Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,30 क्विंटल नकली खोया बरामद* *० खाद्य विभाग ने पकड़कर जांच के लिए भेजे नमूने

*औरैया,30 क्विंटल नकली खोया बरामद*

*० खाद्य विभाग ने पकड़कर जांच के लिए भेजे नमूने*

  1. *० प्रेस लिखी गाड़ी से हो रहा था सप्लाई*

*औरैया।* होली का त्यौहार आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इस समय खोया की सप्लाई काफी जोरो से शुरू हो जाती है।खाद्य विभाग ने टीम में आज छापेमारी करके प्रेस लिखे वाहन से 30 क्विंटल खोया बरामद कर लिया। खोया फौरी जांच में मिलावटी साबित हुआ है जिस पर नमूने लेकर खोया को सीज कर नष्ट करने के आदेश दिए गए।खोए को करना था कानपुर सप्लाई
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर टीम ने प्रेस लिखे वाहन की चेकिंग में भारी मात्रा में नकली खोया बरामद किया। टीम को सूचना मिली थी कि जालौन साइड से एक गाड़ी में मिलावटी खोया लेकर कानपुर सप्लाई के लिए जाता है। जिसको लेकर खाद विभाग की टीम एक्टिव हो गई थी। गाड़ी से 30 क्विंटल मिलावटी खोए को कानपुर सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था ।खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खोए का सेंपल भरा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया यह मिलावटी खोया मिल्क पाउडर एवं रिफाइंड से बनाया गया है ।इसकी सूचना हमें काफी दिनों से मिल रही थी। नमूने लेकर खोया को नष्ट किया जाएगा।खाद्य अधिकारी मंजुला सिंह,इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने टीम सहित छापेमारी की। खाद्य अधिकारी मंजुला सिंह ने बताया कि खोया की सप्लाई प्रेस की गाड़ी से किया जाता था जिससे कोई जल्दी में जांच न कर सके ।
आरोपी बोला- काफी समय से कर रहे दूध का कारोबार
पकड़े गए व्यक्ति ने बताया हमारा काफी पुराना खोए और दूध का कारोबार है। समय समय पर जांच होती रहती है।मिलावटी या असली यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा*

*औरैया,50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा*

*औरैया।* शहर के संयुक्त चिकित्सालय में पिछले छह वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी थी। जिसे शुरू कराए जाने के लिए कई प्रयास किए गए मगर किसी को इसमें सफलता हासिल नहीं लग सकी। वहीं नवागंतुक सीएमएस के आने के उपरांत यह सुविधा शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है। औरैया शहर के 50 शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल में अब मरीजों को एक रुपए भुगतान करके अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश मोहन गुप्ता ने देते हुए बताया कि जब उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय का चार्ज ग्रहण किया तो उन्होंने अस्पताल के बारे में जानकारी हासिल की तो उन्हें मालूम पड़ा कि यहां पर बीते छह वर्षों से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। जिस पर उन्होंने शासन को पत्र लिखकर शीघ्र ही इस शुरू कराए जाने की अनुमति मांगी। जिसे प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रारंभ कर दी गई। प्रथम दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा होते ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। मरीजों का कहना है कि पहले उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल को धनराशि देनी पड़ती थी। मगर अब यह अस्पताल में सुविधा प्रारंभ होने से उन्हें राहत मिली है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,नवनिर्वाचित सपा विधायक का हुआ जोरदार स्वागत*

*औरैया,नवनिर्वाचित सपा विधायक का हुआ जोरदार स्वागत*

*फफूंद,औरैया।* रविवार को फफूंद नगर मे नवनिर्वाचित सपा विधायक प्रदीप यादव का उनके समर्थकों ने जगह-जगह फूल माला डालकर किया स्वागत वही सपा समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया दिबियापुर विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर विधायक जी ने परमहंस आश्रम पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया वही नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप यादव ने कहा क्षेत्रीय जनता का पूर्ण सहयोग मिला।जिसकी बजह से मुझे जनता ने विधायक चुना तथा मै सपथ लेता हूँ अपने कार्यकाल में जनता की सेवा करता रहूंगा इस मौके पर सपा नेता सुरेश चंद्र उर्फ अद्भा बाबा, पूर्व चेयरमैन इजहार मेव,शिशुपाल यादव,बाबा यादव,समाजसेवी बेचेलाल कोरी,बसीम प्रधान, ज्ञानी यादव,सहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया, फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

*औरैया, फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

*बैठक में सीओ प्रदीप कुमार ने दिए निर्देश*

*निर्धारित स्थानों पर ही किया जाये होलिका दहन*

*फफूँद,औरैया।* होली के त्यौहार के मद्देनजर फफूंद थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें अजीतमल सीओ प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर होलिका दहन न किया जाये। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
शासन के निर्देश हैं कि जो स्थान पहले से निर्धारित हैं वहीं पर होलिका का दहन होगा। किसी नयी जगह पर होलिका का दहन नहीं होगा। सभी लोग निर्देशों व व्यवस्था का पालन करेंगे। यदि किसी के कहीं कोई समस्या या आपस में विवाद हैं तो वह बताएं उनका समधान किया जायेगा। सभी लोग होली पर्व शांतिपूर्वक मनायें। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि होलिका दहन में कोई नई परिपाटी कायम करने की कोशिश न की जाये। जिस स्थानों पर पहले से होलिका दहन होती रही है।वही होलिका स्थान रहेगा होलिका दहन के समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर बिजली के तार या ट्रांसफार्मर तो नहीं हैं। सभी लोग शांति के साथ त्यौहार मनायें। कहा कि चुनाव माहौल के बाद होली त्यौहार है आपसी सौहार्द बिगड़ा हुआ है। इसलिए भाई-बंधुत्व के साथ त्यौहार मनायें।उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हम खुराफाती व अतिउत्साही लोगों को संदेश देना चहते हैं कि वह कानून व शांति व्यवस्था न बिगाड़ें। शराब पीकर या अन्य नशा कर हुड़दंगई बिल्कुल न करें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहीं कोई समस्या हो तो उसे बताये जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर सभी उपनिरीक्षक, जीत कुमारी दुबे, कंचन श्रीवास्तव, प्रबल शर्मा सभासद, राजेश तिवारी सभासद, नंदलाल सभासद, कुदरत उल्ला खाँ, सुरेश अवस्थी, बेचेलाल, सपा नेता सुरेश चंद्र उर्फ अड्डा बाबा,मानवेन्द्र पोरवाल, इजहार मेव,बसीम प्रधान, बबलू शर्मा आदि समाजसेवी नागरिक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,दूसरे दिन भी चला ट्रैक मरम्मत का कार्य

औरैया,दूसरे दिन भी चला ट्रैक मरम्मत का कार्य

 

कंचौसी/औरैया सुखमपुर 6 नंबर क्रासिंग पर तीन दिन रेल क्रासिंग ट्रैक मरम्मत के पहले दूसरे दिन निकलने वाले वाहन सवार दूसरे दिन भी परेशान रहे हैं,रविवार सुबह 8 बजे से ही आने वाले वाहन सवार क्रासिंग के दोनो तरफ फसे रहे,वही कार ,बाइक आदि वाहन सवार कंचौसी ,बिझाई ,दिबियापुर रानेपुर अंडर पास से निकलने के लिए तीन से दस किलोमीटर का चक्कर लगाने को विवस है, वही खेतो की ओर जाने वाले किसानों को साइकिल को मजबूरन ट्रैक से निकालना पड़ रहा है, ककोर की तरफ आने जाने लोगो को कंचौसी से होकर निकलना पड़ रहा है,क्रासिंग ट्रैक मरम्मत के कारण अप और डाउन दोनो तरफ तीस किलोमीटर का बोर्ड लगाकर तीस किलोमीटर की स्पीड से निकाला जा रहा है, ट्रैक मरम्मत की वजह से आरपीएफ फफूंद क्रासिंग पर निगरानी कर रही है,जेई जितेंद्र बाबू ने बताया ट्रैक मरम्मत का कार्य सोमवार शाम 6 बजे तक किया जाएगा, इसके बाद क्रासिंग को खोल दिया जाएगा
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

औरैया,दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

औरैया,कंचौसी दिल्ली हावड़ा रूट पर रानेपुर गांव के पास शनिवार की रात्रि लगभग 3 बजे दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है।रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की ओर डाउन लाइन पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक ने मेमो भेजकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया कि खंबा नंबर 1086/32 रानेपुर गांव के पास एक व्यक्ति की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा जनपद में अधिकारियों को गौवंशों की फिक्र होने लगी है। सीडीओ ने बैठक कर तत्काल आवारा गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए

योगी सरकार वापसी के बाद इटावा जिले में अधिकारियों को गौवंशों की फिक्र होने लगी है। सीडीओ ने बैठक कर तत्काल आवारा गौवंशों को संरक्षित करने निर्देश दिए हैं। इस समय शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गौवंश बड़ी तादाद में घूमते दिखाई दे रहे हैं।

अधिकारियों को आवारा गौवंशों की सताई चिंता

यूपी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बने आवारा गौवंश को लेकर अब इटावा प्रशासन सजग दिखने लगा है। शासन स्तर से आदेश मिलने के बाद आवारा गौवंश को हर हाल में गौशालाओं तक पहुंचाने की तैयारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बैठक कर आवारा गौवंशों को गौशालाओं तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक गुप्ता।
पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक गुप्ता।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, शासन से आदेश के बाद एक बार फिर से आवारा गौवंश को लेकर सजगता बरतने को कहा गया है। जिसके बाद सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंशों को गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा, आवारा गौवंशों को गौशालाओं तक पहुंचाने एवं उनके लिए हरा चारा, पानी एवं टीन शेड की व्यवस्था करना प्राथमिकता पर है। जनपद में पंजीकृत और अपंजीकृत गौशालाओं में इस समय 11 हजार से अधिक गौवंश संरक्षित हैं।

शहर में घूम रहे आवारा गौवंश।

150 रुपए प्रति गौवंश दिया जाए

वहीं बसरेहर ब्लॉक के ग्राम प्रधान पति का कहना है, हमारे गांव की गौशाला में 189 आवारा संरक्षित गौवंश हैं, लेकिन जो सरकार के द्वारा अनुदान 30 रुपए प्रति गौवंश के हिसाब से दिया जाता है, वह निश्चय ही कम है। इसको बढ़ाकर सरकार को 150 रुपए करना चाहिए। जिससे इनको सही ढंग से संरक्षित किया जा सके

औरैया,विकास कोचिंग संचालक ने अपने समस्त अध्यापकों के साथ व्यास जी का किया सम्मान

औरैया,विकास कोचिंग संचालक ने अपने समस्त अध्यापकों के साथ व्यास जी का किया सम्मान

औरैया,उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में भाग्यनगर में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में
सोना विकास कंपटीशन जिनके यहां एसएससी पुलिस रेलवे आदि की कोचिंग कराई जाती है, यह अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए जिसमें कोचिंग संचालक विकास कुशवाहा वह मुख्य शिक्षक गण आशीष सर, रवि सर, विजय राजपूत तथा अन्य कोचिंग के सम्माननीय स्टूडेंट समीर जी अमन यादव जी, सचिन भाई अवनीश, विपिन राजपूत, उदय प्रताप तथा विनीत भाई ने वहां पर व्यास जी का फूल मालाओं से स्वागत किया और फिर इसके बाद भागवत पंडाल में बैठकर के कथा को सुना और यहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा कथा को सुना जा रहा था |
ए, के,सिंह संवाददाता

नोएडा- मायावती के गांव में ही BSP का किला धराशायी,*

*नोएडा- मायावती के गांव में ही BSP का किला धराशायी,*

*अपने ही गांव बादलपुर में मायावती को झटका-*

*मायावती के पैतृक गांव में ही BSP को नहीं मिला वोट,*

*दादरी के बादलपुर में बीएसपी को वोट नहीं मिला,*

*मायावती के गांव में BSP से ज्यादा BJP को वोट मिले, बादलपुर में BJP को 631, BSP को 455 वोट मिले, बादलपुर गांव में सपा को भी 451 वोट मिले, बादलपुर में 2017 में BSP को 924 वोट मिले थे, जबकि 2012 में BSP को 1245 वोट मिले थे, नोएडा की 3 सीटों पर BSP उम्मीदवार धराशायी हो गए।*

इटावा उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को भटकती मिली5वर्षीय बालिका को परिजनों के सुपर्द किया*

*उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को भटकती मिली5वर्षीय बालिका को परिजनों के सुपर्द किया*

सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय लोगों ने सोमवीर सिंह को दिया धन्यवाद

जसवंतनगर। देर शाम शनिवार को जमुना बाग के निकट गाँव दुर्गापुरा -धौरहरा मार्ग पर लगभग 5 वर्षीय बच्ची को भटकता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

विवरण के अनुसार ग्रामीणों द्वारा पूछताछ की गई तो उस बच्ची ने अपना नाम परी बताते हुए पिता का नाम दीपक और मां का नाम अनीता बताया । लेकिन वह अपना पता नहीं बता पा रही थी जिस कारण से लोगों ने जमुना बाग पर नियमित चेकिंग करने के लिए खड़े धरवार चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह को पूरी बात बताई सोमवीर सिंह ने बच्ची को अपने पास बिठाते हुए उसे खाने के लिए बिस्किट एवं टॉफी दिलवाई,
साथ ही आस पास आने जाने वाले लोगों को रोकते हुए बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की यह सूचना जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये फैली तो कुछ ही देर बाद ही सरामई निवासी योगेश यादव द्वारा बच्ची को पहचानते हुए उसके पिता दीपक निवासी जगनेवा जिला जालौन हाल निवासी नगला तौर को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही बच्ची का पिता दीपक धरवार चौकी पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह अपनी ससुराल ग्राम धरवार मैं एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर परिवार सहित गया हुआ था जहां पर परी अपने नानी के साथ रह गई और वह अपनी पत्नी एवं दो बेटियों पायल 10 वर्ष, पलक 9 वर्ष सहित नगला तौर चला गया था इस दौरान बच्ची अपनी नानी को खोजते हुए रास्ता भटक कर ना जाने कैसे नेशनल हाईवे की तरफ उक्त स्थान पर पहुंच गई ।
चौकी इंचार्ज द्वारा हर प्रकार से संतुष्टि कर लेने के पश्चात परी को उसके पिता दीपक को सौंप दिया गया।
अपनी बच्ची को सकुशल पाकर दीपक ने धरवार चौकी इंचार्ज को धन्यवाद दिया।