Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,पत्रकारों संग सौतेला ब्यवहार करती आ रहीं है, सरकारें -:- सतेन्द्र सेंगर

औरैया,पत्रकारों संग सौतेला ब्यवहार करती आ रहीं है, सरकारें -:- सतेन्द्र सेंगर

👉चंद पत्रकार शासन से मान्यता मिलते ही वह स्वयं को योग्य एवं बहुत बड़ा पत्रकार समझने की भूलकर बैठते है -: सतेन्द्र सेंगर
👉सरकारों में बैठे जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी अपने चंद चहेते पत्रकारों को मान्यता देकर कॉलम पूरा करते आ रहे है -: सतेन्द्र सेंगर
👉समाज और देश को जगाने वाला पत्रकार ही अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सोया हुआ है -: सतेन्द्र सेंगर

जैसा कि देश की आजादी से लेकर वरावर यह देखने को मिलता आ रहा है कि देश और प्रदेश की सरकारें ने पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को शाशन से मान्यता देकर एक बहुत बड़ा बिवाद खड़ा कर दिया है, जिससे पत्रकार, मीडिया कर्मी आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाने का कार्य करते आ रहे, शासन के इस कृत्य पर सतेन्द्र सेंगर जोकि मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टिप्पणी करते कहा हैकि यहाँ की सरकारों ने चंद पत्रकार साथियों को शासन द्वारा मान्यता देकर उनपर बहुत बड़ा परोपकार या अहसान करने जैसा कार्य करते आ रहे है, जिसपर हमारे चंद पत्रकार साथी शासन से मान्यता मिलते ही वह स्वयं को एक योग्य एवं बहुत बड़ा पत्रकार समझने की भूल कर बैठते है जबकि ना तो वह स्वयं सुरक्षित है और ना ही उनकी कलम, कटु सत्य तो यह हैकि जिन लोगो को शासन ने मान्यता दे रखी है, उन पत्रकारों का यदि तिमाही, छमाही, सालाना सर्वे किया जाये या समाचारों का सरकुलर सर्वे किया जाये तो आधे से ज्यादा पत्रकारों की मान्यतायें धरी की धरी रह जायेंगी, कुछ दलाल एवं चापलूस प्रकित के लोग पत्रकारिता का हिस्सा बनकर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियो की चापलूसी करके शासन से पत्रकारिता का मान्यता ले लिया है वहीं शासन भी पत्रकारों के हिस्से का कॉलम पूरा करने का काम करते हुये पल्ला झाड़ती आ रहीं है, जिनके बजह से ही जो समाज की निष्पक्ष आवाज़ उठाने का काम करते आ रहे उन पत्रकारों को यहाँ की सरकारें अनदेखी करती आ रहीं है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि सरकारें, जनप्रतिनिधि, अथवा प्रशासनिक अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते समय अपनी खबर को प्रकासित करते समय या फिर पत्रकारों का वोट लेते समय भी शासन द्वारा दिये गये मान्यता का जिक्र होना चाहिये परन्तु ऐसा नही होता है, क्योंकि वह जानते है उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिये चंद लोगों को मान्यता देकर उपकार किया है जिनसे उनका भला नही हो सकता है, हाल में ही बिधानसभा चुनाव सम्पन्न हुये है क्या किसी भी राजनैतिक दल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खबर प्रकासित कराने से पहले पूछा है कि आप मान्यता प्राप्त पत्रकार है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा कि देश और दुनियां को जगाने वाला पत्रकार ही अपने मौलिक अधिकारों को भूल चुका है जिसे मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम देश के प्रत्येक कर्मयोगी पत्रकार को जागरूक कर उनके अधिकारों को मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है
ए, के,सिंह सँवाददाता

औरैया।* प्रसव के बाद पिटाई से नवजात की मृत्यु ,अस्पताल में तैनात नर्सों द्वारा ज्यादा पिटाई से नवजात की हुई मौत

*औरैया,नर्सों की पिटाई से नवजात की मौत*

*औरैया।* प्रसव के बाद पिटाई से नवजात की मृत्यु ,अस्पताल में तैनात नर्सों द्वारा ज्यादा पिटाई से नवजात की हुई मौत , परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लगाये गम्भीर आरोप , सरकारी अस्पताल से जबरन आशा बहू ने प्राइवेट अस्पताल में करवाया था भर्ती , मैक्स प्लस अस्पताल में प्रसव के बाद पिटाई से हुई बच्चे की मौत पर हंगामा , अस्पताल से कमीशन के चक्कर मे सरकारी अस्पताल से निकाल कर मैक्स प्लस में कराया था आशा बहू ने भर्ती , लगातार मैक्स प्लस अस्पताल में किये जाते हैं नियम विरुद्ध ऑपरेशन , स्वास्थ नियमावली व आदेशों को दरकिनार कर होती है मरीजों से इलाज के नाम पर लूट , घटना की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट , cmo औरैया ने जांच के बाद कार्यवाही की कही बात । यूपी के औरैया जनपद में आज एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए एक महिला को 50 शैया अस्पताल औरैया में आशा के द्वारा लाया गया जहां पर महिला की हालत बिगड़ने पर और ऑपरेशन की बात कही गई , तब प्रसव पीड़ा झेल रही महिला को सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई।पीड़िता मोहिनी वाइफ ऑफ शैलेश कुमार के अनुसार दर्द होने पर प्रसव के लिए 50 शैया अस्पताल आई थी , जहां पर हालत बिगड़ने पर आशा बहू रामजानकी ने तिलक नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर बच्चा सही सलामत हुआ था लेकिन बच्चा खत्म हो गया है । वहीं सावित्री देवी का आरोप है की दर्द होने पर पर 50 शैया अस्पताल गई थी जहां से उसे आशा बहू उसे मैक्स हॉस्पिटल में लाई जहां पर बच्चा सही सलामत हुआ था लेकिन नर्सों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला , नर्सों द्वारा कहा गया कि बच्चा होने पर थोड़ा पीटा जाता है लेकिन नर्सों ने ज्यादा पीटने से नवजात की मृत्यु हो गई क्योंकि बच्चे के शरीर पर उंगलियों के निशान छपे हुए हैं ।
वहीं cmo अर्चना श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी मिलते ही दोषी अस्पताल वालो के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं , जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही गई । जिस मासूम की किलकारी और रोने की आवाज को सुनने के लिए 7 माह का इन्तेजार परिवारीजन बेसब्री से कर रहे थे उन्हें क्या पता था कि ज्यादा कमीशन के चक्कर मे आशा बहू द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर उस मासूम का शव परिवारीजनों को सौंप देंगे ।
यह कोई पहला मामला नही है जब किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ऐसी घटना हुई है इससे पहले भी कई अस्पताल इस प्रकार मरीजों की जान को लील चुके है लेकिन प्रशाशन द्वारा आज तक शायद जांच ही करवाई जा रही है ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी के छात्रों ने निकाली सेव वाटर जागरूकता रैली, पानी बचाने का दिया संदेश*

औरैया,बिधूना में निकाली गई जागरूकता रैली

*श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी के छात्रों ने निकाली सेव वाटर जागरूकता रैली, पानी बचाने का दिया संदेश*

*बिधूना,औरया।* श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र/छात्राओं ने सेव वॉटर अभियान के तहत शनिवार को जल बचाओ रैली का आयोजन किया। इस दौरान एनसीससी कैडेट ने नगर के सभी मार्गों पर नारेबाजी करते हुए जल बचाने के लिए रैली निकाली।
श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में अध्ययनरत 265- 4 यूपी जूनियर डिवीजन एनसीसी ट्रुप के कैडेट द्वारा कमान अधिकारी 4 यूपी बीएनसीसी इटावा के निर्देश पर सेव वॉटर अभियान के अंर्तगत कार्यवाहक एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में नगर के सभी मार्गों पर जल बचाओ रैली निकाली गयी। इससे पूर्व रैली को विद्यलाय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल के बिना कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो हमारी आने वाली पीढ़ी को जल मिलेगा ही नहीं। इसलिए पानी की बर्बादी से बचें और जल को संरक्षित करें। रैली को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र सिंह गौर, अमर पाल, राकेश त्रिपाठी, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, संतोष कुमार, राजकिशोर प्रजापति, देवेंद्र चतुर्वेदी, बलराम सिंह सेंगर तथा एनसीसी कैडेट हरिमोहन, आयुष चैहान, अलोक राजावत, शाहिद मंसूरी, सौम्या, आकांक्षा, दीक्षा अवस्थी, सुरभि पाल, खुशबू, दीक्षा शर्मा, राज कुशवाह, आदि का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान जारी*

*औरैया,मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान जारी*

*औरैया।* शनिवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा उन्हें वीमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090 की जानकारी दी गई।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

आगरा- मंडी समिति के बाहर कानून अपने हाथ में लेना पड़ा सपाइयों को भारी,*

 

*आगरा- मंडी समिति के बाहर कानून अपने हाथ में लेना पड़ा सपाइयों को भारी,*

24 नामजद और 50 से 60 अज्ञात समाजवादी समर्थकों के खिलाफ आगरा पुलिस ने लिखा मुकदमा,

रामसहाय यादव, रामगोपाल बघेल समेत 24 सपा के पदाधिकारियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,

9 मार्च की शाम को मंडी समिति के बाहर सपाई नजर आए थे प्रशासन की भूमिका में,

मंडी समिति में प्रवेश करने वाली और बाहर आने वाली हरेक गाड़ी की कर रहे थे चेकिंग,

टूटे ताले, हथौड़ा और छैनी और वोटर लिस्ट मिलने पर काटा था जमकर हंगामा,

*IPC 147, 148, 149, 332, 353, 323, 504, 506, 341, 188 और 7CLA में मुकदमा दर्ज*

*थाना एतमाउद्दौला क्षेत्र का मामला।*

लखनऊ सीएम योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में यूपी पुलिस का पहला एनकाउंटर, हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश*

*सीएम योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में यूपी पुलिस का पहला एनकाउंटर, हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश*

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेढ़ हो गई। क्राइम ब्रांच और गुडंबा पुलिस के घेराबंदी करने पर 25 हजार के ईनामी बदमाश मोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी ने बदमाश मोनू पर जवाबी फायरिंग की। जिसमे मोनू के पैर में गोली लग गई। जानकारी के अनुसार उन्नाव, औरैया, लखनऊ सहित कई जिलों में बदमाश मोनू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

*चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया*

दरअसल शुक्रवार रात को कुर्सी रोड स्थित भाखामऊ में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी जब सामने से तेजी से आ रही एक मोटर-साइकिल को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से युवक घायल हो गया। जिसके बाद घायल बाइक सवार को पुलिस ने तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

*वांक्षित चल रहा था घायल बदमाश*
वहीं पुलिस मुठभेढ़ में घायल हुए बदमाश की शिनाख्त मोनू पुत्र बड़े लाल औरैया अजीतमल निवासी के रूप में हुई है। उस पर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के मामले में 25 हजार का ईनाम भी घोषित हुआ था। जिसको लेकर मोनू वांक्षित चल रहा था। ईनामी बदमाश मोनू ने 30 अप्रैल 2021 को थाना गुडंबा में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास करने पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश उन्नाव में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उसके खिलाफ 6-7 मामले सामने आए हैं मोनू औरैया में भी जेल जा चुका है। वहीं पुलिस बदमाश मोनू की पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

इटावा भरथना नवनिर्वाचित सपा विधायक राघवेंद्र गौतम का पार्टी नेताओं व समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

भरथना

नवनिर्वाचित सपा विधायक राघवेंद्र गौतम का पार्टी नेताओं व समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

नगर क्षेत्र अन्तर्गत बजाजा लाइन चौराहे के नजदीक शनिवार को भरथना विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सपा विधायक राघवेंद्र गौतम का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया,इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व राइस मिलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष अजय यादव ‘गुल्लू’ ने भी उन्हें जीत की बधाई देते हुए नगर की समस्याओं से रूबरू कराया।इन दौरान सरदार रनिया गांधी,राजेंश यादव पंडा आदि मौजूद रहे।

 

इटावा भरथना विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना में नमक सत्याग्रह की 92 वर्षगांठ मनाई गई। 

भरथना

विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना में नमक सत्याग्रह की 92 वर्षगांठ मनाई गई।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने बताया कि 12 मार्च सन 1930 में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी तक अपने 78 सहयोगियों के साथ  पैदल मार्च शुरू किया था इसमें उनके साथ विभिन्न जाति एवं वर्ग के हजारों लोग जुड़ते चले गए ,349 किलोमीटर लंबी दूरी की यात्रा 24 दिनों में पैदल मार्च द्वारा दांडी पहुंचकर नमक कानून के विरोध स्वरूप नमक बनाकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की नींव रखी  इसके फलस्वरूप आम जनता में यह विश्वास जागा कि किसी भी काले कानून का विरोध वह अहिंसा द्वारा कर सकते हैं इस आंदोलन ने स्वतंत्रा आंदोलन में नई जान फूंक दी।

विद्यालय प्रबंधक रोहन सिंह ने बताया की गांधीजी अपने बचपन में एक साधारण बालक थे अपने गुणों के चलते ही वह इतने बड़े व्यक्तित्व जो पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले बन सके, इन घटनाओं को याद करने का उद्देश्य उनसे प्रेरणा लेना है।इस दौरान मौजूद शिक्षक व छात्रों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर ट्रस्टी रजत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह,  पूनम, आरती, अनीता, उषा , पलक, अंशिका , शालिनी, निशा व रुखसाना आदि शिक्षकगणों के अलावा सभी छात्र मौजूद रहे।

 

इटावा जनता की शिकायत पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नव निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण।

नाला निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो , नाले का निरीक्षण करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी व अन्य।।

इटावा जनता की शिकायत पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नव निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण।
* मौके पर ही ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी से की फोन से बात ।


इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने वरिष्ठ नेता गजेन्द्र मिश्रा व जयप्रकाश जैन के साथ जनता की शिकायत पर पक्का बाग में नव निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि कल पक्का बाग से कई लोगों ने फोन करके मुझे नाला निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की शिकायत की और आकर निरीक्षण करने को कहा, आज यहाँ जो मैंने देखा है तो अनियमिततायें दिखाई दीं हैं, ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा है और ई.ओ. साहब से भी बात की है, ई.ओ. साहब ने भी गुणवत्तापूर्ण कार्य होने व कार्य की जाँच का आश्वासन दिया है, शरद बाजपेयी ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ही होना चाहिए क्योंकि नाले से लगे हुए ही लोगों के घर है और कहीं अनियमितता हुई तो घरों को बड़ा नुकसान हो सकता है इसीलिए किसी भी कीमत पर किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता गजेन्द्र मिश्रा, जयप्रकाश जैन, रामनरेश त्रिपाठी, चतुर्वेदी जी, एस. गुप्ता, दुबे जी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इटावा होली के मौके पर शांति व्यबस्था रखने के लिए थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में की गई पीस कमेटी की बैठक,

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में की गई पीस कमेटी की बैठक,

जिसमें थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने होली को लेकर क्षेत्रीय जनता और ग्राम प्रधान सभासद से होली के त्यौहार को लेकर की चर्चा,

होली पर्व को बिना किसी झगड़े के भाई चारे के साथ मनाएं और किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल संबंधित थाना को सूचना दे