Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा नगदी वबरामद

औरैया,जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा नगदी वबरामद

बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक तन्मय चौधरी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान आदि पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों अराजक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रुरुकला में एक जुएं के अड्डे पर आकस्मिक छापा डालकर जयसीराम पुत्र सीताराम, रामजीवन पुत्र राम लखन, पंकज पुत्र लालमन, अमित कुमार पुत्र छेदा लाल, शिव कुमार पुत्र सीताराम व उमेश पुत्र छेदा लाल निवासीगण रुरुकला थाना बिधूना को जुआं खेलते गिरफ्तार करने के साथ ही जुऐं के फड से 1440 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,वृद्ध ने लगाई यमुना नदी में छलांग मौत*

*औरैया,वृद्ध ने लगाई यमुना नदी में छलांग मौत*

*काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने बाहर निकाला*

*औरैया।* देवकली चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 63 वर्षीय वृद्ध ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। यह देख वाहन सवारों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी से पहुंचे सिपाहियों ने गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश शुरू की। इस बीच वृद्ध की तलाश करते हुए पहुंचे स्वजन ने पुल पर खड़ी साइकिल व पास पड़े कपड़ों में शिनाख्त की है।
देवकली चौकी क्षेत्र की खानपुर बस्ती निवासी प्रमोद दीक्षित पुत्र प्रताप चंद्र बुधवार की सुबह घर से दूध लेने की बात कहकर साइकिल से निकले थे। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर स्वजन ने तलाश शुरू की। इसी बीच यमुना पुल से किसी के छलांग लगाने की जानकारी मिलने पर स्वजन पहुंचे। यहां साइकिल व कपड़ों से स्वजन ने प्रमोद की शिनाख्त की। राहगीरों के मुताबिक 9 बजे के करीब साइकिल सवार ने पहले कपड़े उतारे , इसके बाद अचानक यमुना में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रमोद की तलाश शुरू की है। पानी ज्यादा होने की वजह से दिक्कत बताई गई। उधर, स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। उनका कहना था कि सुबह सब कुछ ठीक था, अचानक क्या हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद नगर पालिका से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। नदी में छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्वजन भी ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है। वृद्ध को तलाशने के लिए तीन गोताखोर लगाए गए थे। गोताखोरों की मदद से वृद्ध को बरामद कर लिया गया है। वृद्ध को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने वृद्ध को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कोतवाली में शादी और पुलिस ने आशीर्वाद स्वरूप किया दूल्हे को 151 में चालान*

*औरैया,कोतवाली में शादी और पुलिस ने आशीर्वाद स्वरूप किया दूल्हे को 151 में चालान*

*अजीतमल,औरैया।* खाकी के भी अजब गजब कारनामे सामने आते रहते है लेकिन एक शादी मे खाकी का आशीर्वाद देने का तरीका देख शायद ही कोई किसी पुलिस को आमंत्रित करें,
यूपी के औरैया जनपद में अजीतमल कोतवाली परिसर में बने मंदिर में मंगलवार को प्रेमी युगल ने शादी कर ली दोनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाई और जीवन भर की साथ रहने की कसमें खाई दोनों की शादी मे पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया हालांकि एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है।
हैरान कर देने वाली शादी के मामले की शुरुआत कानपुर देहात के कस्बा सट्टी निवासी सुमित कुमार का अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरुहिनी गांव में अपनी बुआ के घर आना-जाना था , करीब 6 माह पहले उसका पड़ोस में रहने वाली बबली 18 वर्ष से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया दोनों शादी करने पर राजी थे , यह बात 2 दिन पहले जब इनके घर वालों को पता चली तो बखेड़ा खड़ा कर दिया। सोमवार को प्रेमी सुमित भी गांव आ गया मामला बढ़ा तो लड़की के घरवालों ने पुलिस बुला ली , पुलिस प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई मंगलवार को दोनों पक्ष भी थाने पहुंचे और यहां पर शादी करने पर समझौता हो गया इसी बीच पुलिस ने सुमित का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया , लेकिन कोर्ट देर से पहुंचने पर पेशकार ने वापस कर दिया वापस आते ही दोनों ने मंदिर में एक दूसरे को जय माला पहनाई और शादी कर ली शादी की भनक लगते ही पुलिस ने पत्नी का हाथ थामे मंदिर से आ रहे सुमित को हिरासत में ले लिया उसे शांति भंग में कोर्ट भेजा गया जहां से एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत दे दी।
वही कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शांति भंग में चालान पहले किया जा चुका था एसडीएम न्यायालय में सुमित को भेजा जा रहा था देर हो जाने की वजह से उन्होंने पहले शादी कर ली तब तक sdm कोर्ट के समय हो जाने की वजह से प्रेमी को हिरासत में लेकर sdm कोर्ट भेजा गया जहां से उसे जमानत भी मिल गई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ब्रह्मदेव के स्थान पर तड़का वध का हुआ मंचन*

*औरैया,ब्रह्मदेव के स्थान पर तड़का वध का हुआ मंचन*

*फफूंद,औरैया।* बुधवार को दो दिनी रामलीला व मेला कमेटी कोठीपुर के तत्वावधान में हो रही रामलीला के पहले दिन ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया।वन में असुरों के अत्याचार से त्रस्त महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगने जाते हैं। राम लक्ष्मण वन में असुरों का संहार करते हैं तथा ताड़का को मारकर महर्षि के यज्ञ की रक्षा करते हैं। रावण की भूमिका में बोबी, राम की भूमिका में मोनू जी, लक्ष्मण की भूमिका में उमाकांत तिवारी, तथा ताड़का की भूमिका में अभिषेक ने दर्शकों को प्रभावित किया। आयोजन में कमेटी के कोषाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने मंच का संचालन किया।
बाबा ब्रह्मदेव जी के स्थान पर कोठीपुर मे 65 बर्ष की भाँति इस बर्ष भी 2 दिनी रामलीला व मेला का आयोजन हुआ।जिसमें मंगलवार की रात्रि को ताड़का वध दिन मे मेला व बुधवार की रात्रि मे धनुष भंग की लीला का मंचन होगा।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष अमित दिवाकर, कोषाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, हिरदेश पांडेय, पिंटू कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, राम किशोर पत्रकार ,कल्लू कुशवाहा, कौशल कुशवाहा,व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह*

*औरैया, धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह*

*औरैया।* आज दिन बुधवार को एमआरपी गार्डन जालौन चौराहा पर बड़ा भव्य कार्यक्रम हुआ। होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आकर होली मनाई , और अपने विचार प्रकट किए। इसके साथ ही मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए रंगो की होली खेली। स्थानीय एमआरपी गार्डन जालौन चौराहा औरैया में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगो की होली भव्यता पूर्वक खेली इसके साथ ही एक दूसरे को बधाइयां दी तथा गले मिले। इसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सूबेदार सत्यभान सिंह चौहान दिबियापुर से आए थे। विशिष्ट अतिथि कैप्टन जगपाल सिंह भदौरिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार रामबाबू पाल पूर्व ब्लाक प्रमुख ने व कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिला महामंत्री अनिल चौबे द्वारा किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर गिरेंद्र सिंह परिहार द्वारा सम्मान किया गया। सूबेदार सुरेंद्र सिंह राजावत द्वारा कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का जोर दिया गया। इस अवसर पर विनोद सिंह सेंगर , आत्माराम निषाद , किशन बिहारी निषाद , कैप्टन बृजभान सिंह , अखिलेश शुक्ला , अरविंद सिंह राजावत , सुरेश सिंह सेंगर ,एसएस सिंह सेंगर व आनंद भदौरिया कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किए , और भविष्य में ऐसे ही कार्य होने के लिए प्रेरित किया। समिति के जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और आगे साथ देने के लिए आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति समेत मासूम घायल*

*औरैया,अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति समेत मासूम घायल*

*कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड भाऊपुर के सामने हुई दुर्घटना*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर के सामने बुधवार की शाम सिकंदरा जा रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , जिससे दंपति एवं मासूम घायल हो गये। महिला को गंभीर चोटें आई। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल महिला को रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम प्रयागपुर निवासी गोविंद 30 वर्ष पुत्र विश्राम सिंह अपनी 28 वर्षीय पत्नी अनुराधा व करीब 3 वर्षीय मासूम बालक के साथ बुधवार की शाम करीब 3 बजे अपने गांव से बाइक द्वारा किसी काम से सिकंदरा जनपद कानपुर देहात जा रहे थे , जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर के सामने पहुंचे, उसी समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उपरोक्त लोग रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया गया , जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल महिला अनुराधा को प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोटों को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। जबकि गोविंद एवं उसके मासूम पुत्र को छुटपुट चोटें आई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन*

*औरैया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन*

 

*औरैया।* आज दिन बुधवार को कलैक्ट्रेट परिसर ककोर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया इस पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी महोदय सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त बाल विकास परियोजनाओं से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया व पोषाहार से निर्मित रेसिपी बनाकर स्टॉल लगाया गया, पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत श्री सुनील कुमार वर्मा जिलाधिकारी, श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक एवं श्री अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बच्चों का वजन किया गया है। जनपद में विशिष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिये गये कि पोषण पखवाड़ा में गतिविधि कैलेण्डरवार समय से गतिविधियों को आयोजित कर भारत सरकार के पोर्टल पर समय से अपलोड कराये। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा भी कहा गया कि जन जागरूकता का कार्यक्रम है अतः उनके द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। श्री शरद अवस्थी जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़े में उच्चाधिकारियों के सम्मलित होने पर अभार व्यक्त किया गया व कन्वर्जेन्स के माध्यम से पोषण पखवाड़े को सफल किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चन्दना रामइकवाल यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक श्री हरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संन्दीप वर्मा, श्रीधर पाण्डेय व हरि तिवारी (औरैया रत्न से सम्मानित) एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जसवंतनगर/इटावा। कुंजपुरा गांव में आदिवासी बजानिया नट समुदाय के पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया

कुंजपुरा मेले का हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

जसवंतनगर/इटावा। कुंजपुरा गांव में आदिवासी बजानिया नट समुदाय के पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया।
दोपहर बाद हवन पूजन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बाबा आसाराम की प्रतिमा के समक्ष आयोजित हवन कुंड में आहुतियां डालीं। बड़ी संख्या में देश भर से आदिवासी बजानिया नट समुदाय के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। खानपान की दुकानें झूले इत्यादि लगा दिए गए हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रोजाना दिन व रात में किया जाएगा।
मेला अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया कि उक्त का मेला पांच दिनों 27 मार्च तक चलेगा जिसमें रात 8 बजे से 2 बजे तक कानपुर के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन होगा। 24 मार्च को प्रातः 10 बजे से गुजराती फाग महिलाओं द्वारा आयोजित की जाएगी और रात को फिर 8 बजे से रामलीला के बाद 25 मार्च को प्रातः 10 बजे दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम व रात को रामलीला का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 26 मार्च को प्रातः 9 बजे से सिद्ध बाबा आसाराम के मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर नगला वर्माजीत व कैलोखर होते हुए मंदिर वापस आएगी। रात को फिर से 8 से 2 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा जबकि 27 मार्च को प्रातः 7 बजे से पुजापा कार्यक्रम होगा और रात 8 बजे से नौटंकी कार्यक्रम तथा मेले का समापन किया जाएगा।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सैफई सी ओ के निर्देशन में बैदपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव द्वारा तमाम पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने स्वयं हवन कुंड में आहुतियां डालीं और मेले का शुभारंभ हुआ।
हवन पूजन कार्यक्रम के दौरान जंडेल सिंह, धर्म नारायण, मोहित कुमार, टिंकू, आशुतोष, रामअवतार, रानू, गोविंद, संजू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

*औरैया,श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैःश्री रामसखा जू माहराज*

*औरैया,श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैःश्री रामसखा जू माहराज*

*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित महावीरधाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा की महिमा बताई गई। साथ ही राजा परीक्षित की कथा सुनाई। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। बुधवार को नगर के महावीरधाम में कथा का श्रवण करते हुए वृंदावन धाम से आये श्री रामसखा जू महाराज ने कहा कि अगर श्रद्धा व विश्वास के साथ श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया जाए, तो मोक्ष की प्राप्ति जरूर होती है। श्रृंगी ऋषि पुत्र को किसी बालक ने राजा की इस करतूत को बता दिया। जिसे देखकर ऋषि के पुत्र ने श्राप दिया कि जिस किसी ने पिता के साथ ऐसी हरकत की है। उसे आज के सातवें दिन तक नाग द्वारा इस विश्व से विदाईयानी जीवन समाप्त कर दिया जाए। जब ऋषि को इस बात का पता चला, तो उन्हें बड़ा ही दुख हुआ। उन्होंने कहा तूने आवेश में ठीक नहीं किया। वह राजा बड़ा ही धर्मात्मा है। ऋषि ने ईश्वर से अपने अबोध बालक के द्वारा किए गए इस कार्य की क्षमा मांगी। बाद में राजा को भी अपने द्वारा किए गए कार्य का पश्चाताप होने लगा। जिसके बाद राजा परीक्षित गंगा नदी में मचान बनाकर श्रीमद्भागवत का श्रवण ऋषि सुकदेव ने कराया। जिससे उनको मोक्ष की प्राप्ति हुई।कथा रसपान करने के लिए पंडाल में भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा अलख सुबह 108एम्बुलेंस में हुआ बेटी का जन्म

अलख सुबह 108एम्बुलेंस में हुआ बेटी का जन्म

जसवंतनगर। एंबुलेंस में बेटी का जन्म होने पर खुशियां मनाई गईं। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों की तारीफ की।
क्षेत्र के सुगंध नगर गांव निवासी संदीप कुमार की 24 वर्षीया पत्नी रीना देवी को प्रसव पीड़ा होने के कारण एंबुलेंस सेवा के लिए फोन कॉल किया गया। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस संख्या यूपी 32 बीजी 9637 के साथ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन यानी ईएमटी सुनील कुमार सहयोगी चालक सत्यवीर कुमार के साथ सुगंध नगर गांव पहुंचे। प्रसूता को पति व देवर दिनेश कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था कि इसी दौरान प्रसव पीड़ा असहनीय होने लगी तो ईएमटी सुनील कुमार से मदद के लिए कहा गया। ईएमटी सुनील कुमार ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया। कुछ देर प्रयास के पश्चात प्रसूता को सुरक्षित प्रसव कराया दिया गया। इस दौरान उसने एक नन्ही बालिका को जन्म दिया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार का कहना है कि एंबुलेंस कर्मियों को इस हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। दोनों एंबुलेंस कर्मियों की कार्य कुशलता के चलते सुरक्षित प्रसव हुआ है। जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।