Monday , October 28 2024

Editor

बिहार दिवस‘ पर, एण्डटीवी के बिहारी कलाकारों ने दी शुभकामनायें

 

बिहार दिवस को बिहार स्थापना दिवस के रूप में भी जाना जाता है और हर साल 22 मार्च को बिहार राज्य की स्थापना के उपलक्ष में बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार स्थापना दिवस की 110वीं वर्षगांठ पर बिहार के रहने वाले एण्डटीवी के कलाकारों ने बताया कि उन्हें अपने प्रदेश पर कितना गर्व है और साथ ही इस खास दिन को एकसाथ मनाते हुये शुभकामनायें दीं। इन कलाकारों में शामिल हैं: ‘बाल शिव‘ में बाल शिव का किरदार निभा रहे आन तिवारी एवं नंदी की भूमिका निभा रहे दानिश अख्तर और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार अदा कर रहे सानंद वर्मा।

एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में बाल शिव का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, ‘‘बिहार दिवस की सभी को बहुत सारी शुभकामनायें! बिहार का अपना एक दिलचस्प इतिहास रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह दुनिया के सबसे प्राचीन स्थानों और इतिहास के महान साम्राज्यों में से एक है। लेकिन मुझे इस राज्य के खान-पान, संस्कृति, समृद्ध इतिहास और लोगों के अलावा जो बात सबसे अच्छी लगती है वह है हिन्दुओं का प्राचीन- मुंडेश्वरी मंदिर। यह भारत का एक सबसे पुराना मंदिर है, जहां पर भगवान शिव अपनी पत्नी शक्ति के साथ विराजमान हैं। मैं महादेव का एक बहुत बड़ा भक्त हूं और इसलिये मेरे दिल में इस मंदिर के लिये एक खास जगह है। मैं अपने मम्मी-पापा के साथ फिर से इस मंदिर में जाना चाहता हूं।‘‘ सानंद वर्मा, जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है‘ में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं,ने कहा, ‘‘मुझे बिहारी होने पर गर्व है और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मेरे दोस्तों, परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ के बिना संभव नहीं था। बिहार को कई चीजें दिलचस्प बनाती हैं, जिनमें से कुछ बातों के बारे में मैं आज बताऊंगा। सबसे पहले तो, ‘बिहार‘ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत और पाली के शब्द ‘विहार‘ से हुई है, जिसका अर्थ है आवास या घर। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मानवता के इतिहास की एक सबसे महत्वपूर्ण अवधारणा ‘अहिंसा‘ की उत्पत्ति बिहार में हुई है। इस राज्य का इतिहास बेहद गौरवशाली है, जिसमें कई महान सम्राज्यों का उदय एवं अंत यहां पर हुआ। इस राज्य में कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतें हैं और साथ ही विभिन्न धर्मों जैसे कि हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख और इस्लाम के पावन स्थल भी हैं। मेरी तरफ से सभी बिहारी बंधुओं को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।‘‘ दानिश अख्तर, जोकि एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में नंदी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘बिहार के पास दुनिया को देने के लिये बहुत कुछ है, फिर चाहे सांस्कृतिक विरासत हो, ऐतिहासिक स्थल, कला, संगीत और वास्तुशिल्प हो या फिर समृद्ध इतिहास। इसके साथ ही यहां के मुंह में पानी भर देने वाले व्यंजनों को भी नहीं भूलना चाहिये। इस राज्य के भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ‘कर्मभूमि‘ भी माना जाना है। गुरू गोविंद सिंह का जन्मस्थल भी यहीं है। इतना ही नहीं मिथिला की मधुबनी पेंटिंग दुनिया भर में मशहूर है और साथ ही हिन्दुस्तानी क्लासिकल की टप्पा और ठुमरी शैलियां भी बिहार की ही देन हैं। यदि पारंपरिक भोजन की बात करें, तो लिट्टी-चोखा यहां का स्थानीय व्यंजन है और सत्तू या परवल की मिठाई के अलावा भी बिहार में कई देसी एवं स्वादिष्ट व्यंजन खाये एवं पकाये जाते हैं। इनमें चना घुघनी, दाल पीठा, खजूरिया, कढ़ी बड़ी और सत्तू शर्बत शामिल हैं। हमारे राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर, मेरी तरफ से सभी बिहार वासियों को शुभकामनायें और मेरी कामना है कि हमारा राज्य ऐसे ही विकास की नई बुलंदियों को छूता रहे।‘‘

देखिये ‘बाल शिव‘ में आन तिवारी को बाल शिव और दानिश अख्तर को नंदी के रूप में रात 8ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में सानंद वर्मा को अनोखे लाल सक्सेना के रूप में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

औरैया, रामलीला में विशाल धनुष यज्ञ देखने उमड़ी भीड़-*

*औरैया, रामलीला में विशाल धनुष यज्ञ देखने उमड़ी भीड़-*

*लक्ष्मण परुशराम संवाद सुनने को सुबह तक डटे रहे श्रोता*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के गाँव कोठीपुर मे बाबा ब्रहमदेव महाराज के मंदिर पर बुधवार की रात सीता स्वयंवर,धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीलाओं का मंचन किया गया।रामलीला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही। बुधवार रात क्षेत्र के गांव कोठीपुर में बाबा ब्रहमदेव मंदिर पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम के मंचन में राजा जनक के सजे हुए दरबार मे स्वयंवर में पहुंचे राजाओं ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नही हो पाए।जिसे देख राजा जनक व्याकुल होकर बोल उठे की अगर वह जानते कि पृथ्वी वीरों से खाली है तो ऐसी प्रतिज्ञा ही नहीं करते।यह देख गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम धनुष के पास जाकर धनुष को प्रणाम कर उठाते है और जैसे ही धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते है वह टूट जाता है।सीता हाथ में जयमाल लेकर राम की ओर बढ़ती हैं और उनके गले में जयमाल डाल देती हैं।तभी भगवान परशुराम गर्जना करते हुए वहां पहुंचे, उन्हें देखकर कई राजा तो स्यंवर से भाग निकलते हैं,जो नहीं भाग पाए वो कांपने लगते हैं।शिव धनुष को खंडित देखकर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं उसके बाद लक्ष्मण परुशराम संवाद होता है।कार्यक्रम सुबह दस बजे तक चलता रहा जिसे देखने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ डटी रही।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अंब्रेश पांडेय एडवोकेट,महाराज सिंह कुशवाह,उमाकांत दिवाकर,अमित दिवाकर,तेज सिंह कुशवाह,अद्धा बाबा आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा आदित्य मोहन शर्मा परशुराम सेवा समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत*

*आदित्य मोहन शर्मा परशुराम सेवा समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत* इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा की सहमति पर बकेवर निवासी युवा नेता आदित्य मोहन शर्मा को परशुराम सेवा समिति का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने श्री शर्मा जी से आशा व्यक्त की है कि परशुराम सेवा समिति को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । श्री शर्मा जी को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

भरथना, किसान यूनियन लोकशक्ति के नेताओं ने बालूगंज स्थित शहीद पार्क पहुँच कर भगतसिंह एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

भरथना

सरदार भगतसिंह की आजादी का मकसद केवल सत्ता का हस्तांतरण नहीं बल्कि देश की जनता की बहबूदी और देश में मजबूत भाईचारे को स्थापित करना था। यह बात आज अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माकपा जिला सचिव मण्डल के सदस्य कामरेड अनिल दीक्षित ने कही।

किसान सभा,किसान यूनियन लोकशक्ति के नेताओं ने बालूगंज स्थित शहीद पार्क पहुँच कर भगतसिंह एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अनिल दीक्षित ने कहा कि जब तक किसान को उपज की सही कीमत, युवाओं को रोजगार,छात्रों को सस्ती और रोजगार परक शिक्षा, महिलाओं को बराबरी का दर्जा और सुरक्षा तथा दबे पिसे लोगों को विकास की मुख्य धारा में आने का मौका नहीं मिलता भगतसिंह के बलिदान का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

का0दीक्षित ने नफ़रत फैलाने वालों से सावधान रहते हुए भाईचारे को मजबूत करने और संविधान व देश को कमजोर करने की हर साजिश का मुँहतोड जबाब देने का आह्वान किया।

इसके अलावा किसान नेता राम प्रकाश गुप्ता, मधुर यादव व  संजीव यादव ने भी सम्बोधित किया।

समारोह में आपेन्द्र कुमार प्रधान, शिवराम सिंह, सुरेश सिंह,जयवीर सिंह,रामप्रकाश यादव, विकास यादव, रवि बाबू, भोले सिंह व सगीर अहमद आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

भरथना घर से बैंक जा रही बुजुर्ग महिला को बीच रास्ते रोककर  कान से सोने के बाला व झोला छीन कर बाइक सवार अज्ञात दो उचक्के फरार हो गए,पुलिस जांच में जुटी

भरथना

घर से बैंक जा रही बुजुर्ग महिला को बीच रास्ते रोककर  कान से सोने के बाला व झोला छीन कर बाइक सवार अज्ञात दो उचक्के फरार हो गए,पुलिस जांच में जुटी।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर की पीड़ित राजकुमारी पत्नी भोजराम बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सेंट्रक बैंक जा रही थी,घर से कुछ दूर मोहल्ला कल्याण नगर में पैदल जाने के दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने बुजुर्ग महिला को रोक लिया,इससे पहले बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती उससे पहले उन लोगो ने उसे पकड़कर कान से सोने के बाला उतारकर उसके हाथ से झोला छीनकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल व लोगो से पूछताछ कर बाइक सवार उचक्कों की खोजबीन में जुट गई है

पीड़ित बुजुर्ग महिला के पति ने बताया कि पत्नी आवश्यक कार्य से बैंक जा रही थी,रास्ते मे बाइक सवार उचक्कों ने वारदात को अंजाम दे दिया,बाइक सवार उचक्के अपना चेहरा  हेलमेट व गमछे से छिपाए हुए थे।झोले में बैंक की पासबुक भी थी।

 

भरथना झोपडी में आग लगने से सरसो व भूसा आदि सामान जलकर नष्ट हुआ।आग बुझाने में किसान भी मामूली रूप से झुलस गया।

भरथना

झोपडी में आग लगने से सरसो व भूसा आदि सामान जलकर नष्ट हुआ।आग बुझाने में किसान भी मामूली रूप से झुलस गया।

क्षेत्र अंतर्गत भानपुरा गांव निवासी पीड़ित भूपेंद्र कुमार के गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित खेत मे रखी झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई, आग लगने से झोपड़ी में मौजूद उंसके शिशुपाल ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग की लपटें तेज होती गई और झोपड़ी में रखा करीब ढाई बीघा खेत की कटे रखे सरसो के गठे व पास ही कूप में भरा भूसा सहित चारपाई व कपड़ो को चपेट में लेकर जलाकर नष्ट कर दिया।घटना की सूचना पर परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर पानी-मिट्टी आदि से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में शिशुपाल मामूली रूप से झुलस गया जिसे  बाद उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

वही घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ खां द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान की पडताल की।

 

औरैया,किशोरी से छेड़छाड़ करने पर लगा पॉक्सो एक्ट

औरैया,किशोरी से छेड़छाड़ करने पर लगा पॉक्सो एक्ट

बिधूना,औरैया।बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लगभग 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी छात्रा को कमरे में बंद कर बुरी नियत से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मेंं जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लगभग 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी छात्रा को मौका पाकर क्षेत्र के ही ग्राम लुधपुरा निवासी बदन सिंह पुत्र लल्ला सिंह ने बुरी नियत ने पकड़ लिया, और अपने कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पीडित किशोरी के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की गुहार लगाई जिस पर उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने पुलिस बल के साथ तत्काल उक्त आरोपी को पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया है कि उक्त पीड़ित किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आरोपी जेल भेज दिया गया।
ए, के,सिंह सवाददाता

इटावा सैफ़ई में फ़िल्म कलाकार, फ़िल्म निर्माता, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

सैफ़ई में फ़िल्म कलाकार, फ़िल्म निर्माता, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

27 मार्च को अवंकार फ़िल्म प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा किया जा रहा है सम्मानित

इटावा। सैफई में 27 मार्च को अवंकार फ़िल्म प्रोडक्शन मुंबई के द्वारा फ़िल्म कलाकार, फ़िल्म निर्माता, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को सम्मानित किया जाएगा। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय को लेकर दिया जाएगा।

सम्मान समारोह में फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर, पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, राजस्थान फिल्म व सीरियल में काम कर चुके व 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके कोमेडियन भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी, इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली हिना भारती, लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य बनाई गई लगभग 100 फिल्मों में काम करने वाली बंदना गोस्वामी मथुरा, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध संजना यदुवंशी, मिस सेंट्रल इंडिया विनर 2020, मिस टीन उत्तर प्रदेश विनर 2019, आईकॉनिक फेस ऑफ़ इंडिया विनर 2018, मिस लखनऊ आईकॉनिक फर्स्ट रनर अप 2018, मिस बेस्ट फोटोजेनिक 2018, मिस फर्रुखाबाद विनर 2018, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मॉडल व एक्टर चित्रा श्रीवास्तव मिस लखनऊ, व अपने डांस से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर करने वाले फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

*इटावा* *जिला अधिकारी एवं एस.एस.पी ने यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित विभिन्न स्कूल-कालेजों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा,

*इटावा*

*जिला अधिकारी एवं एस.एस.पी ने यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित विभिन्न स्कूल-कालेजों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा,चेक किए CCTV*

*इटावा:-* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज  जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।इस दौरान व्यवस्थाओं को परखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं आज बृहस्पतिवार 24 मार्च 2022 से शुरू हो चुकी हैं।यूपी बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का आदेश दिया है।इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी साथ ही एसएसपी इटावा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्था देखी है।साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे को भी चेक किया।वही आपको बताते चले कि इस बार यूपी में प्रदेश के 8373 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है।वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 51.92 लाख परीक्षार्थी इस बार पंजीकृत हैं।इसमें हाई स्कूल में 15.53 लाख छात्र और 12.28 लाख छात्राएं हैं,जबकि 10वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 27.81 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए कुल 24.11 लाख छात्र पंजीकृत हैं. इसमें 13.24 लाख छात्र और 10.86 लाख छात्राएं शामिल हैं।यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समाप्त होने के बाद बोर्ड की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा होगी। परीक्षाएं 12 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होगी।

*मैनपुरी  अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या.

*मैनपुरी

अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या.

सूचना पर बिछवां थाना और थाना कुरावली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कुरावली सीओ.

खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला युवक का शव.

युवक के सिर और सीने में मारी गई गोली.

सूत्रों के मुताबिक हत्या से पहले युवक के साथ की गई थी मारपीट.

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरकेसी का रहने वाला था मृतक.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.

थाना क्षेत्र कुरावली के ग्राम नारायणपुर किनारे मैदान की घटना.