Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,बड़ी ही धूमधाम से हुआ होलिका दहन*

*औरैया,बड़ी ही धूमधाम से हुआ होलिका दहन*

*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को होलिका स्थलों के पास देररात तक लोग फिल्मी गानों पर थिरकते रहे।
नगर के मुहल्ला गेल वाटिका के समीप नगर की सबसे बड़ी होली रखी जाती है जिस स्थलों पर गुरुवार रात होलिका दहन किया गया।वहीं होलिका के पास लोग फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आए जहाँ पर एक तरफ ढोल लगाड़े पर लोग थिरकते नजर आए एक तरफ आतिशबाजी का नजारा छोटे ननिहाल देख रहे थे।साथ मै जयकारे भी लगा रहे थे। वही नगर मे पुलिस की चौकस निगरानी रही। रंग खेले जाने के दोनों दिन भी पुलिस अलर्ट रहेगी। होलिका स्थलों के पास बड़ी संख्या मै भीड़ एकत्र रही।वही देखा जाए तो अब होलिका बढ़ाने को लेकर अब कुछ खास उत्साह नहीं दिखता है। कस्बों और गांवों के लोग लकड़ी खरीदकर होलिका बनाते हैं। जबकि बुजुर्गों की मानें तो पूर्व में युवाओं की टोली हुड़दंग के बीच लकड़ी का इंतजाम करती थी। होलिका दहन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर पुलिस ने पहले से ही खाका तैयार कर लिया था। गांवों व कस्बों में पुलिस पूरी चौकसी के साथ निगरानी रखी।इस मौके पर बाबू जी शुक्ला, प्रमोद तिवारी, अमित तिवारी, महेश शुक्ला, राजू पांडेय, युवराज पांडेय,शलिल शुक्ला, छोनू शुक्ला, अजय दुबे, संजय पांडेय,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,होली के दिन फाग गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*औरैया,होली के दिन फाग गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*कस्बा के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती में हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा व क्षेत्र में होली का पर्व लोगो ने बढे ही धूमधाम से एक दूसरे के गुलाल व अमीर लगाकर मनाया। होली के दिन कस्बा में मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती में मोहल्ला के लोगो ने एकत्रित होकर फाग गायन का आयोजन किया। जिसमें अलग अलग क्षेत्र से आई हुई फाग गायन टीमों ने होली के गीत गाये बेहतरीन प्रस्तुति देख दर्शक झूमने लगे। स्थानीय कलाकारों ने होली के उत्सव पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाग महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे। कलाकारों की कला ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत होली की धमाल और नृत्य पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। कलाकारों की हर प्रस्तुति पर बार-बार तालियां बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। जिसके वाद भोज का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से आये लोगो कार्यक्रम के वाद भोजन किया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,फक्कड़पुर स्कूल में जमकर उड़ा गुलाल उत्साह में दिखाई दिए छात्र/ छात्राएं*

*औरैया,फक्कड़पुर स्कूल में जमकर उड़ा गुलाल उत्साह में दिखाई दिए छात्र/ छात्राएं*

*० विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल अबीर लगाकर जमकर खेली होली*

*० विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने सभी विद्यार्थियों को होली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं*

*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल की होली की छुट्टियों पर जब विद्यालय बंद हुआ तो छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर गुलाल अबीर उड़ाया गया छात्र /छात्राओं ने अपने साथी साथियों के साथ होली खेली स्कूल के छोटे नन्हे बच्चों का उत्साह तो देखते ही बना जरा सी छूट मिली नहीं कि वह तो स्कूल भूलकर घर बाहर सरीखी होली खेलने में मस्त हो गए यहां तक कि उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी रंग गुलाल अबीर लगाने से परहेज नहीं किया और बच्चों ने जमकर होली खेली वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने होली पर्व को आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मनाने की सभी छात्रों से अपील की उन्होंने अनावश्यक पानी व केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करने की सलाह दी जिससे शरीर में हानि भी हो सकती है बड़े छात्र छात्राओं ने न केवल होली खेली बल्कि होली के दिन क्या करेंगे इसकी प्लानिंग भी बनाई शिक्षकों ने भी होली खेल बच्चों को होली का महत्व बताया स्कूल में बच्चों ने रंगोली भी बनाई।
गुरुवार को विद्यालय खुलते ही सुहब से छात्र-छात्राओं में होली पर्व को लेकर भारी उत्साह दिखाई पड़ा सुबह प्रार्थना होने के बाद पढ़ाई हुई जब इंटरवल हुआ तो होली खेलने की तैयारी की गई इंटरवल समाप्त होते ही छात्र छात्राओं ने पूर्व से ही होली खेलने की योजना बना ली थी कोई तो अपने साथ में गुलाल लेकर आया कोई अबीर बड़े छात्र रंग भी साथ लेकर आए थे शिक्षकों की शक्ति के कारण उनके रंग बैग में ही रखे इसके बाद सभी छात्र छात्राएं होली अवकाश होने की मस्ती में डूब गए और विद्यालय की छुट्टी होने के बाद सभी अपने-अपने घर वापस आए इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल, तार बाबू, शिव कुमार वर्मा, रामसेवक, सोनू पाल, नरेंद्र पाल, नीलेश कुमार, धीर सिंह, अब्दुल अंसारी, भारत सिंह आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने होली के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा मथुरा में लट्ठ मार होली, तो इटावा में कपड़ा फाड़ होली*

*मथुरा में लट्ठ मार होली, इटावा में कपड़ा फाड़ होली*

जसवंतनगर। थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे के रंग और गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
होली का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सक्रिय रही स्थानीय पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई। थाना कोतवाली के प्रांगण में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए। होली के इस उत्सव में पुलिस के कर्मचारियों ने डीजे की थाप पर नाचते गाते हुए जमकर धमाल मचाया। डांस करने के दौरान एक दूसरे के कपड़े फाड़ने का सिलसिला भी काफी देर जारी रहा।


होली कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, बरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह, सिटी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह चौधरी, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, कपिल चौधरी, सोमवीर सिंह, अतिवीर सिंह, करनवीर सिंह के अलावा कांस्टेबल हरिओम, अभय राज, गजेन्द्र, मोहित, अभिषेक, अंकुर, मुस्तकीम, अनुज आदि शामिल रहे।

इटावा ,त्योहारों के चलते पुलिस ने आज नहीँ मनाई होली,रविवार को होगी पुलिस की होली

इटावा पुलिस ने शनिवार को होली नही खेली। यूपी पुलिस होली के दूसरे दिन होली मनाती है। मुस्लिम त्यौहार के चलते एसएसपी ने 20 मार्च को पुलिस को होली खेलने के निर्देश दिये। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में मायूसी देखने को मिली। मतदान, व मतगणना की ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों को होली के त्यौहार मानने की मन खुशी थी। लेकिन लगातार दो त्यौहार पड़ने के कारण आज पुलिसकर्मियों को होली खेलने को नही मिल सका। इसके चलते पुलिसकर्मियों में काफी मायूसी भी देखने को मिली है। लेकिन पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाते दिखाई दिए।

रविवार को होली मनाएगी इटावा पुलिस

शहर में गश्त करती पुलिस

होली के दिन सुरक्षा के लिए पुलिस अपना त्यौहार एक दिन बाद मनाती हैं। जिसके चलते होली की पड़वा पर पुलिस को होली मनाने के निर्देश मिलते हैं। लेकिन इस बार इटावा जिले के पुलिस अधिकारियों सहित समस्त पुलिस ने अपना त्यौहार नही मनाया हैं। यह निर्देश इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के द्वारा पुलिस विभाग को दिए गए थे। जिसके चलते आज पुलिस अपनी ड्यूटी करती नजर आयी है। और होली अब रविवार को मनाएंगे।

आम दिनों की तरह ड्यूटी पर तैनात रही पुलिस

बीते शुक्रवार को होली थी आज मुस्लिम धर्म का शब-ए-बारात का त्यौहार है जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से आज पुलिस शहर में रोज की तरह सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है। थाने चौकियों में पुलिस आम दिनों के तरह काम करती नजर आयी साथ ही पुलिस और पीआरडी जवान भी शहर के अलग अलग हिस्सों में तैनात नजर आये। इटावा पुलिस अब रविवार को होली का त्यौहार मनाएगी।

सहारनपुर ,एसएसआई देवबंद का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन ,

सहारनपुर ,एसएसआई देवबंद का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन , पुलिसकर्मियों में छाया शोक , एसएसपी सहारनपुर ने होली समारोह स्थगित करने का किया फैसला।

सहारनपुर:- थाना देवबंद के एसएसआई इंद्रपाल सिंह थाने में होली खेल रहे थे।
खेलते-खेलते कुर्सी पर बैठे तो अचानक उनका हार्ट फेल हो गया।
उन्हें लेकर अस्पताल पंहुचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया।

कानपुर के महराजपुर से गंगा नहाने गए एक समूह में 6 लोग धारा में बहे

 

कानपुर के महराजपुर से

 

गंगा नहाने गए एक समूह में 6 लोग धारा में बहे

स्थानीय लोगो ने 4 को बचाया जबकि 2 गंगा में लापता

 

4 युवकों सहित 2 लडकिया गंगा में नहाने के दौरान धारा में बहे

 

गोताखोरों संग मिलकर पुलिस रेस्क्यू में जुटी

 

महराजपुर के नागापुर का मामला

लखनऊ योगी आदित्य नाथ का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को

पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में दोपहर बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह

मंत्रिमंडल में महिलाओं व युवाओं को मिलेगी खास तवज्जो

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी लेंगे शपथ

मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को मिलेगी खास तवज्जो

पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल

मंत्रिमंडल को लेकर सीएम योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा पूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बनाए गए हैं पर्यवेक्षक

सीएम योगी के लखनऊ पहुंचने पर मंत्रियों की सूची को दिया जाएगा अंतिम रूप

योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी किया जाएगा आमंत्रित

इटावा विपिन कुमार तिवारी परशुराम सेवा समिति के कानपुर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत*

इटावा*विपिन कुमार तिवारी परशुराम सेवा समिति के कानपुर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत* इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने गांधीनगर अजीतमल निवासी शिक्षक विपिन कुमार तिवारी को परशुराम सेवा समिति उ.प्र.का कानपुर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया है । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने श्री तिवारी जी से आशा व्यक्त की है कि परशुराम सेवा समिति को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । श्री तिवारी जी को कानपुर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

इटावा हाथों में बिच्छू को लेकर खेली जाती है होली

इटावा यूं तो रंगों का त्योहार होली अपने आप में खास है लेकिन, कहीं-कहीं पर अनूठी परंपराएं इसे और खास बना देती हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है होली के दिन इटावा के सौथना गांव में। यहां भैसान टीले पर होली के दिन एक साथ कई बिच्छू निकलते हैं। गजब बात यह कि एक बिच्छू देख कोई भी डर जाए मगर, यहां जुटने वाले लोग इतने सारे बिच्छू देख खुश होते हैं।

बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इन बिच्छुओं को अपने शरीर पर छोड़कर खेलते हैं। बड़ी बात यह कि ये डंक भी नहीं मारते। यहां आकर एक बात और सोचने को मजबूर कर देती है कि क्या बिच्छू संगीत प्रेमी होते हैं? दरअसल, इस टीले पर फाग के साथ ढोलक की थाप गूंजते ही बिच्छू बाहर निकलने शुरू होते हैं।

ग्रामीण बिच्छुओं को साथ लेकर खेलते हैं होली

दरअसल, ताखा ब्लॉक के सौथना गांव में अंग्रेजों के जमाने का एक ऐतिहासिक भैसान मंदिर है। यहां आजादी के बाद से ग्रामीण होली की शाम ढलते ही खंडहर में तब्दील हो चुके मंदिर के पास ढोलक लेकर गाते-बजाते हैं। ढोलक की थाप सुनकर पत्थरों के अंदर से बिच्छू निकलते हैं। जिसके बाद ग्रामीण उन बिच्छुओं को हाथों में पकड़ कर होली का पर्व मनाते हैं। होली के दिन यह मान्यता है कि यह बिच्छू किसी को काटते नहीं हैं।

ढोलक की थाप पर नाचते ग्रामीण।

300 वर्ष पुराना है गांव के इस मंदिर का इतिहास

बताया जाता है कि, भैसान मंदिर 300 वर्ष पुराना है, जिसमें दुर्गा मां की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित थी। मंदिर जब खंडहर में तब्दील होने लगा तो वहां के आसपास के लोग मंदिर में लगे पत्थर अपने घरों, खेतों में ले जाकर निजी उपयोग में लाने लगे, लेकिन जैसे ही पत्थर अपने घरों पर लाते, उनके घरों में बिच्छू बड़ी तादाद में निकलने लगते थे। जिस कारण पत्थर को वहीं वापस रखना पड़ता था।

पूर्व में मंदिर की देख-रेख करने वाले पुजारी के परिवार के सदस्य कृष्ण कांत भदौरिया बताते हैं, यहां दुर्गा मां की अष्टधातु की मूर्ति और भैरव की मूर्ति स्थापित थी। यहां भैंसों की बलि दी जाती थी। इस मान्यता की वजह से ग्रामीण प्रति वर्ष पूर्व की भांति होली की शाम को दिन में गांव में होली खेलते हैं और शाम को ढोलक बजाकर मंदिर में फाग गायन करते हैं।

नब्बे के दशक में मंदिर की मूर्ति चोरी हो गई थी

जैसे ही ढोलक की थाप पड़ती है तो पत्थरों के नीचे से बहुत तेजी से बिच्छू बाहर आ जाते हैं। ग्रामीण बिच्छूओं को हाथ में लेकर उनके साथ होली खेलते हैं। अपने हाथ शरीर पर बिच्छु चलाते हैं। मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति भी नब्बे के दशक में चोर चोरी कर ले गए थे, जिसके बाद से यह मंदिर पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि ये बिच्छू होली के दिन ही बाहर आते है और गांव के लोग इन्हें अपने हाथों में लेकर नाचते गाते है ये किसी को भी नही काटते और जब इन्हें वापस छोड़ा जाता है तो एवाप्स पत्थरों के नीचे चले जाते है