Monday , October 28 2024

Editor

जसवन्त नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 12से14वर्ष तक के वच्चों का होगा वेक्सिनेशन*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 12से14वर्ष तक के वच्चों का होगा वेक्सिनेशन*

जसवंतनगर। कोरोना से बचाव हेतु 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम इसके बाद भी अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। टीकाकरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बेवैक्स लगाई जाएगी। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

इटावा सड़क हादसे में दिवंगत हुए  सभी  फोटोग्राफर्स के घरों पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, व्यक्त की संवेदना

इटावा सड़क हादसे में दिवंगत हुए  सभी  फोटोग्राफर्स के घरों पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, व्यक्त की संवेदना

जसवंतनगर(इटावा)।समाजवादी पार्टी गठबन्धन के नेता और जसवंतनगर से रेकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाले विधायक शिवपाल सिंह यादव मंगलवार सुबह नगर के उन 6 फोटोग्राफर्स के घरों पर शोक संवेदना  व्यक्त करने पहुंचे, जिनकी 9 मार्च को इटावा मैनपुरी रोड पर हृदय विदारक दुर्घटना में मौत हो गयी थी।दुर्घटना में कुल 8 मौतें  हो चुकी है,जिनमे दो सुंदर पुर (इटावा) और धरबार(जसवन्तनगर) के फोटो ग्राफर शामिल हैं, जहां भी वह बाद में जाएँगे।

श्री यादव प्रातः 10 बजे नगर में पहुंच गए और गमगीन माहौल में केला देवी मंदिर के पास स्थित मारे गए 22 वर्षीय सादान पठान के  घर पहुंचे।उनके परिजनों को धैर्य बंधाते-बंधाते उनकी भी आंखें भर आईं।इसके बाद वह मोहल्ला महलई टोला में  दुर्घटना में मौत के मुंह मे घटनास्थल पर ही चले गए विशेष कुमार और करन सिंह माहौर के घर पहुंचे, ये दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे। इनके पितागणों विजय प्रकाश व सुबोध कुमार का रुदन देख वह स्वयं भी भावविह्वल हो गये।

यहां से जैन मोहल्ला मे मृत विपिन जाटव के घर पहुंचे।परिजनों में से एक सुनील कुमार ने जब यह बताया कि मृत फोटोग्राफर विपिन अपने घर का अकेला कमाऊ बेटा और  दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। चार बहनों के बीच अकेला था, तो उन्होंने कहा कि इससे बड़ा असहय दुख का पहाड़ और क्या हो सकता है।

इन शोक संतप्त घरों में होने के बाद शिवपाल सिंह मोहन मढैया मोहल्ला और लुधपुरा मोहल्लों में पहुंचे। पिता महेश कुमार और घर की  महिलाओं  का रुदन  और मृत ब्रजमोहन जाटव का चित्र देख वह काफी देर तक गमगीन खड़े रहे। अंत मे लुधपुरा में वह उस 21 वर्षीय  फोटो ग्राफर रमन शाक्य के दरवाजे पहुंचे,जिसकी घटना के दो दिन बाद जीवन मृत्यु से संघर्ष के बाद मौत हुई थी। उसकी याद में शांतिः पाठ चल रहा था, जिसमे शरीक हुए। यहां परिजन सतीश शाक्य ने परिवार की दुखद स्थिति उन्हें बताई। सभी जगहों पहुंच उन्होंने मृतकों के चित्रों पर  पुष्पार्पित करते श्रद्धांजलि व्यक्त की।

बाद में भरे मन से उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि हमारे क्षेत्र के इन युवा फोटोग्राफर्स की मौत ने मुझे झकझोर दिया है। चुनाव में हुई जीत  की खुशी इन मौतों के दर्द के आगे  कोई मायने मेरे लिए नही रही है।इन परिवारों को जो असहय आघात लगा है। उसके लिए सरकार को हाथ बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सभी की फाइलें तैयार कराई  जाएं ,हम सरकार से हर सम्भव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, राजीव यादव, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद जहीर, विनोद यादव, सुभाष गुप्ता, अभिषेक गांगलस, पिंकी यादव, गोपाल गुप्ता, राजपाल सिंह यादव आदि  भी सभी मृतकों के घरों पर पहुंचे।

 

 

इटावा आशा बहु और आशा संगिनी ने दो दिन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

इटावा में आशा बहु और आशा संगिनी ने दो दिन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी किया। साथ ही मोबाइल फोन, स्कूटी और 24 हजार वेतन की सरकार से मांग की। सीएओ को मांगों को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

यूनियन की प्रदेश मंत्री ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रोत्साहन राशि की जगह न्यूनतम वेतन 24 हज़ार रुपए दिया जाए। सभी को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। कहा कि कोविड-19 में राज्य सरकार द्वारा दिया गया 12 हजार रुपये भी अभी तक हमको नहीं मिल पाया है। विभाग के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। अगर मार्च के माह में पैसा मिल जाएगा तो सही है, वरना वो पैसा भी हमारा मारा जाएगा। इसलिए तत्काल हमारा पैसा दिया जाए।

आशा बहुओं ने कहा कि हमारी ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से कार्यान्वित किया जाता है एवं सही समय पर मरीज को सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। यदि हम लोगों ने कार्य बहिष्कार किया तो स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। इस समय आशा बहुओं को 2 हजार व आशा संगिनियों को 5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जोकि इस दौर में बहुत कम है जिसके चलते आशा बहुओं की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है।

इटावा:-जसवंतनगर नगला राठौर के समीप सड़क हादसे में 8 फोटोग्राफर की म्रत्यु के बाद, जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन इटावा ने निकाला कैंडल मार्च।

*इटावा:-जसवंतनगर नगला राठौर के समीप सड़क हादसे में 8 फोटोग्राफर की म्रत्यु के बाद, जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन इटावा ने निकाला कैंडल मार्च।*

आपको बता दें तस्वीरें इटावा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र की है जहां पर साबित गंज एसएन स्टूडियो, चौधरी स्टूडियो से नगला राठौर के समीप सड़क हादसे में *आठ फोटोग्राफरों की मृत्यु* हो जाने के बाद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने शोक व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला यह *कैंडल मार्च शहर के विभिन्न चौराहों से होता हुआ शास्त्री चौराहे पर जाकर इस कैंडल मार्च का समापन किया गया।*

 

औरैया,पुलिस की पाठशाला सिखाया यातायात नियमों का पालन करना

औरैया,पुलिस की पाठशाला सिखाया यातायात नियमों का पालन करना

बिधूना औरैया आज फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइबर यातायात एवं वूमेन पावर लाइन 1090 की पुलिस कार्यसाला का आयोजन गोपाल इंटर कॉलेज बिधूना में किया गया कार्यक्रम में थाना प्रभारी बिधूना शशि भूषण मिश्रा द्वारा विद्यालय के अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा अपने अपने घर में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया छात्र छात्राओं को कानून के प्रावधानों उत्तर प्रदेश की विभिन्न हेल्पलाइन यूपी 112 वूमेन पावर लाइन 1090 एवं ट्विटर सेवा विकल्प पोर्टल के बारे में जागरूक किया गया वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर अधिक अपराधियों के संबंध में भी छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के संबंधित सतर्कता बर्तने हेतु बैंकिंग एटीएम मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि के संबंध में कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान विद्यालय प्रबंधक एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,संभ्रांत व्यापारी गण एवं पत्रकारों के साथ की गई पीस कमेटी की मीटिंग

औरैया,संभ्रांत व्यापारी गण एवं पत्रकारों के साथ की गई पीस कमेटी की मीटिंग

औरैया आज जिला अधिकारी महोदय औरैया श्री सुनील कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं सब्बैरात जुम्मा के दृष्टिगत मुस्लिम एवं हिंदू संप्रदाय के लोगों के सभी ग्राम प्रधान एवं पत्रकार बंधुओं सहित अन्य संभ्रांत लोगों के साथ औरैया स्थित जानकी वाटिका में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांति सौहार्द एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाईचारे के साथ आगामी त्यौहार को शांत पूर्वक द्वारा से मनाई जाने के लिए अपील की गई तथा सभी को उच्च अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराया गया इस दौरान मौके पर अपर जिला अधिकारी औरैया अपर पुलिस अधीक्षक औरैया उप जिला अधिकारी औरैया क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी कोतवाली शहर अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा बहादुरपुर में गोरखनाथ व जाहरवीर मंदिर की सातवीं वर्षगाँठ पर भंडारे का आयोजन

बहादुरपुर में गोरखनाथ व जाहरवीर मंदिर की सातवीं वर्षगाँठ पर भंडारे का आयोजन

पूजन, हवन, रात्रि जागरण, झांकी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जसवन्तनगर/इटावा।सैफई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हैवरा के गांव बहादुरपुर में स्थापित गोगा जी मंदिर पर बीते सोमवार को गुरु गोरखनाथ व गोगाजी जाहरवीर बाबा के भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और हवन पूजन कर रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया। रात जागरण में कलाकारों ने राधा कृष्ण सुदामा मिलन शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ मां पार्वती,वीर हनुमान सहित अन्य झांकियां निकालकर भक्तों के मन को मोह। कलाकार अंशू अलबेला ने कृष्ण का रोल दिखाया निभाया कलाकार पिंटू सामरिया ने राधा का रोल निभाया विशाल गुप्ता ने सुदामा जी का रोल निभाया। इसी बीच राघवेंद्र बाबा की झांकी दिखाने के लिए कलाकारों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुतियां दी। बबाबा के दरबार में रात में बलमपुर से पधारी नीलम शास्त्री, और विंदु शास्त्री व अनिल ने बाबा की भजन गाकर रात्रि जागरण का प्रोग्राम संपन्न कराया।


1 मार्च 2015 को सैफई तहसील क्षेत्र के ग्राम हैवरा बहादुरपुर में राजस्थान प्रदेश के जिला हनुमानगढ़ की तपोभूमि गोरख टीला के महंत बाल योगी रूपनाथ महाराज के द्वारा मूर्ति स्थापना कराई गई थी।
इस मौके पर नितुल प्रताप यादव प्रधान,नरेश चन्द्र यादव पूर्व प्रधान,रामबाबू यादव प्रधान,भारत सिंह यादव राजकीय ठेकेदार खदरी, शिवकिशोर यादव ब्लॉक चकरनगर,योगेंद्र यादव ठेकेदार, अर्पित यादव समाजसेवी,आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तिजाम रहेंगे – एसपी सिटी*

*शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तिजाम रहेंगे – एसपी सिटी*
*होली और शबे बरात पर्व मिलजुल कर मनाएं – सिटी मजिस्ट्रेट*
*–उलेमाओं के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने की पीस कमेटी की बैठक*
इटावा। कोतवाली सदर में आज उलेमाओं के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा हुई।
मौलाना जाहिद रजा शबे बरात को मुल्क में अमनचैन की दुआ करते हैं। गुनाहों से तौबा करते हैं। मस्जिदों में इबादत करते हैं। बुजुर्गों की कब्रों पर फ़ातिहा पढ़ने जाते हैं। कामिल कुरैशी बेहड़ वाले सैयद भोलन सैयद पर काफी भीड़ होती है। अब्दुल कुद्दुस सिंग्नल वाली मस्जिद में काफी भीड़ रहती है। सुरक्षा के इन्तिजाम किये जायें। सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद होली और शबे बरात को मोलजुल कर मनाएं कोई समस्या आए तो तुरंत बताएं। एसपी सिटी कपिल देव सिंह कब्रिस्तानों, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के इन्तिजाम रहेंगे। हुल्लड़ नहीं होना चाहिए। होली और शबे बरात मिलजुल कर मनाएं। बिजली पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।


बैठक में सीओ सिटी अमित सिंह, सीओ विवेक चावला, शहर कोतवाल टीपी वर्मा, मुफ़्ती सुबहान दानिश, हाजी अरशद हुसैन, मौलाना तारिक शम्सी, शावेज़ नक़वी, हाजी चांद मंसूरी, इदरीस कादरी, मो. आकिब रहमानी, निहाल अख्तर, मुमताज चौधरी, सभासद शफीक खां, अशफाक अहमद, मसरूर खान, इदरीस फारुखी, शानू सहित समस्त चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

इटावा प्रशासन ने चलाया शराब चैकिंग अभियान,होली पर न हो रंग में भंग*

*प्रशासन ने चलाया शराब चैकिंग अभियान,होली पर न हो रंग में भंग*

जसवन्तनगर।होली पर मिलावटी और अवैध शराब को लेकर अभियान शुरू, आबकारी विभाग ने प्रशासन और पुलिस के साथ की छापेमारी, दुकानों की ली तलाशी किये बार कोड चेक,होली का त्योहार नजदीक है। इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा शराब देशी व विदेशी दुकानों पर भी चेकिग की गई।दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।


मंगलवार को तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, सीओ जसवन्तनगर राणा महेन्द्र प्रताप सिंह और आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव,लेखपाल अनूप कुमार ने तहसील क्षेत्र की देशी व विदेशी शराब की दुकानों की सघन चेकिग की। होली त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग और प्रशासन ने देशी विदेशी और बीयर की दुकानों के स्टाक को और बार कोड को चैक किया और देशी शराब की दुकानों के पास संचालित कैंटीन संचालकों को निर्देश दिए कि कैंटीन पर अनावश्यक भीड़ न लगने पाए। भीड़ होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा तहसीलदार व सीओ और आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव ने तहसील क्षेत्र के कुछ प्रधान और ग्राम चौकीदारों की बैठक ली। इस दौरान निर्देश दिए कि गांव में यदि कोई भी अवैध शराब निर्माण का कोई कार्य कर रहा हो तो उसकी सूचना थाना या आबकारी विभाग को अवश्य दें। ऐसे लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान और चोकीदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग करें और तत्काल सूचना दें। जिला आबकारी अधिकारी कमल किशोर शुक्ला ने बताया कि होली त्योहार के समय विशेष चेकिग अभियान लगातार चलता रहेगा। मंगलवार को कस्वे के अलावा बलरई, धरवार, लखेरे कुआँ, के साथ- साथ नेशनल हाईवे से सटे हुये गाँव के ठेकों आदि क्षेत्रों में भी सघन अभियान चलाया गया।

जसवंत नगर *सैफई रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत*

*सैफई रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत*

जसवंतनगर। मजदूरी कर ऑटो में सवार होकर घर लौटते समय युवा मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
नगर की कांशी राम कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय बल्लू पुत्र राजेंद्र शर्मा मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। खेतों में फिलहाल आलू खुदाई का काम चल रहा है तो बल्लू सैफई रोड स्थित किसी किसान के खेत में आलू बीनने गया था वहां से जब वह घर वापस आने के लिए ऑटो में सवार था। ऑटो अजनौरा गांव की मोड़ से निकला वैसे ही नगर की ओर आते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। बताया गया है कि उसके शरीर का कुछ हिस्सा ऑटो से बाहर निकला हुआ था इस कारण हादसा हो गया। आनन-फानन में ऑटो में सवार अन्य लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलावस्था में उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जाकर भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट थी खून लगातार बह रहा था चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद इलाज के दौरान ही इस युवा मजदूर की मौत हो गई।
सूचना पर थाना कोतवाली जसवंत नगर से उपनिरीक्षक भगवत स्वरूप व कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने मृतक के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की मां गुड्डी देवी, बहन रिंकी व छोटे भाई सनी समेत सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।