Monday , October 28 2024

Editor

इटावा किसान का बेटा एआरटीओ वना,नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी*

*किसान का बेटा एआरटीओ वना,नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी*

*पीसीएस परीक्षा परिणाम में मिली67वीं रैंक*

जसवंतनगर। नगला लायक गांव निवासी प्रवेश कुमार यादव के एआरटीओ बनने पर गांव में खुशियां मनाई गईं। पिछले साल आयोजित हुई पीसीएस परीक्षा के अभी जारी हुए परिणाम में उनकी 67 वीं रैंक आई है।
क्षेत्र के नगला लायक गांव निवासी रामवीर सिंह यादव ने खेती-बाड़ी करते हुए अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया। उनका बड़ा बेटा पंकज कुमार पुलिस में है दूसरे नंबर का बेटा राम कुमार भी खेती बाड़ी करता है सबसे छोटे बेटे प्रवेश कुमार का शिक्षा के प्रति लगाव देखते हुए ग्रेजुएशन के लिए इलाहाबाद भेजा गया। पीजी दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद सिविल सर्विस की कोचिंग मुखर्जी नगर से की तो रिजल्ट भी अच्छा आया। प्रवेश कुमार को नायब तहसीलदार के पद पर पिछले साल ही नियुक्ति मिली थी और अब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यानी एआरटीओ बन गए। जैसे ही यह सूचना उनके घर में परिजनों को मिली तो खुशी का माहौल दिवाली की तरह हो गया खूब जमकर खुशियां मनाई गईं मिठाईयां बांटी गईं।


प्रवेश कुमार के पिता रामवीर सिंह ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनका बेटा अब एआरटीओ बन गया है। उनका परिवार भी बहुत खुश है। छोटी बहन पूजा ने कहा कि भैया के एआरटीओ बनने पर बहुत ज्यादा खुशी है दिवाली की तरह खुशियां मनाई गईं। उन्होंने बहुत संघर्ष किया है पिता ने उन्हें खेती-बाड़ी करते हुए पढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता कड़ी मेहनत से मिलती है अन्य युवाओं को भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहिए।
गांव में उनके घर पर मां विमला देवी, चाचा रामनरेश, पारिवारिक भाई कमलेश, मुकेश, बालकराम, बंटू, शिवकुमार, सुनील आदि ने भी खुशी जताई है।

इटावा*प्रोबेशन कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर का 28 वर्षीय भाई हुआ गुमशुदा*

*प्रोबेशन कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर का 28 वर्षीय भाई हुआ गुमशुदा*

इटावा। प्रोबेशन कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर का 28 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त भाई गुमशुदा हो गया।
इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर अशफाक अहमद पुत्र रईस अहमद मोहल्ला शाह कमर इटावा ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है कि उनका छोटा भाई आरिफ अहमद जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है बीते दिवस दोपहर 2 बजे अचानक घर से निकल गया वह बैगनी रंग की शर्ट पहने हुए है। परिजन परेशान हैं। इस संबंध में यदि कोई जानकारी किसी को मिले तो वह कृपया थाना कोतवली पुलिस या गुमशुदा के भाई को इस नंबर 9410605551 पर सूचित करें।

इटावा*प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में बच्चों के बीच होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया*

*प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में बच्चों के बीच होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया*

जसवंतनगर/इटावा। नगर के लुधपुरा मोहल्ले में स्थित प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में बच्चों के बीच होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में ही नन्हें – मुन्ने छात्रों ने गोकुल के गोपी- ग्वालों का वेश धारण कर सभी को गुलाल लगाया और होली के इस पारंपरिक त्यौहार की शुरुआत की। इस दृश्य को देखकर स्कूल परिसर सौहार्द और भाईचारे के भाव से रंगीन हो उठा। अध्यापकों द्वारा बच्चों को होली का त्यौहार मनाने की धार्मिक परंपरा के बारे में बताया गया और होलिका दहन भी हुआ। बाद में विद्यालय की सभी अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी गई।


स्कूल प्रबन्धक अरुण दुबे ने होली के पावन पर्व पर सभी नगर वासियों से आवाहन किया कि वह आपसी द्वेष, राजनीतिक द्वेष, ऊंच-नीच,जाति पांत आदि सब कुछ भुला कर मानवता के रिश्ते को ऊपर रखते हुए रंगो के त्यौहार को मनाएं और एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दें। ऐसा करने से निश्चित ही आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता दुबे ने बच्चों को बताया कि जीवन में रंगों का क्या महत्व है तथा त्यौहार हम क्यों मनाते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त कर सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं गईं। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

*औरैया,अंतर्जनपदीय चोर गैंग का खुलाशा 9 गिरफ्तार*

*औरैया,अंतर्जनपदीय चोर गैंग का खुलाशा 9 गिरफ्तार*

*औरैया।* जनपद में सदर औरैया कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके अंतर्जनपदीय 9 चोरों को मय नगदी व चोरी के काम आने वाले सामान व गाड़ी को किया गिरफ्तार ।
यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली पुलिस और देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कोतवाली क्षेत्र में संचालित सिद्धेश्वर गार्डन जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध हालातों में 2 गाड़ी खड़ी है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाल ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की जिस पर पुलिस टीम को मौके पर 9 अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया उनके साथ नगदी जिसमें ₹1 लाख 40000 नाजायज असलहा व चाकू मोबाइल फोन भी बरामद हुआ ।पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना सुधीर कश्यप व प्रदीप बाथम है इस गैंग में 8 अपराधी जनपद कन्नौज के 1 जनपद औरैया के दिबियापुर का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह सभी लोग पकड़ी गई गाड़ियों के माध्यम से ताला बंद मकानों व दुकानों की रेकी करते थे वह इसके उपरांत देर रात में उन घरों और दुकानों को अपना निशाना बनाते थे पकड़े गए आरोपियों ने सदर कोतवाली औरैया क्षेत्र में 15 दिन पहले मंदिर से इनवर्टर बैटरी एलईडी टीवी वरदान ₹500 चुराए थे इसके अलावा सदर कोतवाली क्षेत्र में कई जगह घरों को निशाना बनाया जहां से उन्होंने सोने के आभूषण नगदी चोरी की है इसके अलावा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा यह सभी आरोपी कानपुर देहात कन्नौज इटावा ललितपुर जिला में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे ।
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सफेद धातु यानी चांदी के साथ जोड़ी पायल तीन चूड़ा एक सिंगल पायल दो बिछिया कुल मिलाकर चांदी का वजन 600 ग्राम तीन आदत नायक तमंचे एक चाकू चार कारतूस ₹140000 नगद 10 मोबाइल चोरी में उपयोग किए जाने वाले दो सब्बल लोहे के थोड़ी लोहे के सरिया स्क्रुड्राइवर एक हथौड़ी एक एलईडी टीवी एक इंडियन सिलेंडर गैस बड़ा और चोरी के काम में प्रयोग की जाने वाली ओमनी कार व टाटा सफारी कार को भी बरामद किया है ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा लिटिल रोज स्कूल ने बाल संरक्षण अधिकारी के पुत्र को किया सम्मानित*

*लिटिल रोज स्कूल ने बाल संरक्षण अधिकारी के पुत्र को किया सम्मानित*

इटावा। लिटिल रोज स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में उकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित हुए जिनमें कक्षा 7 के छात्र निहाल गुप्ता को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
तकिया आजादगान स्थित लिटिल रोज स्कूल में सम्मान समारोह में छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या शांता निगम ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने फैंसी ड्रेस, कला, सामान्य ज्ञान, नृत्य, भाषण प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों अभयराज, विवान राजपूत, आलिया, उदित गुप्ता, आस्था राजपूत, नव्या जैन, हमना ताहिर, अपूर्वी, काजल यादव, पूर्वी जैन, विवान गुप्ता, माधव अग्रवाल, प्रखर भदौरिया, कीर्ति भदौरिया को सम्मानित किया।
इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के पुत्र निहाल गुप्ता को स्कूल में आयोजित स्पीच, डांस आदि विभिन्न गतिविधियों के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया।

औरैया,विद्यार्थियों ने खेली होली दिखा त्योहार का उत्साह*

*औरैया,विद्यार्थियों ने खेली होली दिखा त्योहार का उत्साह*

*फफूंद औरैया।* कस्बा फफूंद में स्थित सेक्रेड हार्ट इंटरनेशनल स्कूल मैं बुधवार को होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस बीच प्रधानाचार्य मनोज नायक ने होली के पर्व की बधाई देते हुए। बताया कि होली का पर्व रंगों का त्योहार है। और रंगों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को होली पर पानी की बर्बादी ना करने और होली गुलाल से ही खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि होली खेलते समय अपनी आंखों का बचाव करें। इस बीच उप प्रधानाचार्य विनीत राय ने बच्चों को होलिका दहन की कहानी सुनाई एवं इस शुभ अवसर पर श्रद्धा शर्मा ,नीलू दुबे, ऐश्वर्या मिश्रा, शिव्या भारती, शिखा अवस्थी ,पार्वती , अल्का, रिमशा ,आदि समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

मैनपुरी एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।*

*एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।*

करहल/ मैनपुरी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जैन इण्टर कॉलेज करहल ( मैनपुरी) द्वारा निकटवर्ती ग्राम नगला सुखी मे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक धरणीधर जैन द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि जैन ने कहा कि स्वयंसेवको को समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहना होगा,और समाजसेवा_ मानवता कार्य के लिए *मैं नहीं हम* की भावना से ओतप्रोत रहना चाहिए।
प्रधानाचार्य दुबे ने बताया कि
स्वयंसेवको के उत्कीर्ण कार्य से समाज में सुखद परिणाम सामने आ रहे है। स्वयंसेवको द्वारा समाज को जागरूक कर एक नए युग की शुरुआत की है।
उपप्रधानाचार्य हरिओम यादव ने कहा कि स्वयंसेवक निरंतर प्रत्येक क्षण समाज सेवा के लिए सेवाभाव को अपने जीवन में धारण करें।
प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि शिविर द्वारा सीखे गए कार्यों से स्वयं तथा समाज को जागरूक करने का कार्य करें। कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन के निर्देशन में शिविर में 50 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग कर कोविड़ टीकाकरण, स्वच्छता, महिला व शिशु स्वास्थ्य,विभिन्न जागरूकता रैली,गोष्ठी,नाट्य मंचन,नुक्कड़ नाटक,दीवाल लेखन, आर्थिक_ सामाजिक सर्वेक्षण,नारी शिक्षा, आदि बिंदुओं पर सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम आयोजित किए।
समापन समारोह में स्वयंसेवको द्वारा समाज को जाग्रत करने के लिए पोस्टर गैलरी का भी आयोजन किया।
आमंत्रित अतिथियों ने पोस्टर गैलरी का भी अवलोकन कर
स्वयंसेवको के उत्कीर्ण कार्यों की सराहना की।
स्वयंसेवकों ने बैज व तिलक लगाकर अतिथियों का सम्मान किया।


समापन अवसर पर प्रबन्धक धरणीधर जैन, प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे,अशोक यादव, हरिओम यादव,सतेंद्र यादव, रनवीर सिंह यादव,अनूपचंद्र मिश्रा सहित अन्य अध्यापक,व ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर समापन समारोह का सफल संचालन स्वयंसेविका कु० लक्ष्मी द्वारा किया गया।

इटावा:* जिला विज्ञान क्लब इटावा द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कराया

इटावा:* जिला विज्ञान क्लब इटावा द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण बसों को जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, परियोजना निदेशक जैकेस त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।।

  जिला समन्वयक डॉ मुकेश द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र, माला व प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ उमेश यादव, संजय शर्मा, गुफरान अहमद, पवन प्रताप सिंह आदि प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई पहुंची बस का कुलपति तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। कुलपति डॉ प्रभात कुमार, उपकुलपति डॉ रमाकांत द्वारा बच्चों व अध्यापकों का उत्साह वर्धन किया गया।

इटावा नगला जोर के छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के निर्देशन में खेली होली

*नगला जोर के छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के निर्देशन में खेली होली*

(डॉ एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय नगला जोर के छात्र छात्राओं के द्वारा होली के पवित्र त्यौहार पर एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. ब्रह्म कुमार मिश्र ने कहा कि होली पर्व हिन्दुओं का धार्मिक सॉस्कृतिक व पारम्परिक उत्सव है जो सभी के जीवन में प्रसन्नता के रंग भरने के साथ साथ उमंग का भी संचार करता है |यह लोगों के बीच एकता व प्यार भी लाता है इसे रंगों के नाम के साथ प्रेम का त्यौहार भी कहा जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ब्रजेश तिवारी, कृष्ण प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, अनुज कुमार, अनिल कुमार ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर होली पर्व की अनन्त शुभकामनाऐं दीं।

इटावा:-* अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

*इटावा:-* अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

लवेदी इलाके के नवादाखुर्द गाव का मामला

कुख्यात अपराधी प्रदीप चौहान 15 मार्च को खुद लापता होकर विरोधियों को फसाने के लिये अपने अपरहण की बनाई थी झूठी कहानी

10 मार्च को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जेल से छूटने के बाद बनाई अपहरण की कहानी

प्रदीप चौहान के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले है दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही।