Monday , October 28 2024

Editor

भरथना छुट्टी से पहले छात्रों ने जमकर होली खेली,गुरुजनो ने रासायनिक रंगों से दूर रहने की नसीहत दी।

भरथना

छुट्टी से पहले छात्रों ने जमकर होली खेली,गुरुजनो ने रासायनिक रंगों से दूर रहने की नसीहत दी।

नगर के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन रोहन सिंह ने  सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण को होली की शुभकामनाएं दी और बताया कि होली भाईचारे प्रेम और सद्भावना का त्योहार है । विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम होली की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखेंगे और प्रेम और सौहार्द्र के साथ अपनी तथा अन्य की भी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे तथा होली में रासायनिक रंगों से परहेज करके प्राकृतिक रंगों से होली खेलेंगे। छात्रों ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को गुलाल लगाकर एवं पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर डायरेक्टर इंदू सिंह, ट्रस्टी रजत सिंह, उद्धव सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

 

साल के सबसे भव्य सेलिब्रेशन में शामिल हो गई है भारत की जनता, क्योंकि ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा है मेगा ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

 

सायरन बजा दीजिए क्योंकि ज़ी सिनेमा पर होगी धमाकेदार एंट्री साल की सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी की! एक फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की जबर्दस्त कमाई करके के साथ बड़े पर्दे पर नई जान फूंक दी! एक फिल्म जिसने थिएटरों में परिवारों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दीं! जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की, जो बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब टीवी स्क्रीन्स पर अपना रंग जमाने आ रही है। इस होली पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ साल के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा पर 19 मार्च को रात 8 बजे होने जा रहा है साल की बहुप्रतीक्षित मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! इस प्रीमियर से पहले देश के कोने-कोने से लोगों ने सूर्यवंशी का जश्न मनाया, जहां उनके शहरों में इस फिल्म की जबर्दस्त चर्चा को देखते हुए अपनी तरह के अनोखे थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अलग-अलग शहरों में रहने वाले तमाम लोगों के बीच खुशियां और उमंग फैलाने के साथ-साथ उन्हें इस फिल्म के खास स्वाद का एहसास कराने के उद्देश्य से देश के कोने-कोने में मौजूद कुछ मशहूर फूड स्टॉल्स ने अपने स्थानीय स्पेशलिटी फूड को एक मसालेदार ट्विस्ट दे दिया। इस फिल्म की खास तिकड़ी के तगड़े पंच को देखते हुए इंदौर के विश्व प्रसिद्ध ‘जॉनी हॉट डॉग’, भोपाल के बेहद लोकप्रिय ‘आनंद नमकीन’ और वाराणसी की मशहूर ‘दीना चाट भंडार’ ने अपने पॉपुलर आइटम्स जैसे हॉट डॉग, क्रिस्पी समोसा और टमाटर चाट को सूर्यवंशी स्पेशल डिश बनाकर अपने ग्राहकों को परोसा। जब हम फूड के साथ सेलिब्रेट कर रहे हों, तो ऐसे में मुंबई का मशहूर ‘पार्ले वड़ा पाव सम्राट’, लखनऊ की ‘शर्मा जी की चाय’ और कानपुर के ‘ठग्गू के लडडू’ भला कैसे पीछे रह जाते! वहां भी दुकानदारों ने अपने ग्राहकों को स्वादिष्ट सूर्यवंशी स्पेशल वड़ा पाव, कड़क चाय-समोसा कॉम्बो और लड्डू का स्वाद चखाया, क्योंकि मुंह मीठा करना तो बनता है! रोहित शेट्टी के दमदार पुलिसवालों की खूबियां अपनाते हुए इन स्टॉल्स पर आने वाले सभी लोगों को इस सेलिब्रेशन के दौरान मुफ्त में सूर्यवंशी स्पेशल पकवानों का स्वाद चखाया जा रहा है।

लेकिन इतना ही नहीं! अलग-अलग शहरों की सड़कों पर सूर्यवंशी थीम वाले कैंटर्स भी घूमेंगे और कुछ खास गतिविधियों और स्पेशल गिफ्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर #HoliWithSooryavanshiToli चैलेंज भी होगा, जहां खुशियों के रंग बिखेरने के लिए दर्शकों को अपनी मस्ती भरी टोली के साथ ‘आईला रे आईला’ का हुक स्टेप रीक्रिएट करके उसे ज़ी सिनेमा पर टैग करना होगा।

भारत के अपने एक्शन एंटरटेनर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सूर्यवंशी’ में एक मेगा ब्लॉकबस्टर होने के सारे गुण हैं – एक शानदार कास्ट, जिसमें मेगास्टार अक्षय कुमार, खूबसूरत कैटरीना कैफ, हाजिरजवाबी में माहिर सिम्बा उर्फ रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम उर्फ अजय देवगन के अलावा ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘आईला रे आईला’ जैसे बेहद पॉपुलर चार्टबस्टर गाने और कुछ जबर्दस्त एक्शन कोरियोग्राफी भी शामिल है। हालांकि, जो बात सूर्यवंशी को सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर बनाती है, वो है इस फिल्म की रोमांचक कहानी, जिसमें सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा की जबर्दस्त तिकड़ी साथ मिलकर देश के दुश्मनों से टकराते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव बताते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने अपने करियर में कई एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन सूर्यवंशी इन सबसे अलग है। वैसे वीर सूर्यवंशी के किरदार की तैयारी में फिटनेस रिजाइम और एक्शन कोरियोग्राफी सीखने के अलावा और भी बहुत कुछ था। मुझे इन असली हीरोज़ की जिंदगी को गहराई से जानने का मौका मिला, जिसके लिए मैंने आईपीएस ऑफिसर विश्वास नांगरे पाटिल जी से प्रेरणा ली। रोहित शेट्टी दर्शकों को भव्य ब्लॉकबस्टर मनोरंजन देने के लिए जाने जाते हैं, और मुझे लगता है कि सूर्यवंशी एक ऐसी फिल्म है, जो इस पैमाने पर पूरी तरह खरी उतरती है। कुल मिलाकर सूर्यवंशी की शूटिंग करना ज़िंदगी का सबसे यादगार अनुभव था। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक अपने परिवारों के साथ इस फिल्म को देखेंगे और इसका मजा लेंगे।”

कैटरीना कैफ कहती हैं, “सूर्यवंशी को दुनिया भर में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और अब अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ हम इस फिल्म को और आगे ले जा रहे हैं। मैं दर्शकों से मिले ढेर सारे प्यार की आभारी हूं और इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि यह फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचेगी। फराह खान के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसा आइकॉनिक गाना करना बड़ा मस्ती भरा अनुभव था और अक्षय कुमार के साथ काम करके हुए बहुत मजा आया! सूर्यवंशी के सेट पर हमने बहुत मस्ती की और रोहित शेट्टी ने हम सभी के अंदर से बेस्ट बाहर लाया!”

इस रोमांचक थ्रिलर में उस वक्त अफरा-तफरी मच जाती है, जब मुंबई शहर को आतंकवादियों से धमकी मिलती है और फिर तुरंत सुरक्षा कदम उठाने की जरूरत पड़ती है। इसकी जिम्मेदारी हमारे डीसीपी वीर सूर्यवंशी को सौंपी जाती है, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नए शामिल हुए हैं। जहां सूर्यवंशी अपनी निजी जिंदगी और इस शहर को बचाने की अपनी ड्यूटी के बीच तालमेल बनाने की कोशिश करते हैं, वहीं दो मशहूर पुलिसवाले – सिंघम और सिम्बा भी उनके साथ शामिल हो जाते हैं और इस जबर्दस्त लड़ाई को अंजाम देते हैं।

तो इस होली आप भी लीजिए सूर्यवंशी स्पेशल का स्वाद और देखिए इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 19 मार्च को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

पीआर 24×7 ने अपने एम्प्लॉयीज़ की क्वालिटी को नई दिशा देने के लिए फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद के साथ मिलाया हाथ

15 मार्च 2022: भारत की प्रमुख पीआर फर्म, पीआर 24×7 ने हाल ही में मल्टीमीडिया लीडिंग इंस्टिट्यूट, फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद (FTV) के साथ एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। यह गठजोड़, कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में एम्प्लॉयीज़ को ट्रेनिंग देने और उनके ज्ञान तथा अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। विशेष बात यह है कि एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के कोर्सेस शिक्षा मंत्रालय के मिशन को पूरा करने के लिए ‘नई शिक्षा नीति 2020’ के अनुसार तैयार किए गए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब पीआर 24×7 ने अपने एम्प्लॉयीज़ की बेहतरी के लिए कोई पहल की है। इस वेंचर के तहत, एम्प्लॉयीज़ को पीआर और कम्युनिकेशन तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट में विशेष दर्जे के कोर्सेस उपलब्ध कराए जाएँगे, जहाँ एक्सपर्ट्स द्वारा स्वयं कोर प्रोग्राम्स तैयार किए जाते हैं। विशेष रूप से, फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद एक उत्तम दर्जे का इंस्टिट्यूट है, जो एस्पिरेंट्स को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग प्रोग्राम्स प्रदान करने के लिए कई तरह के विशेष कोर्सेस की पेशकश करता है। इंस्टिट्यूट द्वारा पेश किए जाने वाले छ: प्रमुख कोर्सेस की श्रेणी में एडवर्टाइज़मेंट और पीआर, इवेंट मैनेजमेंट, फैशन पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फैशन मैनेजमेंट, फोटोग्राफी और सिनेमा शामिल हैं। निस्संदेह, इतने बड़े प्लेटफॉर्म के तहत ट्रेनिंग का हिस्सा बनने से एम्प्लॉयीज़ को उनकी एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही पीआर क्षेत्र में उनके ज्ञान में बढ़त हो सकेगी।

उक्त वेंचर के बारे में बात करते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं, “एक प्रमुख फैशन मीडिया और इंस्टिट्यूट ‘फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद’ के साथ जुड़ना वास्तव में बेहद हर्ष की बात है। इस प्रोग्राम की योजना पीआर 24×7 के एम्प्लॉयीज़ के लिए बनाई गई है और यह सहयोग उनकी क्षमता को नई उड़ान देने में मदद करेगा। ट्रेनिंग उन एक्सपर्ट्स द्वारा दी जाएगी, जो इंडस्ट्री में विशेषज्ञता हासिल किए हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह वेंचर हमें नई संभावनाओं की ओर ले जाएगा।”

पीआर 24×7 के बारे में बात करते हुए, एफटीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, अहमदाबाद के डायरेक्टर, मुकेश चावला कहते हैं, “हमारी पूरी टीम, पीआर 24×7 के साथ जुड़कर काफी रोमांचित है, जो भारत की एक प्रसिद्ध पीआर एजेंसी है। हम इस सहयोग के माध्यम से सार्थक परिणाम प्राप्त करने, और साथ ही रोजगार के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए एजुकेशन और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में योगदान देने की उम्मीद करते हैं।”

ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर उत्साहित, शीला रजक, सीनियर मैनेजर कहती हैं, “यह हमारे लिए अपने ज्ञान को गहनता से बढ़ाने का एक शानदार अवसर है। हम पीआर 24×7 के आभारी हैं, जो हमेशा हमें हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही, हमारे हित में ट्रेनिंग प्रोग्राम्स आयोजित करने के लिए एफटीवी को पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद्।”

पीआर 24×7 के बारे में:

पीआर 24×7 भारत की अग्रणी पीआर संस्थाओं में से एक है, जिसका मुख्यालय इंदौर में है। पीआर 24×7 एक रचनात्मक कम्युनिकेशन नेटवर्क है, जिसमें पीआर प्रोफेशनल्स, पब्लिसिस्ट्स, राइटर्स, स्ट्रैटेजिस्ट्स और मीडिया को-ऑर्डिनेटर्स शामिल हैं। 2006 में स्थापित, पीआर 24×7 पिछले 16 वर्षों से पब्लिक रिलेशन्स के माध्यम से क्लाइंट्स को सेवाएँ दे रही है। पीआर 24×7 की प्रमुख सेवाओं में पब्लिक रिलेशन्स के साथ ही कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, प्लानिंग तथा स्ट्रैटेजी, मीडिया मॉनिटरिंग, वेबिनार्स और डिजिटल मीडिया शामिल हैं।

इटावा ऑनलाइन शॉपिंग में हुई धोखाधड़ी सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत

इटावा ऑनलाइन शॉपिंग में हुई धोखाधड़ी सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। फ्लिप कार्ट कम्पनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया। उपभोक्ता ने सैमसंग फोन की खरीदारी की थी। नए फोन के बदले डेढ़ माह पूर्व एक्टिवेट फोन कम्पनी ने भेजा। मोबाइल एन्ड्योरेंस करवाने पर खुलासा हुआ है

 

इटावा ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। जिसमें सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले नीरज जैन के द्वारा फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से एक सैमसंग कम्पनी का लगभग 19 हजार का फोन ऑनलाइन खरीदा गया था। 1 मार्च को इस फोन को ख़रीदा गया था। जिसकी डिलीवरी 4 मार्च को उपभोक्ता को हुई थी।मोबाइल प्राप्त करने के उपरांत उपभोक्ता शहर के सैमसंग सर्विस सेंटर पर अपने फोन का एन्ड्योरेंस करवाने के लिए गया तब उसको फोन इस्तेमाल किया हुआ है इस बात का पता चल सका।

बीमा करवाने पर हुआ फ्राड का खुलासा

बताया जाता है कि सैमसंग फोन में नियम है कि मोबाइल खरीदने के 3 दिन के अंदर ही उस मोबाइल का बीमा करवाया जा सकता है। इसलिए वह सैमसंग सर्विस सेंटर गया वहां जाकर उसने वहां बैठे कर्मचारी से अपने सेट का बीमा करने को कहा परंतु उस कर्मचारी ने जैसे ही उस सेट की आईएमइआई नंबर कंप्यूटर पर डाला तो पाया की मोबाइल का बीमा नहीं हो सकता क्योंकि मोबाइल का एक्टिवेशन अर्थात मोबाइल चालू होने की तिथि 29 जनवरी 2022 थी। इस बात जानकरी पर नीरज को होने पर व्यापारी ने तुरंत ही फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर को फोन लगाया और मोबाइल वापस करने को कहा लेकिन दस दिन तक बीत जाने के बाद तक वह कस्टमर केयर वाले फोन वापसी का निवेदन अस्वीकार करते रहे जबकि एक सप्ताह का नियम होता है किसी भी ऑनलाइन खरीददारी की वापसी का। जब उपभोक्ता परेशान होगया अब उसने ऑनलाइन धोखाधड़ी की समस्या को लेकर पुलिस शिकायत करने पहुंचा है।

ऑनलाइन खरीददारी में हुई धोखाधड़ी

उपभोक्ता नीरज जैन ने बताया कि कई बार मैसेज, कॉल के माध्यम से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर से सम्पर्क किया लेकिन वो लोग फोन के बदले दूसरा फोन या पैसा वापस देने से मना कर रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन कम्पनी के द्वारा धोखाधड़ी करने को लेकर कानूनी रास्ता अपनाया है। और मांग की है ऐसी धोखाधड़ी करने वाली कम्पनी पर कार्यवाही की जाए और मुझे न्याय दिया जाए। नीरज के मुताबिक अगर वह अपने फोन का बीमा करवाने नही जाते तो उनको इस बात की कभी जानकारी नही मिल पाती। नीरज ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगो से अपील की है कि ऑनलाइन शॉपिंग में इस तरह के फ्रॉड सामना आया है, जो हर व्यक्ति पकड़ नही सकता ऑनलाइन शॉपिंग से बेहतर ऑफलाइन सर्विस है।

सांसद रामशंकर कठेरिया ने सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव को सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक, तो पीएमओ को लिखा पत्र

इटावा।सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा उनको अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लॉक किए जाने पर पीएमओ को पत्र लिखकर अनब्लॉक कराने की माँग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में कहा है कि वह 10 वर्षों से लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं।वह शुरू से ही जनता की समस्याओं को जन प्रतिनिधियों के सामने रखते रहते हैं।जिससे उनका समाधान हो सके।मैं लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामशंकर कठेरिया के सामने भी समय-समय पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने ट्विटर अकाउन्ट से उनको टैग करता था।जिससे उनका ध्यान आकर्षित हो सके।लेकिन अब मुझे उनके द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया गया है।जिससे में जनता की समस्याओं को उनके सामने नहीं रख पा रहा हूँ।उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपने आप को अनब्लॉक कराने की माँग की है।

इटावा इकदिल पुलिस ने गैस प्लांट पर हुई चोरी की घटना का किया खुलासा एक आरोपित को दो बैल्डिंग मशीन व नगदी सहित पकड़ा,,,,

थाना इकदिल पुलिस ने गैस प्लांट पर हुई चोरी की घटना का किया खुलासा एक आरोपित को दो बैल्डिंग मशीन व नगदी सहित पकड़ा,,,,

बीते दिन पूर्व कस्बा इकदिल में स्थित गैस एच‌पी गैस प्लांट में हुई चोरी की घटना के संबंध में वादी द्वारा थाने में तहरीर दी गयी थी जिस पर पुलिस मे मुकदमा‌ पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी थी,,

मंगलवार को पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैस प्लांट पर हुई चोरी की घटना से संबंधित आरोपी हाईवे के निकट एक चाय की दुकान पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ पुलिस एक आरोपी मिथुन पुत्र घनश्याम निवासी मो0 कुमराहन सराय थाना इकदिल को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 2 बैल्डिंग मशीन व 3550 नगद बरामद किये।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 26/27.12.2021 की रात्रि को मेंने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर थाना इकदिल में मैडिकल स्टोर से नकब लगाकर लगभग 125000/-रु0 की चोरी की गयी थी। उक्त बरामद पैसे उसी चोरी की घटना से सम्बन्धित है।

इटावा *मुख्य त्योहारों में एक होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने शहर के मुख्य बाजारों में किया पैदल गस्त

 

 

इटावा *मुख्य त्योहारों में एक होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने शहर के मुख्य बाजारों में किया पैदल गस्त, शराब के ठेकों को कराया गया चेक?*

 

*इटावा/ आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए शासन द्वारा जनपद के आलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी को लेकर इटावा के पुलिस कप्तान ( SSP ) ने आज शहर के मुख्य बाजारों में पूरे पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। एसएसपी महोदय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी होली के त्योहार को देखते हुए आज जनपद के सभी थाना प्रभारियों व सभी CO’s को अपने अपने क्षेत्रों में पैदल घूमकर सभी देशी/अंग्रेजी शराब के ठेकों को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया है। जो लोग शराब पीकर बाइकों पर तीन सवारी बैठकर घूम रहे हैं ऐसे लोगों को पकड़कर उनकी बाइकों सीज किया जाएगा व ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही भी इटावा पुलिस द्वारा की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आपके माध्यम से हम पूरे जनपद के लोगों से अपील करते हैं कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलायें और कानून व्यवस्था कतई भी बिगाड़ने की कोशिश न करें, अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ इटावा पुलिस द्वारा शख्त कार्यवाही की जाएगी। पूरे पैदल गस्त के दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाल टीपी वर्मा समेत कई चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

 

 

भरथना पिटाई से मजदूर के शरीर पर चोटों के निशान दूसरे दिन भी उभरे रहे

भरथना

पिटाई से मजदूर के शरीर पर चोटों के निशान दूसरे दिन भी उभरे रहे,मामले में पुलिस ने नामजद दम्पति के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कस्बा के मोहल्ला टीला खुशालपुर निवासी पीड़ित मजदूर मोनू जाटव पुत्र राम गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिषी गुप्ता व उसकी पत्नी राखी के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323,504,506 व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनयम 1989 संशोधन 2015 की धारा 3(2) वीए,3 (1) द, 3(1) ध के तहत मामला दर्ज किया गया।

पीड़ित मोनू का आरोप है कि नामदर्ज आरोपी के घर पर मजदूरी की थी,मजदूरी के चार सौ रुपए  शेष रह गए थे,रविवार की दोपहर 3 बजे जब वह रुपए मांगने गया तो आरोपी ने रुपए देने से मना करने से वह वापस चला आया,बाद में शाम करीब 6 बजे पुनः रुपए मांगने पर आरोपी ने जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी,इसके बाद रात करीब 10 बजे आरोपी रिषी की पत्नी राखी घर से बुलाकर ले गई, रास्ते मे नामदर्ज दम्पति व उसके साथ दो अज्ञात लोगों ने मिलकर जाति सूचक गाली देते हुए लाठी डंडों व बेल्ट से मारपीट कर दी,वह किसी तरह जान बचाकर निकल आया।

वही पीड़ित के चाची मीरा देवी आदि परिजनों ने बताया कि मंगलवार को इटावा जिला अस्पताल में मोनू को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया,घटना में घायल मोनू के हाथ व कमर का एक्सरे नही किया गया।

 

भरथना निमार्णाधीन सड़क को लेकर मोहल्लावासियों ने असंतोष जताया,एसडीएम से मानक के अनुरूप निर्माण कराने की मांग की।

भरथना

निमार्णाधीन सड़क को लेकर मोहल्लावासियों ने असंतोष जताया,एसडीएम से मानक के अनुरूप निर्माण कराने की मांग की।

नगर के मोहल्ला शुक्लागंज में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता व मानक से असंतुष्ट मोहल्लावासी राजदीप सिंह,अशोक गुप्ता, सत्यप्रकाश,अभय शुक्ला,जॉनी यादव,शेरू ठाकुर,कल्लू,हिमांशु,महेश कुमार व कुलदीप आदि ने मंगलवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता व मानक की जांच कराए जाने की मांग की,मोहल्लेवासियों के अनुसार लगभग 170 मीटर लंबी निर्माणधीन सड़क पर गिट्टी की लेयर नही डाली गई और डामरीकरण किया जा रहा,जोकि मानक व गुणवत्ता के विपरीत है।निर्माण कार्य की जांच होने आवश्यक है।

 

 

भरथना फूलों की होली खेलकर नन्हे-मुन्हों ने  केमिकल रंगों से दूर रहकर होली पर्व मनाने का संदेश दिया

भरथना

फूलों की होली खेलकर नन्हे-मुन्हों ने  केमिकल रंगों से दूर रहकर होली पर्व मनाने का संदेश दिया

नगर के होली पॉइंट एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय की कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दो के छात्रों के बीच फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्रों ने राधा-कृष्ण के आकर्षक परिधान पहनकर मनोहारी नृत्य किया गया। विद्यालय प्रबंधक प्रदीप पांडेय व प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने कहा कि होली का पर्व भाईचारा व प्रसन्नता का त्योहार है, रासायनिक रंगों से दूर रहकर जोश व उमंग के साथ होली का पर्व मनाए।

इस दौरान अनुराधा पाठक,सोनू दुबे,अश्वनी यादव,शालिनी,नीराजा दुबे,रीमा,रागनी व सलोनी आदि शिक्षक मौजूद रहे।