्थापित होने से किसानों का दूध ऊंचे रेटों पर लेना शुरू*

चकरनगर/इटावा। बृहद आबादी वाले गांव गौहानी में बीते दिनों से लगातार चल रही कवायद के बाद नमस्ते इंडिया ने अपनी डेयरी की शाखा गौहानी में बीते शाम शुरू कर दी जिससे पशुपालकों का दूध उच्चतम रेट प्राप्त होने से हर्ष की लहर दौड़ गई।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बृहद आबादी वाले गांव गौहानी में पशुपालकों का दूध सस्ते दामों में खरीद फरोख्त होता था जिससे पशुपालक मजबूरी की बेड़ियों में जकड़े हुए थे, इसकी जानकारी जब महेंद्र सिंह नमस्ते इंडिया परिवार को मिली तो उन्होंने स्वतः आकर और अपने स्टाफ को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया उसके बाद डेयरी संस्थान की शाखा देवी मंदिर के पास पंडित सीताराम तिवारी को नामित कर खोल दी गई। जो पशुपालकों का दूध ₹45 में और किसी का ₹53 में जाता था वही दूध अब ₹59 से लेकर ₹70 तक प्रति लीटर के हिसाब से जाने लगा। इससे पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट चिकित्सक गर्भाधान के नाम पर ₹200 से लेकर ₹1000 तक वसूल करते थे नमस्ते इंडिया के अधिकारियों कर्मचारियों ने बताया कि हमारे टोल फ्री नंबर पर जो डेयरी पर हर समय उपलब्ध रहता है संपर्क करेंगे तो न्यूनतम दर पर गर्भाधान की प्रक्रिया कराई जाएगी सफल न होने पर रसीद सुरक्षित रखी जाए जरूरत पड़ने पर उसी रसीद पर पुनः गर्भाधान कराया जाएगा जिसके लिए हमारा निर्धारित डॉक्टर 24×7 घंटे सेवा में कार्यरत है। घुड़का/ब्लैक क्वाटर जैसे संघातक रोगों की रोकथाम फ्री में वैक्सीन के साथ और उपचार में जो दवा दी जाएगी सिर्फ उसी का पैसा लिया जाएगा किसी भी किसान से फीस और अधिक पैसे वसूल नहीं किए जाएंगे और यदि कहीं ऐसी कोई शिकवा शिकायत होती है तो तत्काल नमस्ते इंडिया के टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें जिसमें सघनता के साथ कार्यवाही की जाएगी।नमस्ते इंडिया के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मीटिंग के दौरान काश्तकारों/उपभोक्ताओं को बताया कि पशु को आयोडीन युक्त नमक प्रतिदिन खिलाना बहुत आवश्यक होता है यह नमक शुद्ध के रूप में जो सस्ते गल्ले की दुकान पर सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह बहुत शक्तिशाली नमक है। इसको ही खिलाना चाहिए, और किसानों को आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर मीटिंग ली जाएगी ताकि डेयरी और पशुपालकों के बीच विचार साझा हो सकें। इंचार्ज शिवम द्विवेदी ने स्वतः कई पशुपालकों को व्यक्तिगत जानकारी देते हुए दूध दाताओं से आग्रह किया है कि अपना दूध किसी भी फर्म को सस्ते में ना बेचें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचे रहें हमारी फर्म कि जो शाखा देवी मंदिर के पास स्थापित की गई है उसमें पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है किसी भी उपभोक्ता को कोई भी परेशानी यदि सामने आती है तो वह तुरंत हमें दें, हमारा विभाग समस्या का निराकरण यथासंभव तुरंत करने का प्रयास करेगा।

Report:-Dr.S.B.S.Chauhan

इटावा एक सिपाही की बाइक में अचानक लगी आग धूं धूंकर जली मोटर साइकल

इटावा में एक सिपाही की बाइक में अचानक आग लग गई। सिपाही पक्का तालाब चौराहा पर किसी काम से आया था। जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, वैसे ही आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही ने आग पर काबू पाया। वहीं बाइक में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब चौराहा पर  सिपाही की बाइक धू-धू कर जल गई। बाइक में आग लगने से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा, थाना कोतवाली में तैनात सिपाही शुभम सैनी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से वापस थाना कोतवाली लौट रहा था।

वह पक्का तालाब चौराहे पर स्थित एक जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए रुका। उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की। वह जूस पी ही रहा था कि अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बाइक में फैल गई।

 

बाइक में लगी आग से आसपास के दुकानदारों और लोगों में हड़कंप मच गया। सिपाही और दुकानदार ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरी तरह से बाइक को अपनी चपेट में लेकर जला दिया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया आग। लगने के कारण बाइक में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

नेशनल पोकर सीरीज 2022 ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, गोवा में निर्णायक मुकाबले को हो जाईये तैयार!

 

• एनपीएस पोडियम में टॉप 2 खिलाड़ि राजस्थाॉन से
• कुल प्रविष्टियों की संख्याी 96,000 से अधिक दर्ज की गई
• गोवा में आयोजित होने वाले 3 फाइनल टेबल्स के लिये कुल 22 खिलाड़ियों ने क्वॉगलिफाई किया

नई दिल्लील, 23 मार्च 2022: भारत की सबसे लोकप्रिय पोकर सीरीज- नेशनल पोकर सीरीज इंडिया (एनपीएस) 2022, जिसका आयोजन PokerBaazi.com पर किया जा रहा है, गोवा में अपने तीन महत्वेपूर्ण टूर्नामेंट्स के फाइनल टेबल्स का आयोजन करने के लिये तैयार है। इस सीरीज की शुरूआत 6 मार्च 2022 को हुई थी और इसके लिये 96000 से भी ज्याकदा एंट्रीज मिली हैं।

इस सीरीज ने 2021 में प्राप्त 83000 से अधिक एंट्रीज के आंकड़े को पहले ही पार कर लिया है और “एनपीएस मैन इवेंट” ने अकेले 6202 एंट्रीज हासिल की हैं। वहीं, “गोल्डन रश टूर्नामेंट” एक बार फिर लगभग 15000 एंट्रीज के साथ सबसे ज्या दा खेला गया इवेंट बनकर उभरा।

इस टूर्नामेंट को देश के कोने-कोने से जबरदस्त समर्थन मिला है। इसमें पदकों की संख्या के हिसाब से, अब तक के पांच शीर्ष राज्योंे में शामिल हैं – महाराष्ट्रक (2588 एंट्रीज), नई दिल्लीक (2176 एंट्रीज), राजस्था न (1284 एंट्रीज), उत्तर प्रदेश (1441 एंट्रीज) और हरियाणा (1071 एंट्रीज)।

गोवा में फाइनल टेबल्स खेलने जा रहे जयपुर की शगुन जैन ने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल्स जीते हैं। वहीं राजस्थाेन में चूरू के रहने वाले रोहित बेगवानी ने 4 गोल्ड मेडल्स जीते हैं और मुंबई के धवल दोशी ने कुल 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल्स अपने नाम किये हैं। ये तीनों अब तक के टॉप 3 पोडियम फिनिशर्स बनकर उभरे हैं और इनके एनपीएस पोडियम विजेता बनने की बड़ी संभावना दिखाई दे रही है। विजेता को अमेरिका के लास वेगस में दुनिया के सबसे बड़े पोकर मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

गोवा में फाइनल टेबल्स का आयोजन 23-25 मार्च के बीच ‘मैजेस्टिक प्राइड कसिनो’ में किया जायेगा। यह कसिनो मशहूर मंडोवी नदी के समीप स्थित है।

विद्युत का पंच पड़ेगा दुश्मनों पे भारी! देखिए ‘सनक’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर

 

जब उनको सनक चढ़ती है, तो माहौल में गर्मी बढ़ती है। वो हैं बॉलीवुड के अल्टीमेट एक्शन हीरो, वो हैं विद्युत जामवाल! इस जांबाज़ हीरो के ताजातरीन एक्शन ड्रामा ‘सनक’ का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें एक हॉस्पिटल को हाइजैक कर लिया जाता है, और फिर लोगों को बचाने के लिए एक आम आदमी हीरो बन जाता है। विद्युत की चुस्त किक्स, दमदार पंचेस और हैरतअंगेज बैकफ्लिप्स इस एक्शन-पैक्ड ड्रामा का रोमांच दोगुना कर देती हैं। बेहद रोमांचक पलों को समेटती इस वन-मैन आर्मी का जुनून देखने के लिए तैयार हो जाइए जिसमें सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिल का जबर्दस्त डोज़ है, साथ ही प्यार की दीवानगी भी है। तो आप भी ज़ी सिनेमा पर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे विपुल अमृतलाल शाह की ‘सनक’ के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के साथ इन सभी खूबियों का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए!

ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा सनशाइन पिक्चर्स प्रा. लि. के सहयोग से प्रस्तुत ‘सनक’ धमाकेदार परफॉरमेंस से लबरेज़ है। जहां फिल्म के हीरो का अंदाज़ निराला है, वहीं हमारे विलेन और बाकी कलाकार भी कम नहीं है! साजू के रोल में चंदन रॉय सान्याल एक बेरहम, खतरनाक और ज़ालिम अपहरणकर्ता बने हैं, जो अस्पताल के लोगों को बंधक बनाने वाले गिरोह का सरगना है। नवोदित रुक्मिणी मैत्रा अपनी पहली हिंदी फिल्म में ढेर सारी तारीफें हासिल कर रही हैं। उन्होंने पर्दे पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इनके अलावा बेहद टैलेंटेड नेहा धूपिया ने भी बड़े दमदार और असरदार अंदाज़ में अपना रोल निभाया है।

इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर विद्युत जामवाल ने कहा, “मैं एक्शन जॉनर में हर नई चीज आज़माने की कोशिश करता हूं। देश के एक्शन हीरो के रूप में मैं हमेशा इस जॉनर के लोगों से प्रेरित रहता हूं। एक्शन लवर्स को कुछ अनोखा दिखाना मेरी ड्यूटी है और मुझे खुशी है कि ‘सनक’ के साथ मैंने इस कोशिश को आगे बढ़ाया है।”

‘सनक’ के बारे में चर्चा करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “सनक विद्युत के साथ मेरी पांचवीं फिल्म है और उनके साथ काम करना हमेशा खुशनुमा एहसास होता है। वो हमेशा कुछ ना कुछ तैयारी करते रहते हैं, कुछ नया सोचते रहते हैं और हर प्रोजेक्ट के लिए उनके पास हमेशा नए विचार होते हैं। अपने काम को लेकर उनका अनुशासन ही हमेशा हमारी साझेदारी को आसान बनाता है। इस फिल्म को इसकी शुरुआती रिलीज के दौरान बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और अब ज़ी सिनेमा पर हमें इस फिल्म के प्रीमियर का इंतजार है। टेलीविजन की खूबसूरती यह है कि यह कॉन्टेंट को देशभर के घरों और परिवारों तक पहुंचाता है और अब हम उनका रिस्पॉन्स जानने के लिए उत्सुक हैं।”

इस फिल्म को लेकर कनिष्क वर्मा ने कहा, “सनक में काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा। विद्युत के साथ काम करना, खासतौर से एक्शन फिल्मों में काम करना, वाकई बड़ा आसान होता है, क्योंकि वो बहुत बढ़िया मार्शल आर्टिस्ट हैं। पूरी टीम का काम देखकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन एक इंसान, जिसने मुझे सचमुच सरप्राइज़ किया, वो थीं नेहा धूपिया। वैसे तो मुझे हमेशा से नेहा का काम पसंद आया है, लेकिन इस फिल्म ने तो मुझे उनका फैन बना दिया। रुक्मिणी और चंदन के साथ काम करना बड़ा मजेदार रहा। मैं विपुल सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर अटूट विश्वास जताया। यह निश्चित तौर पर एक ड्रीम टीम है और मुझे एक बार फिर उनके साथ काम करने का इंतजार है।”

विवान (विद्युत जामवाल) और उनकी पत्नी अंशिका की ज़िंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा होता है, लेकिन फिर अचानक आई एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ता है। अंशिका जिस हॉस्पिटल में भर्ती होती है, उसे हाइजैक कर लिया जाता है और वहां लोगों को बंधक बना लिया जाता है। ऐसे में विवान एक अकेला हीरो बनकर उभरता है और सबको बचाता है।

तो ‘सनक’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ आप भी एक परफेक्ट संडे मनाने के लिए तैयार हो जाइए, 27 मार्च को दोपहर 12 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

इटावा शपथ ग्रहण में जाने से पहले भाजपा कार्यकर्ता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए

इटावा में भाजपा कार्यकर्ता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जिले से भाजपा कार्यकर्ता भी आमंत्रित किए गए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों ने सदर सीट से विधायक बनीं सरिता भदौरिया के मंत्री बनने की प्रार्थना की। पार्टी के निर्देश पर संतों के आशीर्वाद एवं पूजा करने के बाद ही जिले से निकलने के निर्देश मिले थे।

आज योगी सरकार 2.0 के शपथ कार्यक्रम में जनपद से 500 कार्यकर्ता एवं भाजपा के पदाधिकारी शामिल होने के लिए निकले हैं। सभी कार्यकर्ताओं के वाहन पास और प्रवेश पास बनाए गए हैं। शहर के चोगुर्जी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने जाकर आशीर्वाद लिया, पूजा की। साथ ही संतों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। वहीं जिलाध्यक्ष ने भाजपा सदर विधायक के मंत्री बनने की भी मनोकामना की है।

मंदिर में पूजा-पाठ करते भाजपा के पदाधिकारी।

जिलाध्यक्ष ने बताया, जनता ने जो भाजपा को समर्थन दिया है, उससे दोबारा भाजपा की सरकार बनी है। पार्टी के निर्देश पर प्रत्येक जनपद के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मंदिरों में पूजा कर और संतों का आशीर्वाद लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बनने जा रहे हैं। हमारी संस्कृति धर्म की रक्षा के लिए है। जो जनता का समर्थन मिला है, उसका पालन करते हुए शुभ कार्य के लिए पूजा करके जाया जाता है। हम लोगों की कामना है कि हमारे यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधि को मंत्री बनाया जाए।