Monday , October 28 2024

Editor

औरैया,बिधूना में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

औरैया,बिधूना में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

*बैठक में एसडीएम व सीओ ने दिए निर्देश*

*निर्धारित स्थानों पर ही किया जाये होलिका दहन*

*बिधूना,औरैया।* होली के त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली बिधूना में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने कहा कि निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर होलिका दहन न किया जाये। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि जो स्थान पहले से निर्धारित हैं वहीं पर होलिका का दहन होगा। किसी नयी जगह पर होलिका का दहन नहीं होगा। सभी लोग निर्देशों व व्यवस्था का पालन करेंगे। यदि किसी के कहीं कोई समस्या या आपस में विवाद हैं तो वह बताएं उनका समधान किया जायेगा। सभी लोग होली पर्व शांतिपूर्वक मनायें। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि होलिका दहन में कोई नई परिपाटी कायम करने की कोशिश न की जाये। थाना क्षेत्र में 290 स्थानों पर होलिका दहन होना है। होलिका दहन के समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर बिजली के तार या ट्रांसफार्मर तो नहीं हैं। सभी लोग शांति के साथ त्यौहार मनायें। कहा कि चुनाव माहौल के बाद होली त्यौहार है आपसी सौहार्द बिगड़ा हुआ है। इसलिए भाई-बंधुत्व के साथ त्यौहार मनायें।उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हम खुराफाती व अतिउत्साही लोगों को संदेश देना चहते हैं कि वह कानून व शांति व्यवस्था न बिगाड़ें। शराब पीकर या अन्य नशा कर हुड़दंगई बिल्कुल न करें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहीं कोई समस्या हो तो उसे बताये जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा, विनोद कुमार, हितेश कुमार, विकास त्रिपाठी व देशराज सभी उपनिरीखक के अलावा जगत सिंह, पंकज सेंगर, अमित कुमार, अवधेश गुप्ता, जावेद आख्तर, लालू गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार व शिवेन्द्र सिंह आदि नागरिक भी मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सँवाददाता

इटावा जसवंतनगर कार दुर्घटना में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

*जसवंतनगर कार दुर्घटना में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

इटावा दिनांक 9 मार्च को नगला राठौर के समीप गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी पलट कर रोड के दूसरी ओर जा रही डीसीएम में जा घुसी इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे सभी 10 फोटोग्राफर जोकि फोटोग्राफी के लिए जसवंत नगर से मैनपुरी के लिए एक प्रोग्राम की शूटिंग करने जा रहे थे घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी गंभीर थी की मौके पर ही 6 फोटोग्राफर मौत के मुंह में समा गए और एक फोटोग्राफर ने इलाज के दौरान 1 दिन बाद दम तोड़ा बाकी तीन फोटोग्राफर की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। फोटोग्राफर परिवार में इतना बड़ा हादसा देख जिले के सभी फोटोग्राफर भाई शोक में डूब गए और आज इटावा शहीद स्मारक पर पहुंच कर।

सभी फोटोग्राफर भाइयों और फोटोग्राफर एसोसिएशन इटावा ने हादसे में प्राण गवाएं फोटोग्राफर भाइयों के चित्र पर फूल माला और मोमबत्ती लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी इसी क्रम में ऑल इंडिया फोटोग्राफर एसोसिएशन जिला जालौन ने भी अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर हादसे में प्राण गवाएं फोटोग्राफर परिवार के सदस्यों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

*औरैया,ऑटो टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत 3 घायल*

*औरैया,ऑटो टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत 3 घायल*

*औरैया।* औरैया से दिवियापुर जा रहा सीएनजी ऑटो सामने से आ रही टाटा एस मिनी ऑटो में हुई भीषण दुर्घटना में एक की मौत तीन गंभीर घायल राहगीरों और पुलिस के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार औरैया से शाम करीब 5:00 बजे सीएनजी ऑटो दिबियापुर की तरफ जा रहा था कि तभी तुर्की पुर के सामने टाटा ऐस ने सामने से सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बैठे सवारियों को गंभीर चोटें आई जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई लोगों ने बताया कि तीन गंभीर घायलों को 100 सैया अस्पताल चिचोली भेज दिया गया है जबकि एक गंभीर ड्राइवर को 50 सैया औरैया भेजा गया है लोगों ने बताया कि ड्राइवर की मौत हो गई थी लेकिन पुष्टि ना होने पर अस्पताल भेजा गया है वही s.i. दिनेश यादव ने बताया कि सभी गंभीर घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया है और दोनों बहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,वोट रूपी कर्ज को सेवा करके चुकाऊंगा:प्रदीप यादव विधायक*

*औरैया,वोट रूपी कर्ज को सेवा करके चुकाऊंगा:प्रदीप यादव विधायक*

*समाज के विकास के लिए करेंगे काम अराजकता पर होगा विराम*

*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद कशमकश की स्थिति में 203 दिबियापुर विधानसभा में जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने 473 मतों से विजय प्राप्त की तो उनके कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया वही कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि संपूर्ण जनता जनार्दन ने उनको वोट दिया है किसी भी गरीब असहाय एवं अन्य समाज के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं करेगा उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर समाज के हितों के लिए कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि दिव्यापुर विधानसभा की जनता ने जो इसने और प्यार अपने मतों के ताकत से दिया है उनके लिए उनको सहृदय धन्यवाद उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए वह निरंतर संघर्षरत रहेंगे और उनके विकास के लिए सरकार एवं अन्य माध्यमों से विकास की बाहर लाएंगे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से को हिदायत देते हुए कहा कि समाज में हर वर्ग हर धर्म हर संप्रदाय का मान सम्मान होना चाहिए किसी भी व्यक्ति जो समाज का हिस्सा है उसके साथ न्याय मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि जनपद एवं दिबियापुर विधानसभा के समस्त मतदाता गणों को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने उनको अपना मत देकर विधानसभा पहुंचाया उन्होंने कहा कि दिव्यापुर विधानसभा के सभी मतदाता हमारे अपने हैं उनके मान सम्मान के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,सपा समर्थकों ने भाजपा समर्थक को पीटा, भाजपा प्रत्याशी की जीत का पोस्ट डालने पर हुआ विवाद, घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट की!

*औरैया,सपा समर्थकों ने भाजपा समर्थक को पीटा, भाजपा प्रत्याशी की जीत का पोस्ट डालने पर हुआ विवाद, घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट की!*

*औरैया।* दिबियापुर सीट पर भाजपा के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह व सपा के प्रदीप यादव के बीच चुनाव फंसा रहा। एक भाजपा कार्यकर्ता ने लाखन सिंह के जीत की पोस्ट सोशल मीडिया में कर दी, लेकिन जीत सपा प्रत्याशी प्रदीप की हुई।पीड़ित ने बताया कि इसी बात पर सपा समर्थकों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। हर्राजपुर निवासी अनुराग शुक्ला पुत्र श्याम मनोहर को लहूलुहान हालत में सीएची में भर्ती कराया गया। यहां अनुराग ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर 273 वोटो ंसे लाखन सिंह राजपूत की जीत की पोस्ट डाल दी थी।इस पर गांव के ही एक युवक ने फोन पर उसको धमकी दी थी। जिस पर कहासुनी हुई। शुक्रवार को सपा समर्थकों ने मेरा घर पर हमला कर दिया। वो लोग गाली गलौज करने लगे। मेरे सिर में लोहे की रॉड मार दी। जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई।लड़ाई को देख मेरे चाचा हरी नारायण और मेरी बहन बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी।मेरे चाचा के हाथ में बांका से प्रहार कर दिया। जिससे उनकी उंगली कट गई। पीड़ितों ने सीएचसी दिबियापुर में इलाज करवाया। दिबियापुर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,दंपत्ति को मारपीट कर किया गंभीर घायल*

*औरैया,दंपत्ति को मारपीट कर किया गंभीर घायल*

*औरैया।* स्थानीय मंडी समिति हाईवे रोड पर नामजद व अज्ञात लोगों ने बाइक सवार दंपत्ति को शुक्रवार की शाम गाली- गलौज व मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने महिला को गंभीर हालत में रेफर कर दिया।
मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी आनंद कुमार 32 वर्ष पुत्र नंद किशोर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अपनी 30 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ अपने घर पढीन दरवाजा आ रहा था , जैसे ही वह स्थानीय हाईवे रोड मंडी समिति के समीप पहुंचा, उसी समय कुछ नामजद व अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक को रोक लिया, और गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया, उसी समय उन लोगों ने उसे एवं उसकी पत्नी को मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलावस्था में दोनों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। घायल युवक द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर देने की बात कही गई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कृष्ण जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु*

*औरैया,कृष्ण जन्म की कथा सुन झूमे श्रद्धालु*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के पास में चल रही श्रीमद भागवत कथा के 6 दिन वृंदावन धाम से पधारे पंडित सुदीप कृष्ण देव जी महराज ने कहा कि कलियुग में माया प्रबल हो चुकी है। मनुष्य भगवान को छोड़कर माया के पीछे भाग रहा है। ऐसे में वह बंधन में जकड़ जा रहा है। मानव को अपना जीवन सुधारने के लिए भागवत कथा श्रवण करना चाहिए। चल रही संगीतमयी भागवत कथा में भक्तों को कथा का रसपान कराते हुये उन्होंने कहा की भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव की कथा बड़े ही रोचक तरीके से सुनाया। जिसको सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि ययाति के बड़े पुत्र यदु हुए। उन्हीं के वंश में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी को रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ। भगवान कृष्ण ने संसार को अंधेरे से प्रकाश में लाने के लिए जन्म लिया और अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञानरूपी प्रकाश से दूर किया। भगवान कृष्ण को जब वासुदेव यशोदा मैया के घर लेकर जा रहे थे तो, शेषनाग ने छाया की और गंगा माता ने चरण छुए। कृष्ण को नंदबाबा के घर छोड़कर यशोदा मैया की कन्या को लेकर वापस कंस के कारागृह में आए। कथा में कृष्णोत्सव मनाया गया और पूतना उद्धार की कथा सुनाई गई। कथा में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गूंज उठा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,राधा बल्लभ मंदिर में मनाई गई राधा होली*

*औरैया,राधा बल्लभ मंदिर में मनाई गई राधा होली*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ मे राधाबल्लभ मंदिर में महिलाओ की ओर से राधा होली धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान राधा-कृष्ण के स्वरूपों की पूजा की गई। फूलों से होली भी खेली गई।गुरुवार को को महिला रंजना दीक्षित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संरक्षक किरन पाण्डेय ने होली के पर्व पर रोशनी डाली। इस बीच सभी को गुलाल का तिलक लगाकर होली खेली गई। फूलों से भी एक-दूसरे के साथ होली का आनंद लिया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण बने बच्चों ने अपनी अलग छाप छोड़ी। ऐसी मान्यता है रूठी राधा को मनाया था श्री कृष्ण ने रूठी राधा को मनाया था श्रीकृष्ण ने पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार भगवान श्रीकृष्ण काफी दिनों तक राधारानी से मिल नहीं पाए। इस वजह से राधारानी उनसे रूठ गईं। राधारानी के साथ उनकी सखियां गोपियां भी श्रीकृष्ण से नाराज हो गईं। राधाजी को प्रकृति का प्रतीक माना जाता है। उनके रूठने से फूल, पेड़, पौधे सब मुरझाने लगे। भगवान श्रीकृष्ण तो अंतर्यामी थे। उनको प्रकृति की दशा देखकर के राधाजी और गोपियों की दशा के बारे में पता चल गया। वे जान गए कि वे सभी उन से नाराज हो गए हैं। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण राधाजी से मिलने बरसाना पहुंच गए। श्रीकृष्ण से मिलकर राधारानी और गोपियां प्रसन्न हो गईं। चारों ओर फिर से प्रकृति में हरियाली छा गई। श्रीकृष्ण ने एक फूल तोड़कर राधाजी पर फेंक दिया। तब राधारानी ने भी एक फूल तोड़ा और श्रीकृष्ण पर फेंक दिया। यह देखकर गोपियां भी फूल तोड़ने लगीं और एक दूसरे पर फूल फेंकने लगीं। इस तरह से उस दिन फूलों की होली शुरु हो गई। उस दिन फाल्गुन शुक्ल द्वितीया तिथि थी। उस दिन के बाद से हर साल फाल्गुन शुक्ल द्वितीया को फूलों की होली खेली जाने लगी। यह दिन फुलेरा दूज के नाम से प्रसिद्ध हो गया। इस मौके पर पुजारी मनोज कुमार दीक्षित, महेश चंद गुप्ता, मोनी शुक्ला,किरन पाण्डेय,पूनमअवस्थी,नीरज अवस्थी, सन्नो कुमारी,सोनी पाण्डेय, पुष्पा शुक्ला, सीमा शुक्ला, गौरी अग्निहोत्री,राजू कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीया युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीया युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बीती रात थाना कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत निलोई गांव में रोडवेज कर्मी प्रमोद कुमार दिवाकर की 22 वर्षीया पुत्री वंदना उर्फ वर्षा का पापशव घर के अंदर मृत अवस्था में मिलने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह, उपनिरीक्षक कपिल चौधरी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। बाद में फॉरेंसिक टीम बुलाई गई और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
परिजनों के मुताबिक वर्षा दो महीने पहले नोएडा में कुछ काम करने गई थी उससे फोन पर बात हो जाती थी। गुरुवार की अलख सुबह ही लौट कर आई थी। दिन में घर के लोग मजदूरी करने गए थे। उसकी मां का कहना है कि उसकी दूसरी बेटी ने वर्षा को मृत अवस्था में देखा तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। छोटे भाई नितिन का कहना है कि रात बीती रात 8 बजे करीब मजदूरी करके जब वह घर लौटा तब उसे घटना का पता चला। उसने गांव के ही एक रिश्तेदार युवक के साथ वर्षा के नोएडा में रहने और अलख सुबह वापसी होने की बात कही है।
इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक मामला संदिग्ध है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है उसकी रिपोर्ट आने पर ही जानकारी हो पाएगी। मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर किया पोषाहार वितरण लाभार्थियों  को पोषाहार वितरित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर किया पोषाहार वितरण लाभार्थियों  को पोषाहार वितरित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

* सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान व हर वर्ग के लोगों का रखा ध्यान : शरद बाजपेयी

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र अकालगंज पर आयोजित पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया।
पोषाहार वितरित करते हुए भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों सहित मजदूर, गरीब, किसान आदि सभी का ध्यान रखते हुए कार्य किया है आज उन्हीं कार्यों और जनहित की योजनाओं के कारण ही उत्तर प्रदेश में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है।
इस अवसर पर आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार सहायिका शशिप्रभा सहित लाभार्थी व नगरवासी उपस्थित रहे।