Monday , October 28 2024

Editor

*औरैया,नाले की सफाई न होने से किसानों की बढ़ेगी मुसीबतें*

*औरैया,नाले की सफाई न होने से किसानों की बढ़ेगी मुसीबतें*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में ग्राम ढिकियापुर डेरा जोगी से बिहारीपुर होते हुए अरिंद नदी में गिरने वाला दहगांव ढिकियापुर नाला लगभग दो वर्षो से साफ सफाई न होने के कारण लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात के महीने में वर्षा का पानी इसी नाले के माध्यम से नहर अथवा नदी में जाता है, लेकिन नाले की साफ सफाई न होने के कारण बरसात में नाले का पानी उफनाने लगता है। जिससे आसपास बस्ती में रहने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। जिससे पानी सड़क तक पहुँच जाता है, और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। नाले की शिल्ट सफाई करने की शिकायत कई बार लोगो ने शासन प्रशासन से की , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नंदू शर्मा ,सूरज नाथ , संजू नाथ, अजब सिंह, मुकेश कुमार आदि दर्जनों लोगो ने सिचाई विभाग नाले की शिल्ट सफाई की मांग की है।ताकि बरसात में बाढ़ जैसे हालात ना हो।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 130 वें चरण का सफाई अभियान

*औरैया,यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 130 वें चरण का सफाई अभियान*

*० धार्मिक पर्वो पर जन सुविधा हेतु जानलेवा प्राचीन विश्रांत के जीर्णोद्धार या नये बरामदे के निर्माण हेतु हुआ विचार विमर्श*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु विगत 7 वर्षों से अनवरत अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अंत्येष्टि स्थलों पर 130 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुंतल कचरा व अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित विश्रांत पर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यमुना तट पर स्थित जानलेवा प्राचीन विश्रांत काफी क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो चुकी है, विगत वर्षों में विश्रांत के निकट यमुना नदी में स्नान करने गए कई लोग काल के गाल में समा गए, जबकि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के काफी लोग अपनी आस्था के चलते कई धार्मिक पर्वों पर आस्था की डुबकी लगाने यमुना तट पर आते हैं, गौरतलब है कि क्षतिग्रस्त विश्रांत पर स्नान के उपरांत महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु सुरक्षित स्थान नहीं है, समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय सांसद/विधायक व जिला प्रशासन से जनहित में यमुना तट पर विश्रांत के समीप शेड़ युक्त पर एक बड़ा बरामदा निर्माण कराने की मांग की हैं, जिससे धार्मिक पर्वो पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी, बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने यमुना तट पर स्थित गंदगी से सराबोर स्नान कुंड की भी सफाई की, जहां अंत्येष्टि के उपरांत लोग स्नान व दिवंगत व्यक्ति को श्रद्धा सुमन के साथ तिलांजलि अर्पित करते हैं। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. ओमवीर सिंह, बैंक द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरू), डॉ.मिथुन मिश्रा, रमेश प्रजापति (हेलमेट बाबा), अर्पित गुप्ता, अनिल पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, शिक्षक शिवम गुप्ता, अजय पोरवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा, इकदिल में 6 बूथों पर 795 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी

*इकदिल में 6 बूथों पर 795 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी*

इकदिल, इटावा- इकदिल में 6 बूथों पर 795 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गयी । नगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय, श्री ज्ञान चन्द्र जैन वैद्य इंटर कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, मोहल्ला कुमराहन, मौलाना अबुल कलाम स्कूल, प्राथमिक स्कूल कथगवां आदि बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलायी गयी । आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ पर समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया । सुपरवाइजर आशीष गुप्ता ने सभी बूथों पर जाकर निरीक्षण किया । बूथों पर बच्चों को दवा पिलाने में अर्चना गुप्ता, रिचा तिवारी, नाजिया, किरन मिश्रा, अनीता देवी, हेमलता, सुषमा शुक्ला, अंगूरी देवी, जयवीर सिंह आदि ने सहयोग किया ।

इटावा , सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत:अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, ट्रैक्टर और टेंपो ड्राइवर की हुई मौत

इटावा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई। दोनों ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जसवंतनगर से ट्रैक्टर से आलू लेकर मंडी बेचने जा रहे किसान को ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही किसान की मौत हो गई। वहीं बकेवर क्षेत्र में कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई।

बता दें, जसवंतनगर के वीलमपुर गांव से नवीन मंडी ट्रैक्टर से आलू लेकर जा रहे किसान के ट्रैक्टर को तेज गति से पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे किसान शशिकांत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

वहीं दूसरी घटना देर रात बकेवर थाना क्षेत्र के टिली-टिला में हुई। जिसमें विपिन कुमार की कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा।

वहीं पुलिस ने दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. वरुण कुमार ने बताया, अलग-अलग में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

इटावा:-थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में अज्ञात मासूम बच्ची का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी,

 

इटावा:-थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में अज्ञात मासूम बच्ची का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी,

हत्या करने के बाद बच्ची के सर को काटकर फेंके जाने की आशंका,

इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी

 

औरैया,गौरैया दिवस 20 मार्च पर विशेषशिक्षिका ममता शुक्ला के प्रयास की हो रही सराहना

औरैया,गौरैया दिवस 20 मार्च पर विशेष

विवेकानन्द इण्टर कालेज में पेड़ों पर टंगे घरौंदे में रहते हैं पक्षी

शिक्षिका ममता शुक्ला के प्रयास की हो रही सराहना

 

औरैया।स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में यूं तो पेड़ पौधों की संख्या बहुत है, फिर भी चिड़ियों और पक्षियों के रहने के लिए विद्यालय के पेड़ों और दीवारों पर लकड़ी के घरौंदे टांग दिए गए जो आज पक्षियों के लिए आवास बन गए हैं ।
वर्ष 2020 के सितम्बर माह में भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कोरोना काल में छात्र छात्राओं के समय के सदुपयोग के लिए गौरैया का घोंसला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें दर्जन भर बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने अपने घोंसलों के मॉडल को प्रस्तुत किया। जिन्हें विद्यालय में जगह जगह लगाया गया । इसी को देखते हुए शिक्षिका ममता शुक्ला के मन में भी पक्षी प्रेम जागा और उन्होंने भी लकड़ी से बने एक घरौंदे को विद्यालय में लगे पेड़ पर टांग दिया। लगभग 6 माह तक एक चिड़िया तक उसके अंदर नहीं बैठी लेकिन उसके बाद से पक्षियों ने अपना डेरा बनाना शुरू किया और आज पक्षियों की चहचहाहट खूब सुनाई देती है। अब शिक्षिका ने गौरैया दिवस पर संकल्प लिया कि लगभग 10 घरौंदे तैयार करा कर विद्यालय में जगह-जगह पेड़ों और दीवारों पर लगाएंगे। शिक्षक हरेंद्र यादव और अतुल दीक्षित ने भी गौरैया बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाया और एक एक घरौंदा विद्यालय में लगवाया है।भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि हम सभी शिक्षक अपने छात्र छात्राओं के सहयोग से विद्यालय में गौरैया के आवास को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली, हुई रंगों की बौछार

औरैया,जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली, हुई रंगों की बौछार

विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में भी शांतिपूर्वक खेली गई होली

औरैया।जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण में परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर आम लोगों के साथ ही बच्चों ने भी रंगों से सराबोर होते हुए होली खेली। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा राजनैतिक लोगों ने भी अबीर गुलाल के साथ रंगों की एक दूसरे के ऊपर बौछार करते हुए सरावोर कर होली खेली। इसके साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं अर्पित की। होली के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों ने भी होली के पावन अवसर पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है। आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए मुस्लिम बंधुओं ने होली का त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाया तथा होली खेलते हुए भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया।


शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों तथा आम लोगों और बच्चों ने होली के पावन अवसर पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल के साथ रंगों से सरावोर करते हुए होली का त्यौहार मनाया। इसके अलावा स्थानीय आवास विकास में भी होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर महिलाओं व पुरुषों ने जमकर होली खेली। इस मौके पर वंदना अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , अंजलि अग्रवाल , अर्चना शर्मा , वर्षा अग्रवाल , इंदु गुप्ता , भारती गुप्ता , नविता , रागिनी बिश्नोई , आरती पोरवाल , मनीषा सक्सेना , दीपा पोरवाल , साधना अग्निहोत्री , पूनम पोरवाल , दीप्ति श्रीवास्तव , शिखा शुक्ला व राधा गुप्ता आदि शामिल रहे। इसके साथ ही घरों में बने पकवान का भी आनंद लिया। इसके अलावा विकास खंड भागग्य नगर क्षेत्र के ग्राम बरौआ में शुक्रवार को समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर अग्निहोत्री के नेतृत्व में फाग गायन भी हुआ। जिसमें गायकों ने फाग गायन करते हुए समा बांध दिया। होली के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों ने भी हिंदुओं के साथ होली खेलते हुए त्यौहार में सहभागिता की है। इतना ही नहीं होली का त्यौहार मनाने की साथ ही भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया है। इसी तरह से जनपद के विभिन्न ग्रामीणांचलों में फाग गायन के समाचार प्राप्त हुए हैं। जिले में औरैया के अलावा कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल, सहार , बेला , याकूबपुर , बिधूना , उमरैन, एरवाकटरा , कुदरकोट , रुरुगंज , नेविलगंज , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी होली का त्यौहार परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
ए, के,सिंह सवाददाता

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक लोगों ने जमकर खेली होली

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक लोगों ने जमकर खेली होली

जिलाधिकारी व एसपी कैंप कार्यालय एवं पुलिस लाइन तथा पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर हुआ होली मिलन समारोह

औरैया।होली के पावन अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा , अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, जिला जज, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , एसडीएम , तहसीलदार , पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, पूर्व राज्य मंत्री राम जी शुक्ला, नगरपालिका प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला, ओमजी शुक्ला , श्याम जी शुक्ला व किशन जी शुक्ला के अलावा मनीष गुप्ता सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने होली के पावन अवसर पर बधाई देने के साथ-साथ रंगों की बरसात के साथ होली खेली। शुक्रवार को ही पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर भी शनिवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 2 दिन हुए होली मिलन समारोह में पत्रकार बंधू भी शामिल रहे।
जनपद के आलाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर अबीर गुलाल के साथ रंगो की होली खेली गई। जिसमें जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अलावा अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान तथा जिला जज शामिल रहे। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर होली मिलन समारोह के दौरान मौजूद पत्रकारों के अलावा अन्य लोगों ने ठंडाई पीकर होली का लुफ्त उठाया। इस दौरान प्रशासनिक आलाधिकारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगो की होली खेली। जबकि शुक्रवार को पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह के दौरान अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं के अलावा अन्य लोगों महिलाओं व बच्चों ने भी रंगो की होली खेलते हुए एक दूसरे को सराबोर कर दिया। इसके साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भोजन भी कराया गया। इसी तरह से शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कैंप कार्यालय पर होली मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी तथा पुलिस के जवानों व पत्रकारों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। होली मिलन समारोह में अधिकारियों ने जमकर लुफ्त उठाया। इसी प्रकार से पूर्व राज्य मंत्री रामजी शुक्ला के आवास पर शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम हुआ , जिसमें नगरपालिका प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला ने आए हुई लोगों का सम्मान करते हुए अबीर गुलाल के साथ रंगों की होली खेली , साथ ही इस अवसर पर मौजूद लोगों ने ठंडाई पीकर होली का आनंद लिया। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर डीएम की मासूम बेटी अपनी सहेलियों के साथ होली खेली। होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार बंधु शामिल रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता

औरैया,जुआ खेलते 6 आरोपित 35 हजार नगदी समेत गिरफ्तार

औरैया,जुआ खेलते 6 आरोपित 35 हजार नगदी समेत गिरफ्तार

 

अछल्दा,औरैया। उ0 नि0 हरिकेश कुमार द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण अमित कुमार पुत्र गोविंद गुप्ता ,आनंद बाबू पुत्र राधेश्याम गुप्ता ,राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रमन बाबू ,राजू राजपूत पुत्र रामशंकर , मनीष कुमार पुत्र आदेश शुक्ला निवासी गण ग्राम कस्बा नेविलगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया , सुनील गुप्ता पुत्र सूरज प्रसाद निवासी सरायबाजार अछल्दा थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 34 हजार 920 रु0 व 52 अदद तास के पत्ते बरामद कर जुआ अधिनियम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,बड़े ही धूमधाम से वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ खेली होली -:- जिलाधिकारी*

*औरैया,बड़े ही धूमधाम से वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ खेली होली -:- जिलाधिकारी*

*औरैया।* जिलाअधिकारी द्वारा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ खेली गई होली ,वही बृद्ध जनों ने जमकर पुराने होली गीतों पर किया डांस जिसमे जिला अधिकारी सुनील बर्मा भी थिरकते नजर आए।
बुजुर्गों की खुशी सुनील बर्मा ने लौटाई जहां अपनों से दूर वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर बृद्ध वही जिला अधिकारी सुनील ने अपनों की कमी की दूर और सभी बुजुर्गों को दिया होली पर सम्मान।
औरैया जिला अधिकारी सुनील बर्मा द्वारा होली का त्यौहार बड़े हर्ष उल्हास के साथ मनाया जा रहा है।जहां औरेया के जिला अधिकारी सुनील बर्मा द्वारा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को आमंत्रित करके अपने आवास पर होली का पर एक प्रोग्राम किया गया जिसमें बुजुर्गों के साथ जिले के अधिकारियों की मौजूदगी रही वही जिला अधिकारी सुनील कुमार बर्मा ने जमकर होली खेली वही उनके परिवार के सदस्यों ने भी बुजुर्गों के साथ होली खेल कर आशीर्वाद लिया ।पुराने फिल्मी गाने एवं होली के गीतों पर बुजुर्गों को खूब मस्ती मिली जमकर डांस किया साथ मे जिला अधिकारी भी थिरकते नजर आए ।
जिलाधिकारी आवास पर वृध्दों और पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी और उनके परिवार ने जमकर खेली होली ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद