Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,सूखमपुर रेलवे क्रासिंग मार्ग होगा पक्का* *अगले महीने से होगा निर्माण कार्य शुरू *

*औरैया,सूखमपुर रेलवे क्रासिंग मार्ग होगा पक्का*

*अगले महीने से होगा निर्माण*

*कंचौसी,औरैया।* ब्लाक सहार के गांव सुखमपुर नौंगवा ग्राम पंचायत की सीमा पर कंचौसी फफूंद स्टेशनो के बीच सुखमपुर रेलवे गेट संख्या 6 सी पर दक्षिणी दिशा मे वर्षो से गड्ढे मे तब्दील आधा किलो मीटर कच्चा सम्पर्क मार्ग ग्राम पंचायत निधि से पक्का इंटर लॉकिंग कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर ब्लाक कार्यालय के माध्यम से जिले मे भेजी गई है जिसकी शीघ्र स्वीकृत मिल जायेगी जिस पर 5 लाख रुपए से अधिक खर्च आयेगा सुखमपुर ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि इसका निर्माण अगले महीने से शुरू हो जायेगा जिससे सूखमपुर, ढिकियापुर ,घसा का पुरवा ,नौंगवा ,बिझाई ,हरतोली, करोधा सहित आधा दर्जन आदि गाव के लोगो को लाभ होगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,युक्रेन से लौटे छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, पोलैंड और हंगरी में रहकर टीचर करा रहे तैयारी

*औरैया,युक्रेन से लौटे छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, पोलैंड और हंगरी में रहकर टीचर करा रहे तैयारी*

*औरैया।* युक्रेन में हमले के बाद वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र छात्राओं को वहां से सुरक्षित भारत लाया गया। छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट बना हुआ था। अब युक्रेन से निकलकर यूनिवर्सिटी के टीचर पोलैंड व हंगरी देश मे पहुंच गए हैं। जहां से उन्होनें ऑनलाइन पढाई शुरू करा दी हैं। भारत मे रह रहे छात्र भी ऑनलाइन क्लास कर कोर्स पूरा कर रहे हैं
दिबियापुर कस्बा निवासी व्यापारी मोहन पोरवाल का बेटा हिमांशु पोरवाल यूक्रेन के डैनिप्रो पेट्रोविस्क शहर की यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं। युक्रेन रूस युद्ध शुरू होने पर वह किसी तरह युद्ध के सातवें दिन बॉर्डर पार करके अपने घर वापिस आ पाए थे। इसके साथ जिले के अन्य तमाम छात्र वहां से वापिस लौटे। कुल 12 छात्र वहां से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। अब उन्हे पढ़ाई व कैरियर की चिंता थी । किसी तरह मेडिकल यूनिवर्सिटी का स्टाफ भी बॉर्डर पार कर पोलैंड और हंगरी देशों में पहुंच गया हैं। अब युक्रेन की यूनिवर्सिटी ने दूसरे देशों से अपना ऑनलाइन सेटअप शुरु कर दिया है और पढ़ाई शुरू करा दी है। हिमांशु ने बताया कि उनका सेमिस्टर पूरा होकर 14 जून से परीक्षा होनी थी। अब परीक्षा क़ब होगी ये पता नहीं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स जरूर पूरा होने लगा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,संगठन हर समय गरीबों , असहाय की मदद करे-अवधेश*

*औरैया,संगठन हर समय गरीबों , असहाय की मदद करे-अवधेश*

*जन जागृति सेवा समिति नेशनल एन जीओ के रजिस्ट्रेशन के 6वर्ष पूर्ण होने 6वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया*

*दिबियापुर,औरैया।* जन जाग्रति सेवा समिति नेशनल एनजीओ के रजिस्ट्रेशन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी के निर्देशन में औरैया जिले मै धूमधाम से छठवा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सोमवार को गुंजन रोड स्थित कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला के आवास पर मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भाइयों एव एनजीओ की बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी आगे भी समाजसेवा में भाग लेकर लोगो की मदद करते रहे। व संगठन की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। संगठन के अभिषेक पांडेय ने विगत वर्षों में हुए समिति के कार्यों के बारे में बताया एंव आगामी कार्यों पर चर्चा की।इस अवसर पर दिल्ली से अाए संगठन के सदस्य करन राजपूत ,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता चक,ब्लाक अध्यक्ष मेनका, रविपाल, प्रशान्त पाण्डेय गीता देवी, रेश्मा देवी,आकाश गुप्ता, मधुबाला, चित्रा कुशवाह, सुमन देवी आदि सैकडो की संख्या में जन जागृति सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यकम के अंत में होली मिलन समारोह भी किया गया जिसमें सभी लोगो ने एक दूसरे को अवीर,गुलाल लगाया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, डीएम, एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित*

*औरैया, डीएम, एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित*

 

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर में विधानसभा चुनाव 2022 व चुनाव मतगणना तथा होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उपलक्ष्य में भव्य भोज का आयोजन किया गया। आयोजन में जिलाधिकारी सुनील वर्मा,पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल समेत जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति रहे। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगणों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई व सभी को डीएम, एसपी ने दिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं एसपी ने खुद भीजन परोस कर समस्त पुलिस कर्मचारियों को प्रेम पूर्वक भोजन कराया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,यातायात कार्यालय में उपकरणों का एसपी ने किया निरीक्षण*

*औरैया,यातायात कार्यालय में उपकरणों का एसपी ने किया निरीक्षण*

*औरैया।* सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने देवकली चौराहा स्थित यातायात कार्यालय में उपकरणों का निरीक्षण किया, तथा शहर के प्रमुख चौराहों की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर प्रभारी यातायात को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृण बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,जन जागरण समिति द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में 43 वां ज्ञापन दिया गया*

*औरैया,जन जागरण समिति द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में 43 वां ज्ञापन दिया गया*

*औरैया।* एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद बढ़ रहे एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने के लिए प्रत्येक माह जनपद के मुख्यालय ककोर में भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सोमवार को जन जागरण समिति द्वारा 43 वां ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित को सौंपा गया। ज्ञापन में एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने हेतु इस एक्ट में संशोधन कराने की मांग की गई तथा गैर एससी/एसटी वर्ग पर भी अत्याचार होने पर,एससी एसटी वर्ग के समान सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई ,एक्ट के लागू होने की तिथि 26जनवरी 2016 के बाद जो भी मुकदमा लिखे गए हैं उन की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा झूठा मुकदमा लिखाने वालों से दी गई धनराशि मय ब्याज के वसूल की जाए और एक्ट के द्वारा जिन लोगों का उत्पीड़न किया गया है उन्हें मुआवजा दिया जाए। समिति के अध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया की किसानों ने सरकार द्वारा पारित वह कानून जिसके बारे में अभी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह कानून किसानों के हित में था या अहित में लेकिन कुछ किसानों की एकता के आगे सरकार को झुकना पड़ा और उन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने देश के 78 प्रतिशत लोगों से आवाहन किया कि एससी/एसटी एक्ट काले कानून के खिलाफ एकजुट हों ताकि सरकार इस कानून को वापस लेने या इसमें संशोधन करने के लिए मजबूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में महेश पाण्डेय, देवेंद्र कुमार गुप्त, सुरेश सिंह राजपूत, गिरीश सिकरवार, रामरतन पाल ,सचिन गुप्ता, राम नाथ त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, अशोक कुमार दीक्षित, दंगल सिंह भदोरिया, बलराम सिंह भदौरिया , श्रीनारायण मिश्र ,रामनरेश, भानु प्रकाश ,अजीत सिंह भदोरिया, आनंद प्रकाश, राकेश पाठक, श्याम बाबू शर्मा ,राहुल निषाद एडवोकेट, अरुण पांडे एडवोकेट ,रवी कुमार, सुरेश कुमार राजपूत, रामस्वरूप राजपूत ,रविंद्र प्रताप सिंह गौर, योगेश तिवारी ,मिलन चौबे, संतोष सिंह, आशीष त्रिवेदी ,विकास बाबू आदि लोग उपस्थित रहे । अगला धरना 19 अप्रैल मंगलवार को 10 बजे जिला मुख्यालय ककोर पर दिया जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,प्रकृति का दर्पण के साथ पूजा का आवाहन*

*औरैया,प्रकृति का दर्पण के साथ पूजा का आवाहन*

*० नवरात्रि में मातृशक्ति की उपासना शक्ति अर्थात ऊर्जा के रूप में भी की जाती है। ग्रंथों में प्रकृति की समस्त ऋतुओं के चक्र को संवत्सर कहा गया है। देवी की उपासना का मंत्र स्वयं को परिमार्जित करके पूजा का आवाहन करना है। वास्तविक नवरात्र आगामी (2 अप्रैल से प्रारंभ) हो रही है। बताया जाता है कि चंद्रमा को ऋतुओं का कारक कहा गया है, इसलिए चंद्र संबंधी संवत्सर प्रकृति की छवि को प्रस्तुत है।*

*औरैया।* व्रत पर्व अथवा त्यौहार को लेकर आदि पुरुष कहीं जाने वाले मनु ने धर्म की परिभाषा देते हुए कहा है कि जो धारण करने योग्य हो वह धर्म होता है। हम इस परिभाषा को नवरात्रि जैसे विशुद्ध धार्मिक विधान पर भी लागू कर सकते हैं। इन 9 दिनों में मां दुर्गा की आराधना की जाती है। व्रत रखा जाता है यथासंभव पवित्र जीवन जीने का प्रयास किया जाता है। तो इसमें धारण करने योग्य क्या है? व्रत पर्व उत्सव अथवा त्योहार किसी नियत काल समय पर की जाती हैं इसीलिए विश्व की चपेट संस्कृति मैं स्थानीय परंपरा के अनुरूप काल गणना की पद्धति मिलती है इनमें संवत्सर का कैलेंडर सर्वाधिक सूक्ष्म और सटीक होने के साथ पूर्ण सामंजस्य रहता है। इसमें जब जिस ऋतु का उल्लेख होता है, उस समय वैसा ही मौसम दिखाई देता है।
धार्मिक दृष्टि से देखने पर तो यह सब कर्मकांड के हिस्से ही लगते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल हमारे पूर्वजों ने जीवन से जुड़ी अपनी सभी वैज्ञानिक बातों को हमें प्रतीकों और मिथकों के माध्यम से बताया और इन सब को धर्म का नाम दिया जिससे आम लोग इसका विधिवत तरीके से श्रद्धा पूर्वक पालन करें। इसके लिए नवरात्रि का विज्ञान क्या है इसे देखने की आवश्यकता है।भारतीय संवत्सर पांच प्रकार के हैं- सावन , चांद (चंद्र संबंधी) , सौर (सूर्य संबंधी) , नक्षत्र (नक्षत्र संबंधी) , और बृहस्पतत्य (बृहस्पति संबंधी) लेकिन इनमें से भारत में अधिकांशतः चंद्र संवत्सर का प्रयोग होता है। इस संवत्सर (वर्ष) में संभवत 12 मास होते हैं। प्रत्येक मास का पूर्वार्ध कृष्ण पक्ष कहलाता है। जिसमें चंद्रविंव प्रतिदिन घटता है। और इस पक्ष का समापन अमावस्या को होता है। मास की उत्तरार्ध को शुक्ल पक्ष कहते हैं, जिसमें चंद्रमा की आकृति में नित्य वृद्धि होती है, और यह पक्ष पूर्णिमा को पूर्ण होता है। चंद्रमा की 16 कलाओं के अनुरूप 16 तिथियां होती हैं। राया हर तीसरी वर्ष संवत्सर में अधिक मलमास होने पर वह 13 मासों वाला हो जाता है अधिक मास को सनातन धर्म में पुरुषोत्तम मास का नाम देकर इसे अतिशय आध्यात्मिक महत्व को मास माना गया है। बंगाल केरल आदि प्रांतों में सौर संवत्सर (सूर्य संबंधी संवत्सर) का प्रचलन है। ग्रंथों में चंद्रमा को जल का स्वामी कहा गया है , और पृथ्वी पर प्राणियों और कृषि के लिए जल की अनिवार्यता सर्वविदित है। चांद संबंधी संवत्सर की महत्ता सर्वविदित है। सनातन धर्म ग्रंथों में व्रत पर्व का निर्णय इसी संवत्सर के अनुसार ही वर्णित है। ऋषि-मुनियों ने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे व्यवहार में लाने की संस्तुति की है। भारतीय संस्कृति में धर्म-कर्म के सही समय पर संपादन में चंद्र संबंधी संवत्सर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। यह संवत्सर प्रकृति सापेक्ष होने की कारण सही मायने में प्रकृति का दर्पण ही है।
नवरात्रि के नौ दिनों को तीन-तीन दिनों को तीन भागों में बांटा गया है। प्रथम 3 दिनों में दुर्गा की आराधना होती है। मां दुर्गा ने महिषासुर का विनाश किया था। इसी प्रकार से ये तीन हमें हमारे अंदर की आसुरी प्रवृत्तियां को समाप्त करने का संदेश देते हैं। आसुरी प्रवृत्तियां क्या है? घोर स्वार्थ , हिंसा वृत्ति , क्रोध , बुराइयां , आपवित्रताएं तथा दुर्भावनाओं को आसुरी प्रवृत्तियां माना जाता है। भक्तगण इन सभी से दूर रहने का प्रयास करते हैं। बीच के 3 दिन लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के होते हैं। लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है। इस धन में आध्यात्मिक धन भी शामिल है। लक्ष्मी जी की आराधना द्वारा हम स्वयं को भौतिक और आध्यात्मिक संपत्ति के योग्य बनाने की साधना करते हैं। अंतिम 3 दिन ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित हैं। ये मूलतः विवेक की देवी हैं। विवेक का अर्थ होता है सही अथवा गलत का निर्णय लेने की ज्ञानपूर्ण दृष्टि का होना। विवेक के अभाव में धन एवं शक्ति अहंकारी हो जाती है। मां सरस्वती की आराधना हमें विवेक का ज्ञान प्रदान करके अपनी संपत्ति का समुचित उपयोग करके एक समुचित जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। इस प्रकार नवरात्रि में देवियों की ऊर्जा हमारी भौतिक एवं आध्यात्मिक जीवन को संपूर्णता प्रदान करती है। ऊर्जा के इस आवाहन के केंद्र में सूर्य है , और सूर्य ऊर्जा का भंडार है। इसलिए नवरात्रि का पर्व हमारे लिए स्वयं को धो-पौछकर नवीन ऊर्जा को धारण करने योग्य बनाने एक धार्मिक , किंतु अत्यंत एक वैज्ञानिक उपक्रम है। इस अवसर पर रखे जाने वाले वृत्त उपवास का यही उद्देश्य है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा घण्टे भर जाम*

*औरैया,कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा घण्टे भर जाम*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर रोजाना लगने वाला जाम राहगीरों के लिए नासूर बन गया है ,क्रासिंग खुलने के एक घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे।चौकी पुलिस ने बारी बारी से वाहनों को निकलवाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।सोमवार को कंचौसी रेलवे स्टेशन व सुखमपुर क्रासिंग पर मशीनों द्वारा ट्रैक मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिससे 45 के काशन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ट्रेनों के धीमी गति से निकलने की वजह से किसी तरह क्रासिंग बंद करा ट्रेनों को गुजारा गया तो दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। जाम के चलते वाहन रेलवे क्रासिंग पर ही फंसे रहे। दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद क्रासिंग खोली गई तो दोनों ओर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। इससे वाहनों के निकलने में परेशानी हुई।जाम की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे चौकी पुलिस ने बारी बारी से वाहनों को निकलवाया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा *200 साल से ज्यादा पुराना मेला 23 मार्च से कुंजपुरा में शुरू होगा*

*200 साल से ज्यादा पुराना मेला 23 मार्च से कुंजपुरा में शुरू होगा*

जसवंतनगर/इटावा। कुंजपुरा गांव में बजानिया नट समुदाय के प्रमुख आस्था स्थल पर आशाराम बाबा को श्रद्धांजलि के उपलक्ष्य में आयोजित 200 साल से ज्यादा पुराना मेला 23 मार्च से शुरू होगा जिसका समापन 27 मार्च को होगा।
मेले के अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया कि मेले में रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देशभर के लगभग 22 प्रदेशों में रहने वाले आदिवासी बजानिया नट समुदाय की जनसंख्या लगभग 15 लाख होगी और अकेले उत्तर प्रदेश में बजानिया नट समुदाय के लगभग 3 लाख लोग रहते हैं। देश भर में फैले इस समुदाय के प्रतिनिधि मेले में शामिल होने आते हैं। मेला स्थल वाले इस गांव या आसपास किसी गांव में इस समुदाय का कोई परिवार नहीं रहता है।
यहां मेला लगने के पीछे एक वाक्या सुना जाता रहा है कि एक करतब दिखाने वाले नट की पत्नी बहुत सुंदर थी और तत्कालीन मलाजनी के राजा ने खेल तमाशे वाली एक शर्त रख दी कि वो नट कुंजपुरा से मलाजनी तक बंधी हुई रस्सी पर चलते हुए पहुंचेगा और न पहुंचने पर वह शर्त हारने पर अपनी पत्नी राजा को सौंप देगा। नट रस्सी पर चलते हुए छोर पर पहुंचने वाला ही था कि राजा ने नट को शर्त जीतते देख रस्सी कटवा दी थी बाद में उस नट ने वहीं प्राण त्याग दिए थे। तब से बजानिया नट समुदाय अपने इस पूर्वज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस स्थान पर मेले के रूप में इकट्ठे होते रहे हैं।


इस समुदाय के लोग पहले सिर्फ खेल तमाशा करते हुए अपना पेट पालते थे किंतु अब धीरे धीरे परिवर्तन हुआ है और परंपरागत खेल तमाशे से कुछ लोग दूर भी हो गए हैं लेकिन अभी इनकी कला संस्कृति जीवित है।
यह मेला लोगों को आदिवासी बजानिया नट समुदाय की लोक कलाओं से भी अवगत कराता है। यही कारण है कि क्षेत्रीय लोग प्रतिवर्ष इनके खेल तमाशे कला संस्कृति व परंपराओं को देखने आते हैं।

इटावा सकुशल होली व शब-ए-बारात त्यौहार सम्पन्न होने पर पीस कमेटी ने कप्तान को किया सम्मानित

सकुशल होली व शब-ए-बारात त्यौहार सम्पन्न होने पर पीस कमेटी ने कप्तान को किया सम्मानित

पर्व-त्योहारों में पीस कमेटी का भरपूर सहयोग मिला : एसएसपी

इटावा। होली व शब-ए-बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन का योगदान की सराहना करते हुये शांति समिति के सदस्यों ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का सोमवार को उनके आवास पर पटका, फूल माला पहनाकर, बुके भेंट कर सम्मान किया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा जनपद वासियो और पीस कमेटी के सदस्यों का शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल त्यौहार सम्पन्न होने पर जितनी सराहना की जाए वह कम है साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें, साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है शांति-व्यवस्था बहाल रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमे शांति समिति के सदस्यों का सहयोग भी अपेक्षित है। पीस कमेटी के सदस्य व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा जनपद में त्योहारों पर पुलिस की मुस्तेदी की बजह से कोई भी अप्रिय घटना नही हुई। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने कहा जनपद में गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखने में पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा है इसके लिये पुलिस कप्तान सहित जनपद की सभी पुलिस के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान हाजी कामिल कुरेशी, इमाम अंसार अहमद वारिसी, इमाम नईम अख्तर इमाम मस्जिद, हाजी हबीब वारिसी, मो. गुफरान खान,ईद मिलादुन्न नवी कमेटी अध्यक्ष रफत अली खान, अब्दुल अंसारी, सेकेटरी फैसल अदीब आदि मौजूद रहे।