Monday , October 28 2024

Editor

इटावा ,नाबार्ड की ओर से 50 किसान ट्रेनिंग के लिए भेज गए

इटावा में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नाबार्ड मशक्कत में जुटा है। नाबार्ड की ओर से 50 किसान ट्रेनिंग के लिए भेज गए हैं। नाबार्ड द्वारा कैट विजिट के अंतर्गत सरसों की फसल आधुनिक तरीके एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए भेजे गए। किसानों के दो ग्रुप को राजस्थान के भरतपुर जनपद में सरसों अनुसंधान केंद्र भेजे गए।

इटावा में सरसों की पैदावार बढ़ाने के लिए और सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहतराष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कृषि तकनीकी किसानों का शैक्षिक भ्रमण के लिए राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र भरतपुर राजस्थान भेजा जा रहा है। नाबार्ड के माध्यम से ब्लॉक के आधा सैकड़ा किसानों को दो अलग-अलग ग्रुपों में भेजा गया है।

ग्रामीण की आय दोगुनी करने की कवायद

जिससे कि इटावा में भी सरसों की उन्नत फसल हो सके और किसानों की आय दोगुनी हो सके। उप कृषि निदेशक कार्यालय से किसानों किसानों के इस ब्राह्मण बस को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया गया है सरकार किसानों के लिए अन्य जनपदों में व अन्य प्रदेशों में जय श्री के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लगातार किसानों को कृषि हेतु प्रशिक्षित करने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए कार्यक्रम चला रही है।

बस को दिखाई गई हरी झंडी।
बस को दिखाई गई हरी झंडी।

प्रशिक्षण के लिए भरतपुर जा रहे किसान दीप सिंह शाक्य का कहना है कि नाबार्ड के द्वारा हमें आमंत्रित करके तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जिससे कि हमारे जिले में सरसों की खेती में तेजी से पैदावार हो और इजाफा हो सके इसके लिए हम लोग आज यहां से प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण से वैज्ञानिक विधि से ज्यादा सरसों की पैदावार कैसे होगी उसके तरीके हम किसानों को वहां बताए जाएंगे। जिससे हम सभी प्रशिक्षण लेने वाले किसान सरसों की खेती में और अच्छी पैदावार कर सकें। नाबार्ड के अधिकारी चंदन सिंह और उप कृषि निदेशक के द्वारा लगातार किसानों के हितों में कार्य कर रहे हैं। और इन्ही के माध्यम से हम लोग प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए किसान रवाना

नाबार्ड अधिकारी चंदन सिंह गुप्ता के मुताबिक इटावा जनपद में सरसों की अच्छी पैदावार के लिए सरकार द्वारा 50 किसानों के दो ग्रुप राजस्थान के भरतपुर में सरसों अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इटावा में सरसों की पैदावार अच्छी खेती है सरकार भी सरसों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है इसलिए जो लोग सरसों की खेती कर रहे हैं यह सरसों की खेती करना चाहते हैं उनको सरकार नाबार्ड के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए भेज रही है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जाता है। और सरसों की खेती में बैंक के द्वारा केसीसी भी अच्छी

इटावा छैराहे पर हाई मास्ट लाइटें लगवाने हेतु ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देते भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ।

इटावा छैराहे पर हाई मास्ट लाइटें लगवाने हेतु ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देते भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ।


इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने आज नगर पालिका परिषद के ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी से मुलाकात की और छैराहा पर तत्काल हाईमास्क लाइटें लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि छैराहा पर लगभग दो वर्ष पहले तीन लाइटें सही होने के लिए उतारी गई थी और मेरे कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक लाइटें नहीं लगी है उन्हें तत्काल लगवाया जाए, शरद बाजपेयी ने कहा कि पचराहा पर लगी लाइटें खम्भे के गिर जाने से हट गई थी खम्भा लगे भी समय हो गया था वहाँ कल लाइटें लग चुकी है कृपया छैराहा पर भी तत्काल हाईमास्क लाइटें लगवाएँ।
शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे क्षेत्र में जहाँ पर लाइटों की आवश्यकता है एक हफ्ते के अंदर लाइटें लगवा दी जायेंगी।
अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने तत्काल लाइटें लगाने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य में लापरवाही न की जाए।

इटावा:- अज्ञात व्यक्ति ने यमुना पुल के ऊपर से नदी में लगाई छलांग

उदी इटावा:- अज्ञात व्यक्ति ने यमुना पुल के ऊपर से नदी में लगाई छलांग। पुल के ऊपर चप्पल व कपडे छोडकर नदी में लगाई छलांग। राहगीरों ने युवक को छलांग लगाते हुए देखा। बढपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के यमुना नदी पुल की घटना,इलाकाई पुलिस मौके पर पहुची

औरैयाआनेपुर विश्व जल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

औरैयाआनेपुर मैं विश्व जल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

औरैया,आज संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की ओर से ग्राम आनेपुर में विश्व जल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रही समूह सखियां जल पर अनेकों कविताएं सुनाई संस्था कोऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल ने कहा की जल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है हम सब जानते हैं एवं हमारी माताएं बहने इसका दुरुपयोग ना करें और ज्यादा से ज्यादा पानी का बचाव करें इसी बीच संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ला जी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जल के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित भी किया संस्था से आए श्री लाल मणि जी ने पानी का दुरुपयोग ना करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान विनीता कुमारी प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार संस्था से विमलेश, हरदीप,सत्यम अवस्थी गांव के अनेकों लोग उपस्थित रहे
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,अंतरराष्ट्रीय जल दिवस जल संरक्षण के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।*

*औरैया,अंतरराष्ट्रीय जल दिवस जल संरक्षण के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।*

*०जल की अनदेखी से होगा जल प्रलय।*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 22 मार्च 2022 दिन मंगलवार को प्रातः7 बजे अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जल सभी जीवों की मूल आवश्यकता है, जबकि जल संरक्षण आज हम लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हैं, हमारा संपूर्ण जीवन पूर्णतया जल पर ही निर्भर है, इसलिए जल संरक्षण के संबंध में विचार मंथन व लोगों को जागरूक करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी हैं, अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1992 में अपने अधिवेशन में 22 मार्च को की थी, सर्वप्रथम वर्ष 1993 को पहली बार 22 मार्च के दिन समूचे विश्व में अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के अंतर्गत विचार गोष्ठी व जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारंभ किया गया था, गौरतलब है कि जल की निरंतर बर्बादी के चलते निकट भविष्य में जल प्रलय की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं। विचार गोष्ठी में डॉ. मिथुन मिश्रा ने बताया कि जल बहुमूल्य मोती हैं, जल की प्रत्येक बूंद मोती जल के बिना जीवन अस्तित्व में नहीं रह सकता सभासद छैया त्रिपाठी ने बताया कि जल पृथ्वी पर सबसे महत्वपूर्ण तत्व है, जल सोने की तुलना में सबसे मूल्यवान पदार्थ है, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह ने बताया कि पृथ्वी 70% जल से ढकी हुई है, लेकिन 97% पृथ्वी का जल खारा है 1.75% ताजा जल बर्फ के रूप में है, जबकि 0.75 प्रतिशत जल जमीन एवं 0.5 % सतह जल झीलों और नदियों में मौजूद हैं, जीवन जल से प्रारंभ होता हैं, जल ही जीवन है, इसे बर्बाद न करें, जल संदेश व संदेश वाहक हैं, जल हमारी चेतना को दर्शाता है जीवन का जश्न मनाने के लिए जल से स्नेह करें, मुख्य रूप से 80% वैश्विक जल संसाधन मानव गतिविधियों से प्रदूषित होते हैं, प्रदूषित जल सीधे शुद्ध जल के स्रोत के साथ मिल कर जल को तीव्रता से प्रदूषित करता है, पृथ्वी ग्रह व पृथ्वी पर मानव जीवन को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से जल को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के अंतर्गत विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है, संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1992 में अपने “एजेंडा 21″ में रियो डी जेनेरियो ने इसका प्रस्ताव दिया था, *”जल है तो कल है” इसी संदेश के साथ समिति के सदस्यों ने स्वयं जल संरक्षण व लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने हेतु जागरूक करने की शपथ भी ली,* यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, रमेश प्रजापति (हेलमेट बाबा), आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), अनिल पोरवाल, रज्जन बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा: विकलांग युवक की छत से गिरने से हुई मौत

इटावा:-*  विकलांग युवक की छत से गिरने से हुई मौत

रात को छत पर बने शौचालय में शौच के लिये गए रम्पुरा पचार निवासी 35 वर्षीय रामचंद्र की पैर फिसल कर गिरने से हुई मौत

औरैया के एरवा कटरा के ब्लॉक में सफाई कर्मी के पद पर थे तैनात

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा

ऊसराहार थाना क्षेत्र का मामला।

लखनऊ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दांव ,संसदीय सीट आजमगढ़ से दिया स्तीफा

लखनऊ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव  आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य से इस्तीफा दिया मैंनपुरी जनपद के करहल से बने रहेंगे विधायक

इटावा ,यदि जल है तो जीवन है, जल व्यर्थ में ना बहायें: डॉ.सुशील सम्राट*

*यदि जल है तो जीवन है, जल व्यर्थ में ना बहायें: डॉ.सुशील सम्राट*                                            इकदिल, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में जल दिवस के अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.सुशील सम्राट ने की । जागरूकता गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये जल बचाने की अपील की । गोष्ठी में डॉ. सुशील सम्राट ने उपस्थित सभी लोगों को जल बचाव हेतु शपथ दिलायी । उन्होंने कहा कि सब लोग जागरूकता फैलायें और कल के लिए आज जल बचाएं । जल मानव जीवन के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस व्यर्थ ना करें । यदि जल है तो जीवन है जल का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें और जल का संरक्षण करें । इस मौके पर रिचा तिवारी, सुमन चौहान, सुशीला देवी, दामिनी शुक्ला, प्राची सक्सेना, स्वेच्छा राजपूत, नरगिस, राखी यादव, जया मिश्रा, फिजा, अंजली यादव, लक्ष्मी, रानी देवी आदि उपस्थित रहीं ।

इटावा दंबंगों के हमले में युबक हुआ गम्भीर रूप से घायल।

         इटावा दंबंगों के हमले में युबक हुआ गम्भीर रूप से घायल।  परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया। एसएसपी ने मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

मामला बकेवर के कुडारिया गांव का है। यहां राजकुमार (40) पुत्र गोविंद सिंह रहते थे। मृतक के पिता गोविंद सिंह ने बताया कि गांव रहने वाले युवक ने बेटे से 200 रुपये के दोने-पत्तल उधार लिए थे। 17 मार्च को राजकुमार ने जब उधार मांगा तो दबंगों ने उसे पीट दिया। पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने दोबारा राजकुमार पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गम्भीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया। आज इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने एनएच टू हाइवे पर शव रखकर जाम लगाया।

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने एनएच टू हाइवे पर शव रखकर जाम लगाया। परिजनों का आरोप है कि घटना होने के बाद बकेवर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती। मामले की सूचना पर सीओ भरथना, अतिरिक्त सीओ, एसओ बकेवर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

राजकुमार की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दिन इस मामले पर थाना बकेवर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई थी। मृतक का कहीं सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हुआ जिसको पुलिस सिपाही ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन परिजनों के द्वारा ही आरोप लगाया जा रहा है कि, उनके पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ है तो उनके आधार पर जो तहरीर दे रहे हैं, उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।

इटावा 48 घंटे बीत जाने के बाद भी इटावा पुलिस के हाथ खाली

इटावा 48 घंटे बीत जाने के बाद भी इटावा पुलिस के हाथ खाली हैं। रविवार को बकेवर क्षेत्र में बच्ची का कटा हुआ सिर मिला था। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने डीसीआरबी, एनसीआरबी को सूचना भेजी है। शिनाख्त न होने की वजह से तीन दिन बाद सिर का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

दरअसल, बकेवर के एनएच दो हाइवे क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के सामने किसान राजेश नारायण अपने बाग में भैसे बंधने के लिए आया थ। तभी पीपल के पेड़ के नीचे करीब एक वर्षीय बच्ची का सिर कटा दिखाई दिया। सूचना पर स्थानीय सहित पुलिस के आलाधिकारी व फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लोगों से काफी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस को आशंका है कि कहीं और हत्या करने के बाद सिर यहां फेंका गया है।

एसएसपी जय प्रकाश ने बताया कि घटना स्थल के एक किलोमीटर के आसपास क्षेत्र में बच्ची के धड़ की तलाश करवाई गई थी लेकिन कोई सुराग अभी नहीं मिल सका है। शिनाख्त नहीं होने के कारण सिर का पोस्टमार्टम तीन दिन बाद होगा। कई टीमें शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई हैं।

आसपास के जनपदों में भी बच्ची के सिर की सूचना भेज दी गई है। जिससे कही कोई गुमशुदगी हो तो शिनाख्त हो सके। बच्ची कहा से लापता है, इसके लिए डीसीआरबी, एनसीआरबी को भी सूचना भेजी गई है।