Monday , October 28 2024

Editor

इटावा जसवन्तनगर।सैफई मेडिकल कॉलेज में 102/108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

जसवन्तनगर।सैफई मेडिकल कॉलेज में 102/108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने वाले कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह द्वारा,108/102जिला प्रभारी अमित कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में चेक वितरित कर प्रोत्साहित एवम पुरष्कृत किया।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में तैनात 108/102 एम्बुलेंस से सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए मेडिकल टेक्नीशियन रूमल सिंह व ड्राइवर संदीप कुमार को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया।

शनिवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 102 व 108 एम्बुलेंस के स्टाफ को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह ने बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिए एम्बुलेंस स्टाफ को पुरष्कृत किया।आपातकाल में समय पर एम्बुलेंस का पहुच जाना , गर्भवती महिलाओ अस्पताल लाने व ले जाने के लिए उनके कार्य की सराहना की।

कहा कि एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा महिलाओं को समय से अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराना सम्भव हो पाया है। इस मौके पर ईएमटी रूमल सिंह,ड्राइवर संदीप कुमार,मंदीप कुमार, हेल्पडेस्क रजनीश,अश्वनी कुमार, सत्यम , सोमेश यादव,प्रदीप तिवारी,हैल्प डेस्क रजनीश इत्यादि 102/108एम्बुलेंस कर्मियों का स्टाफ मौजूद रहा।

औरैया सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

औरैया

सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर घटनास्थल से हुआ फरार

सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम क्षमा का पुरवा का निवासी है मृतक युवक

दिबियापुर थाना क्षेत्र के बेला रोड वीजीएम के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

मृतक युवक प्रताप पुत्र बलवंत सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी क्षमा का पुरवा

दो बेटियों का पिता था मृतक युवक

शटरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था युवक

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

दिबियापुर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

दिबियापुर पुलिस की सूझबूझ से मृतक युवक के परिजनों व गांव से आए भारी संख्या में लोगों को समझा-बुझाकर शव को घटनास्थल से उठाया

दिबियापुर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेजा

इटावा धीरेंद्र राव चौबे ने भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को दोबारा इटावा सदर से विधायक बनने पर बधाई देते हुए बुलडोज़र गिफ्ट किया

इटावा- योगी आदित्यनाथ के बुलडोज़र का असर अब इटावा में भी देखने को मिलने लगा है जहां एक समय मे सपा समर्थक रहे धीरेंद्र राव चौबे ने भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को दोबारा इटावा सदर से विधायक बनने पर बधाई देते हुए बुलडोज़र गिफ्ट किया और विधायक से मांग करते हुए कहाँ कि इस बुलडोज़र को अब इटावा में भी चलना चाहिए,

वही विधायक सरिता भदौरिया ने कहाँ कि यह वक़्त बतायेगा कि बुलडोज़र कब और कहां चलेगा इटावा में भी लोगों ने अवैध कब्जे किये हुए है जिनकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी

आगरा-* ताजनगरी आगरा में गरजा बाबा का बिल्डोजर।

*आगरा-*

ताजनगरी आगरा में गरजा बाबा का बिल्डोजर।

सेंट एंथनी स्कूल में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई।

छावनी परिषद ने ध्वस्त किया निर्माण।

स्कूल परिसर में बना हुआ था अवैध टीनशेड।

चुनाव के परिणाम आते ही अवैध बिल्डिंगों पर बाबा के बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू

औरैया,सपा समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थक को पीटने का मामला पकड़ा तूल

औरैया,सपा समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थक को पीटने का मामला पकड़ा तूल

*ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियो ने पुलिस प्रशाशन से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग*

*जल्द गिरफ्तारी न हुई तो सड़क से लेकर संसद तक उठेगा मामला*

*दिबियापुर,औरैया।* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के संरक्षक मंडल सहित जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने अपने पदाधिकारियों के साथ हर्राजपुर पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली उनके साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक राजेश अगिनहोत्री, अरुण त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षक अरविंद अग्निहोत्री व संगठन के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित, प्रदीप पांडेय, राजा दीक्षित, अनुराग उर्फ बंटी दीक्षित, दिबियापुर नगर के महासचिव रवि तिवारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनुज तिवारी , युवा मोर्चा के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी, समाज सेवक सौरभ गुप्ता, युवा समाज सेवी प्रशांत पोरवाल आदि लोग पहुंचे तो घायल के पिता श्याम मनोहर ने बताया की बड़ी निर्दयता से रोड पर सपा समर्थको ने कमल के फूल में वोट देने पर मेरे पुत्र अनुराग शुक्ला पुत्र श्याम मनोहर की जमकर मारापीट कर सिर फोड़ा और मेरे भाई से भी कहा की उंगली से कमल का बटन दबाया वह उंगली काट लो बाद में अराजक तत्वों ने बके से उसकी उंगली को काट डाला। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद और अन्य संगठनों के दबाव के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसके बाद अराजक तत्वों ने इन्हें घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी और कहां अभी तो उंगली ही काटी है आगे सिर काटेंगे। पीड़ित की आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो गए संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो यह मामला प्रदेश सरकार तक जाएगा। उधर पुलिस प्रशासन ने शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा पदाधिकारियों को दिया है। उधर पीड़ित के घर पहुंचकर थाने के उपनिरीक्षक नीरज ने परिजनों के बयान लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया वहीं बताया की कुछ लोगो को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,प्रभारी मंत्री रहे जय कुमार सिंह जैकी को दुबारा जीतने पर बुके देकर दी बधाई

औरैया,प्रभारी मंत्री रहे जय कुमार सिंह जैकी को दुबारा जीतने पर बुके देकर दी बधाई

*गरीब कल्याण का बहुमतः जय कुमार सिंह जैकी*

दिबियापुर,औरैया। अपना दल (सोनेलाल) को विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता का जश्न मनाने औरैया जनपद के भी कुछ पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष अजीतमल भी पहुंची और जनपद के ढ़ाई साल रहे प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी को बिंदकी विधानसभा से विधायक बनने पर माल एवेन्यू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में बुके देकर व मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया। वहीं अपना दल एस के नवनिर्वाचित बिंदकी विधानसभा से विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि यह सफलता गरीब कल्याण, सामाजिक न्याय व विकास का काकटेल है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपना दल एस के 12 विधायक निर्वाचित हुए है, और अब यह तीसरे नम्बर की राज्य स्तरीय पार्टी बनेगी। प्रदेश की जनता ने अपना दल (एस) और भाजपा को पूरे पांच साल जांचने परखने के बाद यह जनादेश दिया है। पार्टी कार्यकताओं का अथक परिश्रम इस बहुमत के पीछे है। स्वागत करने वालो में अजीतमल नगर पंचायत अध्यक्षा रानी पोरवाल मदनलाल पोरवाल, नवनिर्वाचित बिंदकी विधानसभा से विधायक के छात्र जीवन के साथी हरिओम वाजपेई आदि लोग है।
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया,सक्रिय राजनीति में रहकर जनता के दुःख-सुख में हर पल रहेंगे मौजूद- लाखन सिंह राजपूत

औरैया,सक्रिय राजनीति में रहकर जनता के दुःख-सुख में हर पल रहेंगे मौजूद- लाखन सिंह राजपूत

अन्याय और अत्याचार का करेंगे विरोध

दिबियापुर,औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह जनता के द्वारा दिए गए भारी जनसमर्थन को जनता का अपने ऊपर कर्ज मान रहे हैं ,सक्रिय राजनीति में रहकर वह इसे चुकाने का कार्य करेंगे। वह जनता के हर दुख सुख मे हर समय साथ खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को भी नसीहत दी कि वह किसी के दबाव में गलत काम न करें और जनता को न्याय दिलाने का कार्य करें उन्होंने कहा कि गुंडई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे क्योंकि प्रदेश में माननीय योगी जी की सरकार है अंत में उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें जिताने की भरपूर कोशिश की , उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। वहीं कैंप कार्यालय में जनता की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करवाया।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,गुड़िया कठेरिया की जीत पर भाजपाइयों ने कराया मुंह मीठा

औरैया,गुड़िया कठेरिया की जीत पर भाजपाइयों ने कराया मुंह मीठा

औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया की जीत पर भाजपाइयों ने बाटी मिठाई

फफूंद,औरैया।विधानसभा क्षेत्र सदर औरैया से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया भारी बहुमत से विजई होने पर कस्बा फफूंद के मोहल्ला चमनगंज में स्थित बालाजी रेडीमेड गारमेंट के संचालक व भाजपा मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी विशाल त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों ने 51 किलो लड्डू मोहल्ला चमनगंज में बांटे, इसके साथ ही मुंह मीठा कराया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, मंडल उपाध्याय अंकित रंजन त्रिपाठी, भाजपा सभासद प्रबल शर्मा, मंडल संयोजक प्रदीप पांडे, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री जीत कुमारी दुबे, सेक्टर प्रभारी विशाल त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार दुबे, पप्पू कुशवाहा, प्रगति मिश्रा, गोविंद तिवारी, हेमू तिवारी, सूरज बाथम, सुमित मिश्रा आदि लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई तथा राहगीरों को 51 किलो लड्डू बांटे गये।
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा जनपद न्यायालय में हुआ लोक अदालत का आयोजन,सैकड़ो मुकद्दमा का हुआ निस्तारण

इटावा जनपद न्यायालय लोक अदालत में तमाम लोगों के मुकदमों की सुनवाई हुई और आपसी सहमति व जुर्म इकबाल से सैकड़ों मुकदमो का निस्तारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में जिला जज विनय कुमार द्विवेदी प्रथम अपर जिला जज जय राम मिलन सिंह वाह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह व सभी न्यायिक अधिकारीगण सहित अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।

इटावा होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

*होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक*

*आपसी सौहार्द के साथ मनाये होली*

*इटावा।* कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें होली के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में *सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार वर्मा* ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आसपास किसी भी तरह कोई भी हुड़दंग न होने दें जिससे किसी भी तरह तनाव की स्थिति पैदा हो क्योंकि नुकसान हमारे परिवार और समाज का ही होता है। *सीओ सिटी अमित सिंह* ने कहा आस-पास यदि किसी भी तरह की कोई अनैतिक गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। *कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा* ने कहा तीन सवारी वाहन नही चलने दिये जायेंगे साथ ही तेज रफ्तार में मोटर साइकिल चलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने कहा परम्परागत तरीके से सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाये। *जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने कहा होली के दिन जुमे के वक्त नमाज पढ़ने जाने वाले व्यक्तियों पर रंग न डाले। *कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी* ने कहा गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये त्योहार मनाया जाये। *बैठक में व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष रजत जैन, ऋषि पोरवाल, अब्दुल अंसारी, सैय्यद लकी, सभासद सचिन वर्मा, हरिओम गुप्ता, मुस्तकीम गामा, फूल सिंह दिवाकर, भल्लू यादव* सहित एक सैकड़ा से अधिक व्यक्ति एवं सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।