Monday , October 28 2024

Editor

इटावा थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा सूझबूझ से बचाई गई विवाहित महिला की जान । आत्महत्या करने जा रही थी महिला*

*थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा सूझबूझ से बचाई गई विवाहित महिला की जान । आत्महत्या करने जा रही थी महिला*

थाना बढ़पुरा क्षेत्रातर्गत बने यमुना फुल से एक महिला यमुना नदी पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची। जिसकी सूचना मिलते ही बढ़पुरा पुलिस कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची । महिला के छलांग लगाने के प्रयास से पहले ही थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा महिला को समझा-बुझाकर बचा लिया गया । महिला से उसका खुदखुशी करने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि पति के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस ने तुरंत अपनी सूझबूझ से महिला को समझाया और आश्वासन दिया उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और महिला को उसके घर भेजा गया ।

थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्चे को परिजनों से मिलाया*

*थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्चे को परिजनों से मिलाया*

आज दिनांक 23.03.2022 को अब्दुल नाम का एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष थी, जसवंतनगर पुलिस को थाना क्षेत्रातंर्गत घूमता हुआ मिला । थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उसके पिता मुन्ना पुत्र बहाउद्दीन निवासी फक्कड़ पुरा थाना जसवंतनगर इटावा के सुपुर्द किया गया । बच्चे को सकुशल पाकर
उसके परिजनों द्वारा जसवंतनगर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

इटावा जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शहीद दिवस मनाया गया।

इटावा जिला बार एसोसिएशन के सभागार में शहीद दिवस मनाया गया। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई। डीबीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया और देश के प्रति उनकी कुर्बानी को याद करते हुए अधिवक्ताओं और आर्मी के पूर्व कैप्टन ने आज की पीढ़ी को इस बात को लेकर चेताया कि आज भी चिनौतियां कम नहीं हुई हैं।

कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा ने कहा, समाज को अपने उन नायकों को याद रखना, उनका सम्मान करना और उनके विचारों को जिंदा रखते हुए उन पर अमल करना चाहिए। जो उस समाज-देश के कल्याण के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर गए। भगत सिंह भी उन्हीं में से एक थे। हम लोग आजाद हो गए हैं, लेकिन अब भी चुनौतियां बरकरार हैं। इसका स्वरूप जरूर बदल गया है। इसलिए इन महापुरुषों से प्रेरणा ग्रहण करने की जरूरत है।

शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।
शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।

अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा, भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए साहस का परिचय दिया था। जो उस समय के हिसाब में बहुत ही बड़ी बात थी। यही वजह है कि भगत सिंह आज भी हम लोगों के दिलों में जिंदा हैं। ऐसा ही काम राजगुरु व सुखदेव का भी था। ये सभी हम लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को भगत सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। कवि मयंक बिधौलिया, रोहित चौधरी, प्रज्ञा तिवारी व कुमारी यशा ने कविता पाठ किया।

इस दौरान आर्मी के पूर्व कैप्टन डॉ. अश्विनी कश्यप, बृजानंद शर्मा, मनु पुत्र दास महाराज, डॉ. के के शर्मा समेत डीबीए महामंत्री अधिवक्ता देवेंद्र सिंह पाल, कुलदीप मिश्रा, आशीष तिवारी, बॉबी राजपूत, रामेंद्र मिश्रा, सचिन तिवारी, अभिषेक राजपूत, अमित चौरसिया, मनोज शंखवार, सुनील संखवार, प्रेम कुमार शाक्य, मनीष बघेल, आशीष मिश्रा, पंकज चक, कमल माथुर, निखिल अग्रवाल, संजीव कुमार, पवन मिश्रा, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।

इटावा, कोतवाली प्रभारी टी पी वर्मा ने बच्चों को चांँकलेट बिस्कुट मिठाईयां वितरित की-

*बच्चों को चांँकलेट बिस्कुट मिठाईयां वितरित-कोतवाली प्रभारी टी पी वर्मा*

*इटावा-थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक   त्रिभुवन प्रसाद वर्मा द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बीच पहुंच कर उनकी कुशलता पूछी गई एवं गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को मिठाइयां चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक आदि बांटते हुए कोतवाली प्रभारी टी पी वर्मा ने कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करने की सलाह देते हुए उन्हें अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी

मैंनपुरी* पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे।

मैंनपुरी*

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे।

शातिर लुटेरे लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम।

पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लुटेरे पुलिस के लिए बने थे चुनौती।

लुटेरे के पास से पुलिस ने नकदी, तमंचे, मोबाइल फोन, बाइक बरामद की।

पकड़े गए शातिर लुटेरों का है लंबा आपराधिक इतिहास।

इटावा आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

*आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

*आखिर कब बनेगा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग?*

-दो साल पहले लगा था शिलान्यासी पत्थर
-शिलान्यासी पत्थर दस बजे रात्रि को लगाया गया था
-आखिर चुनाव के समय एक टाली ईट क्यों डाली गई ठेकेदार के द्वारा
-कई बार जन शिकायतों के बाद क्यों नहीं हो रही कार्यबाही

चकरनगर/इटावा। पथर्रा पंचायत के मजरा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग लंबाई करीब 1 किलोमीटर व गणेशपुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग की लम्बाई एक किलोमीटर है। जो जिला पंचायत के द्वारा मंजूर की गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा बनबाया जाना था जो दो साल पहले मंजूर हुई थी आखिर कार चुनाव से दस दिन पहले ठेकेदार ने एक टाली ईंट डलवा कर ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी आब गाँव बालो की मांग है इस की जांच की जाए और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराया जाए।

ग्रामवासी श्री सुंदर सिंह राजावत सुखपाल सिंह ,गुन सिंह,राजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, शिवम् सिंह, राजाराम निषाद, मुननीलाल, शिवराम, संजय, आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव वाह अपर मुख्य अधिकारी इटावा से मांग की है कि दोनों संपर्क मार्गों को जनहित में यथाशीघ्र बनवाया जाए वरना गांव के लोग धरना करने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्ट: डॉक्टर एस बी एस चौहान

-दो साल पहले लगा था शिलान्यासी पत्थर
-शिलान्यासी पत्थर दस बजे रात्रि को लगाया गया था
-आखिर चुनाव के समय एक टाली ईट क्यों डाली गई ठेकेदार के द्वारा
-कई बार जन शिकायतों के बाद क्यों नहीं हो रही कार्यबाही

चकरनगर/इटावा। पथर्रा पंचायत के मजरा नगलापुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग लंबाई करीब 1 किलोमीटर व गणेशपुरा से पथर्रा संपर्क मार्ग की लम्बाई एक किलोमीटर है। जो जिला पंचायत के द्वारा मंजूर की गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा बनबाया जाना था जो दो साल पहले मंजूर हुई थी आखिर कार चुनाव से दस दिन पहले ठेकेदार ने एक टाली ईंट डलवा कर ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी आब गाँव बालो की मांग है इस की जांच की जाए और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराया जाए।

ग्रामवासी श्री सुंदर सिंह राजावत सुखपाल सिंह ,गुन सिंह,राजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, शिवम् सिंह, राजाराम निषाद, मुननीलाल, शिवराम, संजय, आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव वाह अपर मुख्य अधिकारी इटावा से मांग की है कि दोनों संपर्क मार्गों को जनहित में यथाशीघ्र बनवाया जाए वरना गांव के लोग धरना करने के लिए बाध्य होंगे

रिपोर्ट: डॉक्टर एस बी एस चौहान

लखनऊ ,जेल में बंद कैदियों को बड़ी राहत, अब परिजन कर सकेंगे मुलाकात.. इन बातों का रखना होगा ध्यान*

*जेल में बंद कैदियों को बड़ी राहत, अब परिजन कर सकेंगे मुलाकात.. इन बातों का रखना होगा ध्यान*

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी के चलते अब पूर्व की भांति आम जीवन सुचारू ढंग से चलने लगा है। शासन ने कैदियों से जेल में परिजनों की मुलाकात को बुधवार को बहाल कर दिया है। अब यूपी के सभी कारागारों विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे बंदियों से उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति जेल प्रशासन को दे दी है। हालांकि, मुलाकात करने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पूर्व की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इस संबंध में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन सुरेश कुमार पांडेय ने प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को आदेश दे दिया है।

*इन शर्तों के साथ कैदियों से होगी मुलाकात*
विशेष सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं को जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रदेश के कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक कुछ शर्तों के साथ हटा ली गई है। सप्ताह में किसी एक व्यक्ति से ही बंदी मिल सकेगा। वहीं उस व्यक्ति के लिए वैक्सीन की डबल डोर जरूरी है बिना डबल डोज के कैदी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन शर्तों को पूरा करने वाले परिजनों की बंदियों से मुलाकात करा दी जाएगी। क्योंकि कैदियों के परिजनों द्वारा लंबे समय से मुलाकात पर रोक हटाने की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने कैदियों को बड़ी राहत दी है।

*सप्ताह में एक बार मिलने की अनुमति*
बता दें कि जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए परिजनों को जेल पर आकर पहले पजिस्ट्रेशन कराना होगा। अपना ब्यौरा मुलाकात रजिस्टर में दर्ज कराना होगा। कैदियों से मुलाकात से पहले परिजन को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। डबल डोज का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा। इसके बाद जो भी परिजन शर्तों को पूरा करेगा उसे शिफ्टवाइज 50-50 की संख्या में मिलने के लिए बुलाया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से केवल एक ही रिश्तेदार या दोस्त को सप्ताह में केवल एक बार मिलने की अनुमति दी गई है। जेल परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए ऐसा निर्णय लिया गया है।

औरैया,डॉ लोहिया जयंती पर सपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

औरैया,डॉ लोहिया जयंती पर सपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बिधूना,औरैया। समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर बुधवार को कस्बे के बेला बाईपास पर डॉ लोहिया पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर सपाइयों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके समाजवादी विचारधारा के मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया देश में समाजवाद की स्थापना के जिस सपने को लेकर प्रयासरत थे उस मिशन को समाजवादी पार्टी पूरा करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया की जयंती पर आज सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की जरूरत है। इस मौके पर नवनिर्वाचित सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि डॉ लोहिया गरीबों शोषितों किसानों मजदूरों के सच्चे हितैषी थे और उन्होंने जीवन पर्यंत असमानता के खिलाफ संघर्ष किया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आज पूंजीवाद को बढ़ावा दिए जाने से देश में तेजी से असमानता बढ़ रही है गरीब गरीब और अमीर अमीर होते जा रहे हैं ऐसे में डॉ लोहिया के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एकमात्र समाजवादी पार्टी ही असमानता के खिलाफ संघर्ष कर समाजवाद की स्थापना के लिए प्रयासरत है। इसके बाद सपाइयों द्वारा कस्बे के बड़े चौराहे पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ध्यान सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन दिवाकर रामसनेही पाल सीताराम शाक्य नितिन वर्मा अनवर कुरैशी सिद्ध गोपाल यादव शिव नारायण यादव बबलू धनदेवी यादव प्रकाश सिंह यादव राजेश यादव निशा यादव राम नरेश यादव रामपाल यादव नेम सिंह शिव सिंह राजेश कठेरिया अरविंद यादव लाल सिंह शाक्य शिवम यादव आदि सपा नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
ए, के,सिंह सवाददाता

औरैया,कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

औरैया,कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

कंचौसी,औरैया।कंचौसी कस्बे में नोगवा रोड पर में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।कथा स्थल से आचार्य निर्मल दुबे की अगुवाई में कलश यात्रा निकली। श्रद्धालु शिव मंदिर और संकट मोचन मंदिर होते हुए मनकामेश्वर धाम स्थल पहुंचे। वहां कलश पूजन के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालु वापस लौटे। कलश में जल भरते समय श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। आचार्य ने कहा कि कथा श्रवण से कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा मनुष्य के जीवन के मर्म को समझाती है। यह हमें सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। व्यास आचार्य ने बताया की कथा की पूर्णाहुति 31 मार्च को हवन के साथ होगी।
ए, के,सिंह सवाददाता

औरैया,दस दिन के बाद कंचौसी सैंट्रल बैंक में लेनदेन शुरू

औरैया,दस दिन के बाद कंचौसी सैंट्रल बैंक में लेनदेन शुरू

*कंचौसी,औरैया।* खातेदारों द्वारा हंगामे के बाद ग्यारहवें दिन सैंट्रल बैंक कंचौसी में नकदी लेनदेन का काम शुरू होने से परेशान ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन शाखा गेट के बहार लगा एटीएम बूथ अभी भी बंद है। जिसमें सर्वर नकदी दोनों की कमी बताई जा रही है। वहीं खातेदार रंजीत सिंह, उमाकांत, राम सेवक, मंगल स्वरूप, राम कानती, रेखा आदि का कहना है कि कल मंगलवार बैंक में खाता धारकों के हंगामे के बाद अधिकारियों ने कुछ घंटों बाद खराब यूपीएस को ठीक कराके चालू कर दिया। लेकिन तब निकासी जमा करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम थी। आज सुबह से बैंक में खातेदारों की खासी भीड़ लेनदेन करते दिखाई दे रही है। वहीं बैंक प्रबंधक की कार्यप्रणाली की शिकायत कुछ खातेदारों ने अधिकारियों को भेजी है।
ए, के,सिंह सँवाददाता