Thursday , October 24 2024

Editor

‘सरकार शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही’, मणिपुर सीएम विधानसभा में बोले- जल्द करेंगे बड़ा एलान

इंफाल:  मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार शांति वार्ता के लिए काम कर रही है और इसे लेकर असम के सिलचर में कई बैठकें भी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, ‘हम विधायकों और अन्य सदस्यों की सहायता से शांति वार्ता के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं। सिलचर में बैठकें हुई हैं और जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेंगे।’ हालांकि मुख्यमंत्री ने बैठकों में शामिल लोगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

सीएम बोले- हिंसा का राजनीतिकरण हो रहा
राज्य में जारी हिंसा को सीएम ने अवांछित और अप्रत्याशित करार दिया और कहा कि गिरफ्तारी या अन्य सख्त कदम उठाने से कानून की स्थिति बिगड़ सकती है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आरोप लगाया कि मणिपुर हिंसा का राजनीतिकरण किया जा रहा है, जिससे हालात मुश्किल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ तत्व ऐसे हैं जो राजनीति कर रहे हैं। मैं सभी से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की अपील करता हूं।’

सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा की जा रही जांच
कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह ने राज्य में 38,000 से अधिक सशस्त्र बलों की मौजूदगी के बावजूद हिंसा होने पर सवाल उठाया तो सीएम ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा हिंसा की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता चलेगा कि हिंसा किन खामियों की वजह से हुई और जांच के बाद हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, ‘अब तक हिंसा में 226 लोग मारे जा चुके हैं। भीड़ के चलते दोषियों को गिरफ्तार करने में परेशानी हो रही है।’

केरल-हिमाचल में बारिश के पूर्वानुमान पर मौसम विभाग की सफाई, कहा- 30 जुलाई को जारी कर दिया था रेड अलर्ट

नई दिल्ली:   केरल के वायनाड में भूस्खलन में से सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए। इसे लेकर केंद्र सरकार और केरल सरकार के बीच मौसम की चेतावनी के मुद्दे पर बयानबाजी भी देखने को मिली। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया था कि केरल में पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, तो केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शाह के आरोपों को खंडन किया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) प्रमुख मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि 30 जुलाई की सुबह केरल के लिए रेड अलर्ट यानी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान भारत के पश्चिमी तट में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।

‘केरल के लिए 30 जुलाई की सुबह जारी किया था रेड अलर्ट’
बुधवार को राज्य सभा में अमित शाह ने कहा था कि केरल सरकार ने प्राकृति आपदा को लेकर पूर्व में दी गई मौसम की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। आपको बता दें 30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड जिले में आए भूस्खलन की वजह से अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, केरल के सीएम पिनरई विजयन का दावा है कि आईएमडी ने वायनाड जिले में भूस्खलन से पहले केवल ऑरेंज अलर्ट यानी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने आगे कहा कि वायनाड जिले में मौसम के पूर्वानुमान से कहीं अधिक, 572 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने क्या कहा?
आईएमडी प्रमुख महापात्र का कहना है कि मौसम विभाग ने 18 जुलाई और 25 जुलाई को भारत के पश्चिमी तय के लिए भी अत्यधिक बारिश को लेकर विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया था। महापात्र के अनुसार, ‘25 जुलाई को मौसमम विभाग ने भारत के पश्चिमी तट और मध्य भारत में अच्छा बारिश का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया था। यह पूर्वानुमान एक अगस्त तक के लिए जारी किया गया था। हमने 25 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया था, जो 29 जुलाई तक जारी रहा, जब तक कि हमने ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया। इसके बाद, 30 जुलाई की सुबह अत्यधिक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई। हमें उम्मीद थी यह बारिश 20 सेंटीमीटर तक हो सकती है।’

पांच-छह घंटे बारिश से दिल्ली-एनसीआर जलमग्न, आज दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टी

नई दिल्ली:पांच घंटे की मूसलाधार बारिश ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों पर जलभराव से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। गाजियाबाद में सड़क पर लगा होर्डिंग गिरने से मुकेश गोस्वामी (55) की मौत हो गई। वहीं, खोड़ा के निर्माणाधीन नाले में पानी भरने से मां तनुजा (22) और तीन साल के बेटे प्रियांश की डूब जाने से जान चली गई। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में जिम की छत गिरने से दो युवक घायल हो गए। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

 

बारिश की वजह से दिल्ली आने वाली लगभग 10 उड़ानों का मार्ग बदला गया। दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार की शाम करीब 6ः30 बजे शुरू हुई बरसात देर रात तक रुक-रुक कर जारी रही। अधिकांश सड़कें पानी में डूब गईं। बीते दिनों कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हादसे से चर्चा में आए दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके की सड़कों पर भी फिर वही डरावना मंजर देखने को मिला और लोग घुटनों तक पानी में चलकर जाते दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक मयूर विहार में सबसे ज्यादा 119 एमएम बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा सफदरजंग में 79.2 एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 एमएम, पूसा में 66.5 एमएम व पालम में 43.7 एमएम बारिश दर्ज हुई। नोएडा के सेक्टर 62 में 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया। साथ ही, सभी कोचिंग सेंटर पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

दिनभर की उमस के बाद शाम को मौसम ने ली करवट
बुधवार को सुबह से धूप खिली रही। दिन में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। दिन के समय दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम होते ही मौसम ने करवट ली और अचानक घने बादल छा गए। बारिश के बाद जलभराव से सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों, पैदल राहगीरों को झेलनी पड़ी।

बलिया के बाद इस जिले में वसूली कांड, एसपी ने 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर; पढ़ें- पूरा मामला

भदोही: भदोही के सुरियावां कोतवाली के हेड कांस्टेबल की वसूली मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायान सख्त रूख अख्तियार किया है। एसपी ने बीती देर शाम एक साथ 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।

सुरियावां कोतवाली के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप ने खुद को एसओजी का सिपाही बताकर अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर मैनपुरी निवासी गिरीश कुमार को अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसकी पत्नी सीमा से 2.30 लाख रुपये वसूल लिए।

इस मामले से पुलिस की खुद किरकिरी हुई और पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे। चर्चा ये भी है कि चार अन्य में कुछ पुलिसकर्मी भी हो सकते हैं। विभाग में लगे दाग के बाद सख्त मोड में आई एसपी ने बुधवार की देर शाम 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

एसपी ने औराई कोतवाली हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर यादव, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र अहिरवार, अवधेश कुमार के साथ चौरी के मुख्य आरक्षी घनश्याम यादव, इंदल कुमार, श्यामसुंदर यादव, भदोही कोतवाली के हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, घनश्याम पांडेय, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अमित गुप्ता को पुलिस लाइन से संंबंध किया।

इसी तरह सुरियावां के मुख्य आरक्षी आलोक सिंह, राजू बंशीवाल, कांस्टेबल सुनील सिंह, गोपीगंज के मुख्य आरक्षी हरिकेश यादव, प्रमोद तिवारी, कांस्टेबल योगेश कुमार, ऊंज के मुख्य आरक्षी फजी हुज्जमा सिद्दकी, अजीत सिंह, कोईरौना के मुख्य आरक्षी गुरफाम अहमद, दुर्गागंज के कांस्टेबल अजीत कुमार, विकास के साथ कोईरौना के विकास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

ये करतूत तहजीब के शहर पर दाग है…, छात्र ने कहा, घटना से आहत हूं, उसकी दोस्त को सदमा लगा है

लखनऊ:  आज जो हुआ वह कभी सपने में भी सोच नहीं सकता…। यकीन नहीं हो रहा कि तहजीब के शहर लखनऊ में मेरे और मेरी दोस्त के साथ ऐसा हुआ…। वह भी दिनदहाड़े और सरेराह। उपद्रवियों की ये करतूत लखनऊ पर दाग है। शहर में निकलने में डर लगने लगा है।

ये कहना है कि उस पीड़ित छात्र का जो अपनी महिला मित्र के साथ गोमतीनगर से गुजर रहा था और उसके साथ हुड़दंगियों ने अभद्रता और छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्र ने अमर उजाला को बताया कि घटना के बाद से उसकी दोस्त खौफ में है। वह घर में कैद हो गई है। उसको बाहर तक निकलने में डर लग रहा है। अराजक युवकों की करतूत भरे दहशत के पल उसके दिल और दिमाग में कैद हो गए हैं।

मुझे लगा मदद करेंगे…
छात्र ने कहा कि दूर से दिखाई दिया कि पुल के नीचे व आसपास काफी पानी भरा है। वहां पर तमाम लोग खड़े हैं। ऐसा लगा कि शायद जो गाड़ियां पानी में फंस रही हैं, उनको निकलवाने में ये लोग मदद कर रहे होंगे। वहां पहुंचा तो पता चला कि ये उपद्रवी हैं। वे नोचने को दौड़ पड़े।

मन कर रहा है कि एक-एक को सबक सिखाऊं
छात्र दहशत में होने के साथ साथ गुस्से में भी है। उसने कहा कि मन कर रहा है कि जिन लोगों ने अभद्रता की है, उनमें से एक एक को सबक सिखाऊं। छात्र ने बताया कि हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए वहां से किसी तरह से निकल पाया। 1090 पर कॉल कर शिकायत की। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में फोन किया। तब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे।

राहुल गांधी के वायनाड दौरे पर भाजपा का तंज- सांसद रहने के दौरान पांच साल गैरमौजूद रहे

नई दिल्ली:    केरल के वायनाड में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। इस भूस्खलन के कारण अबतक 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 219 घायल है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड में आज पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सांसद रहने के दौरान वह (राहुल) पांच साल गैरमौजूद रहे।

भाजपा नेता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “स्पष्ट तथ्य यह है कि राहुल गांधी पिछले पांच वर्षों से वायनाड के संसद सदस्य के रूप में वहां अनुपस्थित रहे हैं। आज हम देख रहे हैं कि हमारी बहादूर भारतीय सेना केरल के वायनाड में हमारे भाइयों और बहनों को निस्वार्थ भाव से बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में इसी सेना का जातिगत आधार पर राजनीतिकरण करने की कोशिश की थी। हम इसे नहीं भूल सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इन दौरों के बजाय राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का बार-बार दौरा करते और जमीन पर ध्यान देते और क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याओं को समझते और निवारक उपाय करने के लिए सक्रिय कार्रवाई करते तो इससे क्षेत्र को फर्क पड़ गया होता।”

बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में गुरुवार को पहाड़ी जिले में एक सर्वदलीय बैठक होगी। जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में डेरा डाले हुए राज्य के मंत्री, विधायक और राजनीतिक पार्टी के नेता बैठक में भाग लेंगे।

शशि थरूर ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, वायनाड भूस्खलन को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का आग्रह

नई दिल्ली:  कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने गृह मंत्री अमित शाह से वायनाड भूस्खलन को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने गृह मंत्री को चिट्ठी भी लिखी। बता दें कि मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन में अबतक 173 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।

थरूर ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी
शशि थरूर ने चिट्ठी में कहा कि 30 जुलाई को रात में केरल के वायनाड में भूस्खलन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसमें कई घायल भी हुए। वहीं भूस्खलन के बाद से कई लोग गायब भी हैं और कुछ मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, “इस घटनने ने मौत और विनाश की एक भयावह कहानी छोड़ गई है। सशस्त्र बल, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और अन्य एजेंसियां बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।”

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, “इस भूस्खलन ने अनगिनत जिंदगियों पर कहर बरपाया है। ऐसे में वायनाड के लोगों का हर संभव मदद करना आवश्यक है।” थरूर ने अपनी चिट्ठी में कहा, “इस भयानक हादसे के बीच मैं आपको चिट्ठी लिख रहा हूं कि इस घटना को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित की जाए, ताकि संसद सदस्यों को प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपने एमपीएलडीएस फंड से एक करोड़ रुपये तक के कार्यों की सिफारिश की जा सके।”

उन्होंने आगे कहा, “इच्छुक सांसद सदस्य इस घटना में प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए धनराशि का योगदान दे पाएंगे। यह बचाव और राहत कार्यों में अमूल्य योगदान होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरे इस अनुरोध पर विचार करेंगे।”

बता दें कि भूस्खलन में मरने वालों में 23 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 100 शवों की शिनाख्त हो चुकी है। 200 से अधिक लोग घायल है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए 221 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 91 का अब भी इलाज जारी है।

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सुर्खियों में निव सुल्तान, एक्ट्रेस के वीडियो की जमकर हो रही चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार को इस्लामिल रेजिस्टेंस ऑफ हमास के राजनीतिक कार्यलय के प्रमुख इस्माइल हनीया पर तेहरान में हमला किया गया और इस घटना में उनका एक बाडीगॉर्ड भी मारा गया। ऐसी घटना होने के बाद निव सुल्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला
इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ईरान के नए राष्ट्रपति के अलावा ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई से भी मुलाकात की थी। इस्माइल हानिया को ईरान ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया हुआ है। वहीं ईरान की राजधानी तेहरान में हमास सरगना इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद निव सुल्तान के इस वीडियो का आना सभी को हैरान कर रहा है।

क्यों चर्चा में है निव सुल्तान का वीडियो
निव सुल्तान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कॉफी पीती नजर आ रही हैं। इसके तुंरत बाद ही वह कैमरे के सामने आंख मारती नजर आ रही हैं, जो कि अब चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में हमास सरगना इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। वह तेहरान के एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था। ईरानी सेना ने बताया है कि हानिया के साथ उसका एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास नेता की हत्या पर बुधवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की। इस्माइल हनीया इस हत्या की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण और खतरनाक घटना बताया है।

‘भैया-भाभी’ कहकर बुलाए जाने पर शर्म से लाल हुए सोनाक्षी-जहीर, डिनर डेट पर हाथ थामे आए नजर

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। शादी के बाद सोनाक्षी लगातार कोई ना कोई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इसी बीच अब सोनाक्षी और जहीर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक रेस्त्रां से बाहर आते नजर आए। इस दौरान पैप्स ने उन्हें भैया-भाभी कहकर बुलाया, जिसके बाद दोनों शर्माते नजर आए।

‘भैया-भाभी’ कहे जाने पर शर्माए सोनाक्षी-जहीर
शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर को कई मौकों पर साथ में बाहर घूमते हुए देखा गया है। हाल ही में, कपल को मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा गया। एक क्लिप में, सोनाक्षी स्माइल करते हुए अपने पति के साथ बाहर निकलती हुई नजर आईं। जब वे कैमरे के सामने पोज दे रहे थे, तो पैपराजी ने उन्हें प्यार से ‘भैया और भाभी’ कहकर बुलाया, जिसे सुन नवविवाहित कपल हंसने लगा।

इंडिया कूत्यूर वीक में किया था वॉक
बता दें कि इससे पहले सोनाक्षी ने लोगों का ध्यान एक बार फिर से अपनी ओर खींचा था। अभिनेत्री ने दिल्ली में इंडिया कूत्यूर वीक में डिजाइनर डॉली जे के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के रूप में उन्होंने रैंप पर शानदार वापसी की थी। इस कैटवॉक के दौरान सोनाक्षी सीक्विन थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इस फिल्म में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दो किरदार निभाए थे। इसके बाद सोनाक्षी काकूदा में नजर आईं, जिसके फैंस ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की थी। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख, साकिब सलीम नजर आए थे। यह फिल्म 12 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

आज का राशिफल: 01 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है, लेकिन आपको उसे दूर करने के लिए वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ेगा। आपको समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। भाई बहन से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपनी संपत्ति को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आप अपनी नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को आप दूर करने की कोशिश करेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या होने की संभावना है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई काम बिगड़ते बिगड़ते भी बन सकता है। आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई लाभ का सौदा लेकर आ सकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को कोई अच्छा आर्डर मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। तकनीकी कामों में आपको उन्नति मिलेगी। आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी बचत की स्कीम में धन लगा सकते हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ने से आपको खुशी होगी। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी किसी से यदि कोई कहासुनी चल रही है, तो वह भी आज बढ़ सकती है। आप किसी नई गाड़ी की खरीदारी के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर कर सकते हैं। आपके परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप किसी की सलाह पर चलेंगे, तो वह आपको नुकसान देगी। परिवार में सदस्यों में आपसी मतभेद बढ़ने के कारण माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको अपने शारीरिक कष्टों को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो उनके बढ़ने से कोई नई बीमारी पनप सकती है। आपकी काम की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन रोजगार के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आप अपने सभी कामों को समय रहते पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। व्यापार में आपको कोई अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको राजनीति के कामों में सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खानपान पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। नव विवाहित जातकों को अपने अपने घर में एडजस्ट करने में कुछ समस्याएं आएंगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। अपने कामों को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं में ढील ना दें। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ उलझनें रहेगी, जो आपके तनाव को बढ़ाएंगी। संतान की शिक्षा को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। आपकी आज किसी से कोई कहासुनी हो, तो आप उसमें अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें। आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसके लिए आप नए-नए इनकम के सोर्स भी ढूंढेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिस कारण उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपकी कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको व्यवसाय में किसी डील को फाइनल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए जरूरी कामों को समय से पूरा करने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपकी बुद्धि को भ्रष्ट करके आपके कामों को लटका सकते हैं। आपके पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, इसलिए आप समय रहते डॉक्टरी परामर्श ले। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। संतान को नौकरी को लेकर घर से दूर जाना पड़ सकता है।