Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,पुलिस ने बच्चों को होली पर गुजिया देकर घोली मिठास*

*औरैया,पुलिस ने बच्चों को होली पर गुजिया देकर घोली मिठास*

*फफूंद,औरैया।* पुलिस पर संवेदनहीन होने के आरोप आए दिन लगते हैं। लेकिन पुलिस में ऐसे अधिकारी एवं पुलिस कर्मी भी हैं जिनमें मानवता कूट कूट कर भरी है। पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को देखने को मिला। होली व सब ए बरात का पर्व एक साथ शुक्रवार को मनाया जा रहा है। जिसको लेकर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बा में गश्त करके शांति से मनाने की अपील की पैदल गश्त करते हुये। जैसे ही रामलीला मैदान के पास पहुचे जहां पर रोड़ किनारे गुमसुम बैठे बच्चों को थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने रंग, गुलाल, पिचकारी व गुजिया भी दी। रंग गुलाल मिलने पर इन बच्चों के चेहरे खिल उठे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जसवंतनगर: गूगल पे के जरिये दो हजार से अधिक रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया

जसवंतनगर: गूगल पे के जरिये दो हजार से अधिक रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अंकित कुमार ने कहा कि ठग ने उसके साथ गूगल पे जरिये 2 हजार 3 सौ रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस से जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही मांग की।
ग्राम कुरसैना निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसके पास गत 4 मार्च को सुबह फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह मेरी जान पहचान का है। उसे किसी से कुछ रुपये लेने हैं। मैं आप के अकांउट में गूगल पे कर देता हूं। इसके बाद आप अपने खाते से पैसे निकालकर मुझे दे देना। इस पर मैंने सहमति दे दी। उसने कहा अपना गूगल पे खोल कर रखना और मुझसे 2 हजार 3 सौ रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब उसने अपना खाता चेक किया तो उसमें से रुपये कट गए थे।

औरैया,जिला न्यायालय मैं मनाई होली 4 दिन के लिए अवकाश*

*औरैया,जिला न्यायालय मैं मनाई होली 4 दिन के लिए अवकाश*

*डीबीए अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने सभी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को दी बधाई*

 

*औरैया।* बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी ने जनपद के सभी न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ता साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी वही अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने कहा कि प्रेम और उल्लास के इस पावन पर्व पर सभी अधिवक्ता साथी एवं न्याय अधिकारी रंगो के इस त्यौहार में खुशियों की सौगात एवं मनमुटाव मिटाकर लोगों को हृदय से गले लगाएं। उन्होंने अपने सभी अधिवक्ता साथियों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार होली के पर्व को मनाए और लोगों को सौहार्दपूर्ण परिवेश में त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथी समाज का दर्पण होते हैं जिनको समाज के अच्छे और बुरे के उत्तरदायित्व को निभाने की जिम्मेदारी होती है उन्होंने कहा कि समस्त जनपद के गांव में नगरों शहरों में सभी नागरिक हर्षोल्लास के साथ प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाएं और रंग गुलाल लगाकर बधाई दें इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि रंगो के त्यौहार में केमिकल रंगों से बचें जिससे बच्चों एवं बुजुर्गों को इंफेक्शन होने का खतरा है उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गुलाल का प्रयोग करें और हंसी खुशी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनाएं इस त्योहार पर प्रेम एवं सौहार्द का माहौल होता है अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और हम दोनों के साथ प्रेम पूर्वक त्योहार मनाए उन्होंने बताया कि 17 मार्च से 20 मार्च शक जिला न्यायालय पूर्णतया बंद रहेगा 21 मार्च दिन सोमवार को जिला न्यायालय विद्वत खुलेगा इस मौके पर वरिष्ठ मंडेला जी वरिष्ठ सदस्य आनंद गुप्ता एडवोकेट सक्सेना जी देवालय चौधरी पूर्व देहात इंद्रपाल सिंह भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों में दिखा होली त्यौहार का जश्न लगाया आपस में गुलाल*

*औरैया,स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों में दिखा होली त्यौहार का जश्न लगाया आपस में गुलाल*

*कंचौसी औरैया।* कंचौसी के डोल्स डीलाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों में आज होली का रंग दिखाई दिया। नन्हे मुन्ने बच्चे एक दूसरे को बड़े प्यार से गुलाल लगाते हुए स्कूल में जश्न मना रहे थे। उनके उत्साह को देखकर खुद के बचपन का समय याद आ गया छोटे-छोटे बच्चे बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे को गुलाल लगाने में व्यस्त दिखे। इन बच्चों की मन में केवल होली का उत्साह और प्रेम दिख रहा था। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक राठौर ने बताया आज से विद्यालय होली के पावन पर्व पर बंद हो जाएगा। इसलिए बच्चों को तिलक लगाने वह आपस में होली के त्योहार की खुशियां मनाने के लिए कहा है। इसलिए आपस में दूसरे को प्रेम से गुलाल लगा रहे हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,दूसरे दिन भी बैंक मे यूपीएस खराब होने से कामकाज ठप खाताधारक परेशान*

*औरैया,दूसरे दिन भी बैंक मे यूपीएस खराब होने से कामकाज ठप खाताधारक परेशान*

*होली के तैयारी पर जनसेवा केंद्रों से रुपये निकाल रहे हैं ग्राहक,अगले सोमवार तक बैंक रहेगा बन्द*

*चार दिन की छुट्टी होने से खाताधारकों की नकदी को लेकर बढ़ेगी मुसीबत*

 

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार को कंचौसी सैंट्रल बैंक खुलने के बाद सर्वर न आने से जमा निकासी के लिए आये लोगो को परेशान होना पड़ा, वही बुधवार को लोगो की परेशानी यूपीएस खराब होने से मुसीबत और बढ़ गई। होली के त्योहार पर खर्च के लिए निकालने आये नकदी न मिलने से मायूस होकर वापस लौट गये। खाताधारक रश्मि देवी ,राजकुमार, प्रेमवती, रामसिंह ,सोनेलाल, नितिन कुमार आदि ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक होने के कारण खाते से कुछ रूपये निकालने के लिए बैंक आने के बाद मंगलवार को नेटवर्क न आने की जानकारी देकर वापस लौटा दिया गया। बुधवार को यूपीएस ख़राब होने से नकदी का संकट पैदा हो गया है। जनसेवा केंद्रों पर बैंक में कार्य ना होने से नकदी को लेकर परेशानी बढ़ गई है। शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने बताया यूपीएस खराब होने से कार्य प्रभावित है। गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चार दिन की छुट्टी होने से सोमवार से ही कार्य शुरू हो सकेगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा में सामाजिक कार्यकर्ता, फ़िल्म व टेलीविजन कलाकार, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

इटावा में सामाजिक कार्यकर्ता, फ़िल्म व टेलीविजन कलाकार, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को किया जाएगा सम्मानित

27 मार्च को अवंकार ब्राडकास्ट मीडिया प्रा० लिमिटेड मुंबई के द्वारा इटावा में आयोजित होगा सम्मान समारोह

इटावा। अवंकार ब्राडकास्ट मीडिया प्रा० लिमिटेड मुंबई के द्वारा इटावा में सामाजिक कार्यकर्ता, फ़िल्म व टेलीविजन कलाकार, फ़िल्म निर्माता, रंगकर्मी, राष्ट्रीय कवि, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, को सम्मानित किया जाएगा। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद, व उनके अभिनय को लेकर दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सर्वेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में मैनपुरी के राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी ख्याति प्राप्त संत अनिल गुरु जी महाराज, व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ पदम सिंह ‘पदम’ जिनके द्वारा 8 पुस्तकें व छह पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है। व आकाशवाणी आगरा मथुरा दूरदर्शन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। जिले की चिट्ठी में भी वह फिरोजाबाद से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। सामाजिक बुराइयों व सामाजिक एकता की 2 सैकड़ा से अधिक फिल्म व वीडियो तैयार कर चुके कानपुर के रंगकर्मी संजीवा जी, फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई, संवेदना फाउंडेशन के चेयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही, राजस्थान टीवी की फिल्म सीरियल में काम कर चुके व 200 से अधिक टेली फिल्म का निर्माण कर चुके भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी, इंस्टाग्राम पर अपने अभिनय के वीडियो बनाकर पूरे देश में छा जाने वाली संजना यदुवंशी इटावा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूनाइटेड अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव, लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य बनाई गई लगभग 100 फिल्मों में काम करने वाली बंदना गोस्वामी मथुरा, इंस्टाग्राम पर देश दुनिया में अपने वीडियो से अभिनय करके देशभर में प्रसिद्ध हिना भारती, मिस सेंट्रल इंडिया विनर 2020, मिस टीन उत्तर प्रदेश विनर 2019, आईकॉनिक फेस ऑफ़ इंडिया विनर 2018, मिस लखनऊ आईकॉनिक फर्स्ट रनर अप 2018, मिस बेस्ट फोटोजेनिक 2018, मिस फर्रुखाबाद विनर 2018, मॉडल दिशा गंगवार फर्रुखाबाद, इटावा में बनी शार्ट फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा यादव, इंस्टाग्राम से औरैया जनपद का नाम रोशन करने वाली लकी कुशवाह, मॉडल व एक्टर चित्रा श्रीवास्तव मिस यूपी व मिस लखनऊ, व अपने डांस से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर करने वाले फिरोजाबाद के मशहूर डांसर मिथुन माहौर, व कानपुर देहात के इंस्टाग्राम स्टार वैभव कुशवाह उर्फ अमरजीत को उनके अभिनय व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।

औरैया,12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वेक्सीन शुरू।*

*औरैया,12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वेक्सीन।*

*औरैया।* 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वेक्सीन लगना हुआ सुरु औरेया के 50 सैया जिला अस्पताल ने लगाई जा रही को वेक्सीन जहां जिला अस्पताल में अभी तक 15 बच्चों को लगाई जा चुकी वेक्सीन वही बैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिल रही डॉ रूबी सिंघानिया ने बताया सुबह 10,30 मिंट पर पहले बच्चे ने वेक्सीन लगवाई थी।अभी तक 15 बच्चे वेक्सीन लगवा चुके है।और शाम चार बजे तक लगेगी बैक्सीनेशन बच्चों को co वेक्सीन लगाई जा रही।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा एक सप्ताह पूरव सड़क हादसे में मारे गए फोटो ग्राफरो के घर पहुची तहसील की टीम

जसवंतनगर: एक सप्ताह पूर्व नगला राठौर के पास एक डीसीएम व अर्टिका कार में भीषण टक्कर हुई थी जिसमे 6 लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई थी जबकि 2 लोगो की इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृत्यु हुई थी बुधवार को तहसील की टीम मृतकों के घरों पर पहुंची और पारिवारिक स्थिति को जांच की

जानकारी के अनुसार 9 मार्च को हुई इस घटना में चाचा विशेष माहौर करण माहौर निवासी गढ़ महलईटोला, विपिन कुमार निवासी जैन मोहल्ला ,शादाब निवासी कटरा खूबचंद, रमन निवासी लधुपुरा, विशाल राठौर निवासीआवास विकास सुंदरपुर इटावा, मनजीत सिंह निवासी धरबार, बृजमोहन निवासी मोहन की मड़ैया, की मृत्यु हुई थी इस संबंध में प्रसपा के राष्टीय अध्यक्ष / विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को सभी मृतको के घर पहुचे थे और आश्वासन दिया था कि उन्हें हर संभव मदद शासन द्वारा दिलाये जाने का प्रयास करेंगे इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को दोपहर तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अविनीश कुमार, लेखपाल मनीष दुबे सभी मृतको के घर पहुचे और मृतकों के पारिवारिक स्थिति देखी बाद में तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों के पारिवारिक परिस्थितियों की जांच की जा रही है तथा जांच उपरांत परिवार शासन की योजना के अंदर पाया जाएगा उस परिवार को संबंधित योजना से लाभान्वित कराया जाएगा

जसवंतनगर: मोहल्ला लधुपुरा में बनी डूडा कॉलोनी के एक सूने घर मे चोर द्वारा ताला तोड़कर जेबरात ,घर ग्रहस्ती का सामान लेकर रफ़ूचक्कर

जसवंतनगर: मोहल्ला लधुपुरा में बनी डूडा कॉलोनी के एक सूने घर मे चोर द्वारा ताला तोड़कर जेबरात ,घर ग्रहस्ती का सामान लेकर रफ़ूचक्कर हो गए पीड़िता को जब जानकारी हुई जब वह घर बापस लोटी।

यह जानकारी देते हुए पीड़िता केतकी देवी पत्नी अस्वनी कुमार जाटव निवासी ग्राम निलोई हाल निवासी डूडा कॉलोनी लधुपुरा जसवंत नगर ने बताया कि वह 13 मार्च को अपने मूल्य निवास गांव निलोई गई हुई थी तथा वह 15 मार्च को डूडा कॉलोनी लधुपुरा जब वह बापस लौटी तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और उसके घर मे रखा सामान जिसमे एक नाक की सोने की बाली, तोड़िया चांदी की, मंगलसूत्र सोने का, , घर ग्रहस्ती का सामान गायब था तो उसने थाना जसवंतनगर जाकर इसकी तहरीर दी तहरीर में उसने तीन लोगों को नामजद किया है तथा बताया है कि नामजद लोगों को मोहल्ले के लोगों ने सामान ले जाते हुए देखा है पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

फ़ोटो : पीडिता केतकी देवी

इटावा* इटावा में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

*इटावा*

इटावा में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,

शिवपाल ने कहा बीजेपी जनता के जनादेश से नहीं बल्कि बेईमानी से जीती,

सपा को पोस्टल बैलट में सबसे अधिक वोट मिले हैं और सपा 304 सीटों पर जीती है,

शिवपाल ने कहा बीजेपी की चालाकी और बेईमानी से हम लोग मात खा गए,

बीजेपी का निर्णय देश और लोकतंत्र के लिए सबसे खतरनाक है,

शिवपाल ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं।