Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,रामचरित मानस अखंड पाठ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ*

*औरैया,रामचरित मानस अखंड पाठ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ*

*फफूँद,औरैया।* नगर के मुहल्ला चमनगंज मे ह्रदय वाटिका गेस्ट हाउस में 2 दिन के रामचरितमानस के अखंड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार रामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ शनिवार प्रातः 11:00 हुआ और रविवार को पाठ के समापन के बाद हवन संपन्न हुआ। इसके बाद सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पहली पारी मे चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कन्याओं व महंत मनोहर दास त्यागी को भोजन के बाद दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया इसके बाद भारी संख्या में क्षेत्रीय व नगर के स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर दया नारायण शुक्ला, पंकज शुक्ला, इंदु शुक्ला,पवन दुबे,पंडित मुन्ना शुक्ला, पंडित अरुण कुमार उर्फ हनी शुक्ला,मनीष शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा सड़क हादसे में मृतक फोटोग्राफरों के घर पहुंच पालिकाध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना

मृतक फोटोग्राफरों के घर पहुंच पालिकाध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना

जसवंतनगर(इटावा)।9 मार्च को   हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए जसवंतनगर निवासी आठ फोटोग्राफरों के परिवारो को सांत्वना देने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष उनके घरों पर  पहुंचे तथा परिजनों से मुलाकात कर अश्रुपूरित शोक संवेदना व्यक्त की।

ज्ञात रहे कि हैवरा क्षेत्र के नगला राठौर समीप मैनपुरी इटावा मार्ग  पर  ह्रदय विदारक दुर्घटना हुई थी। 6 फोटो ग्राफर्स की मौके पर ही और दो की सैफई मेडिकल कालेज में इलाज दौरान मृत्यु हो गयी थी। दो अन्य घायल अभी भी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं ।

सोमवार को पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली ने मृतक युवको के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर मृतक युवाओं के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि घटना असहनीय है, लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे सब बेबस है। उन्होंने मृतक युवकों के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके अधिकार क्षेत्र से पीड़ितों की हर संभव मदद कराई जाएगी।

इस दौरान प्रसपा नेता व पूर्व सभासद राजीव यादव सहित भाजपा नेता अजय बिंदू यादव , डॉ. कन्हैया लाल शाक्य, सभासद पति गंगा सिंह, दीपक कुमार, सतीश शाक्य आदि काफी लोग मौजूद रहे।

 

इटावा सड़क के बीचो बीच व्यापारी ना खड़े करें अपने वाहन

*सड़क के बीचो बीच व्यापारी ना खड़े करें अपने वाहन*

*शहर कोतवाल टीपी वर्मा ने कहा* *ऐसे सभी वाहनों का होगा चलान*

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा शहर के नगर पालिका चौराहे से पक्की सराय पर व्यापारियों द्वारा सड़क के बीचो-बीच दो पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर उन्होंने कहा बीच में व्यापारी अपने वाहन खड़े ना करें और शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाएं

सड़क के बीच में खड़े वाहनों का पुलिस प्रशासन द्वारा चालान किया जाएगा तब व्यापार मंडल ऐसे व्यापारियों की कोई मदद नहीं करेगा अतः व्यापारियों से अपील है सड़क के बीचो बीच अपने वाहनों को खड़ा ना करें प्रशासन का सहयोग करते हुए शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने में अपना सहयोग करें
अपील करने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन शहर अध्यक्ष सुदर्शन जैन शहर महामंत्री उपदेश मिश्रा युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला मंत्री इकरार अहमद महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत विकास शाक्य नीतू कुशवाहा अल्ताफ करीमी आजाद राईन लल्लू वारसीआदि व्यापारी नेताओं ने अपील की

औरैया,ढिकियापुर गांव में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान

औरैया,ढिकियापुर गांव में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान

 

कंचौसी।औरैया सहार ब्लॉक के ढिकियापुर गांव में सड़क पर जलभराव होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बब्बी ,लखन, नंदू शर्मा, आकाश परिहार, इरशाद अली ,श्याम सिंह कुशवाहा, बलराम सिंह, नीता देवी ,पुष्पा देवी ,रामबेटी ,सरिता,आदि सड़क पर गंदा पानी एकत्र होने से मच्छर पनप रहे है जिससे संक्रमण व बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।यह मार्ग चार गांवो को जोड़ता है ,ढिकियापुर गांव मे नालिया ना होने से गांव का पानी सड़क पर एकत्रित हो रहा है,जिससे इस मार्ग से निकलने वाले लोग व स्कूली बच्चे आये दिन गिरकर घायल होते हैं, सड़क क्षतिग्रस्त से जलभराव की समस्या बनी हुई है। आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी से लेकर सीएम पोर्टल तक कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान अभीतक नही हो सका है,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुनील वर्मा से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,नगर के प्रबुद्ध जनों ने नवनिर्वाचित सदर बिधायिका गुड़िया कठेरिया का किया सम्मान,

औरैया,नगर के प्रबुद्ध जनों ने नवनिर्वाचित सदर बिधायिका गुड़िया कठेरिया का किया सम्मान,

औरैया- सदर औरैया में नव निर्वाचित सदर बिधायिका गुड़िया कठेरिया के आगमन पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने सम्मानित किया इस दौरान बिधायिका गुड़िया कठेरिया ने नगर वासियों से कहा कि योगी मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनी है योगी जी ने प्रदेश में चौमुखी विकास किया था इसी को देखते हुए औरैया में विकास करके लोगों का दिल जीतूगी यह बात भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त विधायिक गुड़िया कठेरिया ने भाजपा नेता मनोज पोरवाल एडवोकेट के प्रतिष्ठान पर अपने स्वागत के अवसर पर कही
इस अवसर पर भाजपा विधायिका ने आम जनमानस का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे नगर की जनता के सेवा के लिए हमेशा खुले रहेंगे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी इस मौके पर नगर के प्रबुद्ध जनों में से भाजपा नेता मनोज पोरवाल, संवेदना ग्रुप के संजीव पोरवाल पप्पू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, सभासद राहुल पोरवाल, नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी, श्याम राजपूत, चरण सिंह, चंदन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे,
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा कार्यालय पर संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने जिला पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करते हुए इतिहास रचा ।

प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से मिली जीत की खुशी में आज भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा कार्यालय पर संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने जिला पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर प्रदेश में प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी।

जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटें मिली हैं तथा बीजेपी को अकेले 255 सीटे इस बार मिली है इस से स्पष्ट होता है जनता का अगाध प्रेम व विश्वास पर भारतीय जनता पार्टी बना हुआ है तथा देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा निष्पक्ष रूप से आम आदमी तक सरकार की जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाने में सफल रही है ।

आगे बोलते हुए कहा 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब एक सत्ताधारी दल पर जनता ने दोबारा विश्वास जताया है तथा प्रचंड बहुत में दोबरा सत्ता में पहुँचाया है ।

जिलाध्यक्ष ने चुनाव में लगे जनपद के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये सभी के सामुहिक एकजुटता से सही दिशा में की गयी मेहनत का ही परिणाम है जो भाजपा ने प्रदेश में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है ।

उन्‍होंने कहा कि यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन यूपी में पहली बार हो रहा जब कोई मुख्‍यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्‍ता में आया है ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, सुबोध तिवारी, देव प्रताप भदौरिया, दीपक नाथ चौधरी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, राहुल राजपूत, राजकमल यादव, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, कार्यालय प्रभारी रवि पाल, रोहित भदौरिया, दानिश अंसारी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

इटावा *जिला पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न*

*जिला पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न*

*व्यापार मण्डल ने रखे होली और शब ए बारात त्यौहार पर विचार*

*इटावा।* जिला पीस कमेटी की बैठक सोमवार को पुलिस लाइन में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने होली एवं शब ए बारात पर तेज रफ्तार, तीन सवारी बैठकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई। *जिला महामंत्री एवं अध्यक्ष विश्व जैन संग़ठन आकाशदीप जैन बेटू* ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा होली रखने वाले स्थानों पर अगर कही विवाद हो तो प्रशासन आपसी सामंजस्य से विवाद सुलझाए साथ ही जनपद की सबसे बड़ी होली पुरविया टोला पर जलाई जाती है वहा फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। जिस पर *अपर जिलाधिकारी* ने संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। *बैठक में* जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, ऋषि पोरवाल, सैय्यद लकी, अब्दुल अंसारी, वी.के.यादव, अनवार हुसैन, सभासद सचिन वर्मा, रामसिंह रामू, जैनुल आब्दीन, राहत हुसैन रिज़वी, कामरान खान, सफी अहमद के अलावा जनपद के *समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, ईओ विनय मणि त्रिपाठी सहित सभी शासकीय विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन एसपी सिटी कपिल देव सिंह* ने किया।

गोल्डनबॉय, पंकज आडवाणी मार्च में अजेय रहे या

गोल्डनबॉय, पंकज आडवाणी मार्च में अजेय रहे
या
ऐसक्यूइस्ट पंकज आडवाणी मार्च में एक अजेय योद्धा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

24 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी का व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि वह मार्च 2022 के महीने में तीन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। गोल्डनबॉय पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकरचैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दोहा की यात्रा की है। वह आगे एक ही महीने में एशियनस्नूकरचैंपियनशिप और एशियनबिलियर्ड्सचैंपियनशिप में लगातार प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। यह उस शानदार प्रदर्शन का संकेत देता है जो पंकज आडवाणी के प्रशंसकों को पूरे महीने देखने को मिलेगा। अजेय राजा भी सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना जोश स्थापित करने के बाद घरेलू चैंपियनशिप में चमकने के लिए तैयार है।

इस विचार को व्यक्त करते हुए गोल्डनबॉय पंकज आडवाणी ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पिछले एक महीने से लगन से अभ्यास कर रहा हूं कि मैं अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा। मेरी सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं – आईबीएसएफवर्ल्डस्नूकरचैंपियनशिप, एशियनस्नूकरचैंपियनशिप और एशियनबिलियर्ड्सचैंपियनशिप मार्च के इसी महीने में दोहा में हो रही हैं। अगले तीन हफ्तों में, मैं अपने करियर में पहली बार तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा! इसलिए मैं नर्वस और उत्सुक दोनों हूं, और मैं वास्तव में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वास्तव में मैं आगामी घरेलू चैंपियनशिप के लिए भी उत्साहित हूं जो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद मेरा इंतजार कर रही हैं।

उनके प्रशंसक उन्हें तीनों अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और घरेलू चैंपियनशिप में चमकते देखने और हमारे देश को गौरवान्वित करने का इंतजार कर रहे हैं। आईबीएसएफ विश्व स्नूकरचैम्पियनशिप जनवरी में आयोजित होने वाली थी जो ओमाइक्रोन के मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब, आखिरकार 24 बार के विश्व चैंपियन को एक बार फिर ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने का समय आ गया है।

गोल्डनबॉय, पंकज आडवाणी मार्च में अजेय रहे या

 

24 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी का व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि वह मार्च 2022 के महीने में तीन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। गोल्डनबॉय पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकरचैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दोहा की यात्रा की है। वह आगे एक ही महीने में एशियनस्नूकरचैंपियनशिप और एशियनबिलियर्ड्सचैंपियनशिप में लगातार प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। यह उस शानदार प्रदर्शन का संकेत देता है जो पंकज आडवाणी के प्रशंसकों को पूरे महीने देखने को मिलेगा। अजेय राजा भी सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना जोश स्थापित करने के बाद घरेलू चैंपियनशिप में चमकने के लिए तैयार है।

इस विचार को व्यक्त करते हुए गोल्डनबॉय पंकज आडवाणी ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पिछले एक महीने से लगन से अभ्यास कर रहा हूं कि मैं अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा। मेरी सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं – आईबीएसएफवर्ल्डस्नूकरचैंपियनशिप, एशियनस्नूकरचैंपियनशिप और एशियनबिलियर्ड्सचैंपियनशिप मार्च के इसी महीने में दोहा में हो रही हैं। अगले तीन हफ्तों में, मैं अपने करियर में पहली बार तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा! इसलिए मैं नर्वस और उत्सुक दोनों हूं, और मैं वास्तव में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वास्तव में मैं आगामी घरेलू चैंपियनशिप के लिए भी उत्साहित हूं जो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद मेरा इंतजार कर रही हैं।

उनके प्रशंसक उन्हें तीनों अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और घरेलू चैंपियनशिप में चमकते देखने और हमारे देश को गौरवान्वित करने का इंतजार कर रहे हैं। आईबीएसएफ विश्व स्नूकरचैम्पियनशिप जनवरी में आयोजित होने वाली थी जो ओमाइक्रोन के मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब, आखिरकार 24 बार के विश्व चैंपियन को एक बार फिर ताज के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने का समय आ गया है।

मैनपुरी  नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाटेड़ा बना हत्या व शराबियों का अड्डा

मैनपुरी

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाटेड़ा बना हत्या व शराबियों का अड्डा

डिलीवरी वार्ड मैं अधेड़ का पड़ा मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी

मृतक अपनी प्रेमिका मुन्नी देवी के साथ काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र पर रह रहा था

चौकीदार की मिलीभगत से चल रहा था स्वास्थ्य केंद्र पर अवैध संबंधों का सिलसिला

चौकीदार के स्थान पर मृतक करता था चंद रुपयों में नौकरी

मृतक के परिजनों ने मुन्नी देवी पर लगाया हत्या का आरोप

फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर कमरे से लिए काफी नमूने

सीओ अशोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बरनाहल थाना क्षेत्र के नवाटेड़ा नवीन स्वास्थ्य केंद्र का मामला