Monday , October 28 2024

Editor

औरैया ,रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त किसान आया ट्रेन की चपेट में

औरैया में अछल्दा के पूर्वी केबिन के पास रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक किसान कानपुर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। टक्कर के बाद इंजन में तेज आवाज हुई, तो चालक ने ट्रेन रोक दी। इस कारण पीछे स्टेशन पर मेमो ट्रेन को भी रोका गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव ट्रैक से हटाया। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए

हरीगंज बाजार निवासी 40 वर्षीय वीरपाल यादव पुत्र सरनाम सिंह यादव किसी काम से लाइन पार गया था। इसके बाद वह पूर्वी केबिन के पास लाइन पार कर रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में वो आ गया। तेज टक्कर के बाद इंजन में आवाज होने से चालक ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन के ड्राइवर ने अधेड़ के कटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मैमो थाना अछल्दा पुलिस को भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद चालक ने इंजन चेक किया। कोई तकनीकी दिक्क्त न होने पर दस मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान मेमो ट्रेन भी पीछे करीब 20 मिनट खड़ी रही। शव को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई ध्यान पाल यादव ने बताया कि वो खेतों की तरफ काम से गए, तभी ट्रेन कि चपेट में आ गए। एसआई हरिकेश गुप्ता ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इटावा व्यापार मंडल ने विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये एसएसपी को किया सम्मानित

व्यापार मंडल ने विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये एसएसपी को किया सम्मानित

शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये पुलिस के आलाधिकारी बधाई के पात्र : व्यापार मण्डल

इटावा। विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर पुलिस के आलाधिकारियों को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सम्मानित कर बधाई दी। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को कचहरी स्थित कार्यालय में व्यापारी नेताओ ने शॉल, पटका, बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर जनपद में हुये तीनो विधानसभा के निर्वाचन सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये समानित किया। सम्मान समारोह में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, एसपी सिटी जय प्रकाश सिंह, सीओ ट्रेनिंग विवेक जवाल को व्यापारी नेताओ ने फूल माला पहनाकर बधाई दी। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा चुनाव कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह थी और मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था, व्यापारियों ने एवं आम जनमानस ने भी पूरी तरीके से पुलिस का सहयोग किया। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा ऐसा पहली वार हुआ है कि जनपद में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई विशेष अप्रिय घटना नही हुई है इसके लिये पुलिस के सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने एवं व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के लिये आभार व्यक्त करता है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, संरक्षक प्रधुम्न सिंह सर्राफ, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, अर्चना कुशवाह, शहशांह वरिसी आदि मौजूद रहे।

ऊषा इंटरनेशनल ने मुंबई इंडियंस के साथ लगातार 9वें वर्ष अपनी साझेदारी जारी रखी

ऊषा इंटरनेशनल ने मुंबई इंडियंस के साथ लगातार 9वें वर्ष अपनी साझेदारी जारी रखी

 

नई दिल्‍ली, 10 मार्च, 2022: भारत की प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने आज लगातार 9वें सीजन के लिये पाँच बार के चैम्पियंस मुंबई इंडियंस के साथ अपनी आधिकारिक साझेदारी को जारी रखने की घोषणा की है। बहुप्रतीक्षित आइपीएल क्रिकेट का धमाकेदार सीजन 26 मार्च, 2022 से शुरू होगा और मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 27 मार्च को खेलेगा। यह टूर्नामेंट प्रशंसकों का फिर से स्‍टेडियम में स्‍वागत करने के लिये तैयार है और पहले मैच की तैयारी से ही प्रशंसकों का रोमांच बढ़ने लगा है।

 

यह साझेदारी मुंबई इंडियंस के स्‍वास्‍थ्‍य और तंदुरूस्‍ती पर केन्द्रित होने और ऊषा द्वारा अपने उपभोक्‍ताओं और दर्शकों के लिये एक सक्रिय और स्‍वस्‍थ जीवनशैली में सहयोग देने वाले मजेदार और अनूठे एकीकृत अनुभवों को तैयार करने के ‘प्‍ले’ सिद्धांत पर आधारित है। मुंबई इंडियंस के मैचों के ऑफिशियल मैच टॉस के दौरान खिलाड़ियों की टोपियों और हेलमेट तथा मैट पर ऊषा इंटरनेशनल का लोगो प्रभावी ढंग से दिखेगा। पिछले सीजंस की तरह, ऊषा मैचों के दौरान मैदान पर अपने ब्राण्‍ड इंटीग्रेशन के विवरण की घोषणा जल्‍दी ही करेगी और मुंबई इंडियंस पलटन तथा क्रिकेट के प्रशंसकों से जुड़ने के लिये डिजिटल-संचालित कैम्‍पेन होंगे।

 

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, कोमल मेहरा, हेड- स्‍पोर्ट्स इनिशियेटिव्‍स एंड एसोसिएशंस, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, “मुंबई इंडियंस के साथ साझेदारी का यह 9वां साल हमारे ब्राण्‍ड की संस्‍कृति पर जोर देता है- खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के मामले में हम लंबे समय की रणनीतिक भागीदारियों के लिये प्रतिबद्ध रहने में विश्‍वास रखते हैं, चाहे खिलाड़ी युवा हों, दिव्‍यांग या मुंबई इंडियंस की टीम और मिताली राज जैसे स्‍थापित खिलाड़ी । क्रिकेट हमारे देश का अटूट हिस्‍सा है और मुंबई इंडियंस वे आइकॉन्‍स है, जिन्‍होंने युवाओं को सक्रिय और स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस भागीदारी के लिये हम प्रतिबद्ध हैं और इससे बहुत खुश भी हैं और चैम्पियशिप जीतने के लिये मुकाबला करने पर मुंबई इंडियंस को शुभकामना देते हैं।”

 

यह साझेदारी जारी रहने के बारे में मुंबई इंडियंस के प्रवक्‍ता ने कहा, “ऊषा इंटरनेशनल को मुंबई इंडियंस के साथ लंबे समय की भागीदारी से ब्राण्‍ड कैम्‍पेन्‍स और फैन एक्टिवेशंस के जरिये पूरे भारत में उपभोक्‍ताओं से मजबूती से जुड़ने का जो फायदा हो रहा है, उसे देखकर हम बहुत संतुष्‍ट हैं। मुंबई इंडियंस के प्रशंसक समुदाय को केन्‍द्र में रखते हुए और लंबी अवधि के महत्‍व को बढ़ावा देने के लिये हमारी ब्राण्‍ड निर्माण क्षमताओं का इस्‍तेमाल कर हम ऐसा मंच प्रदान करने पर खुश हैं, जो अपने ब्राण्‍ड के प्रभुत्‍व को निर्मित करना जारी रखने के लिये हमारे भागीदारों को चाहिये।”

 

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में और सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह तथा ईशान किशन जैसी सबसे होनहार और प्रेरक प्रतिभाओं के सहयोग से टीम लीग स्‍टेज में 14 मैच खेलेगी। यह मैच वानखेड़े स्‍टेडियम, ब्रैबोर्न स्‍टेडियम, डी.वाय. पाटिल स्‍टेडियम और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्‍टेडियम में आयोजित होंगे। वहाँ केवल 25% दर्शक बैठ सकेंगे और टिकट पूरी तरह वैक्‍सीनेटेड लोगों के लिये ही उपलब्‍ध हैं।

 

27 मार्च को मुंबई इंडियंस ब्रैबोर्न में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के विरूद्ध खेलेंगे। इस सीजन में कुल 70 लीग मैच और 4 प्‍लेऑफ गेम्‍स होंगे।

 

आईपीएल 2022 के लिये मुंबई इंडियंस का मैच शेड्यूल

मैच संख्‍या

दिन

तारीख

भारतीय मानक समय

होम टीम

बाहर की टीम

जगह

2

रविवार

27-मार्च-22

दोपहर 3:30 बजे

डीसी

एमआई

ब्रैबोर्न- सीसीआई

9

शनिवार

2-अप्रैल-22

दोपहर 3:30 बजे

एमआई

आरआर

डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

14

बुधवार

6-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

केकेआर

एमआई

एमसीए- पुणे

18

शनिवार

9-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

आरसीबी

एमआई

एमसीए- पुणे

23

बुधवार

13-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

एमआई

पीबीकेएस

एमसीए- पुणे

26

शनिवार

16-अप्रैल-22

दोपहर 3:30 बजे

एमआई

एलएसजी

ब्रैबोर्न – सीसीआई

33

गुरूवार

21-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

एमआई

सीएसके

डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

37

रविवार

24-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

एलएसजी

एमआई

वानखेड़े स्‍टेडियम

44

शनिवार

30-अप्रैल-22

शाम 7:30 बजे

आरआर

एमआई

डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

51

शुक्रवार

6-मई-22

शाम 7:30 बजे

जीटी

एमआई

ब्रैबोर्न – सीसीआई

56

सोमवार

9-मई-22

शाम 7:30 बजे

एमआई

केकेआर

डीवाय पाटिल स्‍टेडियम

59

गुरूवार

12-मई-22

शाम 7:30 बजे

सीएसके

एमआई

वानखेड़े स्‍टेडियम

65

मंगलवार

17-मई-22

शाम 7:30 बजे

एमआई

एसआरएच

वानखेड़े स्‍टेडियम

69

शनिवार

21-मई-22

शाम 7:30 बजे

एमआई

डीसी

वानखेड़े स्‍टेडियम

प्‍लेऑफ्स और फाइनल का शेड्यूल जानने के लिये- हमारे साथ जुड़े रहिये

 

ऊषा इंटरनेशनल देशभर में समावेशी खेल पहलों की एक व्‍यापक श्रृंखला के लिये प्रतिबद्ध है और उसे सहयोग/बढ़ावा देता है। यह पहलें खेलों से जुड़े लोगों को अपनी लगन पर चलने के लिये प्रोत्‍साहित और प्रेरित करती हैं। ऊषा की ऐसी पहलों में मुंबई इंडियंस टीम के साथ उसकी लंबे समय की भागीदारी, दिव्‍यांगों के लिये क्रिकेट, कम सुविधा-प्राप्‍त लोगों के लिये अल्टिमेट फ्लाइंग डिस्‍क, प्राचीन और देशज खेल, जैसे मल्‍लखम, सियाट खनाम और कलारी, तथा दृष्टिबाधितों के लिये खेल (एथलेटिक्‍स, कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग) और फुटबॉल शामिल हैं।

 

 

ज्‍यादा जानकारी के लिये, कृपया देखें: www.usha.com

UshaPlay पर एक्‍शन का अपडेट लें, ट्विटर पर @UshaPlay और इंस्‍टाग्राम पर @usha_play को फॉलो करें।

 

मुंबई इंडियंस के विषय में:

मुंबई इंडियंस पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का इसकी 100% अनुषंगी इंडियाविन स्‍पोर्ट्स के माध्‍यम से स्‍वामित्‍व है। यह टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मुकाबला करती है और इसका होम ग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई में है। पिछले एक दशक में मुंबई इंडियंस सात खिताब जीतकर अपनी अग्रणी स्थिति को बनाये रखते हुए सबसे निरंतर क्रिकेट फ्रैंचाइज के तौर पर उभरी है। इसके खिताबों में आईपीएल की रिकॉर्ड 5 ट्रॉफियाँ और दो चैम्पियंस लीग टी20 टाइटल्‍स शामिल हैं।

 

इस फ्रैंचाइज के पास खेल जगत में काफी बड़ा ब्राण्‍ड वैल्‍यू है, जिसका कारण साझीदारों का भरोसा, ब्राण्‍ड में निवेश,

ऊषा इंटरनेशनल ने गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईम) के साथ की साझेदारी

ऊषा इंटरनेशनल ने गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईम) के साथ की साझेदारी
अपने सिलाई स्कूल प्रोग्राम के जरिए सोइंग ऐज सर्विस वर्टिकल की स्थापना की

9 मार्च 2022 : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, देश की प्रमुख घरेलू उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक, ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड, ने भारत सरकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से ऊषा एक खास वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए जीईएम पोर्टल पर एक नया वर्टिकल-सोइंग एज ए सर्विस की स्थापना में सहयोग देगी। यह ऊषा के सिलाई स्कूल प्रोग्राम से जुड़ी महिलाओं के भविष्य में एकजुट होने और उनकी आमदनी बढ़ाने का रास्ता खोलेगा। सरकार ने आदेश दिया है कि सरकारी विभागों या एजेंसियों की ओर से सालाना दिए गए 15000 करोड़ रुपये के ऑर्डर का कम से कम 3 फीसदी क्षेत्रीय ग्रामीण महिला समूहों को दिया जाएगा। यह बहुत बड़ा कदम है। इससे ऊषा सिलाई स्कूल से जुड़ी महिलाओं की आजाविका कमाने की क्षमता और बढ़ेगी।

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सरकारी खरीदारों के लिए खुला और पारदर्शी मंच बनाने के उद्देश्य से इस पोर्टल को लॉन्च किया था। भारत में सार्वजनिक खरीदारी के लिए जीईएम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है। सरकारी उपयोक्तालओं के लिए जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी करना वित्त मंत्रालय द्वारा अधिकृत और अनिवार्य बना दिया गया है।जीई एम के साथ ऊषा की यह रणनीतिक साझेदारी ऊषा सिलाई स्कूल के ढांचे को यह सेवा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञता प्रदान करेगी। इससे महिलाओं को क्षेत्रीय स्तर पर सिलाई के ऑर्डर देने में मदद मिलेगी।

इस साझेदारी के तहत जेईएम ऊषा सिलाई स्कूल से जुड़ी महिलाओं को जीईएम पोर्टल पर सूचीबद्ध करेगा, ताकि उन्हें मार्केट लिंकेज के तौर पर विभिन्न ऑर्डर देने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। ऊषा तकनीकी विशेषज्ञ मुहैया करायेगा, जो सिलाई पर अपने ज्ञान को साझा करेंगे। जीईएम के अधिकारी ऊषा सिलाई स्कूल से जुड़ी महिलाओं का नामांकन करने की प्रक्रिया और उनको ऑनबोर्ड लाने की व्यवस्था पर सेशन आयोजित करेंगे। ऊषा उन महिलाओं का चुनाव करेगा, जो बेहतरीन सिलाई में प्रवीण है और सिलाई के ऑर्डर को लेने और उसे बेहतर ढंग से पूरा करने में सक्षम है। अगर जरूरत पड़ी तो सिलाई मशीन स्कूल से से जुड़ी महिलाओं को अपने ऑर्डर को पूरा करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी। सिलाई स्कूल की महिलाओं को भारत सरकार के अधिकारियों के साथ यूएसएस के सदस्य इस प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करेंगे। यह साझेदारी कई पहलुओं को लेकर होगी, जो न सिर्फ सिलाई स्कूल की महिलाओं की, बल्कि जीईएम पोर्टल पर मौजूद हर व्यक्ति की मदद करेगी। इसमें कौशल विकास करना, पैरवी करना, पहुंच बढ़ाना, क्षमता निर्माण और मूल्य वर्धित सेवाएं शामिल हैं।

ऊषा इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष मेरी रूपा टेटे ने इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह एक बहुत बड़ा कदम है। यह ऊषा सिलाई स्कूल की पहल का यह स्वाभाविक विकास है, जिसे हम एक दशक से ज्यादा समय से बना रहे हैं। आज के खास दिन महिलाओं के कौशल विकास में मदद के लिए सरकार के साथ हमारी साझेदारी को देखकर, मुझे यह आशा है कि यह पहल देश भर में हजारों लोगों को वह कौशल सिखाने में मदद करेगी, जो उद्यमिता के सफर में उनकी मदद करेगा। महिलाओं को मजबूत बनाने और उन्हें विभिन्न कौशल सिखाने में जीईएम पोर्टल से खरीदारी के लिए जुड़ना एक बहुत उत्साहजनक मौका है। यह कड़ी मेहनत का फल है।”

ऊषा सिलाई स्कूल के विषय में : सिलाई स्कूल प्रोग्राम ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड की देश भर में समुदाय आधारित ग्रामीण पहल है। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों, बस्तियों और भारत के गांवों में हाशिए पर अपनी जिंदगी गुजार रहे साधनविहीन वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है। 2011 में ऊषा सिलाई स्कूल प्रोग्राम शुरू किया गया था और मौजूदा समय में देश के सभी राज्यों में 28,628 सिलाई स्कूल हैं। इसके नेपाल में 100, श्रीलंका में 20 और भूटान में 3 उत्पादन केंद्र है। सिलाई स्कूल प्रोग्राम का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आजीविका कमाने के अवसर मुहैया कराना है। इसके लिए महिलाओं को सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण तो दिया ही जाएगा, उन्हें उद्यमिता कौशल भी सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का दूसरा लक्ष्य आर्थिक आत्मनिर्भता से महिलाओं को अपने समाज, परिवार, समुदाय में पहचान दिलाना है।

सिलाई स्कूल के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.ushasilaischool.com पर जाएं।

आकांक्षा सिंह की क्रू मेंबर के साथ हुई इस मजेदार बातचीत को नज़र अंदाज़ करना है नामुमकिन

आकांक्षा सिंह की क्रू मेंबर के साथ हुई इस मजेदार बातचीत को नज़र अंदाज़ करना है नामुमकिन

जब आप अपने काम को एंजॉय करते हैं तो उस काम को करने में मज़ा आता है,और थकान भी नहीं लगती, साथ ही इसे और भी खास बनाता हैं आप के सहकर्मियों का साथ। आकांक्षा सिंह के साथ भी हालही में एक ऐसा ही वाकया हुआ, वे अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूट कर रहीं थीं कि वहां उनकी बातचीत टीम के एक ऐसे बंदे के साथ हुई जिसने उनके दिन को और भी खास बना दिया। यह बातचीत इतनी क्यूट थी कि आकांक्षा ने इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया।

वीडियो में, आकांक्षा एक ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दीं जो गिब्रिश में बात कर रहा है और वह ऐसा बात करते हुए बहुत प्यारा लग रहा है, यहां तक कि आकांक्षा भी उसके साथ इस बातचीत को एंजॉय करती हूं नज़र आईं। आकांक्षा इस बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि,” इस व्यक्ति का नाम रिजवान है, जो बहुत ही टैलेंटेड है। उन्होंने बताया कि रिजवान उन्हें शूट तक ले जाया करता था और जब वह बात करता था तो उसे लगता था कि वह अंग्रेजी में बोल रहा है पर वास्तव में वह सब गिब्रीश था।”

शूटिंग के आखिरी दिन जब रिजवान ने आकांक्षा के साथ एक सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की, तब उन्होंने उसे अंग्रेजी में बात करने के लिए कहा, क्योंकी उन्होंने उसे इस भाषा में किसी के साथ बात करते हुए सुना था, और यह बातचीत बहुत ही मनमोहक और दिल को छू लेने वाली थी। आकांक्षा आगे कहती हैं कि,” एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक अच्छी टीम आपके हैक्टिक शेड्यूल को भी फन और मस्ती से भर देती है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो आकांक्षा कई भाषाओं और मीडियम में काम कर रही हैं इतना ही नहीं वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। पिछले साल वे सक्सेसफूल तेलुगू क्राइम ड्रामा वेब सीरीज परंपरा का हिस्सा थीं। इसके अलावा वे क्लैप, मीट क्यूट, और वेब सिरीज रंगबाज में अहम भूमिका में नज़र आएंगी। वे रनवे ३४ में अजय देवगन की पत्नी के रूप में नज़र आएंगी।

इटावा मैनपुरी के ट्रक मालिक की लखनऊ में हत्या*

मैनपुरी के ट्रक मालिक की लखनऊ में हत्या*

 कार सवारो ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट*

*मैनपुरी।* किशनी थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी ट्रक मालिक की लखनऊ में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए। ट्रक मालिक की हत्या की खबर मिली तो गांव में भी सनसनी फैल गई। लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर कार चालकों ने ट्रक मालिक को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो कोहराम मच गया।
किशनी थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अख्तर पुत्र नौसे खान एक ट्रक का मालिक है। बुधवार को मध्य प्रदेश के मुरैना से ट्रक में सरसों का तेल लोड किया गया और उसे बिहार ले जाया जा रहा था। बुधवार को मोहम्मद अख्तर ट्रक लेकर गांव पहुंचे और शाम को 4 बजे बिहार के लिए रवाना हो गए। लखनऊ-रायबरेली रोड पर ओवरब्रिज के नीचे एक स्विफ्ट कार से ट्रक टकरा गया। इसके बाद ट्रक में बैठे दो युवकों ने ट्रक चालक अनिल पुत्र छोटेलाल को कार में डाल लिया और फोन कर साथियों को बुला लिया। इन युवकों ने ट्रक मालिक मोहम्मद अख्तर को बुरी तरह पीटा। इस पिटाई से उनकी मौत हो गई। इसके बाद कार सवार चालक अनिल को कार से निकालकर फेंक गए

इटावा बुलडोजर सरकार की पुनः वापसी पर विजय नगर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर जश्न मनाया*

*बुलडोजर सरकार की पुनः वापसी पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर जश्न मनाया*

*इटावा:-* जनपद में आज सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की ऐतिहासिक प्रचण्ड जीत के उपलक्ष्य में मिठाइयां बांटकर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई व शुभकामनाएं देकर जश्न मनाया।
वहीं इस चुनाव में बाबा का बुलडोजर शब्द का इस्तेमाल भी पक्ष व विपक्ष दोनों ने ही खूब किया, अब भाजपा कार्यकर्ता भी उसी बुलडोजर को चला कर भाजपा की जीत का जगह जगह जश्न मना रहे हैं। इसी क्रम में शहर के विजय नगर चौराहे के पास सड़क को भगवा रंग के गुब्बारों से सजाकर एवं दो बुलडोजर मंगवाकर बड़े ही उत्साह व जोश के साथ बुलडोजर पर चढ़कर जय श्री राम के नारे लगाये और कहा कि,यूपी में यह कानून व्यवस्था व सरकार की गरीबों के लिये चलाई गई कई कल्याणकारी योजनाओं की जीत है अब प्रदेश में पिछली बार जो भी भूमाफिया व अपराधी शेष रह गए थे अब उनका भी नंबर जल्द ही आ जायेगा। कार्यकर्ताओ ने बुलडोजर पर साईकिल को उल्टा लटकाकर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का मूक संदेश दिया। आज जश्न मनाने वालों में अमित पवार सभासद विजय नगर,अंकित दुबे,आकाश गुप्ता,वीर ठाकुर,अंशू भदौरिया, निक्की ठाकुर, शेखर शुक्ला, लालन दीक्षित,शैलेंद्र तोमर,आरुष राजावत,सनी चौहान,मदन ठाकुर,दीपू ठाकुर प्रमुख रहे।

डॉ आशीष त्रिपाठी
*NATION100NEWS*

इटावा बुलडोजर बाबा की सरकार वापसी पर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर चला कर जश्न मनाया*

*बुलडोजर बाबा की सरकार वापसी पर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर चला कर जश्न मनाया*

*इटावा:-* जनपद के कस्बा बकेवर में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

   वहीं इस चुनाव में *बुलडोजर* शब्द का इस्तेमाल भी पक्ष व विपक्ष दोनों ने ही खूब किया, अब भाजपा कार्यकर्ता भी बुलडोजर चला कर भाजपा की जीत का जश्न मना रहे हैं।
बकेवर में औरैया रोड पर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर मंगवाकर बड़े ही उत्साह व जोश के साथ बुलडोजर चलाया व कहा कि पिछली बार जो भूमाफिया व अपराधी रह गए थे अब उनका भी नंबर आ जायेगा।
जश्न मनाने वालों में नागेश्वर राव चौबे, सर्वेश पोरवाल, पुरषोत्तम मिश्रा, रवि दुबे, सुभाष पोरवाल, मोनू तिवारी, सीपू पोरवाल, मोनू दीक्षित, आकाश मिश्रा, वैभव दीक्षित, रजत राव चौबे, आकाश पाठक, पारस पाण्डेय, गौरव मिश्रा, बॉबी पाण्डेय, शुभम राव चौबे, दीप सिंह, दीपू पोरवाल आदि प्रमुख रहे

इटावा, सदर से दूसरी बार विधायक बनी सरिता भदौरिया समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

इटावा सदर से दूसरी बार विधायक बनी सरिता भदौरिया समर्थकों ने ढोल नगाड़ों बुलडोज़र जे सी बी के साथ सरिता भदौरिया का किया स्वागत,

विधायक के काफिले में गाड़ियों के हुजूम के साथ रहे बुलडोज़र भी रहे शामिल इटावा सदर से सरिता भदौरिया ने सपा के सर्वेश शाक्य को 4277 वोट से हराया

इटावा शिवपाल सिंह यादव ने लगातार छठवीं जीत दर्ज की

इटावा के शिवपाल सिंह यादव छठी बार जसवंत नगर सीट से चुनाव जीते हैं। शिवपाल ने जनता को इस जीत की बधाई दी है। योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। सपा की हार पर शिवपाल ने कहा कि जो भी कमियां रहीं, पार्टी संगठन समीक्षा करेंगे। 90077 मतों से शिवपाल चुनाव जीते हैं। शिवपाल को कुल 158531 वोट मिले है। भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य को 68454 वोट प्राप्त हुए है।

जसवंत नगर विधानसभा 199 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लगातार छठी बार जसवंत नगर से 90 हजार 77 मतों से जीते हैं। शिवपाल यादव को जैसे ही उनके जीत की सूचना मिली वह नवीन मंडी मतगणना स्थल पर पहुंचे और जीतने का प्रमाण पत्र हासिल किया। प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने अपनी इस जीत के लिए जसवंत नगर की जनता को धन्यवाद दिया

शिवपाल ने नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल से जीत का प्रमाणपत्र लिया।
शिवपाल यादव जीत का प्रमाणपत्र लेते हुए

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जनता का जनादेश मिला है। उसका स्वागत करते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई और धन्यवाद देते हैं। समाजवादी पार्टी बहुमत का लक्ष्य हासिल न करने पर कहा कि जनता ने जो विपक्ष की भूमिका का जनादेश दिया है विपक्ष की अच्छी भूमिका निभाते हुए जनता को न्याय दिलाने का काम करेगी। यूपी का जो भी मुख्यमंत्री बनेंगे, उनको हम बधाई देते हैं। हार पर कहा कि जो भी संगठन है वह समीक्षा करेंगे कि कहा कमी रही या क्या गलतियां हुई।