Thursday , October 24 2024

Editor

डेडपूल एंड वूल्वरिन का धमाल जारी, सुस्त पड़ी कल्कि 2898 एडी, बैड न्यूज का हुआ बुरा हाल

इन दिनों दुनियाभर के सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन धमाल मचा रही है। भारतीय दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म को खूब दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। इस फिल्म के आगे बॉलीवुड फिल्मों का जलवा फीका पड़ गया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई भी वक्त के साथ धीमी हो गई है। इसके अलावा विक्की कौशल की बैड न्यूज एक ही रफ्तार से आगे बढ़ रही है। एक्शन फिल्म किल भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों का हाल…

डेडपूल एंड वूल्वरिन
हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड स्टारर फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। हॉलीवुड के सुपरहीरो दर्शकों को लुभाने में सफल साबित हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हैं।सातवें दिन फिल्म ने पांच करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 89.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

बैड न्यूज
अभिनेता विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज एक ही रफ्तार से आगे बढ़ रही है। सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभाने में फेल होती दिख रही है। शुरुआत में अच्छी कमाई के बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 14वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही इस फिल्म ने अब तक 57 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है।

कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई वक्त के साथ धीमी होती जा रही है। हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन के आने से इस फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ता दिख रहा है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। कल्कि 2898 एडी ने 36वें दिन 95 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 635.90 करोड़ रुपये हो गई है।

किल
एक्शन फिल्म किल को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष कर रही है। निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म किल सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। ताजा आंकडों के मुताबिक, फिल्म ने 28वें दिन 12 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ इसकी कुल कमाई 23.34 करोड़ रुपये हो गई है।

कैटरीना कैफ को पसंद आया सलमान खान के भांजे अयान का गाना, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कही ये बात

सलमान खान बॉलीवुड फिल्मों के बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी एक झलक ही किसी गाने या फिल्म के लिए फैंस के मन में जबर्दस्त उत्सुकता पैदा कर देती है। हाल में ही उनके भांजे अयान अग्निहोत्री ने एक म्यूजिक वीडियो ‘पार्टी फीवर’ से डेब्यू किया है। सलमान ने भी इस वीडियो में नजर आए हैं। गाना दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसके रिलीज होते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है। अब इस कड़ी में कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है।

पर्दे पर कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है। दोनों कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं। पिछले साल रिलीज हुई टाइगर 3 में भी दोनों साथ नजर आए थे। ऐसे में अब अयान के इस म्यूजिक वीडियो पर कैटरीना ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अयान और टीम को इस गाने के लिए बधाई दी है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा,”बधाई को अयान। यह शानदार है।”

सलमान अक्सर परिवार के सदस्यों के कामों को समर्थन देते और प्रमोट करते नजर आते हैं। उन्होंने इससे पहले अपनी भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री को प्रमोट किया थ, जब उन्होंने ‘फर्रे’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अयान के इस गाने को प्रमोट करते हुए म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “पार्टी फीवर आउट नाउ! एवरीवेयर, म्यूजिक वीडियो देखना मत भूलना।”

अयान का ये ‘पार्टी फीवर’ गाना काफी ट्रेड कर रहा है। इसमें अयान और गायिका पायल देव हैं। गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और उन्हें झूमने पर मजबूर कर रहा है। गाने में कुछ देर के बाद सलमान खान की एंट्री होती है और वो अयान को अग्नि के रूप में पेश करते हैं। बताते चलें कि अयान सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं।

बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की तो, इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ ‘पुष्पा 2’ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

‘इनसाइड आउट 2’ ने ‘द एवेंजर्स’ को पछाड़ा, ऑल-टाइम वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 में बनाई जगह

डिज्नी और पिक्सर की ‘इनसाइड आउट 2’ बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी कहानी बनी हुई है। एनिमेटेड सीक्वल ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में बाकी प्रतिस्पर्धियों से ऊपर है। फिल्म रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना रही है। अब, पिक्सर की ‘इनसाइड आउट 2’ फिल्म आधिकारिक तौर पर अब तक की शीर्ष 10 फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने मार्वल की 2012 की सुपरहीरो ब्लॉकबस्टर ‘द एवेंजर्स’ को पीछे छोड़ दिया है।

‘इनसाइड आउट 2’ ने ‘द एवेंजर्स’ को दी मात
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक केल्सी मान की ‘इनसाइड आउट 2’ ने दुनिया भर में 1.524 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इस कुल में विदेशों में 905.1 मिलियन डॉलर की कमाई और घरेलू स्तर पर 618.8 मिलियन डॉलर शामिल हैं। यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अब तक के 10वें स्थान पर है। इसने हाल ही में 1.515 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ और ‘द एवेंजर्स’ को पीछे छोड़ दिया, जिसने अपने समय में वैश्विक स्तर पर 1.52 बिलियन डॉलर की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिए ।

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘द एवेंजर्स’ इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। यह कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी को एक साथ लाने और इस तरह के क्रॉसओवर को अंजाम देने में सक्षम थी। ‘इनसाइड आउट 2’ ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस को बचाने में मदद की है, साथ ही यह सबूत भी दिया है कि दर्शक एक बार फिर से पिक्सर को एक थिएट्रिकल ब्रांड के रूप में अपनाने के लिए तैयार हैं।

‘फ्रोजन 2’-‘इनक्रेडिबल्स 2’ को भी पछाड़ा
‘इनसाइड आउट 2’ ने छह हफ्तों में जो हासिल किया है, वह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। यह पहले ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है, जिसने हाल ही में ‘फ्रोजन 2’ को पीछे छोड़ दिया है। यह पिक्सर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी है, जिसने 1.24 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म ‘इनक्रेडिबल्स 2’ को पीछे छोड़ दिया है।

आज का राशिफल: 02 अगस्त 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने परिजनों की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको बचना होगा। विद्यार्थियों को किसी के कहने में आकर अपने विषय में बदलाव नहीं करना है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर रहेगी, इसलिए आप बेफिजूल के खर्चो पर लगाम लगाएं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने घर परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ चुनौतियां रहेंगी, आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपके घर किसी नामकरण, जन्मदिन पर पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपका अपने साथी के साथ प्रेम बना रहेगा। आपका यदि कोई काम पेंडिंग चल रहा है, तो आपको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कोई कानूनी मामला सुनाया जाएगा, जो आपको खुशी देगा। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आने की उम्मीद है। आप किसी प्रॉपर्टी में अच्छा निवेश कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है, जिससे उनके दिल की घंटी बजेगी और आपको किसी धार्मिक का आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे आपको आपके मन में शांति रहेगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपको अपने कामों की गति में तेजी लानी होगी, तभी आपके काफी काम आसानी से पूरे निपटेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आपके साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कुछ कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में धन लगाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई आपकी चुगली लगा सकता है, जिसके बाद आपके बॉस आपसे नाराज रहेंगे। आपको अपनी आय को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने मन पर काबू रखना होगा, नहीं तो परिवार में कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपको कोई निवेश संबंधी सुझाव दें, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचारकर अमल करें। आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके खर्चों के कारण आपका बजट डगमगा सकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको आज कुछ उलझनों के कारण समस्या रहेगी। आपकी कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है। आपको अपने रक्त संबंधी रिश्तों में चल रहे लड़ाई झगड़े को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। आप किसी नए घर की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य और साहस से काम लेना होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और इधर-उधर खाली समय व्यतीत करने से बचें।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी। आपको अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल होगा और जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपको अपनी आय और व्यय का लेखा-जोखा रखना अति आवश्यक है, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस में आपकी योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगे। आप इनकम के बाकी सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को किसी काम के लिए अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उनका मन परेशान हो। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने घर में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ नए संपर्को से आपको लाभ मिलेगा। आपको किसी काम को लेकर कुछ असमंजस रहेगा। पिताजी की मदद से आप अपने मानसिक तनाव को थोड़ा कम कर सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। यदि आपकी कोई इच्छा लंबे समय से लटक रही थी, तो उसके पूरी होने की संभावना है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा और आपको कोई नए काम को करने की प्रेरणा दे सकता है, जिससे आपकी हिम्मत और बढ़ेगी। आपको अपनी संतान की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको महिला मित्रों से अच्छा लाभ मिलेगा।

राकांपा-एसपी विधायक जितेन्द्र अव्हाड की कार पर हमला; सीएम शिंदे का उद्धव पर निशाना

मुंबई:  महाराष्ट्र में शरद पंवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) के विधायक जितेन्द्र अव्हाड की कार पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया है। दरअसल, अव्हाड ने पूर्व राज्य सभा सांसद छत्रपति को लेकर टिप्पणी की थी। बताया गया है कि राकांपा (एसपी) विधायक अव्हाड ठाणे अपनी एसयूवी कार में सवार होकर ठाणे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार के पिछले हिस्से पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया।

हमलावरों ने संभाजी छत्रपति के समर्थन में नारेबाजी की
बताया गया है कि इस दौरान हमला करने वालों ने संभाजी छत्रपति के समर्थन में नारेबाजी की और इसके बाद वहां से भाग गए। इस मामले में डोंगरी पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले अव्हाड ने राज्य सभा सांसद संभाजी छत्रपति पर निशाना साधा था। राकांपा (एसपी) विधायक ने कोल्हापुर स्थित विशालगढ़ दुर्ग में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा को लेकर कहा था कि संभाजी छत्रपति के पिता और कोल्हापुर सांसद साहू छत्रपति इस हिंसा से दुखी हैं।

सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। दरअसल, ठाकरे ने इससे पहले एक पत्र के जरिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी थी। शिंदे के कहा कि जो दूसरों को चुनौती दे रहे हैं, उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि क्या उनके पास चुनौती देने की ताकत है? इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा था, ‘या तो उस जगह आप रहेंगे या मैं रहूंगा। हाल ही में अनिल देशमुख ने इस बात की जानकारी दी है कि फडणवीस ने मुझे और मेरे बेटे को सलाखों के पीछे भेजने की योजना तैयार की थी। सब कुछ सहने के बाद मैं आज स्पष्ट रूप से कहता हूं कि वहां या तो आप रहेंगे या फिर मैं रहूंगा।’ उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि आखिर किस तरह से दो पूर्व दोस्तों के बीच में रिश्तों में खटास आ गई।

शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, पहली बार 82,000 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उठ कर पहली बार 82 हजार के आंकड़े को पार कर गया। इसके अलावा निफ्टी में भी 108 अंकों का उछाल देखा गया। इसी के साथ निफ्टी भी पहली बार 25,000 अंकों के आंकड़े को पार कर गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से मारुति के शेयरों में 2.93 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी आई। दूसरी ओर, एमएंडएम, सन फार्मा, आईटीसी, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,462.36 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

डॉलर के मुकाबले रूपये में एक पैसे की बढ़त
रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.67 प्रति डॉलर पर खुला। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट आई। हालांकि, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित हो गई। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.96 पर रहा।

अदाणी समूह के प्रमुख ने वायनाड हादसे पर संवेदना जताई, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच करोड़ रुपये

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की है। अदाणी समूह के मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वायनाड में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। अदाणी समूह इस कठिन समय में केरल राज्य के साथ एकजुटता से खड़ा है। हम विनम्रतापूर्वक केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना समर्थन दे रहे हैं।”

वायनाड में भूस्खलन से 291 लोगों की जा चुकी है जान
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग लापता हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ सकता है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।

वायनाड में जारी है बचाव अभियान
वायनाड में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बचाव अभियान लगातार जारी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, ‘लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में बचाव अभियान जारी रहेगा। बचाए गए लोगों को अस्थायी रूप से शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुनर्वास कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा, जैसा कि हमने पहले की स्थितियों में भी किया है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे लोगों से मिलने और शिविरों के अंदर फिल्मांकन करने से बचें। आप उनसे शिविरों के बाहर बात कर सकते हैं, व्यक्तियों की गोपनीयता की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।

सोना 550 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 600 रुपये उछली

सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू मांग बढ़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सरकार की बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती की घोषणा के कारण भारी गिरावट से उबरने के बाद पीली धातु में लगातार तीसरे दिन तेजी आई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले सत्र में 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपये उछलकर 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, “मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनावों के आगे बढ़ने का जोखिम सुरक्षित-हेवन कमोडिटी को गुरुवार को एशियाई सत्र के दौरान ऊपर की ओर ले गया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स पर सोना 17 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ने और सितंबर में उधार लेने की लागत में कमी के संकेत के बाद प्रतिफल में गिरावट आने से पीली धातु की कीमतों में और तेजी आई।

शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के एसोसिएट उपाध्यक्ष (फंडामेंटल करेंसी एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, “जेरोम पॉवेल ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर फेडरल रिजर्व को वांछित आंकड़े मिलते हैं तो सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी, इससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।”

इस्राइल पर हमले का मास्टरमाइंड ढेर, आईडीएफ ने की हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दइफ की मौत की पुष्टि

इस्राइल के एक और दुश्मन की मौत की पुष्टि हुई है। दरअसल इस्राइल ने कहा है कि हमास का शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद दाइफ की जुलाई में मारा जा चुका है। मोहम्मद दइफ ही इस्राइल पर 7 अक्तूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। मोहम्मद दाइफ की मौत एक एयर स्ट्राइक में हुई। इस्राइल की सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि हमास का सैन्य कमांडर मोहम्मद दइफ जुलाई में ही एक एयर स्ट्राइक हमले में मारा गया था। यह एयर स्ट्राइक गाजा के दक्षिणी इलाके खान यूनिस में की गई थी। इस्राइली सेना का यह बयान हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के एक दिन बाद ही आया है। हानिया का बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई थी।

खान यूनिस में एक हवाई हमले में मारा गया
इस्राइली सेना बताया कि उन्हें कुछ घंटे पहले ही खुफिया जानकारी मिली है कि मोहम्मद दइफ की जुलाई में ही मौत हो चुकी है। इस्राइली सेना ने खान यूनिस इलाके में स्थित एक कंपाउंड को निशाना बनाकर 13 जुलाई को एयर स्ट्राइक की थी। इसी हमले में मोहम्मद दइफ मारा गया। इस्राइली सेना को सूचना मिली थी कि इस कंपाउंड में मोहम्मद दइफ आया था। दइफ के आने की सूचना पर ही कंपाउड पर हवाई हमला किया गया था, लेकिन हमले में दइफ मारा गया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। अब पुष्टि होने पर इस्राइली सेना ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है। इस्राइल के एक मंत्री ने कहा है कि हमास का खात्मा अब नजदीक है।

इस्राइल पर हुए हमले के पीछे का मास्टरमाइंड था मोहम्मद दइफ
मोहम्मद दइफ (58 वर्षीय) हमास की इज-अल-दीन अल कसाम ब्रिगेड का कमांडर था और करीब दो दशकों तक इस पद पर रहा। दइफ को इस्राइल का सबसे बड़ा दुश्मन और हमास की सैन्य ताकत के पीछे सबसे अहम माना जाता था। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमले के पीछे मोहम्मद दइफ को ही मास्टरमाइंड माना जाता है। उस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी और ढाई से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था।

आरक्षण की आग में झुलसे बांग्लादेश की बड़ी कार्रवाई, जमात-ए-इस्लामी और छात्र विंग पर लगाया प्रतिबंध

पड़ोसी देश बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी अशांति के बाद अब सरकार की तरफ से कार्रवाई की खबरें सुर्खियों में है। बता दें कि सरकार ने कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी और उसके छात्र विंग पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगाया है।

सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग ने जारी किया आदेश
बांग्लादेश गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग की तरफ से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख सहयोगी इस्लामी पार्टी पर प्रतिबंध की पुष्टि की गई। जमात, छात्र शिबिर और अन्य संबद्ध समूहों पर प्रतिबंध आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा 18(1) के तहत एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से लगाया गया।

छात्रों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया- हसीना
वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को कहा, उन्होंने छात्रों को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। बता दें कि बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार को सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर देश भर में छात्रों के घातक विरोध प्रदर्शन के बाद जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सरकार ने आरोप लगाया कि जमात इस आंदोलन का फायदा उठा रही है, जिसमें कम से कम 150 लोग मारे गए।

गठबंधन की बैठक के बाद लिया गया फैसला
दरअसल सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व वाले 14-पार्टी गठबंधन की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसमें इस हफ्ते की शुरुआत में एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि जमात को राजनीति से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। जमात पर प्रतिबंध लगाने का हालिया फैसला 1972 में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धर्म का दुरुपयोग करने के लिए इसके प्रारंभिक प्रतिबंध के 50 साल बाद आया है। सत्तारूढ़ अवामी लीग के शीर्ष नेता ने मुक्ति संग्राम में इसकी भूमिका के कारण जमात पर प्रतिबंध का समर्थन किया है। बता दें कि अदालती फैसलों के कारण अपना पंजीकरण खोने और चुनाव से प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जमात देश में सक्रिय रही।