Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़*

*औरैया,पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़*

*० 5 अभियुक्तगणों को मय 3 तंमचा, आभूषण, नकदी, चोरी की बाइक बरामद कर किया गिरफ्तार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम को दिनांक 17 मार्च 2022 की रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीखेपुर हाइवे पुल के किनारे यूकेलिप्टस के बाग में 05 व्यक्ति मौजूद है, जो किसी संगीन अपराध की योजना बना रहे है, तथा उनके पास चोरी का माल व चोरी करने के उपकरण है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए भंडाफोड़ करते हुए सफलता हासिल की है। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली औरैया में किया है।
कोतवाली औरैया में प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से मय 03 अदद नाजायज तंमचा व 06 अदद जिंदा कारतूस, 04 अदद चूडी पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु तथा 8 हजार 850 रुपये नगद तथा 01 अदद मोटर साइकिल स्पलेडर प्लस व चोरी करने के उपकरण एवं 01 अदद लाल मिर्च पाउडर पैकेट, 05 अदद मोबाइल फोन के साथ समय करीब साढे 3 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्हेंने एक स्वर में बताया कि हम सब दिन में गाड़ियों के माध्यम से ताला बन्द मकानो व दुकानो की रैकी करते हैं, तथा अंधरे का फायदा उठाकर चोरी/नकबजनी/लूट की घटना को अंजाम देते है। पुलिस द्वारा अत्यधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि मैंने व अभि0 शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी व शिवेन्द्र सिंह ने मिलकर लगभग एक माह पूर्व ततारपुर में एक व्यक्ति के घर से चोरी किया था, जिसमें 4 चूडी, 01अंगूठी पीली धातु की हमने किसी राह चलते व्यक्ति को बेंच दिया था। जिसके पैसे हम तीनो लोगो ने आपस में बांट लिये थे। बाकी पैसा हम लोगो ने खाने पीने में खर्च कर दिये। इसके अलावा हम तीनो लोगो ने ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया में लगभग डेढ माह पहले चार घरो में चोरी की थी, जिसमें कुछ खास सामान हाथ नही लगा था, जो सामान मिला था उसको बेचकर व चुराये रुपयों को हम लोगो ने आपस मे बाँट कर खाने पीने में खर्च कर दिये थें। तथा अभि0-गण से बरामद एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग काला है। लूट के मामले में पूछताछ करने पर आशीष उर्फ मुनेश ने बताया कि मैंने राधा बल्लभ उर्फ सोनू उर्फ कृष्णा के साथ मिलकर लगभग 20 दिन पूर्व त्रिवेदी गेस्ट हाउस अजीतमल में एक व्यक्ति से छीन लिया था , तथा आज हम सभी लोग मुरादगंज क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे, कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध उनके अपराध व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर विभिन्न धाराओं के अलावा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी के विरुद्ध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आशीष उर्फ मुनेश पुत्र माता प्रसाद गुप्ता निवासी छौना मानपुरा थाना रामपुरा जनपद जालौन,राधा बल्लभ उर्फ सोनू उर्फ कृष्णा पुत्र सुधीर कुमार निवासी राजपुरा थाना गोहन जिला जालौन,शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी पुत्र अशोक कुशवाह निवासी मोहल्ला कुडरिया रौन थाना रौन जनपद भिण्ड म0प्र0, राकेश गुप्ता पुत्र राधे श्याम गुप्ता निवासी ग्राम परौसा थाना कुठौंद जिला जालौन व शिवेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र भूषण सिंह सेंगा निवासी ग्राम छौना मानपुरा थाना रामपुरा जिला जलौन आदि शामिल हैं। उपरोक्त पकड़े गए लोगों की आपराधिक जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली अजीतमल पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0 नि0 भोला प्रसाद रस्तोगी, उ0 नि0 अवनीश कुमार, उ0नि0 अजयपाल सिंह, उ0 नि0 देवेन्द्र प्रसाद, उ0 नि0 शूरवीर सिंह, हे0 का0 राजवीर, हे0का0 प्रदीप कुमार, जयवीर सिंह, का0 अंकित कुमार, का0 यशवीर, का0 श्री गोपाल, का. विजय कान्त, का0 निशांत कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मालगाड़ी से टकराकर युवक की मौत*

*औरैया,मालगाड़ी से टकराकर युवक की मौत*

*बिधूना,औरैया।* शराब पीने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद रात में घर से निकला, सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे मिली लाश। थाना अछल्दा क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मालगाड़ी ट्रैक पर बीती रात्रि युवक की मालगाड़ी से टकराने के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने युवक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से की। जानकारी के मुताबिक अछ्ल्दा क्षेत्र के गांव मुनागंज निवासी सुनील कुमार (30) पुत्र भारत सिंह शराब पीने को लकर बीती रात पत्नी रेनू से विवाद हो गया था। विवाद के बाद युवक घर से निकल गया और उसने रात्रि करीब 11-12 बजे के बीच दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अटसू रोड के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।मालगाड़ी से युवक के टकराने की जानकारी जीआरपी ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़े चेक किए तो आधार कार्ड से उसकी पहचान की।पांच साल पहले हुई थी शादी सुनील की पांच साल पूर्व अटसू निवासी रेनू के साथ शादी हुई थी। जिसके दो बच्चे, एक साल का बेटा सुशांत व दो वर्ष की बेटी जागृति हैं। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मथुरा वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं में खुशियों का माहौल

औरैया,मथुरा वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं में खुशियों का माहौल

औरैया,अजीतमल। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल मे होली के पावन पर्व पर नगर वासियों में उत्साह देखने को मिला, होली के पावन पर्व पर नगर में मथुरा वृंदावन से लोट रहे श्रद्धालुओं में खुशियों का माहोल है, शेरू सेंगर अमावता प्रधान, मनीष सेंगर, भाई जी, बसंत सेंगर भाजपा नेता, मोहित उर्फ भोकाल सेंगर, शिवम सेगर, हरिओम सेंगर, सानू सेंगर इत्यादि नगरवासी मौजूद रहे,
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा सायकिल मिस्त्री के खोके में अज्ञात कारणों से लगी आग*

*सायकिल मिस्त्री के खोके में अज्ञात कारणों से लगी आग*

जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे कैस्त गांव के निकट एक साइकिल मरम्मत की दुकान में आग लग जाने से दुकानदार का करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया।


मोहब्बतपुर नगला भगत गांव के रहने वाले यादराम जाटव पिछले कई साल से सेंट पीटर्स स्कूल के सामने कैस्त गांव के निकट हाईवे किनारे एक खोखे में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। रोजाना की भांति वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह 4 बजे करीब गांव में कोई लड़के दिल्ली से वापस लौटे तो उन्होंने हाईवे किनारे इस खोखे में लगी आग की सूचना उन्हें दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक तो खोखे में रखे नए टायर ट्यूब आदि सभी सामान जलकर राख हो गया था। उन्होंने कहा कि जैसे तैसे इस दुकान से ही उनकी गुजर बसर हो पाती थी। अब तो उनके खाने के भी लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उनके खोखे में रखे सामान को आग लगाकर जला दिया है। इस मामले में उनके भाई सुघर सिंह जाटव ने अज्ञात के विरुद्ध थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रेस क्लब जसवंतनगर के पत्रकारों ने शिविर कार्यालय में होली मिलन सादगी से मनाया*

*प्रेस क्लब जसवंतनगर के पत्रकारों ने शिविर कार्यालय में होली मिलन सादगी से मनाया*

जसवंतनगर/इटावा। प्रेस क्लब जसवंतनगर के शिविर कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों ने होली मिलन कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया।
इस दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाए और गले मिले तथा होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली को रंगों का त्यौहार कहा जाता है। यह त्यौहार सभी बैर भेदभाव भुलाकर सभी को एकता के सूत्र में बांधता है। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होलिका दहन के दिन एक पवित्र अग्नि जलाई जाती है जिसमें सभी तरह की बुराई, अंहकार और नकारात्मकता को जलाया जाता है। अगले दिन हम अपने प्रियजनों को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं।
इस अवसर पर प्रेस क्लब जसवंतनगर के संस्थापक उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, महामंत्री रजत गुप्ता, प्रचार मंत्री राजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ऑडिटर मोहम्मद आमीन भाई, संगठन मंत्री मनोज कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यालय मंत्री पंकज कुमार राठौर मौजूद रहे।

इटावा:-* पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो राम शंकर कठेरिया ने किया होली मिलन समारोह

*इटावा:-* पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो राम शंकर कठेरिया ने किया होली मिलन समारोह

*सांसद प्रो रामशंकर ने जनपद वासियों को दी होली की शुभकामनाएं*

सिचाई विभाग गेस्ट में आयोजित होली मिलन समारोह सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

होली के गानों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जम किया डांस

इटावा होली का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनायें: डॉ. सुशील सम्राट* इकदिल

*होली का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनायें: डॉ. सुशील सम्राट* इकदिल,

इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट (पत्रकार) ने कहा कि पर्वों का एक विशेष महत्व होता है । पर्व व त्यौहार हमेशा खुशियां लेकर आते हैं हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर मिलजुल कर एक साथ प्रेमभाव से मनाने चाहिये । उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह रंगों का त्यौहार होली आपसी सदभाव और सौहार्द के साथ प्रेमपूर्वक मनायें । डॉ. सम्राट ने कहा कि होली पर मन से द्वेष भावना को खत्म करके खुशी के रंगों में सराबोर होकर समाज में समरसता लाने के लिए आगे आयें और मन में एक नई उमंग के साथ सभी रंगों को एक सूत्र में बांधकर समाज को नयी दिशा देने का काम करें ।

भरथना पारिवारिक कलह से परेशान होकर जान देने आई बुजुर्ग महिला को जीआरपीकर्मी व लोगो ने समझा बुझाकर परिजनों के साथ वापस घर  भेजा।

भरथना

पारिवारिक कलह से परेशान होकर जान देने आई बुजुर्ग महिला को जीआरपीकर्मी व लोगो ने समझा बुझाकर परिजनों के साथ वापस घर  भेजा।

भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर बुधवार की दोपहर बैठी बुजुर्ग महिला के पास बैठी उसकी विवाहित पुत्री जोकि वापस घर चलने को समझा रही थी,इसी दौरान ट्रेन को आता देखकर बुजुर्ग महिला गाड़ी के सामने कूदकर जान देने की मंशा से तेजी से रेल पटरियों की ओर चल दी,जिसे आसपास बैठे लोगों ने पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई, विवाहित पुत्री के मुताबिक बुजुर्ग महिला उसकी मां है,घर से नाराज होकर जान देने की मंशा से स्टेशन की ओर जाने की सूचना पर पीछे आकर समझाने का प्रयास कर रही थी,जबकि बुजुर्ग महिला के मुताबिक वह अपनी बीमारी व परिवार की कलह से तंग आ चुकी है।घटना क्रम के बीच मौके पर पहुचे जीआरपी कर्मी व मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को समझा बुझाकर उसकी पुत्री के साथ वापस घर भेज दिया गया

औरैया,ट्रेन से टकराकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

औरैया,ट्रेन से टकराकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

कंचौसी,औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट पर डाउन लाइन पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास राष्ट्रीय पक्षी एक मोर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस के चपेट में एक मोर आ गया, जिससे मोर की मौत हो गई। मोर के ट्रेन से टकराने पर पांच मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने इसका सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी मोर को पोस्टमार्टम के लिए ले गये।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया। जिले में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी को चिन्हित कर औरैया पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
युवक की पहचान सुरजीत भाई के नाम से हुई है। इसी नाम से वह सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट चलाता है। सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के थाना एरवाकटरा में की थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम जयसिंह पुर कनक का है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा समर्थकों ने नाराजगी जताई। वहीं नाराज समर्थकों के शनिवार रात एरवाकटरा थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट सुरजीत भाई सपा नेता के नाम पर है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि सुरजीत को पकड़ लिया गया है। इसके खिलाफ कानूनी विधिक कार्रवाई की जाएगी। वायरल पोस्ट के साक्ष्य साइबर सेल को सत्यापित करने के लिए भेज दिए गए हैं।
*फेसबुक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी*
इस पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी के साथ ही सोशल मीडिया पर वोट डालते समय वीडियो भी अपलोड किया गया था। साथ ही बिधूना विधानसभा से सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के पक्ष में वोट डालकर साइकिल को जिताने की अपील के साथ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया। चुनाव के दौरान एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग की सख्त गाइडलाइन थी कि कोई भी मतदाता ईवीएम मशीन का वीडियो या फोटो नहीं अपलोड करेंगे। हालांकि पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की भी मनाही थी। वहीं आरोपी युवक न सिर्फ मोबाइल लेकर गया, बल्कि वीडियो भी शूट किया और फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया।
ए, के,सिंह संवाददाता