Monday , October 28 2024

Editor

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम जगसोरा में पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिडे

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम जगसोरा में पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने तथा पैसे वापस ना करने की शिकायत करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है

बताते हैं कि प्रथम पक्ष रामवीर सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी जगसौरा ने बताया कि वह रविवार की रात 8:30 बजे अपने निजी नलकूप के 3400 रुपए मांगने के लिए गए थे तभी विपक्षी दीनदयाल, टिंकू, अवधेश ,अभिनेश ,व सचिन निवासीगन जगसोरा जो जान से मारने की धमकी देने लगे तथा प्राथी द्वारा जब यह कहा गया मैं तुम्हारी शिकायत थाने में करूंगा तो विपक्षी गढ़ आग बबूला हो गए और एक राय होकर प्रार्थी रामवीर सिंह तथा उनके पुत्र हिमांशु ,पत्नी शांति देवी, भतीजा गोलू व भाई रमाकांत को मारने पीटने लगे जिससे उनकी चोट आई है इस संबंध में प्रार्थी रामवीर ने 5 लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है और दूसरी तरफ द्वितीय पक्ष अवधेश कुमार पुत्र दीनदयाल ने बताया कि विपक्षी गढ़ एक राय होकर घर आ गए और मारपीट करने लगे जिससे उनके परिजन भुवनेश कुमार, गोविंद ,संतोष ,राम जी अदि घायल हो गए इस मामले की तहरीर थाना पुलिस में दी गई है उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर आई है जांच की जा रही है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

इटावा-वन विभाग टीम ने कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार

 

इटावा-वन विभाग टीम ने कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार,

4 शिकारियों को गिरफ्तार कर सुंदरी प्रजाति के 12 कछुओं को किया बरामद

ऊसराहार इलाके में भरतिया कोठी के पास का मामला

गिरफ्तार शिकारियो में तीन कन्नौज और एक औरैया का रहने वाला है।

3 मोटर साइकिल और जाल किया गया है बरामद।

*औरैया,जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, अधिकांश होती रहती दुर्घटनाएं*

*औरैया,जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, अधिकांश होती रहती दुर्घटनाएं*

*प्रशासनिक उपेक्षा के चलते जर्जर मार्ग पर गिरकर रोज राहगीर हो रहे चुटहिल*

*दिबियापुर,औरैया।* भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते असेनी से बेला को जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। जनपद औरैया को कन्नौज से जोड़ने वाली इस सड़क से हजारों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं, वहीं लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत का काम चलाऊ दिखावा कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जाती है, परंतु कुछ दिन बात स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसका हर्जाना लोगों को अपनी जान की कीमत देकर चुकाना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया। लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,एसपी ने अछल्दा थाने का किया औचक निरीक्षण*

*औरैया,एसपी ने अछल्दा थाने का किया औचक निरीक्षण*

*अछल्दा,औरैया।* सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा द्वारा थाना अछल्दा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया कमी पायें जाने पर पूर्ण करने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया तथा थाना अछल्दा में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को आवश्य दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात थाना अछल्दा क्षेत्र की इटैली चौकी क्षेत्र में भ्रमण किया डियूटी में लगे अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार*

*औरैया,नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार*

*दिबियापुर ,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 विशम्भर नाथ पाण्डेय द्वारा अभियुक्त अतुल उर्फ रफ्तार पुत्र मनोज कुमार निवासी कन्नो थाना फफूँद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त विभिन्न धाराओं के अलावा जानलेवा हमला की धारा में वांछित था। इसके अलावा आयुध अधिनियम में भी वाँछित था। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर नाजायज असलहा व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। वहीं थाना एरवाकटरा के उ0नि0 धनपाल सिंह द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त राकेश पुत्र मेवाराम, मिथलेश पुत्र बुद्देलाल, राज कुमार पुत्र मेवालाल, अंजू पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम अझारा थाना ऐरवाकटरा, राजेश पुत्र सूबेदार ग्राम झरिया थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात गिरफ्तार किया गया, जो विभिन्न धाराओं में थाना एरवाकटरा मे वाछिंत थें। वहीं उ0नि0 प्रशांत कुमार द्वारा अभियुक्त संजू पुत्र स्वरूप निवासी मड़ापुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 35 क्वार्टर नाजायज देशी शराब के बरामद हुई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा ऊसराहार । घर से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया

ऊसराहार
। घर से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया।
मामला थाना क्षेत्र ऊसराहार के गांव नगला ढकाऊ का है जहां रविवार दोपहर करीब ढाई बजे दो नाबालिग लड़कियों (16) काजल, (6) आस्था पुत्री रमेशचंद्र (सगी बहनें) अचानक घर से गायब हो गई। जिसपर पिता रमेशचंद्र ने थाना ऊसराहार पहुंच कर तहरीर दी थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कराके भरतिया कोठी चौकी प्रभारी भगवान सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षी कंचन वर्मा, आरक्षी दीपेंद्र सिंह, आरक्षी अंकुश को रवाना किया। दोनों लडकियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर टीम ने फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र उत्तर से बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया की दोनों नाबालिग सगी बहनों के अचानक गायब होने की तहरीर पिता रमेशचंद्र ने दी मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर मोबाइल की लोकेशन पर फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सत्यनारायण की बगीची निवासी प्रताप पुत्र मुकेशचंद्र के पास से बरामद किया गया है।

इटावा , गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर राख

गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर राख


इटावा। थाना कोतवाली इलाके के तहत रोडवेज वर्कशॉप के समीप कटरा पुर्दल खां में अचानक एक गोदाम में आग लगने से हड़कम्प मच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक बबलू पुत्र जलीस का मकान और गोदाम रोडवेज वर्कशॉप के समीप कटरा पुर्दल खां में है, गोदाम में अचानक आग लग गई, राहगीरों और रोडवेज कर्मियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन इससे पूर्व रोडवेज कर्मियों ने भी अग्नि गैस का प्रयोग कर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। रोडवेज के फोरमेन ने बताया कि आग वर्कशॉप के गेट के पास भी लग गई थी लेकिन रोडवेज कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझा ली जिससे वर्कशॉप में कोई नुकसान नहीं हुआ। गोदाम मालिक बबलू ने बताया कि गोदाम में लगभग 50 हजार रुपये का सामान रखा था जो आग की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गया।

मध्य प्रदेश ,बंगबंधु चार देशो की अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज मे सतना के ब्रजेश होंगे भारतीय टीम का हिस्सा।

बंगबंधु चार देशो की अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज मे सतना के ब्रजेश होंगे भारतीय टीम का हिस्सा।*
*मेहनत और अपार जनसहयोग की बदौलत सपना हो रहा है साकार- ब्रजेश द्विवेदी।*

सतना- दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च तक शेख कमल अंतर राष्ट्रीय ग्राउंड पर पैराओलंपिक कमेटी ऑफ़ बांग्लादेश के तत्वाधान मे बांग्लादेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंजड द्वारा *चार देशो का T20 टूर्नामेंट* का आयोजन वहा के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की याद मे किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट मे भारत,बांग्लादेश,नेपाल एवं श्रीलंका की टीमे भाग ले रही है।
बड़े हर्ष की बात है की मध्य प्रदेश के ब्रजेश द्विवेदी का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर इस सीरीज के लिए हुआ है। ब्रजेश सतना से है और पुरे मध्य प्रदेश से चयनित एकलौते खिलाडी है। ज्ञात हो की ब्रजेश 2017 से भारतीय दिव्यांग टीम का हिस्सा रहे है और कई अन्तर्राष्ट्रीय मैच मे भारत का प्रतिनिधितव कर चुके है एवं उनके प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर उन्हें शारजाह , *यू ऐ ई मे 2021 मे आयोजित पहिले दिव्यांग प्रीमियर लीग* मे *मुंबई आइडल्स मे मुंबई आइडल्स की कप्तानी मिली* और शानदार प्रदर्शन करते हुए पाहिले मैच मे मैन ऑफ़ थे मैच रहे और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। हाल ही मे सतना मे आयोजित पहिले राष्ट्रीय दिव्यांग T20 मे बतौर मध्य प्रदेश कप्तान ब्रजेश ने 22 गेंद पर ताबड़तोड़ 49 रन बनाए थे।

ब्रजेश ने बताया की यह उनके जीवन की पाहिले अन्तरर्राष्ट्रीय विदेश यात्रा है और किसी सपने से कम नहीं है। मेरे २२ साल की मेहनत का ये परिणाम है की आज इतनी बड़ी सीरीज के लिए मुझे चयनित किया गया। मै अपने दिव्यांग क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी माननीय हारून रशीद जी का आभारी हु की उन्होने मुझे इस लायक समझा। मै पूरी कोसिस करुंगा की मै अपने देश को इस सीरीज मे जीत दिलाऊ तब जब वहा की प्रधानमंत्री इस टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि रहेंगी । *मेरी इस सफलता का श्रेह मै मेरे दिवंगत पिता एवं मां को देता हु* जिसने मुझे हर प्रकार की सुबिधाये प्रदान की जिससे मै अपने सपनो को साकार कर सका। मै बहुत ख़ुशनसीब हु की मुझे दुनिया की श्रेस्ट संस्था *आईआई टी इंदौर* मे काम करने का मौका मिला और यहाँ आकर मुझे अपने जुनून को साकार करने का मौका मिला . मै अपनी संस्था का आभारी हु और पूरी कोसिस करुंगा की मै ऐसे ही नाम रौशन करता रहु। मैं अपनी इस सफलता को अपनी दोनो भाभी ,मेरी बहनो,मेरी पत्नी, बेटे , मेरे शिष्य अंकित रॉकी शर्मा और दोस्त अभिषेक खरे को समर्पित करता हु।

*कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है ब्रजेश*
1. एम फाउंडेशन द्वारा 2020 मे “खेल अलंकरण” द्वारा सम्मान – 26 जनवरी 2020
2. नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स, भोपाल द्वारा “मध्य प्रदेश खेल रत्न 2019 अवार्ड”से सम्मानित-11 अक्टूबर 2019.
3. यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा “इंडियाज शाइनिंग स्टार अवार्ड 2019” से सम्मानित – 29 सितंबर 2019.
4. इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड यूपी-एस द्वारा “इंडिया स्टार पैशन अवार्ड 2019” से सम्मानित।
5. उम्मेद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर- सितंबर 2018 द्वारा “दिव्यांग रत्न 2018” द्वारा सम्मानित।
6. सतना सिटी-2018 के स्वच्छ भारत अभियान के लिए “ब्राड एंबेसडर” के रूप में मनोनीत और माननीय सांसद एवं सतना सिटी मेयर द्वारा सम्मानित किया गया।
खेल उपलब्धि:-
13 से 15 अप्रैल 2021 को शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई (UAE) में आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग (DPL) में Mumbai Ideals टीम का कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया, साथ ही “मेन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब हासिल किया और टीम को सेमिफाइनल तक पहुंचाया।
आगरा, उत्तर प्रदेश में 12 से 14 फरवरी 2019 को आयोजित भारत-नेपाल श्रृंखला (तपन ट्रॉफी) खेली गई।
25 से 29 अप्रैल 2018 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला (टाटा स्टीलियम कप) खेली गई।
21 से 23 फरवरी 2018 को रांची, झारखंड में आयोजित भारत-नेपाल श्रृंखला (सीसीएल कप) खेली गई और जहां भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती।
10 से 12 नवंबर 2017 को कोलकाता में आयोजित शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया।
दिनांक 8 से 10 मार्च 2017 को अजमेर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की विकलांग टीम का प्रतिनिधित्व किया।

सतना*राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने किया कर्तव्यनिष्ठ तहसीलदार का सम्मान*

*राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने किया कर्तव्यनिष्ठ तहसीलदार का सम्मान*

सतना- पत्रकारों के अग्रणी संगठन राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा जिले के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सम्मान किया जा रहा है हमारे संघ के संस्थापक अनिल कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र सहगल एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार तिवारी तथा शैलेंद्र पयासी संगठन के प्रवक्ता के मार्गदर्शन पर संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव यदुवंशी ननकू यादव जिलाध्यक्ष सोनू पाल ने बताया कि संगठन का उद्देश्य कर्तव्यनिष्ठ एवं एवं ईमानदार कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मान कर उनके कार्यों को प्रोत्साहित करना है संगठन ने सम्मान के लिए ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चुना है जिनसे जनता प्रसन्न रहती है यह अधिकारी और कर्मचारी सच्चे लोक सेवक का धर्म निभाते हुए जनता को आसानी से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिले ऐसा प्रयास करते हैं इस कड़ी में अभी तक पिछले दो वर्षों से सतना के उचेहरा तहसील में पदस्थ अजय राज सिंह तहसीलदार को राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ के यदुवंशी ननकू यादव द्वारा संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है ।हमारा राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

औरैया,थाना प्रभारी ने की अधिवक्ता से अभद्रता जिला बार एसोसिएशन से की शिकायत*

*औरैया,थाना प्रभारी ने की अधिवक्ता से अभद्रता जिला बार एसोसिएशन से की शिकायत*

*० नशे की हालत में अधिवक्ता के साथ अभद्रता उच्चाधिकारियों को दी जानकारी।*

 

*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार को जनपद न्यायालय के अधिवक्ता ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 19 मार्च को वह न्यायालय संबंधित कार्य से थाना दिबियापुर परिसर में गए थे तभी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की जिसकी शिकायत जब अधिवक्ता ने थाना अध्यक्ष विकास राय से की तो उन्होंने भी अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से भाग जाने का फरमान जारी कर दिया अधिवक्ता ने बताया कि मैं वकील हूं और न्यायिक कार्य से थाना परिसर में आया हूं जिसको सुनते ही थाना अध्यक्ष विकास राय आग बबूला हो गए और अधिवक्ता के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए भाग जाने की नसीहत दी वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें उक्त बातों का जब विरोध अधिवक्ता ने किया तो पूरा पुलिस महकमा आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अधिवक्ता को थाना परिसर से भगा दिया उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट आकाश मिश्रा ने बताया कि वह न्यायिक कार्य से थाना परिसर में गए हुए थे तभी मेरे साथ अमर्यादित भाषा एवं गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया जिसकी शिकायत आकाश मिश्रा ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश राजपूत जी एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी जी को दी उक्त शिकायत पर अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच कर कार्यवाही उच्चाधिकारियों को करने के लिए विवश किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी अधिवक्ता साथी के साथ अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अमर्यादित भाषा का एवं कार्य व्यवहार गलत करता है तो उसके साथ न्यायिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस अमर्यादित व्यवहार पर जिला न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ता आक्रोशित दिखे अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के साथ कार्यवाही की जाए अन्यथा अधिवक्ता साथी आंदोलित होंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद