Monday , October 28 2024

Editor

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला ने सिपाही की चप्पलों से की पिटाई

लखनऊ: महिला ने सिपाही की चप्पलों से की पिटाई
सिपाही की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल
गठरी उठाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
पिटाई के बाद सिपाही की वर्दी भी फाड़ी
चारबाग रेलवे स्टेशन का है वायरल वीडियो.

इटावा देर शाम महिलाएं अपने दुधमुहे बच्चों को गोद में लेकर न्याय मांगने पहुंची थी एसएसपी आवास

  1. योगी सरकार में भी हमारे साथ न्याय नही हुआ साहब ।

देर शाम महिलाएं अपने दुधमुहे बच्चों को गोद में लेकर न्याय मांगने पहुंची थी एसएसपी आवास

इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झबरापुरा में दो पक्षो में हुई मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा विभिन्न सुसंगत धाराओं 323, 504,506,354,452 के तहत आरोपी छेत्रपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम झबरापुरा के विरुद्ध FIR दर्ज कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजने की तैयारी कर ली गई थी तब पीड़ित महिलाये सुबह पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ठ भी दिखी। लेकिन 17 मार्च की देर शाम होते जब आरोपी क्षेत्रपाल थाने से ही कार्यवाही के वापस अपने गाँव पहुँच गया तो महिलाओं ने एसएसपी जयप्रकाश सिंह से न्याय की गुहार लगाई और बच्चों को उनके आवास के बाहर दरवाजे पर ही लेकर बैठ गई । उन्होंने कहा की हमारे साथ मारपीट करने वाले व हमारे कपड़े फाड़ देने वाले आरोपी छेत्रपाल ने यहाँ से वापस जाने के बाद हम सबको धमकी भी दी है कि, अगर गांव में दोबारा दिखे तो फिर से तुम सबको ऐसे ही मारेंगे और ऐसे ही फिर से छूट भी जाएंगे। इस बात से पीड़ित पक्ष की महिलाएं बेहद डरी व सहमी हुई थी और गांव वापस जाने को तैयार नही थी। उनका आरोप है कि, योगी सरकार में भी हमारे साथ आज न्याय नही हुआ साहब और अपराधी थाना प्रभारी द्वारा इस तरह से मामूली कार्यवाही के बाद छोड़ दिये जाने पर हमे जान से मारने की फिर से धमकी दे रहा है।

इटावा टैंकर और कार में हुई भिड़ंत तीन लोगो की मौके पर हुई मौत

 

 

 

इटावा :- थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर साई कोल्ड स्टोर के सामने अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 2 लोगो की मौत । भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फसे लोगो को निकाला वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती ।

 

इटावा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव होली के मौके पर पहुँचे सैफ़ई , पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि सपा युवाओं की पार्टी है।

इटावा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि सपा पार्टी युवाओं की पार्टी है। यह पार्टी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती। विधानसभा चुनाव में युवाओं ने बहुत मेहनत की है। जिसकी वजह से पार्टी को बहुत अच्छा वोट मिला है, अब लक्ष्य 2024 का है।

उन्होंने कहा कि अभी हाल में हुए चुनाव में उन युवाओं की सूची बनाओ जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। मुलायम सिंह ने कहा कि तुम ही सब वो युवा हो जो आने वाले समय मे विधायक, सांसद बनेंगे। 2024 में मेहनत करनी है सांसद बनाने हैं। प्रदेश में सरकार भी आगे बनानी है।

होली के मौके पर मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में खासे जोश में नजर आए। होली के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को देखते हुए कहा कि युवाओं के बल पर सपा देश और प्रदेश में बेहद मजबूत है। विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं उनसे हम सभी बेहद खुश हैं, हमें भरोसा है कि यही युवा आगे आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

शिवपाल यादव ने राम गोपाल यादव ने पैर छुए।

 

इससे पहले सैफई महोत्सव पंडाल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में भी खास उत्साह देखने को मिला। सैफई में 40 साल से ज्यादा समय से पारंपरिक होली मनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में सपा परिवार के सभी लोग एक साथ आकर मंच पर होली मनाते हैं। सपा परिवार में विघटन के बाद पहला मौका है जब सपा के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर पहुंचे।शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और PSPL प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार कई सदस्य मंच पर मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी से मिलकर होली की बधाई दी। शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पैर छूकर के आशीर्वाद लिया।

मंच पर मौजूद शिवपाल, राम गोपाल और अखिलेश यादव।
मंच पर मौजूद शिवपाल, राम गोपाल और अखिलेश यादव।

फाग गायन में दिखा उत्साह
विधानसभा चुनाव में भले ही सपा सरकार बनाने से दूर रह गई हो, लेकिन सपा के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा। होली पर आयोजित कार्यक्रम में फाग गायन में ही जोश देखने को मिला। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव व अभिषेक यादव उर्फ अंशुल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहें।

लखनऊ, योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ*

*योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ*
25 मार्च को शाम 4 बजे होगा शपथग्रहण कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह होंगे शपथग्रहण में शामिल
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम होंगे शपथग्रहण में शामिल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा शपथग्रहण कार्यक्रम
सोनिया गांधी,राहुल गांधी को भेजा गया निमंत्रण
मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव,मायावती को भी भेजा निमंत्रण

इटावा ननिहाल जा रहे फिरोजाबाद के युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

ननिहाल जा रहे फिरोजाबाद के युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

जसवंतनगर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर खंभे से टकराए फिरोजाबाद के बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरांव रोड स्थित दौलतपुर बैजुआ गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र बृजेंद्र सिंह जाटव यहां सैफई थाना क्षेत्र के परासनी के निकट मधैयापुर गांव में अपनी ननिहाल बाइक से सवार होकर आ रहा था। देर शाम छिमारा रोड पर रायनगर से पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और बाइक समेत खंभे से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉ. विकास अग्निहोत्री ने घायल की हालत ज्यादा गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान ही रवि ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदारों का करोड़ क्रंदन जारी था।


मृतक के चाचा रंजीत कुमार जाटव ने बताया कि उनके भतीजे रवि की शादी 7 महीने पहले ही हुई थी। दिन में अपनी ससुराल हाईवे स्थित कठफोरी के निकट बछेला गांव आया था जहां वह अपनी पत्नी बसंती देवी को छोड़कर देर शाम अपनी ननिहाल मधैयापुर जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया।

*इटावा:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।

*इटावा:-* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई महोत्सव पंडाल में होली समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।

40 साल से ज्यादा समय से मनाई जा रही सैफ़ई की पारंपरिक होली में सपा परिवार के सभी लोग एक साथ एक मंच में आकर होली मनाते है

सपा मुखिया अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, पुएव सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत परिवार कई सदस्य मंच पर मौजूद है

सपा परिवार में विघटन के बाद पहला मौका है जब सपा के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर आए है।

अखिलेश यादव ने मंच पर मौजूद सभी से मिलकर होली की बधाई दी

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के पैर छूकर के आशीर्वाद लिया।

इटावा में शिवपाल यादव ने अपने चौगुर्जी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली।

इटावा में शिवपाल यादव ने अपने चौगुर्जी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिवपाल को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। होली के मौके पर शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद भी दिया। शुक्रवार सुबह से ही उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ी। विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली।

उन्होंने कहा कि अगर बेईमानी नहीं हुई तो हम लोग एमएलसी का चुनाव बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के साथ नौजवान हमारे साथ हैं। हम लड़ेंगे, निकलेंगे और भाजपा को हटाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी वोट प्रतिशत बढ़ा है। भाजपा ने अगर बेईमानी नहीं की होती तो परिणाम कुछ अलग होता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेईमानी के साथ-साथ लोकतंत्र की भी हत्या की है। इसके पीछे भाजपा को अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला है। उत्तर प्रदेश की जनता हमारे साथ है,

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एमएलसी का चुनाव भी बहुमत से जीतेगी। विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की सरकार, दिल्ली की सरकार और मंत्रियों को भी पैसे बांटने में लगाया गया था। अब हम लोग गरीब और मजलूमों की लड़ाई के लिए निकलेंगे। उनकी आवाज उठाएंगे। छात्र और नौजवान सभी लोग हमारे साथ है। प्रदेश और देश से भाजपा को हटाएंगे।

प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं।

इटावा,फिरोजाबाद जिले से ससुराल में आया युवक सड़क दुर्घटना में हुआ घायल

*फिरोजाबाद जिले से ससुराल में आया युवक सड़क दुर्घटना में हुआ घायल*

जसवंतनगर। बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण हुई दुर्घटना में ससुराल आया 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
फिरोजाबाद जिले के हिरन गांव क्षेत्र में रामपुर गांव निवासी सोनू कुमार श्रीवास्तव पुत्र तारा सिंह श्रीवास्तव यहां सैफई थाना क्षेत्र के रनुआं गांव में बीते दिवस ही होली मनाने अपनी ससुराल आया था किसी कार्य वश वह शाम को चांदनपुर गांव की ओर से सैफई जसवंतनगर मार्ग पर आ रहा था जैसे ही वह चांदनपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल से आगे निकला कि उसकी बाइक अचानक असंतुलित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी जिससे सोनू को सिर में गंभीर चोटें आईं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी तो एंबुलेंस संख्या यूपी 32 बी जी 9796 तत्काल घटनास्थल पहुंची और एंबुलेंस में तैनात ईएमटी मनोज कुमार कुशवाहा व पायलट राहुल यादव ने घायल को शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तब तक घायल के रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। हालत गंभीर देख वे घायल को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर करा ले गए जहां उसका उपचार जारी है।

इटावा केमिकल युक्त रंग त्वचा, आंखों और बालों को पहुंचाते हैं नुकसान-डॉ रिद्धिमा गौर

केमिकल युक्त रंग त्वचा, आंखों और बालों को पहुंचाते हैं नुकसान-डॉ रिद्धिमा गौर

जसवन्तनगर।होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन लापरवाही से होली खेलने से आपके शरीर और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आप कुछ सावधानियां बरतें, तो रंगों के इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर सकते हैं।

केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग घातक सिद्ध हो सकता है। चिकित्सकों की मानें तो इससे त्वचा के झुलसने के साथ ही सांस और नेत्र रोग जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। बेहतर है होली पर केमिकल युक्त रंगों से परहेज करें और होली की खुशियां हर्बल रंगों के साथ मनाएं।
उक्त जानकारी देते हुए डॉ सुशील कुमार ने कहा कि होली पर सभी कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान रखें। कोविड संक्रमण से गुज़र चुके लोगों के लिए रसायन युक्त रंग काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर रिद्धिमा गौर के अनुसार आजकल होली खेलने के लिए लोग जिन रंगों का ज़्यादातर प्रयोग करते हैं, वह ऐसे रसायनों से तैयार किये जाते है जो लोगों के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं। होली पर जिन लोगों को इस तरह के रंग लगाये जाते हैं, उन्हें त्वचा रोग होने का सर्वाधिक खतरा रहता है।

पारंपरिक तौर पर होली के त्योहार के समय खिलने वाले फू लों से रंग निकाल कर इस त्योहार का आनंद उठाया जाता था। महकने वाले इन प्राकृतिक रंगों में रोगों के उपचार की भी क्षमता होती थी और यह हमारी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते थे। गुलाल को त्वचा को कोमल बनाने वाले उसके गुणों के लिए चुना जाता था, जो अन्य नुकसानदेह रंगों से पूरी तरह अलग होता है। लेकिन दूसरी ओर केमिकल वाले रंग त्वचा, आंखों और बाल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

होली खेलने के पहले

होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर तेल लगा लें। बालों पर तेल लगाना न भूलें। सरसों के तेल की जगह नारियल का तेल लगाना बेहतर विकल्प है।

शरीर को ढककर रखें। होली के मौके पर फुल कपड़े पहनना बेहतर रहेगा।

ये सावधानी रखना भी है जरूरी

रंग छुड़ाते समय बहुत अधिक साबुन का इस्तेमाल न करें। इससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
रंग छुड़ाते समय मुंह और आंख बंद रखें। ध्यान रखें कि रंग का पानी कान में न जाए।
अगर आपको जलन महसूस हो रही हो, धुंधलापन लग रहा हो, सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो तुरंत अपने करीबी डॉक्टर से संपर्क करें।

न केवल चेहरा-आंख खराब हो सकता है, बल्कि कई तरह की एलर्जी का खतरा रहता है। ऐसे में जरा सी असावधानी उमंग, उल्लास के इस पर्व में भंग डाल सकती है। मेन बाजार, किराना मार्केट आदि इलाकों में रंग-गुलाल के साथ ही अलग-अलग डिजाइन के टोपी, मुखौटे, पिचकारी की दूकानें सज गई हैं।

इसमें बहुत से रंग ऐसे मिल रहे हैं, जो केमिकल युक्त है। रासायनिक रंगों से जितना हो सके बचने की जरूरत है। इसमें रसायन के प्रयोग के साथ ही बालू, मिट्टी का भी इस्तेमाल होता है, जो त्वचा के लिए घातक होता है।   इसके अलावा गुलाल में भी रसायन का इस्तेमाल खूब होता है। इस तरह के गुलाल आठ से दस रुपये तोला मिलता है जबकि हर्बल रंग महंगा होता है।
केमिकल युक्त रंग त्वचा को शुष्क कर देता है। इससे एलर्जी की संभावना अधिक रहती है।   चेहरे और शरीर पर लाल-लाल दाने के साथ ही आंख में रासायनिक रंग जाने से रोशनी जाने का खतरा रहता है। मुंह में रंग जाने से छाले पड़ सकते हैं। हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।